Saturday , October 26 2024

Editor

भारी बारिश के कारण किसानो की फसल हुई बर्बाद, नारसन में आंधी से उड़ी कटी फसल

आंधी और बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खटीमा, बाजपुर में गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं रुड़की लक्सर व आसपास के क्षेत्रों में हजारों हेक्टेयर फसलों को नुकसान पहुंचा है।

रुड़की में एक सप्ताह पहले आंधी और बारिश ने किसानों की करीब 10 फीसदी फसल को नुकसान पहुंचाया था। किसान उस झटके से अभी उबर ही पाए थे कि एक बार फिर आंधी के बाद बारिश से गेहूं व सरसों की फसल जमीन पर गिर गई।

मसूर व मटर की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है। इस समय गेहूं की फसल में बाली आ गई थी और गेहूं पकने के लिए तैयार था। इस बारिश से किसानों की करीब 30 फीसदी गेहूं और सरसों की फसल को नुकसान होने का अनुमान है। हालांकि सर्वे के बाद ही नुकसान का सही आकलन हो पाएगा।

नारसन के किसान किरणपाल कुमार, संदीप कुमार व सुरेंद्र, जयदीप, सुंदर आदि का कहना है कि तेज बारिश से गन्ना बुआई में देरी हो रही है। तेज अंधड़ में सरसों की कटी पड़ी फसल खेतों में दूर तक उड़ गई। सरसों की फसल की कटाई के समय बारिश होने से सरसों की थ्रेसिंग करना मुसीबत बना हुआ है।

आग की लपटों में जल रहा था इस एक्ट्रेस का आलिशान घर लेकिन कोई इस वजह से नहीं था मदद करने को तैयार

हली अप्रैल को ‘अप्रैल फूल’ दिवस के रूप में मनाया जाता है। तनाज ईरानी की जिंदगी मुसीबत में फंस गई थी। यह बात है कई वर्ष पुरानी। एक अप्रैल के दिन तनाज और बख्तयार के घर आग लग गई थी, अप्रैल फूल की वजह से किसी ने भी उनकी बात का यकीन नहीं किया था। दोनों करीब 45 मिनट तक मुसीबत में फंसे रहे थे।

आज ही के दिन कई वर्ष पहले उनके घर में एक हादसा हो गया था। अप्रैल फूल के दिन जहां हर कोई एक दूसरे से मजाक मस्ती के मूड में नजर आता है, ऐसे में जब उन्होंने यह बात अपने रिश्तेदारों को बताई तो कोई उनकी बात भी मानने को तैयार नहीं था।

 तनाज ने कहा था, ‘मैं और बख्तयार कमरे में सो रहे थे। बच्चों के साथ कमरे में मौजूद घर में काम करने वाले एक शख्स की जोर से चीखने की आवाजे आने लगी। मैं उसी वक्त खड़ी हुई और मैंने तुरंत बख्तयार से कहा देखो क्या हुआ? जब वह वहां देखकर वापिस आया तो उसकी हालत भी बहुत खराब थी। घर में आग देखकर मैं और वो दोनों शॉक हो गए थे।

आग पर करीब 45 मिनट पर काबू भी पा लिया गया था। लेकिन मैंने जब ये बात अपने परिवार और दोस्तों को बताई तो किसी ने हमारा यकीन नहीं किया। सभी को लगा कि हम लोग उन्हें अप्रैल फूल बना रहे हैं।’

 

सुशांत-तुनिषा की तरह क्या कभी नहीं हटेगा आकांक्षा दुबे की मौत से पर्दा, फैंस को सता रही चिंता

 भोजपुरी इंडस्ट्री तक, आये दिन ऐसी खबरें सुनने को मिलती है कि आज इस एक्ट्रेस या फिर एक्टर ने सुसाइड कर लिया. कारण किसी को पता नहीं, वैसे तो पुलिस मामले की छानबीन करती है, लेकिन फिर भी पता नहीं चल पाता है.

