Saturday , October 26 2024

Editor

नव युवकों ने उल्लास के साथ किया मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन 

अजीतमल/ योगेंद्र गुप्ता। अजीतमल। नवरात्रि के अवसर पर अजीतमल तहसील क्षेत्र में जगह जगह पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर कार्यक्रम आयोजित किए गए थे कार्यक्रम के समापन के बाद कई स्थानों पर भंडारे के भी आयोजन किए गए शुक्रवार की देर शाम तक अजीतमल कस्बे के शीतला माता मंदिर पर भागवत कथा के समापन के बाद नगर भोज का आयोजन किया गया जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने देर रात प्रसाद ग्रहण किया, कार्यक्रम समापन के बाद शनिवार को जवारो का विसर्जन किया गया , तथा कई स्थानों पर मां दुर्गा की मूर्तियो का विसर्जन किया गया। क्षेत्र के ग्राम मुरादगंज में स्थिति बकर मंडी में स्थापित माता दुर्गा की प्रतिमा को भक्तो द्वारा पूजा अर्चना के बाद वाहन पर सजाकर डीजे की धुन के साथ थिरकते युवाओ ने अबीर गुलाल के साथ नगर भ्रमण कराया तत्पश्चात नहर के किनारे पहुंचकर मां दुर्गा से आशीर्वाद की कामना करते हुए प्रतिमा का विसर्जन किया। इस दौरान आयोजन समिति के सदस्यों के अलावा सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे।वही भागवत के बाद भंडारे कीव्यवस्था में दीपू दुबे (पूर्व सभासद), नितिन दुबे, रजनीश तिवारी, सोनू शर्मा,गौरब सविता, विक्की,सरस तिवारी,गोपाल दीक्षित, आयुष दुबे,रेशू तिवारी,गौरव यादव,आशुतोष दुबे, अभिषेक दुबे,उत्कर्ष मिश्रा आदि लोगो का विशेष सहयोग रहा ।

अजीतमल क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन 14 घंटे बाधित रही विद्युत आपूर्ति

अजीतमल/ योगेंद्र गुप्ता। अजीतमल। असेनी से अजीतमल आई 33 केवी लाईन में रात्रि में हुये फाल्ट के बाद अजीतमल क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पूरी रात बाधित रही जिससे क्षेत्र के लोगों को अंधेरे में रात काटनी पड़ी

शुक्रवार की रात्रि 10 बजे आये ऑधी पानी के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई जो देर रात्रि तक नही आयी तो उपभोक्ताओ ने बिधुत न आने की जानकारी की तो पता चला कि 33 केबी असेनी से अजीतमल आई विध्ुात लाईन में फाल्ट आने से बिध्ुात ठप्प हो गयी है। सुबह फाल्ट तलाशने के लिये विध्ुात उपकेन्द्र अजीतमल के जेई राजवीर की टीम जब फाल्ट तलाशने निकली वही पुरानी जगह केजरी के पास निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे से निकली 33 केवी लाईन में फाल्ट मिला जिसे कई घंटो की मशक्कत के बाद सही किया गया जिसके चलते दोपहर 12ः30 बजे विध्ुात आपूर्ति शुरू हो सकी। पूरी रात्रि बिधुत आपूर्ति न होने के चलते लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिससेअजीतमल कस्बा सहित आसपास क्षेत्र के करीब 80 गॉवो की आपूर्ति ठप्प होने से लोग बुरी तरह बेहाल हो गये। वही अटसू टाउन के लिये आई असेनी से 33 केवी लाईन मंे भी शाम को फाल्ट आ गया जिससे अटसू कस्बा सहित क्षेत्र के भी करीब 40 गॉवो में अधेरा पसरा रहा। उपकेन्द्र के जेई राजवीर ने बताया कि रात्रि के अचानक 33 केवी लाईन में फाल्ट आने के चलते विध्ुात आपूर्ति ठप्प हो गयी थी जिसका फाल्ट केजरी में निमार्णाधीन पुल के नीचे मिला है जिसे सही करवा कर विध्ुात आपूर्ति बहाल करवा दी गयी है। वही उन्होनेे बताया कि अटसू टाउन के लिये आई लाईन में भी शाम को फाल्ट आ गया था जिससे अटसू उपकेन्द्र की भी विध्ुात आपूर्ति बाधित रही है। जिसे भी सही करवा दिया गया है।

