Saturday , October 26 2024

Editor

60 परिषदीय बाल वैज्ञानिकों ने लॉयन सफारी व कंपनी गार्डन का किया भ्रमण

फोटो :विज्ञान भ्रमण पर जाती परिषदीय बाल वैज्ञानिकों की बस, अपने रिसोर्स टीचर के साथ लायन सफारी घूमते तथा सभी बच्चे

जसवंतनगर (इटावा)।“राष्ट्रीय आविष्कार अभियान” के तहत ब्लॉक जसवंतनगर के “परिषदीय विद्यालयों के बाल वैज्ञानिकों” को शुक्रवार को “एक्स्पोज़र विजिट” के तहत लॉयन सफारी एवं कंपनी गार्डन इटावा का भ्रमण कराया गया।

क्षेत्र के बेसिक जूनियर स्कूलों के 60 बच्चे इस भ्रमण कार्यक्रम में शामिल थे, जो कक्षा 6 से 8 तक की क्लासों में है। हर स्कूल से दो-दो बच्चे ,जो विज्ञान विषय में अत्यधिक मेधावी हैं ,उन्हें इस विजिट पर ले जाया गया था।

खंड शिक्षा अधिकारी अकलेश कुमार सकलेचा के नेतृत्व में गये परिषदीय विद्यालयों के इन बाल वैज्ञानिकों को लायन सफारी में उनके ‘एकेडमिक रिसोर्स’ पर्सन यानि विज्ञान-गणित शिक्षक सर्व श्री जवाहर लाल शाक्य, राजेंद्र यादव, शांति स्वरूप, जितेंद्र यादव और अरविंद कुमार ने विभिन्न लायंस और वहां मौजूद अन्य एनिमल्स को दिखाया । उनका वैज्ञानिक नाम, उनकी हैबिट्स, खानपान, विचरण आदि के बारे में विस्तृत जानकारी सभी साथ गए 60 बच्चों को कराई।

बाद में बच्चों का यह भ्रमण दल इटावा के सबसे प्राचीन वानस्पतिक स्थल “कंपनी गार्डन” पहुंचा। बच्चों को विभिन्न पेड़-पौधे फल-फूलों के बारे में विस्तार से ज्ञान कराया गया।

बेसिक स्कूल के यह बच्चे भ्रमण दौरान काफी उत्सुक और खुश दिखे। उन्हें सुबह 10:00 बजे बस से इटावा ले जाया गया था और लगभग 7 घंटे तक भ्रमण पर रहे।

*वेदव्रत गुप्ता 

विभिन्न संचारी रोगों के प्रति जागरूकता के लिए निकाली स्कूली बच्चों ने रैली

फ़ोटो: जागरूकता रैली में शामिल बच्चे

जसवन्तनगर(इटावा)। संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने अभियान शुरू कर दिया। लोगों को जागरुक करने के लिए ब्लाक संसाधन केंद्र से जागरूकता रैली निकाली गई।

रैली को यूनिसेफ से ब्लॉक मोबिलाइजेशन कोऑर्डिनेटर उरवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवन्तनगर के प्रभारी डॉक्टर सुशील कुमार ने बताया कि लोगों को मच्छरों एवं संक्रामक रोगों से बचाव हेतु की दरवाजों व खिड़कियों पर जाली लगवाने, मच्छरदानी का नियमित प्रयोग करने,अनुपयोगी वस्तुओं में पानी इकट्ठा न होने देने, पानी की टंकी पूरी तरह से ढककर रखने, घर और कार्यस्थल के आसपास पानी इकट्ठा न होने देने, कूलर व गमलों को सप्ताह में खाली कर सुखाने आदि को लेकर जागरूक जाने के लिए यह रैली निकाली गई।