दिव्या भारती, सुशांत सिंह राजपूत, प्रत्युषा बनर्जी, तुनिषा शर्मा, वैशाली ठक्कर और जिया खान की भी रहस्यमय तरीके से मौत हुई, हालांकि उनके केस के बारे में अबतक कुछ पता नहीं चल पाया.   ऐसे में अब फैंस को ये चिंता सता रही है कि आकांक्षा दुबे को इंसाफ कैसे और कब मिलेगा.

तुनिषा मुखर्जी ने जहां अली बाबा: दास्तान-ए- काबुल’ के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उनकी मां ने बेटी के को-एक्टर को मौत का जिम्मेदार बताया था. जिसके बाद शीजान को अरेस्ट किया गया था.  कुछ दिन बाद वह रिहा हो गए. वैशाली ठक्कर ने भी अपने घर पर ही आत्महत्या कर लिया था. उनके पास से सुसाइड नोट भी मिला था.

सुशांत सिंह राजपूत भी 14 जून को अपने मुंबई वाले फ्लैट पर मृत पाये गए थे. उनकी मौत का जिम्मेदार रिया चक्रवर्ती को ठहराया गया था. वो और उनका भाई जेल भी गये थे, हालांकि बाद में कुछ शर्तों पर वे रिहा हो गए.

कंगना रनौत ने करण जौहर पर प्रियंका को बैन करने का आरोप लगाया, करण ने कहा-“मुंह बंद रखना एक कला है”

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है। प्रियंका चोपड़ा के बॉलीवुड को अलविदा कहने के करण का खुलासा होते ही इंडस्ट्री के कुछ बड़े नाम लोगों के निशाने पर आ गए हैं

 प्रियंका चोपड़ा के बयान के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत ने करण जौहर पर प्रियंका को बैन करने का आरोप लगाया था। इस पूरे मामले में बाकी और कई सेलेब्स ने भी बहती गंगा में हाथ धो लिए और बिना नाम लिए बॉलीवुड गैंग का खुलासा किया। ऐसे में करण जौहर लोगों के गुस्से का शिकार बन गए।

उन्होंने अपनी कोई सफाई नहीं दी  अब करण जौहर ने कुछ ऐसे पोस्ट किए जिसे सोशल मीडिया यूजर्स कंगना रनौत से जोड़कर देख रहे हैं। आपको बता दें, प्रियंका चोपड़ा ने जब से बॉलीवुड में उनके साथ हुए भेदभाव का खुलासा किया, तब से ही करण जौहर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं।

उनपर लगे सभी आरोप खारिज होते नजर आए। इन दोनों को ही नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन इवेंट में प्यार से मुलाकात करते देखा गया। अब करण ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा, “मुंह बंद रखना एक कला है… इसके लिए पेरेंटिंग के इंस्टीट्यूट में सालों की ट्रेनिंग चाहिए होती है।”

अपनी काली करतूतों से बाज़ नहीं आ रहा चीन, भारत के समुद्री सीमा पर चौकसी करता आया नजर

कुटील चीन अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा है। भारत के खिलाफ वो कुछ न कुछ खुराफात करता रहता है। डोकलाम और गलवान में मुंह की खाने के बाद अब वह भारत के आसपास की समुद्री सीमा पर चौकसी कर रहा है।

हिंद महासागर में भी उसके जहाज अक्सर देखे जाते हैं। इसी बीच हाल ही में चीन के एक जासूसी जहाज को भारत की जलीय सीमा के बिल्कुल करीब देखा गया है। इस जहाज का नाम है-‘यांग शि यू 760’। अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में होने के कारण भले ही इस जहाज को खदेड़ा नहीं जा सकता, इस डेटा को भविष्य में बंगाल की खाड़ी में चीनी पनडुब्बी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

चीन का जासूसी जहाज है यांग शि यू 760 अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। इसे 2015 में टियांजिन में बनाया गया था। इसका वजन 2000 टन है। चीनी नौसेना ऐसे जहाजों को नियमित तौर पर हिंद महासागर में भेजती है। आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में हिंद महासागर के इलाके में चीनी नौसेना की गतिविधियां बढ़ने वाली है।