10 साल तक पढ़ाने के बाद रिटायर हुआ शिक्षक तो फूट-फूटकर रोये स्कूल के बच्चे, लोगों की भी आंखे भर आईं

*(डॉ0 एस.बी.एस. चौहान द्वारा)*

     चकरनगर/इटावा। स्कूल में हुई इस घटना से वहां मौजूद सभी लोगों की आंखे नम हो गई। इलाके के लोगों ने बताया कि रिटायर होने वाले शिक्षक बच्चों के साथ-साथ इलाके में भी काफी लोकप्रिय थे। प्रभारी प्रधानाध्यापक जय बिहारी लाल बच्चों के शारीरिक शिक्षक भी थे। उन्होंने बच्चों को कई खेलों में दक्ष बनाया।

चकरनगर के फूटाताल में शिक्षक की विदाई पर कमपोजिट विद्यालय के बच्चे फूट-फूटकर रोने लगे।गुरु को भगवान का दर्जा देने वाले देश में अब ऐसा नजारा बहुत कम देखने को मिलता जब एक सरकारी स्कूल के शिक्षक के रिटायरमेंट पर दुखी होकर बच्चे रोने लगें, लेकिन ऐसा नजारा चकरनगर प्रखंड के कमपोजिट विद्यालय फूटाताल में देखने को मिला। यहां 2013 से रिटायरमेंट होने तक तैनात शिक्षक जय बिहारी लाल के सेवानिवृत्ति पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने उन्हें हंसी-खुशी फूल माला व तरह के उपहार भेंट किया।

कार्यक्रम की समाप्ति के बाद उनके शिक्षक साथी जब फूल माला देकर विदा करने लगे तो अचानक मौजूद सैंकड़ों बच्चे फूट-फूटकर रोने लगे। बच्चे लिपटकर उनसे प्लीज नहीं जाइये सर..कहने लगे।बच्चों की आंखों से गिरते आंसू और उनके रोने की आवाज़ सुन वहां मौजूद शिक्षक भी भावुक हो गए।फिर क्या था इस भावुक पल को देख खुद जय बिहारी लाल भी अपने आंसू नहीं रोक पाये। जय बिहारी लाल ने कहा कि यही हमारी असली कमाई है। लोग बताते हैं कि इनके नेतृत्व में इस स्कूल ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी बाजी मारी। प्राथमिक शिक्षक संघ इटावा के जिला उपाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता है और उन के अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की। इस मौके पर विकास क्षेत्र से आए शिक्षकों ने भी अपनी अपनी बात रखी।एस एम सी अध्यक्ष बासुदेव यादव, उपेन्द्र यादव, जगदीश, हाकिम सिंह, आशीष, कमलेश आदि ने स्वागत किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विधालय के शिक्षक सतीश कुमार व आशीष का पूर्ण सहयोग रहा मंच का संचालन आचार्य डॉक्टर ब्रम्ह कुमार मिश्रा ने किया।

समाधान दिवस मेें कुल 11 शिकायते आई

जसवंतनगर। समाधान दिवस मेें कुल 11 शिकायते आई अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी कौशल कुमार तथा क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने सभी शिकायतों को सुना और उसके तुरन्त निस्तारण के आदेश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए

ग्राम बॉउथ के रजनेश सिंह व शिवकुमार ने शिकायत की कि विपक्षी गण द्वारा सिचाई विभाग की नाली तथा आबादी की जगह पर दबंगई से घूरा व गोबर डालकर कब्जा कर रखा, भीखनपुर के रमेश चंद ने मकान बनाकर नाली बंद किये जाने के सम्बंध में, ग्राम कैस्त के शरद कुमार ने चकरोड पर अवैध कब्जा हटाये जाने के सम्बंध में शिकायते की गई सभी शिकायतों को अधिकारियों ने समय अवधि में पारदर्शिता के साथ लंबित शिकायतों का निस्तारण करने के लिए संबंधित कर्मचारियों के निर्देश दिए।

माडल तहसील सभागार में आयोजित सीओ ने समाधान दिवस में आए पुलिसकर्मियों को थानों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार प्रभात राय, नायब तहसीलदार अवनीश कुमार, आदि रहे।

*वेदव्रत गुप्ता 

जसवंतनगर। समाधान दिवस मेें कुल 11 शिकायते आई अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी कौशल कुमार तथा क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने सभी शिकायतों को सुना और उसके तुरन्त निस्तारण के आदेश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए।

ग्राम बॉउथ के रजनेश सिंह व शिवकुमार ने शिकायत की कि विपक्षी गण द्वारा सिचाई विभाग की नाली तथा आबादी की जगह पर दबंगई से घूरा व गोबर डालकर कब्जा कर रखा, भीखनपुर के रमेश चंद ने मकान बनाकर नाली बंद किये जाने के सम्बंध में, ग्राम कैस्त के शरद कुमार ने चकरोड पर अवैध कब्जा हटाये जाने के सम्बंध में शिकायते की गई सभी शिकायतों को अधिकारियों ने समय अवधि में पारदर्शिता के साथ लंबित शिकायतों का निस्तारण करने के लिए संबंधित कर्मचारियों के निर्देश दिए।

माडल तहसील सभागार में आयोजित सीओ ने समाधान दिवस में आए पुलिसकर्मियों को थानों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार प्रभात राय, नायब तहसीलदार अवनीश कुमार, आदि रहे।

*वेदव्रत गुप्ता 

मां नारायणी कॉलेज में हुआ मेधावी छात्रों का सम्मान, पुरस्कार भी बांटे गए

फोटो: पुरस्कृत और सम्मानित मेधावी छात्र

जसवंतनगर(इटावा)। माँ नारायणी इंटर कॉलेज, कचौरा रोड जसवंतनगर में शुक्रवार को मेधावी छात्र-छात्राओं का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया |

कार्यक्रम में सत्र 2022-23 दौरान कक्षाओ में उत्तीर्ण,विज्ञान प्रदर्शनी तथा खेल प्रतियोगिताओं विजेता प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया |

कार्यक्रम के अवसर पर छात्रा वर्षा 98.7%, सिखा 98.4% , प्रिया राजपूत 98.3%, दीपांशी यादव 98%, छात्र आयुष 97.9% , वैभव 98%, सारिका 97.9% सहित करीब 100 से ज्यादा मेधावी छात्रों को प्रशस्ति सम्मान पत्र, मेडल और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया |

विद्यालय के प्रबंधक व जिला पंचायत सदस्य भुजवीर सिंह यादव एडवोकेट ने मुख्य अतिथि के रूप में माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया |

विद्यालय के प्रबंधक भुजवीर सिंह यादव ने विद्यालय के होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते कहा कि आज के इस दौर में छात्रों के लिए अवसरों की कोई कमी नहीं है, जिस सेक्टर में चाहे वह आगे बढ़ सकते हैं ।अपने मनपसंद विषय चुन सकते हैं। अच्छे विद्यार्थियों, अच्छे खिलाड़िओं और अच्छे हुनरमंदों को देश में सभी जगह सम्मान मिलता है। प्रबंध निदेशक मोहित यादव “सनी”, प्रधानाचार्य ब्रजमोहन सिंह, ई०ओ०अभिलाख सिंह ने भी बच्चों में सम्मान बांटे।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक मोहित यादव “सनी” ने कहा कि इस विद्यालय में पठन-पाठन कर रहे बच्चों के उज्जवल भविष्य की मैं कामना करता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि इसी विद्यालय से पढ़कर आज कई छात्र वा छात्राएं महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त हैं । साथ ही साथ देश व समाज की सेवा कर रहे हैं। क्षेत्र के जागरूक लोगों द्वारा विद्यालय के विकास में योगदान के लिए उन्होंने उनकी सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के साथ अभिभावक भी मौजूद रहे |

