Saturday , October 26 2024

Editor

बंगाल की कानून व्यवस्था के लिए सीएम ममता बनर्जी को अनुराग ठाकुर ने ठहराया जिम्मेदार

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कड़े शब्दों में निशाना साधा और उन्हें राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए जिम्मेदार ठहराया।

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यकर्ता की मौत को लेकर ममता सरकार पर निशाना साधते हुए अनुराग ठाकुर ने ममता बनर्जी पर अपने भाषणों के माध्यम से पक्षपाती रवैया अपनाने और हिंसा भड़काने का आरोप लगाया।

अनुराग ठाकुर पार्टी के कार्यकर्ता राजू झा की मौत पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। राजू झा की पश्चिम बंगाल के पुरबा बर्धमान के शक्तिगढ़ में शनिवार रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी।  पथराव किया जाता है, बम फेंके जाते हैं, आगजनी होती है, हिंसा होती है और रामनवमी के दौरान शोभा यात्रा रोक दी जाती है। और ये सब ममता बनर्जी की नाक के नीचे हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि वह (ममता बनर्जी) राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति कैसे बिगड़ती है, इसके लिए रोल मॉडल हैं। यह देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री कैसे पक्षपाती और हिंदू विरोधी हैं।

एंटी-टोल गेट पैनल ने कर्नाटक चुनावों में मतदाताओं से भाजपा को हराने की अपील की

टोल गेट के खिलाफ सफल आंदोलन का नेतृत्व करने वाली टोल विरोधी कार्रवाई समिति  ने कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनावों में मतदाताओं से भाजपा को हराने की अपील की है।

एंटी टोल गेट एक्शन कमेटी ने सुरथकल में दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों में मतदाताओं से राजमार्गों पर टोल शुल्क में भारी बढ़ोतरी के लिए आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को हराने के लिए कहा है।

कटिपल्ला ने कहा कि टोल शुल्क में बढ़ोतरी ने उन लोगों पर बोझ डाला है जो पहले से ही मूल्य वृद्धि और जीवन यापन की लागत में वृद्धि से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि अब दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों के चार टोल प्लाजा पर टोल शुल्क बढ़ा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि आम लोगों को आने वाले चुनावों में भाजपा को सबक सिखाने के लिए अपनी राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखानी चाहिए और सभी राजनीतिक दलों को कॉरपोरेट्स के लाभ के लिए काम नहीं करने के लिए मजबूर करना चाहिए। उडुपी में भी एनएच 66 पर हेजमाडी और सस्थाना मिलाकर दो टोल प्लाजा हैं।

उत्तराखंड में बर्फबारी का सिलसिला जारी, अगले 24 घंटे में आ सकता है एवलांच

उत्तराखंड के चमोली जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुककर बर्फबारी का सिलसिला जारी है। बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, फूलों की घाटी नीती और माणा घाटियों में सुबह आठ बजे तक बर्फबारी हुई।

मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में एवलांच आने की चेतावनी दी है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि आपदा से जुड़े अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। केदारनाथ में मार्च में तीन फीट से अधिक नई बर्फ गिरी है। अप्रैल माह के पहले दिन भी बर्फबारी हुई है। पैदल मार्ग भी लिनचोली से धाम तक बर्फ से लकदक हो रखा है।

केदारनाथ में यूं तो मई में भी बर्फबारी होना आम बात है लेकिन एक- 15 मार्च के बीच तीन-चार दिन यहां हल्की बर्फबारी हुई। इसके बाद 16 से 31 मार्च तक लगातार बर्फ गिरी है। इस दौरान यहां लगभग तीन फीट नई बर्फ गिर चुकी है।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता प्रवीण कर्णवाल ने बताया कि केदारनाथ यात्रा के लिए 20 फरवरी से बर्फ सफाई का काम शुरू करते हुए 12 मार्च तक मजदूरों द्वारा केदारनाथ तक बर्फ काटकर रास्ते को पैदल आवाजाही के लिए खोल दिया था। ।

विटामिन बी12 की कमी से शरीर में दीखते हैं ऐसे लक्ष्ण

 विटामिन बी12 एक पोषक तत्व होता है जो शरीर के लिए जरूरी होता है. यह एक ऐसा विटामिन (Vitamin B12) होता है जो शरीर खुद नहीं बना सकता है, इसलिए इसे नियमित रूप से आहार के माध्यम से लेना जरूरी होता है.

  • पाचन को सुधारता है.
  • खून उत्पादन में मदद करता है.
  • न्यूरोलॉजिकल कामों को संचालित करता है.
  • डीएनए के उत्पादन के लिए जरूरी होता है.

