Saturday , October 26 2024

Editor

जियो के कल्चरल सेंटर लॉन्च इवेंट में काजोल नयासा का ये विडियो हुआ वायरल कहा-‘हमेशा अपनी मां को…’

मुंबई में हुए नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर लॉन्च इवेंट में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। जियो वर्ल्ड सेंटर में बनाए गए इस कल्चरल सेंटर के इवेंट के दूसरे दिन भी बॉलीवुड सितारों का मेला लगा हुआ दिखाई दिया।

बॉलीवुड के कई सितारों को इस इवेंट के पहले दिन जहा खूब चमचमाते देखा गया तो वही इस फंक्शन के दूसरे दिन भी इन सितारों ने अपनी चमक से इवेंट में चार-चाँद लगाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। ऐसे ही कई खुशनुमा तस्वीरों के बीच एक वीडियो और भी ऐसा हैं .

फैंस कमेंट करने लगे और नीसा देवगन को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ गया।  दोनों मां बेटी ने पापराज़ी के सामने जमकर पोज़ दिए लेकिन नीसा की एक हरकत ने उन ट्रोलर्स के शिकंजे में घेर लिया।

PSSSB ने रिक्त पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

 पंजाब में पटवारी भर्ती 2023 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बंद होने वाली है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द ही पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड  की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

PSSSB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पटवारी भर्ती के ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 02 अप्रैल है, पहले आवेदन की आखिरी तारीख 20 मार्च थी.PSSSB भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 710 पटवारी पदों को भरना है.

आवेदन

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या प्रतिष्ठित संस्थान से ऑफिस प्रोडक्टिविटी एप्लीकेशन या डेस्कटॉप पब्लिशिंग एप्लीकेशन में पर्सनल कंप्यूटर या सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग में काम करने के अनुभव के साथ कम से कम 120 घंटे का कोर्स किया हो.

आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये है. एससी / बीसी श्रेणी और भूतपूर्व सैनिक और आश्रित श्रेणी के उम्मीदवारों को क्रमशः 250 और 200 रुपये का शुल्क देना होगा.

 आवेदन?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएं. होम पेज पर ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन’ लिंक पर . फिर Advt No 02/2023 के लिए अप्लाई लिंक पर . अब रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें.

सरकार ने फ्री राशन की अवधि दिसंबर तक के लिए बढ़ाई, राशनकार्ड वालों की बल्ले-बल्ले

 राशन कार्ड के तहत खाने का सामान लेने वालों के लिए राहत की खबर है. एक तरफ सरकार ने फ्री राशन की अवधि दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी है. मोदी सरकार की वन नेशन वन राशन कार्ड योजना पूरे देश में लागू हो गई जिसके बाद सभी दुकानों पर ऑनलाइन इलेक्ट्रानिक प्वाइंट आफ सेल यानी पीओएस डिवाइस को जरूरी कर दिया गया है.

 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत कार्ड धारकों को सही मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध हो इसके लिए केंद्र सरकार ने राशन की दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल  उपकरणों को इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ जोड़े जाने के लिए खाद्य सुरक्षा कानून नियमों में संशोधन कर दिया है.

यह संशोधन एनएफएसए के तहत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली  के संचालन की पारदर्शिता में सुधार के माध्यम से अधिनियम की धारा 12 के तहत खाद्यान्न तौल में सुधार प्रक्रिया को और आगे बढ़ाने का एक प्रयास है.

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत सरकार देश के करीब 80 करोड़ लोगों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह पांच किलो गेहूं और चावल (खाद्यान्न) क्रमश: 2-3 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर दे रही है.

11 महीने की वैलिडिटी वाला प्लान जियो ने अपने इन यूज़र्स के लिए किया पेश

जियो अपने ग्राहकों के लिए 11 महीने की वैलिडिटी वाला प्लान लेकर आई है.इस प्लान की कीमत 1559 रुपये का है. इस प्लान में ग्राहकों को 336 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जाती है.

ये प्लान लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ कॉल-डेटा और SMS भी ऑफर करता है. इसमें ग्राहकों को टोटल 24GB डेटा पूरी वैलिडिटी के दौरान दी जाती है.  SMS की बात करें तो ग्राहकों को 1,559 रुपये वाले इस प्रीपेड प्लान में टोटल 3600 SMS भी दिए जाते हैं.

साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जाती है. लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाले प्लान में ग्राहकों को JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसे जियो ऐप्स और सर्विसेज का एक्सेस भी दिया जाता है.

 

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2023 का आगाज शानदार जीत के साथ किया, प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल देखें

 इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च को हो गया है. दो बड़े मुकाबले खेले गए, जहां पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को पंजाब किंग्स ने धूल चटाई तो दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हराया.

इससे पहले ओपनिंग मैच में गुजरात ने चेन्नई को हराया था.  आईपीएल 2023 प्वाइंट्स टेबल में क्या है बाकि टीमों का हाल.लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2023 का आगाज शानदार जीत के साथ किया.