*वेदव्रत गुप्ता 

आदित्य यादव की मौजूदगी में सहकारी समिति की अध्यक्ष साधना ने ली शपथ

फोटो:-आदित्य यादव की मौजूदगी में शपथ लेती साधना यादव। शपथ लेने के बाद अध्यक्ष और सभी डायरेक्टर

जसवंतनगर (इटावा)। किसान सेवा सहकारी समिति जसवंत नगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को शनिवार को एक भव्य समारोह में यहां शपथ ग्रहण कराई गई।

इस मौके पर पीसीएफ के पूर्व चेयरमैन और विधायक शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव ‘अंकुर’ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।

आदित्य यादव ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि सहकारिता क्षेत्र को भारतीय जनता पार्टी ने अपने शासन में न तो समझा और न ही इसको परिश्रय देने का काम किया। बीजेपी ने बस सहकारिता को लूटने का ही काम किया है। उन्होंने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव ने अपने शासनकाल में सहकारिता क्षेत्र को काफी बारीकी से समझा और इसका और इसको किसानों की तरक्की का पैगाम बनाया। उन्होंने कहा कि इटावा जिले में जब से शिवपाल सिंह यादव ने सहकारिता में रूचि ली थी ,तब से वह कई बार इटावा कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष चुने गए, मगर भाजपा ने उन्हें अध्यक्ष न बनने से रोकने के लिए कानून बना दिया कि कोई 2 बार से ज्यादा अध्यक्ष नहीं बन सकेगा।

उन्होंने साथ ही कहा कि समितियों के इस बार हुए चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सभी के सामंजस्य से ज्यादातर सोसाइटीयों में निर्विरोध चुने गए हैं।, बीजेपी के पक्ष में अफसरों ने बेईमानी से सदस्यता बढ़ाने का प्रयास किया,फिर भी सफलता उन्हें हाथ नहीं लगी । उन्होंने साधना यादव के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर इसे माहिला सशक्तिकरण की एक मिशाल बताई। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभी डायरेक्टर्स को बधाई दी।

उल्लेखनीय है कि विनोद यादव की धर्मपत्नी साधना यादव ,जसवंत नगर की इस जिले की सबसे ज्यादा फायदे वाली सोसाइटी की निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गई है। चुनाव में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भारत सिंह को प्राप्त हुई है।

यह बताना भी गौरवपूर्ण है कि की सन 1991 से किसान सेवा सहकारी समिति,जसवंतनगर का अध्यक्ष पद निरंतर साधना यादव के परिवार के हाथों में ही रहा है।उनके पति विनोद यादव सन 91 में पहली बार इस सोसायटी के अध्यक्ष चुने गए थे ।7 बार वह तथा साधना यादव दूसरी बार अध्यक्ष बनी हैं। सबसे पहले अध्यक्ष साधना यादव को सोसायटी सचिव प्रियंका यादव ने पदऔर गोपनीयता की शपथ दिलाई।इसके बाद भारत सिंह तथा समिति के अन्य डायरेक्टर्स को एक साथ शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर बोलते हुए सोसाइटी के निवर्तमान अध्यक्ष विनोद यादव ने बताया कि सन 91 में जब उन्होंने इस सोसाइटी का पदभार संभाला था ,तब सोसाइटी के मात्र 467 सदस्य थे ,अब बढ़कर आज 6773 सदस्य हो गए हैं। साढ़े छह करोड़ से ज्यादा सोसाइटी की कुल संपत्ति है। सोसाइटी खुलकर किसानों को खाद और ऋण देती है।सोसाइटी की वसूली भी सौ परसेंट है।