।इसी प्रकार संक्रामक रोगों से बचाव के लिए नालियों में जलभराव रोकने, खाने से पहले साबुन से हाथ धोने, खुले में शौच न करने और नियमित शौचालय का प्रयोग करने के प्रति भी जागरूक किया गया। यह रैली कस्बे के विभिन्न मार्गो से होती हुई बीआरसी पर ही।समाप्त हुई। बड़ी संख्या में स्कूलों के बच्चे तथा शिक्षक साथ में मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता 

परिषदीय स्कूलों में प्रवेश शुरू, बलैयापुर में बच्चों का जोरदार स्वागत

फोटो: नवप्रवेशी बच्चों का माल्यार्पण कर स्वागत करते प्रधानाचार्य शशि भूषण सिंह यादव

जसवंतनगर (इटावा)। परिषदीय बेसिक स्कूलों में शनिवार से नया सत्र आरंभ हो गया और बच्चों के प्रदेश प्रक्रिया आरंभ कर दी गई। क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय बलैयापुर, जसवंतनगर इटावा में प्रवेशोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। नए सत्र के शुभारंभ पर स्कूल को दुल्हन की तरह सजाया गया था। कक्षा 1 में नवीन प्रवेशार्थी व उनके साथ आये अभिभावकों तिलक वन्दन व माल्यार्पण कर विद्यालय परिवार ग्राम प्रधान,अध्यक्ष प्रबन्ध समिति और प्रधानाचार्य के द्वारा स्वागत किया गया।

नवीन प्रवेशार्थियों का रामदास ,प्रधान सीमा देवी,अध्यक्ष प्रबंध समिति एवं शशिभूषण सिंह प्र. अ. के द्वारा स्वागत किया गया। कक्षाध्यापक गायत्री देवी द्वारा बताया गया कि आज कक्षा 1 में छः छात्रों का नवीन प्रवेश किया गया। इस अवसर पर क्रमश संजीव कुमार गुप्ता ,मोरध्वज,अमिता यादव,गायत्री देवी,गीता देवी,प्रभाकर,सुमति नारायण,सिंधु,नीरज,विनीता देवी,विमलेश कुमार,एवं अन्य अभिभावक भी शामिल रहे। सभी लोगों ने सराहनीय । सहयोग दिया। विद्यालय परिवार एवं छात्रों द्वारा बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।स्कूल के छात्रों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।

*वेदव्रत गुप्ता 

आदित्य यादव की मौजूदगी में सहकारी समिति की अध्यक्ष साधना ने ली शपथ

     फोटो:-आदित्य यादव की मौजूदगी में शपथ लेती साधना यादव। शपथ लेने के बाद अध्यक्ष और सभी डायरेक्टर

जसवंतनगर (इटावा)। किसान सेवा सहकारी समिति जसवंत नगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को शनिवार को एक भव्य समारोह में यहां शपथ ग्रहण कराई गई।

