Saturday , October 26 2024

Editor

सहकारी संघ जगसौरा के चुनाव में अनिल सभापति निर्वाचित

 

जसवंतनगर(इटावा) ग्राम जगसौरा में स्थित सहकारी संघ समिति के संचालक मंडल पदाधिकारियों का शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचन शुक्रवार को किया गया।
समिति के सभापति पद पर अनिल यादव एवं उपसभापति पद पर खेरी सिंह जाटव को निर्विरोध चुना गया। नव निर्वाचितों पदाधिकारियों व सदस्यों का पूर्व प्रधान चंद्र शेखर यादव, आजाद यादव, संजीव कुमार
धर्मवीर सिंह सहित समिति के कर्मियों ग्रामीणों व ग्राहको ने फूल मालाओं से लादकर स्वागत व सम्मान किया। नव निर्वाचित सभापति अनिल यादव सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उनकी निर्विरोध जीत पर संचालको और अन्य ग्रामीणों एवं किसानों ने जोरदार स्वागत किया।

फोटो: निर्वाचन के बाद स्वागत करते लोग

_____
जसवंतनगर(इटावा) ग्राम जगसौरा में स्थित  सहकारी संघ समिति के  संचालक मंडल पदाधिकारियों का शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचन शुक्रवार को किया गया।
  समिति के सभापति पद पर अनिल यादव एवं उपसभापति पद पर खेरी सिंह जाटव को निर्विरोध चुना गया।    नव निर्वाचितों पदाधिकारियों व सदस्यों का पूर्व प्रधान चंद्र शेखर यादव, आजाद यादव, संजीव कुमार
धर्मवीर सिंह सहित समिति के कर्मियों ग्रामीणों व ग्राहको ने फूल मालाओं से लादकर स्वागत व सम्मान किया। नव निर्वाचित सभापति अनिल यादव सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उनकी निर्विरोध जीत पर संचालको और अन्य ग्रामीणों एवं किसानों ने जोरदार स्वागत किया।
*वेदव्रत गुप्ता
फोटो: निर्वाचन के बाद स्वागत करते लोग

मुरादगंज में पंकज अवस्थी निर्विरोध चुने गए सहकारी संघ के अध्यक्ष

अजीतमल/ योगेंद्र गुप्ता। सहकारी संघ की चुनाव प्रक्रिया में प्रतिनिधि चुनने के लिए कही चुनाव प्रक्रिया हुई तो कहीं निर्विरोध प्रतिनिधि चुने गए।

अजीतमल तहसील के अंतर्गत मुरादगंज सहकारी संघ पर प्रतिनिधि चुनने की प्रक्रिया में सर्वसम्मति से पंकज अवस्थी उर्फ राजेंद्र कुमार को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए मालती देवी को चुना गया इस मौके पर भीखे पुर मेला मालिक मुकुंद्र दीक्षित , मुरादगंज मंडल के अध्यक्ष अरविंद सिंह ,उपाध्यक्ष शिवम दिक्षित महामंत्री प्रभाकर त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अंकित रंजन त्रिपाठी, सोबरन सिंह पाल ,हरिशंकर ,महेश चंद राजपूत , फुंदी लाल ,दिनेश शुक्ला, गुड्डू सिंह सेंगर, श्याम जी दीक्षित सचिव, राजकुमार निर्वाचन अधिकारी, राजेंद्र सिंह एडीओ एजी अजीतमल एवं उप निर्वाचन अधिकारी अनिल सिंह सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। लोगों ने पंकज अवस्थी को अध्यक्ष चुनने पर बधाई दी , निर्विरोध अध्यक्ष बनने पर पंकज अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए संकल्पित रहेंगे और अपनी जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेगे।

रामचरितमानस की पवित्र पुस्तक भेंट करके सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक का हुआ सम्मान