हाथ-पैर देते हैं विटामिन बी12 की कमी के संकेत 
विटामिन बी12 की कमी के कुछ सामान्य संकेत हाथ और पैर से भी मिलते हैं, जैसे- एक अजीब गुब्बारे की तरह लटकते हुए हाथ या पैर. यह आमतौर पर सांस लेने के दौरान अनुभव किया जाता है.

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण 

  • थकान और कम ऊर्जा के साथ सामान्य थकावट
  • मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक स्थितियों में बदलाव, जैसे कि डिप्रेशन, खिन्नता और उदासी
  • भ्रम, भूख न लगना, और जी मचलना
  • चक्कर आना या बेहोशी
  • स्तनपान कराने वाली महिलाओं में मांसपेशियों का नुकसान

 

पलकों और भौहों का खास ख्याल रखने के लिए करें इस आयल से मसाज

 घनी पलकें और भौहें चेहरे की सुंदरता को बढ़ाती हैं।  बहुत कम महिलाएं ऐसी होती हैं जिनकी पलकों और भौहों दोनों पर घने बाल होते हैं। अगर आप भी घने बाल चाहती हैं तो आपको अपनी पलकों और भौहों का खास ख्याल रखना होगा।

जतुन तेल
ग्रीन टी के पानी की 10 बूंदों में 5 बूंद ऑलिव ऑयल मिलाएं और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। फिर पानी को छान लें। अब इसमें जैतून का तेल मिलाएं और इस मिश्रण को मस्कारा ब्रश की मदद से अपनी पलकों और आइब्रो पर लगाएं। इसे रोजाना इस्तेमाल करें, जल्द ही आपको असर दिखने लगेगा।

पेट्रोलियम जेली
1/2 चम्मच पेट्रोलियम जेली में 2 बूंद विटामिन-ई तेल मिलाएं और इसे कांच की छोटी बोतल या कैन में बंद कर लें। अब इस मिश्रण को मस्कारा ब्रश की मदद से पलकों और भौंहों के बालों पर लगाएं। इसे रोजाना इस्तेमाल करें, जल्द ही आपको परिणाम मिलेंगे।

लाइफस्टाइल, प्रदूषण की वजह से बाल हो गए हैं खराब तो ऐसे बनाए इन्हें सुन्दर

ने और अच्छे बाल चाहता है। लेकिन खराब लाइफस्टाइल, प्रदूषण, धूल, है। किसी के बाल बहुत अधिक टूटते हैं, किसी के बाल डैंड्रफ से परेशान होते हैं, तो किसी के बाल रूखे और खुरदुरे होते हैं।

ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं बालों की इन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए एक बेहद खास हेयर ट्रीटमेंट। कोई रसायनिक पदार्थ का उपयोग नहीं किया जाता है और आपका पैसा बर्बाद नहीं होता है.

गेंदे के फूल का हेयर मास्क कैसे बनाएं

गेंदे के फूलों से हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले इसकी पंखुड़ियां अलग कर लें।

पंखुड़ियों को साफ करने के बाद, उन्हें ग्राइंडर में पीसकर चिकना पेस्ट बना लें।

सबसे पहले गेंदे के फूल की पंखुड़ियों को अलग कर लें और मिक्सर में पीसकर पेस्ट बना लें.

अब आंवले को कद्दूकस या काट कर पेस्ट बना लें।

जसुद के सूखे फूलों से तैयार चूर्ण को एक कटोरी में मिला लें।

गेंदे के फूल और आंवले का पेस्ट एक बाउल में डालकर अच्छी तरह मिला लें।

हेयर मास्क तैयार करने के लिए बारीक पेस्ट तैयार कर लें।

इसमें जरूरत के हिसाब से थोड़ा पानी मिलाएं, हेयर मास्क इस्तेमाल के लिए तैयार है।

IPL 2023: फिल्डिंग में सुस्ती की वजह से हार गई दिल्ली कैपिटल्स, कोच रिकी पोंटिंग ने किया खुलासा

 मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स  फिल्डिंग में सुस्त थी जिसकी वजह से उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स  के खिलाफ शनिवार 1 अप्रैल को हार का सामना करना पड़ा।