गेंदबाजी मार्क वुड ने 5 विकेट हासिल करने के साथ दिल्ली की टीम को 143 के स्कोर पर रोकने के साथ लखनऊ को 50 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस जीत के साथ लखनऊ टीम 2 अंकों और 2.500 नेट रनरेट के साथ टॉप पर पहुंच गई है.

पंजाब और कोलकाता के बीच में खेले गए मुकाबले में पंजाब की टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 7 रनों से जीत हासिल करने के साथ प्वाइंट्स टेबल पर अपना खाता खोला. प्वाइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है. टीम का नेट रनरेट 0.425 का है.

भूटान नरेश 3-5 अप्रैल के बीच करेंगे भारत यात्रा, डोकलाम विवाद को लेकर हो सकती हैं चर्चा

डोकलाम विवाद पर बदले रुख के बीच भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक की 3-5 अप्रैल के बीच होने वाली भारत यात्रा को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।  मुलाकातों के दौरान भारत की तरफ से इस मुद्दे को भी उठाया जा सकता है।

भूटान नरेश स्थिति को साफ कर सकते हैं।  डोकलाम विवाद को लेकर भूटान के हालिया रुख से भारत की चिंताएं बढ़ी हैं। ऐसे में सबकी निगाहें इस यात्रा पर टिकी हुई हैं।

विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने हालांकि साफ किया है कि भूटान नरेश की यात्रा प्रधानमंत्री लोते शेरिंग के बयानों की वजह से नहीं हो रही है बल्कि इसकी तैयारियां काफी दिनों से चल रही थी।  पिछले पांच-छह सालों के दौरान उसने कूटनीतिक तौर-तरीकों से भूटान के रुख में बदलाव ला दिया है।

जैसा कि सभी जानते हैं 2017 में भारत और चीन के सैनिकों के बीच उस समय टकराव हुआ था जब डोकलाम में चीनी सैनिकों ने भूटान के क्षेत्र में पड़ने वाली जमीन पर सड़क बनानी शुरू कर दी थी। यह स्थान सिक्किम के करीब है। जहां चीन एवं भूटान की सीमाएं भी लगती हैं। तब भूटान का स्पष्ट मानना था कि चीन ने उसके क्षेत्र में घुसपैठ की है।

महिलाओं में यदि दिखने लगे ये लक्ष्ण तो आप भी हो जाएं सावधान

अधिकतर महिलाएं घर और ऑफिस दोनों की जिम्मेदारियों को बखूबी से निभा रही हैं। महिलाएं अपने बच्चों और परिवार का पूरा ख्याल रखती हैं। ऑफिस में भी अच्छा परफॉर्मेंस देती हैं। लेकिन घर और ऑफिस की जिम्मेदारियों को निभाते हुए वे खुद की सेहत को नजरअंदाज करना शुरू कर देती हैं। इसकी वजह से महिलाओं को अक्सर तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

जब महिलाएं मानसिक स्वास्थ्य से जूझ रही होती हैं, तो कुछ संकेत नजर आने लगते हैं। तो चलिए, विस्तार से जानते हैं महिलाओं में होने वाले खराब मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित लक्षण-

इस स्थिति में महिलाएं अपने किसी भी काम पर फोकस्ड नहीं रह पाती हैं। उदाहरण के लिए, ऑफिस का काम न पाना या फिर बच्चों को न संभाल पाना। इसके अलावा, किचन के काम में बार-बार गड़बड़ी होना भी इसका संकेत हो सकता है।

कई बार महिलाएं चीजों को रखकर भूल जाती है। कभी-कभार ऐसा होना सामान्य है, लेकिन अगर अक्सर ही ऐसा होता है, तो यह भी खराब मानसिक स्वास्थ्य का एक लक्षण हो सकता है। इस स्थिति में महिलाओं को स्मृति समस्याएं होने लगती हैं। घूमने के दौरान या फिर कोई भी ऐसा काम करके खुशी नहीं होती है, जिसे करके आपको पहले खुशी होती थी। तो समझ जाइए कि आपो तनाव में है।

 

पूरे देश में रामराज्य के लिए अब भाजपा का अंत बहुत जरूरी : शिवपाल 

 

फोटो:- उझयानी मेले का उद्घाटन करते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव

सैफई/जसवन्तनगर(इटावा): समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने केंद्र और यूपी सरकार पर हमला बोला है । कहा है कि  अन्याय करने वालो का अंत जरूर होता है।  अत्याचारी रावण अन्याय कर रहा था तो राम ने आगे आकर उसका अंत किया। तभी  रामराज्य आया था।
वह सैफई के करीबी गांव उझियानी गांव में दसवीं मेले को संबोधित कर रहे थे।
श्र यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार किसानों, मजदूरों और गरीबों के सबसे अधिक अहितकारी  साबित हुई है।