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव 

रायबरेली । आदर्श शिक्षक समाज की दिशा और दशा दिखाने वाला आईना होता है । ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक हमेशा अपने कदमों के निशान छोड़ जाता है । उक्त विचार श्री चतुर्भुज विद्यालय नेरथुवा ब्लाक शिवगढ़ के प्रबंधक कृष्ण मुरारी मिश्र ने प्रधानाध्यापक के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह में व्यक्त किया । विगत 4 दशकों से विद्यालय में सेवारत शिवकुमार सिंह का फूलमाला पहनाकर और शाल ओढ़ाकर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया । विशेष रूप से सहायक अध्यापक मनोज कुमार यादव ने सभी शिक्षक बंधु एवं विद्यालय के प्रबंधक के साथ प्रधानाध्यापक को रामचरितमानस की पुस्तक भेंट करके उनके दीर्घायु होने और मार्गदर्शन करते रहने की कामना की । इस अवसर पर सैकड़ों अभिभावक व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होकर शिवकुमार सिंह का सम्मान किया । स्वागत से वशीभूत शिव कुमार सिंह अपने कार्यकाल के दौरान कई मौकों को याद कर भावुक हो गए । शिक्षकगण ताराचन्द यादव, चन्द्रशेखर पाण्डेय, रमेशचन्द्र शुक्ल, ब्लाक कोआर्डिनेटर सुनील यादव और विद्यालय के बच्चे मौजूद होकर इस पल का गवाह बने ।

1 अप्रैल से 4 अप्रैल तक जसवंतनगर की बिजली पूर्वान्ह 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक बंद रहेगी

  • जसवंतनगर(इटावा)। क्षेत्र में चार दिन तक दोपहर को 11 बजे से 3 बजे तक प्रतिदिन विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
    यह जानकारी अधिशासी अभियंता रजनीश कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि 132 केवी विद्युत उपकेंद्र जसवंतनगर के लिए द्वितीय स्त्रोत 132 केवी जसवंतनगर से सिरसागंज लाइन के लिए वर्तमान में 132केवी सैफई जसवंतनगर लाइन के टावरों पर द्वितीय सर्किट पर स्ट्रिमिंग कार्य 1 अप्रैल शनिवार से 4 अप्रैल मंगलवार तक सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक कराया जाएगा जिस कारण 132 केवी विद्युत उप केंद्र जसवंतनगर से सभी 33 केवी फीडर शाहजहांपुर व जसवंतनगर ग्रामीण के साथ जसवंतनगर शहरी, रायनगर व महोला इत्यादि समस्त क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति शटडाउन के कारण बाधित रहेगी।
  • वेदव्रत गुप्ता

बलरई पुलिस ने ब्रह्माणी मेले में खोये बच्चों को परिजनों को सौंपा 

  • फोटो: खोए बच्चों को परिजनों को सौंपते बलरई इंस्पेक्टर रजनीश कुमार

जसवंतनगर(इटावा)। देवी ब्रह्माणी के मेले  में  लक्खी भीड़ के दौरान  दो दर्जन से ज्यादा बच्चे अपने माता पिता के साथ आने पर हम हो गए थे।

इन खो गए  बच्चों को बलरई थाना पुलिस की अथक मेहनत से तलाशा गया और परिजनों को सौंपाया गया।      प्रभारी निरीक्षक क्राइम रजनीश यादव ने बताया कि गुमशुदा और  खोये गए ,तथा बरामद  किए गए  बच्चों में रिषभ2 वर्ष पुत्र सुरेंद्र निवासी रेमर खेड़ा, थाना बाह आगराआशिकी(2 वर्ष) पुत्री बृजेश निवासी गुलाबपुरा, पोरसा मध्य प्रदेश,मोहिनी4वर्ष पुत्री दुर्गापाल निवासी भदान ,फिरोजाबाद

आयुष्मान भदोरिया5वर्ष पुत्र अज्जू भदौरिया निवासी श्री राम कॉलोनी कोटला रोड फिरोजाबाद, अभिषेक (10 वर्ष)पुत्र चंदन सिंह निवासी पूरनपुर, पिनाहट, आगरा ,अजय (11 वर्ष)पुत्र सुभाष निवासी पूरनपुर पिनाहट,
प्रशांत(4वर्ष) पुत्र पप्पू निवासी लालू नगला खंगर ,जनपद फिरोजाबाद
कुकू(4वर्ष) पुत्र हीरा निवासी आगरा
सीपू(3 वर्ष) पुत्र रामजी पांडेय निवासी नागरी, जसवंत नगर इटावा।  बच्चों के बरामद होने पर  इनके अभिभावकों ने बलरई पुलिस की जमकर प्रशंसा की।
**वेदव्रत गुप्ता
_____