   इस मौके पर पीसीएफ के पूर्व चेयरमैन और विधायक शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव ‘अंकुर’ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।
      आदित्य यादव ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि सहकारिता क्षेत्र को भारतीय जनता पार्टी ने अपने शासन में न तो समझा और न ही इसको परिश्रय देने का काम किया। बीजेपी ने बस सहकारिता को लूटने का ही काम किया है।           उन्होंने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव ने अपने शासनकाल में सहकारिता क्षेत्र को काफी बारीकी से समझा और इसका और इसको किसानों की तरक्की का पैगाम बनाया। उन्होंने कहा कि इटावा जिले में जब से शिवपाल सिंह यादव ने सहकारिता में रूचि ली थी ,तब से वह कई बार इटावा कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष चुने गए, मगर भाजपा ने उन्हें अध्यक्ष न बनने से रोकने के लिए कानून बना दिया कि कोई 2 बार से ज्यादा अध्यक्ष नहीं बन  सकेगा।
      उन्होंने  साथ ही कहा कि समितियों के इस बार हुए चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सभी के सामंजस्य से ज्यादातर सोसाइटीयों में निर्विरोध चुने गए हैं।, बीजेपी के पक्ष में अफसरों ने बेईमानी से  सदस्यता बढ़ाने का प्रयास किया,फिर भी सफलता उन्हें हाथ नहीं लगी । उन्होंने साधना यादव के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर इसे माहिला सशक्तिकरण की एक मिशाल बताई। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभी डायरेक्टर्स को बधाई दी।
  उल्लेखनीय है कि विनोद यादव की धर्मपत्नी साधना यादव ,जसवंत नगर की इस जिले की सबसे ज्यादा  फायदे वाली सोसाइटी की निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गई है । चुनाव में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भारत सिंह को प्राप्त हुई है।
    यह बताना भी गौरवपूर्ण है कि की सन 1991 से किसान सेवा सहकारी समिति,जसवंतनगर का अध्यक्ष पद निरंतर साधना यादव के परिवार के हाथों में ही रहा है।उनके पति विनोद यादव सन 91 में पहली बार इस सोसायटी के अध्यक्ष चुने गए थे ।7 बार वह तथा साधना यादव दूसरी बार अध्यक्ष  बनी हैं।       सबसे पहले अध्यक्ष साधना यादव को सोसायटी  सचिव प्रियंका यादव ने पदऔर गोपनीयता की शपथ दिलाई।इसके बाद भारत सिंह तथा समिति के अन्य डायरेक्टर्स को एक साथ शपथ दिलाई गई।
   इस अवसर पर बोलते हुए सोसाइटी के निवर्तमान अध्यक्ष विनोद यादव ने बताया कि सन 91 में जब उन्होंने इस सोसाइटी का पदभार संभाला था ,तब सोसाइटी के मात्र 467 सदस्य थे ,अब बढ़कर आज 6773 सदस्य हो गए हैं। साढ़े छह करोड़ से ज्यादा सोसाइटी की कुल संपत्ति है। सोसाइटी खुलकर किसानों को खाद और ऋण देती है।सोसाइटी की वसूली भी सौ परसेंट  है।
      कार्यक्रम दौरान  सपा नेता राहुल गुप्ता,महावीर सिंह यादव,प्रो ब्रजेश चंद्र यादव, सपा ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह यादव,सुरेश चंद्र यादव, खन्ना यादव,अशोक क्रांतिकारी, प्रदीप शाक्य बबलू,  सुनील यादव, कार्यक्रम संचालक राजीव यादव, हाजी मोहम्मद अहसान, हेमू शाक्य, सत्यनारायण पुद्दल, ऋषिदीप गुप्ता, दिनेश चंद्र जैन छंगा अलावा  जिले की सहकारी समातियों के जीएम संजीव यादव भी मौजूद रहे।
* वेदव्रत गुप्ता
_____
     फोटो:-आदित्य यादव की मौजूदगी में शपथ लेती साधना यादव। शपथ लेने के बाद अध्यक्ष और सभी डायरेक्टर

कांग्रेस जनों ने अडानी को लेकर उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

फ़ोटो: उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते कांग्रेस कमेटी के लोग।
जसवन्तनगर(इटावा)। लोकसभा में अदानी प्रकरण पर चल रही विवाद को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जसवंतनगर ने शनिवार को महामहिम राष्ट्रपति म को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार को सौंपाया।
कांग्रेसियों ने ज्ञापन में लोकसभा में अडानी प्रकरण पर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर दिलाए जाने की मांग की गई।
   साथ ही पूछा गया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उद्योगपति गौतम अडानी का क्या रिश्ता है? गौतम अदानी के व्यापार में विदेशों से आया 20 हज़ार करोड़ रुपया किसका है?.. प्रधानमंत्री सरकारी विदेश यात्राओं में कितनी बार गौतम अडानी को अपने साथ ले गए । अड़ानी कंपनी को प्रधानमंत्री द्वारा कितने और किन किन देशों से ठेके दिलवाये?.. ईपीएफओ अडानी कंपनी के शेयर खरीद कर कर्मचारियों के भविष्य को अंधकार में धकेलने का क्या कारण है।
     जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मलखान सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन देने वालो में आलोक यादव, बंटू यादव ,रामनरेश यादव, प्रवेंद्र कुमार, मनोज ,तुलसीदास शुक्ला, आजाद खा, संजय तिवारी, नितिन यादव, लक्ष्मीचंद दीक्षित, बलवीर सिंह, सरवरअली आदि मौजूद रहे। इस दौरान क्षेत्राधिकारी जसवन्तनगर अतुल प्रधान मौजूद रहे
* वेदव्रत गुप्ता