उन्होंनेन कहा कि  राम और धर्म के नाम पर भाजपा ने कैसे समाज को बाटा, इसे जनता भली भांति समझ गई है अब बांटने की भाजपा की नीति पर  जनता फसने वाली नहीं है।
आज किसानों के सामने बिजली पानी का संकट लगातार गहराता चला जा रहा है।
आलू,गेंहू और धान की कीमत किसानों को सही नही मिल रही है जिससे किसानों की दुर्गति  हो गई है। महगाईं चरम है ,जिससे हाहकार मचा हुआ है।  9 साल में मोदी सरकार में कितने वायदे किए?.यह हर कोई जानता है लेकिन कोई भी वायदा पूरा नहीं हुआ। पहले कभी भी बड़े अधिकारी रिश्वत नहीं लेते थे जब की जानकारी होने पर रोकने का काम करते थे लेकिन आज आईएएस और आईपीएस अधिकारी सीधे रिश्वत लेने में जुटे हुए है।
उन्होंने  आयोजन कमेठी के सदस्य नवनिर्वाचित प्रधान करन सिंह राठौर , मेला कमेटी अध्यक्ष अवधेश यादव, उपाध्यक्ष जयपाल सिंह, को बधाई दी।  दुर्गा देवी मंदिर के दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया।

उन्होंने यह भी कहा कि मेले हमारी लोक कला और संस्कृति के प्रतीक हैं। मेलजोल  बढ़ात ।है अपनी पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा कि नेता जी मुलायम सिंह यादव  और मुझे  मेलों से बड़ा लगाव रहा है नेताजी कई सालों तक यहां के मेले में आए।
इस मौके पर अजय सक्सेना,जगदीश यादव,साधु यादव, बीकेश प्रधान, सुरेंद्र यादव किसान नेता, जनवेद सिंह आदि मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता/वी.पी सिंह यादव Read More »

उपजिलाधिकारी ने सुनी फरियादियो की शिकायते 

अजीतमल/ योगेंद्र गुप्ता। अजीतमल। शनिवार को तहसील अजीतमल आयोजितं सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार एवं तहसीलदार हरिश्चन्द ने आये हुये फरियादियो की शिकायतो को सुना एवं शीघ्र निस्तारण के लिसे सम्बन्धित विभाग के कर्मचारियों को निस्तारण के निर्देश दिए तहसील पहुची ग्राम सिकरोड़ी निवासी मीरा देवी ने पुलिस द्वारा पंजीकृत मामले में अभियुक्तो की गिरप्तारी नही करने की शिकायत की है। वही ग्राम शाहपुर लालपुर निवासी बृजेश कुमार ने गॉव में पैत्रक भूमि पर किये गये अवैध कब्जे को हटवाये जाने की गुहार लगायी है। छीतापुर निवासी रामबेटी ने पुस्तेनी जमीन पर कराये जा रहे कार्य को नही गॉव के ही कुछ लोगेा द्वारा उक्त जमीन को अपना बताते हुय निर्माण कार्य रूकवा दिये जाने की जॉच कर कार्यवाही किये जाने की मांग की इस तरह से आई कुल 29 शिकायतो में अधिकांश शिकायतें अवैध कब्जे व राजस्व विभाग से संबंधित रही वही अधिकारियों के निर्देश पर4 शिकायतो को मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार अभिनव वर्मा, खंड विकास अधिकारी अवधेश कुमार , अवर अभियंता विद्युतराजवीर सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल/ अटसू विजय कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग व अन्य विभागों के समस्त विभागो के कर्मचारी मौजूद रहे।

नव युवकों ने उल्लास के साथ किया मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन 

अजीतमल/ योगेंद्र गुप्ता। अजीतमल। नवरात्रि के अवसर पर अजीतमल तहसील क्षेत्र में जगह जगह पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर कार्यक्रम आयोजित किए गए थे कार्यक्रम के समापन के बाद कई स्थानों पर भंडारे के भी आयोजन किए गए शुक्रवार की देर शाम तक अजीतमल कस्बे के शीतला माता मंदिर पर भागवत कथा के समापन के बाद नगर भोज का आयोजन किया गया जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने देर रात प्रसाद ग्रहण किया, कार्यक्रम समापन के बाद शनिवार को जवारो का विसर्जन किया गया , तथा कई स्थानों पर मां दुर्गा की मूर्तियो का विसर्जन किया गया। क्षेत्र के ग्राम मुरादगंज में स्थिति बकर मंडी में स्थापित माता दुर्गा की प्रतिमा को भक्तो द्वारा पूजा अर्चना के बाद वाहन पर सजाकर डीजे की धुन के साथ थिरकते युवाओ ने अबीर गुलाल के साथ नगर भ्रमण कराया तत्पश्चात नहर के किनारे पहुंचकर मां दुर्गा से आशीर्वाद की कामना करते हुए प्रतिमा का विसर्जन किया। इस दौरान आयोजन समिति के सदस्यों के अलावा सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे।वही भागवत के बाद भंडारे कीव्यवस्था में दीपू दुबे (पूर्व सभासद), नितिन दुबे, रजनीश तिवारी, सोनू शर्मा,गौरब सविता, विक्की,सरस तिवारी,गोपाल दीक्षित, आयुष दुबे,रेशू तिवारी,गौरव यादव,आशुतोष दुबे, अभिषेक दुबे,उत्कर्ष मिश्रा आदि लोगो का विशेष सहयोग रहा ।