कार्यक्रम दौरान सपा नेता राहुल गुप्ता,महावीर सिंह यादव,प्रो ब्रजेश चंद्र यादव, सपा ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह यादव,सुरेश चंद्र यादव, खन्ना यादव,अशोक क्रांतिकारी, प्रदीप शाक्य बबलू, सुनील यादव, कार्यक्रम संचालक राजीव यादव, हाजी मोहम्मद अहसान, हेमू शाक्य, सत्यनारायण पुद्दल, ऋषिदीप गुप्ता, दिनेश चंद्र जैन छंगा अलावा जिले की सहकारी समातियों के जीएम संजीव यादव भी मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता 

चार दिन जसवंतनगर में बिजली आपूर्ति 4-4घंटे बंद रहेगी

जसवंतनगर(इटावा)। क्षेत्र में चार दिन तक दोपहर को 11 बजे से 3 बजे तक प्रतिदिन विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

यह जानकारी अधिशासी अभियंता रजनीश कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि 132 केवी विद्युत उपकेंद्र जसवंतनगर के लिए द्वितीय स्त्रोत 132 केवी जसवंतनगर से सिरसागंज लाइन के लिए वर्तमान में 132केवी सैफई जसवंतनगर लाइन के टावरों पर द्वितीय सर्किट पर स्ट्रिमिंग कार्य 1 अप्रैल शनिवार से 4 अप्रैल मंगलवार तक सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक कराया जाएगा जिस कारण 132 केवी विद्युत उप केंद्र जसवंतनगर से सभी 33 केवी फीडर शाहजहांपुर व जसवंतनगर ग्रामीण के साथ जसवंतनगर शहरी, रायनगर व महोला इत्यादि समस्त क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति शटडाउन के कारण बाधित रहेगी।

*वेदव्रत गुप्ता

भाविप समर्पण शाखा द्वारा 9,अप्रैल को सामूहिक विवाह आयोजित

जसवंतनगर(इटावा)। भारत विकास परिषद”समर्पण” शाखा जसवंतनगर आगामी 9,अप्रैल ,रविवार को विगत वर्षों की भांति नगर में निशुल्क ‘सरल-सामूहिक विवाह समारोह’ का आयोजन करने जा रहा है।यह आयोजन कमला वाटिका ईमानदार रोड जसवंत नगर में प्रातः 10 बजे से मे संपन्न होगा।

यह जानकारी समर्पण शाखा के अध्यक्ष राजकमल जैन और सचिव पुनीत गुप्ता ने देते हुए बताया है की 2 अप्रैल,रविवार को विवाह योग्य जोड़ों का परिचय सम्मेलन आयोजित है।

डॉ दिलीप शाक्य, प्रदीप यादव, आनंद गुप्ता खाद वाले,डॉ सुमित श्रीवास्तव, मनोज कुमार जैन, गुंजन सक्सैना, प्रदीप कुमार चौरसिया हेमू शाक्य, सत्यनारायण संखवास निकेतन जैन, प्रदीप जैन शिवम चौरसिया आदि प्रभारी बनाए गए हैं विवाह प्रभारी बनाए गए हैं। लोग इस सामूहिक विवाह समारोह के संबंध में विशेष जानकारी “बालाजी ट्रेडर्स” से प्राप्त कर सकते हैं।

*वेदव्रत गुप्ता 

संगीतमय सुंदरकांड की प्रस्तुति 6 अप्रैल को

जसवंतनगर(इटावा)। नगर में कन्या माध्यमिक विद्यालय के पास6,अप्रैल, दिन गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आर्केस्टा ग्रुप के द्धारा संगीतमय “सुंदर महाकाव्य काण्ड” की प्रस्तुति होगी।

सांय काल 4 बजे से इस प्रस्तुति के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। यह जानकारी आशीष चौरसिया एवं पवन गुप्ता ने देते हुए सभी गणमान्य लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने और सही करने की अपील की है।

*वेदव्रत गुप्ता