जसवंत नगर में समाधान दिवस में आई 11 शिकायतें

जसवंतनगर(इटावा)। समाधान दिवस मेें कुल 11 शिकायते आई अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी कौशल कुमार तथा क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने सभी शिकायतों को सुना और उसके तुरन्त निस्तारण के आदेश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए
ग्राम बॉउथ के रजनेश सिंह व शिवकुमार ने शिकायत की कि विपक्षी गण द्वारा सिचाई विभाग की नाली तथा आबादी की जगह पर दबंगई से घूरा व गोबर डालकर कब्जा कर रखा, भीखनपुर के रमेश चंद ने मकान बनाकर नाली बंद किये जाने के सम्बंध में, ग्राम कैस्त के शरद कुमार ने चकरोड पर अवैध कब्जा हटाये जाने के सम्बंध में शिकायते की गई सभी शिकायतों को अधिकारियों ने समय अवधि में पारदर्शिता के साथ लंबित शिकायतों का निस्तारण करने के लिए संबंधित कर्मचारियों के निर्देश दिए।
माडल तहसील सभागार में आयोजित सीओ ने समाधान दिवस में आए पुलिसकर्मियों को थानों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार प्रभात राय, नायब तहसीलदार अवनीश कुमार, आदि रहे।

*वेदव्रत गुप्ता

गुवाहाटी: भरालुमुख में होने वाली जनसभा को संबोधित करेंगे आप नेता, ये हैं पूरा प्लान

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान रविवार को असम पहुंच रहे हैं। वे गुवाहाटी के भरालुमुख में आयोजित होने वाली एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसे लेकर आप के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं।  इस दौरान अरविंद केजरीवाल कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकते हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की असम यात्रा, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की चुनौती के बीच हो रही है.

जिसमें हिमंत ने शुक्रवार को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘कायर’ करार देते हुए और विधानसभा परिसर के बाहर उनके खिलाफ बोलने की चुनौती दी।

गुवाहाटी में आम आदमी पार्टी (आप) के मेगा राजनीतिक सम्मेलन से पहले, आप राज्य इकाई ने दावा किया कि ‘दो अप्रैल’ को असम के राजनीतिक इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक के रूप में चिह्नित किया जाएगा। आप असम के संयुक्त समन्वयक कमल मेधी ने कहा, हमारी पार्टी के सदस्य राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देखने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, दो अप्रैल असम की राजनीति के लिए एतिहासिक दिन होगा।

JDS को छोड़ बीजेपी में शामिल हुए एटी रामास्वामी, अनुराग ठाकुर ने दिलाई सदस्यता

र्नाटक के अरकलगुडा से वरिष्ठ विधायक एटी रामास्वामी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

मिली जानकारी के अनुसार, ए टी रामास्वामी  आज शाम चार भाजपा में शामिल हो जायेंगे। ए टी रामास्वामी  कर्नाटक के अरकालगुड से विधायक है। ए टी रामास्वामी  ने शुक्रवार को विधानसभा से इस्तीफा दिया था।