इस चीनी जासूसी जहाज ने भारतीय स्पेशल इकॉनमिक जोन में प्रवेश नहीं किया है और ना ही किसी अनुसंधान गतिविधि को अंजाम दिया है। लेकिन चालबाज चीन की अक्सर होने वाली हरकतों को ध्यान में रखते हुए भारतीय नौसेना इस चीनी जासूसी जहाज की गतिविधियों पर करीबी नजर बनाए हुए है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अधिकारियों के सामने करेंगे आत्मसमर्पण, नहीं लगाईं जाएगी हथकड़ी

 अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड जब चार अप्रैल को न्यूयॉर्क में अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण करेंगे, तो उनके वकील जो टैकोपिना के अनुसार, उन्हें हथकड़ी नहीं लगाई जाएगी।

वकील टैकोपिना ने कहा मुझे नहीं लगता कि वे इसे एक सर्कस बनने की अनुमति देने जा रहे हैं।  कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि ट्रम्प बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं, लेकिन वह इस बात से नाराज हैं कि उन्हें राजनीतिक रूप से सताया जा रहा है। ट्रम्प को न्यूयॉर्क स्टेट सुप्रीम कोर्ट में पेश किया जाएगा, जो राज्य में प्रथम-स्तरीय न्यायिक निकाय है।

ट्रंप पर एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसे देने का आरोप है, जिन्होंने आरोप लगाया था कि उनका 2006 में उनके साथ अफेयर था।  जूरी ने उन्हें मामले में दोषी ठहराया, लेकिन आरोपों की घोषणा तभी की जाएगी जब वह आत्मसमर्पण कर देंगे और अदालत में इसे रद्द कर दिया जाएगा। हालांकि ट्रम्प ने पोर्न स्टार को पैसे देने से अस्वीकार कर दिया है।

कोहेन को 2016 में ट्रम्प के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने के दौरान भुगतान करके चुनाव कानूनों का उल्लंघन करने के आरोप में संघीय अदालत में दोषी ठहराया गया था और तीन साल की जेल की सजा सुनाई गई थी।  मैनहट्टन अभियोजक एल्विन ब्रैग द्वारा स्थानीय अदालतों में ट्रम्प के खिलाफ चलाए जा रहे मामले में प्रमुख गवाह हैं, जो डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में इस पद के लिए चुने गए थे।

आईपीएल 2023: CSK के ऋतुराज गायकवाड़ ने 92 रन की ताबड़तोड़ पारी से किया सबको हैरान

गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2023 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़  ने 92 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.  सीएसके को इस मैच में हार मिली, लेकिन गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने उनकी जबर्दस्त तारीफ करते हुए कहा कि वह भारतीय क्रिकेट के लिए आने वाले समय में कमाल करेगा.

गायकवाड़ ने 50 गेंद की पारी में 4 चौके और 9 छक्के लगाए. यानी 70 रन तो उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से बनाए. मैच में चेन्नई ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 178 रन तक बनाए. जवाब में टाइटंस ने 4 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया.

अगर ऐसे ही खेलता रहा, तो भारतीय क्रिकेट के लिए कमाल करेगा. समय आने पर भारतीय क्रिकेट टीम उसके साथ होगी.’ जुलाई 2021 में डेब्यू के बाद से गायकवाड़ ने 9 टी20 इंटरनेशनल मैच में 135 रन बनाए हैं. हालांकि यह प्रदर्शन औसत ही रहा है. पंड्या का यह बयान इसलिए भी अहम है, क्योंकि इस साल घर में ही अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जाने हैं.

हमें उसे गेंदबाजी करने में दिक्कत हो रही थी. मुझे तो लग रहा था कि हम उसे आउट ही नहीं कर सकेंगे. टीम के प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा कि मेरे और शुभमन गिल के विकेट गिरने के बाद हम परेशानी में आ गए थे, राशिद गेंद और बल्ले दोनों से टीम की ओर से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

जसवंत नगर में भाजपा की बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला आयोजित ________