पोंटिंग ने यह कहने में कोई कसर नहीं छोड़ी कि काइल मेयर को जीवनदान देना महंगा पड़ा।  उससे कहीं ज्यादा रन बनाए। मुझे नहीं लगता कि हमने क्षेत्र में अपनी मदद की। पहले चार ओवरों के बाद हमारा क्षेत्ररक्षण वास्तव में लचर था; कुछ मौके फिसल गए, कुछ मिसफील्ड। एक मौका जो फिसल गया, मेयर्स उसके बाद थोड़ा रन बनाने लगे, जिसने हमें खेल से थोड़ा पीछे कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘हमने अपनी गेंदबाजी पारी में 16 छक्के खाए और इससे पता चलता है कि हम अपने प्रदर्शन से चूक गए। जब आप इतने सारे छक्के दे देते हैं, तो अपने आप को खेल में वापस खींचना मुश्किल होता है।  काफी ओस थी, अगर कुछ भी था, विकेट शायद हमारे लिए दूसरी बल्लेबाजी के लिए बेहतर था, इसलिए कुछ कारण हैं कि हम मैच क्यों हारे।

अप्रैल में शूट होंगे ‘जवान’ के दो गाने, फिल्म में एंट्री कर सकती हैं दीपिका पादुकोण

शाहरुख खान ने ‘पठान’ बन बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहरा दिया। अब फैंस किंग खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शाहरुख ने इस मोस्ट अवेटेड एक्शन एंटरटेनर फिल्म के मुख्य हिस्सों की शूटिंग पूरी कर ली है।

 ‘जवान’ की टीम अब अप्रैल के महीने में 10 दिनों तक दो गानों की शूटिंग करेगी। एक मीडिया संस्थान को सूत्र से पता चला है, ‘शाहरुख खान और नयनतारा अप्रैल के पहले सप्ताह में मुंबई में जवान के पहले गाने की शूटिंग करेंगे, जिसे अनिरुद्ध कंपोज कर रहे हैं।’

‘इस गाने के लिए शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण भी शामिल होंगी।’ गौरतलब हो कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी ने फिल्म ‘पठान’ से लोगों को दीवाना बनाया है। शाहरुख को फिर से साथ देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। हालांकि, अबतक इन मीडिया रिपोर्ट्स की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

 

तो इस वजह से अपनी बेटी को बॉलीवुड से मीलों दूर रखती हैं रानी मुखर्जी कहा-“मेरे आदि बहुत…”

बॉलीवुड में इन दिनों स्टारकिड्स का दौर देखने को मिल रहा हैं। जहां आए दिन हर स्टार अपने बच्चे को इंडस्ट्री में लांच करता हुआ दिखाई दे रहा हैं। साथ ही अब खुद से ज्यादा अपने बच्चो के फिल्मों को प्रमोट करते दिखाई दे रहे हैं।

 आजकल तो बच्चे के जन्म होते के साथ ही स्टार्स उन्हें लाइमलाइट में लाना शुरू कर देते हैं।  कुछ स्टार्स ऐसे भी है जो आज भी अपने बच्चे को इन चकाचौध से दूर रखना ही पसंद करते हैं।

स्टार्स की लिस्ट में एक नाम बॉलीवुड क्वीन रानी मुखर्जी का भी जुड़ा हुआ हैं।  रानी मुखर्जी आज भी परदे पर अपने लाजवाब एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतते हुए दिखाई देती हैं। जिसमें वो अलग-अलग स्टार्स को अपने शो पर बुलाती हैं और उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल करती हैं।

सिलसिले में रानी मुखर्जी भी शो पर पहुंची।  वो मेरी बेटी की फोटो ना लें और वो फिर उसकी पिक्चर्स नहीं लेते। वो बहुत प्यारे हैं। वो शुरू से ऐसा करते आ रहे हैं, क्योंकि वो जानते हैं कि मेरे आदि बहुत प्राइवेट पर्सन हैं, मैं प्राइवेट पर्सन हूं।’

NMACC में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने फैंस को दी गुड न्यूज़, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आयी

ल्द ही अम्बानी परिवार के बड़े बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका मेहता अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करते नज़र आने वाले हैं। 2 साल के बेटे पृथ्वी के माता-पिता श्लोका और आकाश भी परिवार के नए सदस्य का स्वागत करने के लिए अब पूरी तरह से तैयार हैं।

मुंबई में नीता अंबानी के ड्रीम प्रोजेक्ट नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर () के भव्य उद्घाटन समारोह के बीच खुशी का यह अपडेट जैसे ही आया वैसे ही इस खबर से हड़कंप मच गया अम्बानीज़ के लिए सेलिब्रेशन के अब दो-दो मौके सामने आये।

‘NMACC लॉन्च डे 2’ से अपनी नई तस्वीरों में श्लोका अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आईं। हॉल्टर नेकलाइन और जटिल कढ़ाई वाले लहंगा स्कर्ट के साथ स्टाइलिश एम्ब्रॉएडर्ड टॉप पहने श्लोका ग्रैंड सेलिब्रेशन के लिए काफी खूबसूरत लग रही थीं।