ए टी रामास्वामी से पूर्व 27 मार्च को पार्टी के एक अन्य विधायक एस आर श्रीनिवास ने इस्तीफा दे दिया था और वह बाद में कांग्रेस का दामन थाम लिए थे। वही अपने इस इस्तीफे के बाद एटी रामास्वामी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि, “मैंने अरकालगुड के विधायक के तौर पर इस्तीफा दे दिया है।”

रामास्वामी ने जनता दल (सेक्यूलर) के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीता था। उन्होंने हाल ही में अपना इस्तीफा सौंपा था। इसके बाद केंद्रीय मंत्री और एटी रामास्वामी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की।

भारी बारिश के कारण किसानो की फसल हुई बर्बाद, नारसन में आंधी से उड़ी कटी फसल

आंधी और बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खटीमा, बाजपुर में गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं रुड़की लक्सर व आसपास के क्षेत्रों में हजारों हेक्टेयर फसलों को नुकसान पहुंचा है।

रुड़की में एक सप्ताह पहले आंधी और बारिश ने किसानों की करीब 10 फीसदी फसल को नुकसान पहुंचाया था। किसान उस झटके से अभी उबर ही पाए थे कि एक बार फिर आंधी के बाद बारिश से गेहूं व सरसों की फसल जमीन पर गिर गई।

मसूर व मटर की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है। इस समय गेहूं की फसल में बाली आ गई थी और गेहूं पकने के लिए तैयार था। इस बारिश से किसानों की करीब 30 फीसदी गेहूं और सरसों की फसल को नुकसान होने का अनुमान है। हालांकि सर्वे के बाद ही नुकसान का सही आकलन हो पाएगा।

नारसन के किसान किरणपाल कुमार, संदीप कुमार व सुरेंद्र, जयदीप, सुंदर आदि का कहना है कि तेज बारिश से गन्ना बुआई में देरी हो रही है। तेज अंधड़ में सरसों की कटी पड़ी फसल खेतों में दूर तक उड़ गई। सरसों की फसल की कटाई के समय बारिश होने से सरसों की थ्रेसिंग करना मुसीबत बना हुआ है।

आग की लपटों में जल रहा था इस एक्ट्रेस का आलिशान घर लेकिन कोई इस वजह से नहीं था मदद करने को तैयार

हली अप्रैल को ‘अप्रैल फूल’ दिवस के रूप में मनाया जाता है। तनाज ईरानी की जिंदगी मुसीबत में फंस गई थी। यह बात है कई वर्ष पुरानी। एक अप्रैल के दिन तनाज और बख्तयार के घर आग लग गई थी, अप्रैल फूल की वजह से किसी ने भी उनकी बात का यकीन नहीं किया था। दोनों करीब 45 मिनट तक मुसीबत में फंसे रहे थे।

आज ही के दिन कई वर्ष पहले उनके घर में एक हादसा हो गया था। अप्रैल फूल के दिन जहां हर कोई एक दूसरे से मजाक मस्ती के मूड में नजर आता है, ऐसे में जब उन्होंने यह बात अपने रिश्तेदारों को बताई तो कोई उनकी बात भी मानने को तैयार नहीं था।

 तनाज ने कहा था, ‘मैं और बख्तयार कमरे में सो रहे थे। बच्चों के साथ कमरे में मौजूद घर में काम करने वाले एक शख्स की जोर से चीखने की आवाजे आने लगी। मैं उसी वक्त खड़ी हुई और मैंने तुरंत बख्तयार से कहा देखो क्या हुआ? जब वह वहां देखकर वापिस आया तो उसकी हालत भी बहुत खराब थी। घर में आग देखकर मैं और वो दोनों शॉक हो गए थे।

आग पर करीब 45 मिनट पर काबू भी पा लिया गया था। लेकिन मैंने जब ये बात अपने परिवार और दोस्तों को बताई तो किसी ने हमारा यकीन नहीं किया। सभी को लगा कि हम लोग उन्हें अप्रैल फूल बना रहे हैं।’