जसवंतनगर(इटावा)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जसवंत नगर में बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
    इस कार्यशाला में सभी पार्टी जनों को बूथों से जुदे मतदाताओं तक पकड़  मजबूत बनाने की अपील की गई।  देश में मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कामों और योजनाओ की चर्चा हर मतदाता तक पहुंचाने की अपील की गई।
   पार्टी जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत मुख्य अतिथि ,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व बूथ सत्यापन अधिकारी शिव महेश दुबे,  पूर्व प्रत्याशी सांसद रघुराज शाक्य , पूर्व प्रत्याशी विधानसभा विवेक  शाक्य, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता जिला मंत्री व बूथ सत्यापन प्रमुख विधानसभा राहुल राजपूत, जिला मंत्री भाजपा नेता संचालन मुकेश यादव, जिला कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया , ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष मुनेश बघेल भाजपा नेता राज बहादुर सिंहयादव ,
मंडल अध्यक्ष, राहुल राज वर्मा ताखा, विजय शाक्य बसरेहर, अजय यादव विंदु संयोजक जसवंतनगर ,अनिल राजपूत मंडल जसवंतनगर प्रथम संयोजक सैफई, असनीत यादव ,मण्डल प्रभारी जितेंद्र जैन हैप्पी ,गजेंद्र मिश्रा मंडल प्रवासी, शक्ति केंद्र सत्यापन अधिकारी मोर्चा अध्यक्ष वरिष्ठ पूर्व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
* वेदव्रत गुप्ता
 फोटो:- कार्यशाला में संबोधित करते जिलाधक्ष

आईपीएल 2023: पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच महामुकाबला, केकेआर के जीता टॉस

आईपीएल 2023 के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने हैं। दोनों ही टीमों के कप्तान नए हैं। पंजाब की बागडोर शिखर धवन के हाथों में है तो केकेआर की कप्तानी नितीश राणा को सौंपी गई है।

 शिखर धवन (कप्तान),शाहरुख खान,प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), राजअंगद बावा,ऋषि धवन, लायम लिविंग्स्टन,अथर्व तायडे,अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, कगिसो रबाडा,हरप्रीत बरा़ड़,राहुल चाहर,सैम करन,सिकंदर रजा,हरप्रीत भाटिया,विद्वत कविराप्पा, शिवम सिंह,मोहित राठे और मैक्यू शार्ट ।

कोलकाता नाइटराइडर्स टीम– नीतीश राणा (कप्तान),वैभव अरोड़ा, वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुयश शर्मा, आंद्रे रसेल, डेविड विसे, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लाकी फर्ग्यूसन,टिम साउदी,हर्षित राणा,वरुण चक्रवर्ती,अनुकुल राय,रिंकू सिंह,कुलवंत खेज्रोलिया,शाकिब अल हसन,मनदीप सिंह और लिट्टन दास।

ह्यूंदै मोटर इंडिया ने किया ऐलान, वित्त वर्ष 22-23 में 7,20,565 यूनिट्स की करी सेल

(ह्यूंदै मोटर इंडिया) ने एलान किया है कि उसने वित्त वर्ष 22-23 में 7,20,565 यूनिट्स की उच्चतम वार्षिक कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) हासिल करके भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में एक अग्रणी खिलाड़ी के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की है।

इस बिक्री के साथ कंपनी ने 18.0 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी हासिल की है 5,67,546 यूनिट्स की घरेलू बिक्री की मात्रा भी कंपनी की स्थापना के बाद से सबसे ज्यादा थी, जिसमें क्रेटा, न्यू वेन्यू, अलकाजार, ट्यूशॉ, ऑरा और ग्रैंड आई10 निओस जैसे मॉडल की बिक्री का योगदान है।

मार्च की बिक्री की बात करें तो, ह्यूंदै ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 50,600 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल मार्च की 44,600 की बिक्री से 13.5 फीसदी की बढ़ोतरी है। वहीं कंपनी ने मार्च 2022 की 10,687 यूनिट्स के निर्यात के मुकाबले मार्च 2023 में 10,900 यूनिट्स विदेशी बाजार में भेजे, जो दो फीसदी की बढ़ोतरी है।

ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी, तरुण गर्ग ने कहा, ‘वित्त वर्ष 22-23 ह्यूंदै मोटर इंडिया के लिए एक अभूतपूर्व वर्ष रहा है, क्योंकि हमने ऐसे 7 उत्पाद पेश किए हैं जो सेगमेंट को फिर से परिभाषित करेंगे।