Read More »

आदित्य ने लिया देवी भोजेश्वरी से आशीर्वाद, देवी जागरण में रहे शामिल

फोटो:- लुधपुरा हनुमान मंदिर पर आदित्य यादव को चुनरी उड़ाते राजीव यादव तथा नगला भीखन में भोजश्वरी देवी के दर्शन करते आदित्य यादव अंकुर
जसवंतनगर (इटावा)। नवरात्रि के अंतिम दिन ग्राम भतौरा  के नगला भीकन गांव में देवी भोजेश्वरी के दर्शन करने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के सुपुत्र और पीसीएफ के पूर्व चेयरमैन आदित्य यादव ‘अंकुर’  देर शाम मंदिर पहुंचे।उन्होंने विधि विधान से देवी की पूजा अर्चना की और उनसे आशीर्वाद लिया।
      मंदिर के पुजारी ने मंत्रोच्चार के बीच उन्हें 8 फुट ऊंची देवी के दर्शन कराये तथा बाकायदा देवी प्रसाद ग्रहण किया। उनके साथ चल रहे युवा सपा नेता गोपाल गुप्ता ने बताया है कि देवी  भोजेश्वरी की मूर्ति देखकर काफी देर कर आदित्य हाथ जोड़े उनके समक्ष खड़े रहे।
 इस अवसर पर बड़ी संख्या में देवी के भक्त और श्रद्धालुओं ने आदित्य यादव का स्वागत और अभिनंदन किया।
         देर रात आदित्य यादव जसवंतनगर कस्बा  के लुधपुरा हनुमान मंदिर पहुंचे और वहां  विराजित देवी की पूजा एवं अर्चना की।
  उनका मंदिर के पुजारी और  व्यवस्थापक/अध्यक्ष पूर्व सभासद राजीव यादव ने देवी पटका ओढ़ाकर और प्रसादी देकर अभिनंदन किया।
   यहां बाद में मंदिर परिसर में आयोजित देवी जागरण कार्यक्रम में आदित्य यादव ने पूजन और अर्चन किया तथा देवी ज्योति का प्रज्वलन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में देवी भक्त और महिला पुरुष जागरण सुनने को मौजूद थे। मुख्य अतिथि करीब एक घंटा तक इस जागरण कार्यक्रम में मौजूद रहे उन्होंने और मौजूद सपा नेता राहुल गुप्ता ने कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत देवी गीतों और लांगुरिया की जमकर सराहना की।
*वेदव्रत गुप्ता
__
फोटो:- लुधपुरा हनुमान मंदिर पर आदित्य यादव को चुनरी उड़ाते राजीव यादव तथा नगला भीखन में भोजश्वरी देवी के दर्शन करते आदित्य यादव अंकुर
   ____

Read More »

पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में रहा 100प्रतिशत परीक्षाफल

 

 इटावा,31 मार्च। शहर की प्रतिष्ठित संस्थान पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में आज वार्षिक परीक्षा फल वितरित किए गए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश यादव जी ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिन बच्चों ने निरंतर अपनी पढ़ाई पर ध्यान देते हुए मेहनत की है उन्हें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला है । साथ ही साथ अभिभावकों ने भी अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ उन बच्चों की देख रेख की है। उन्होंने आगे कहा कि जो बच्चे स्थान प्राप्त नहीं कर पाए हैं वह निराश ना हो तथा अपनी पढ़ाई को और अच्छे से करें ताकि उन्हें आने वाले वर्षों में पुरस्कार प्राप्त हो सके ।

संस्था के प्रबंधक कैलाश चंद्र यादव ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद दिया कि उन्होंने उन पर विश्वास करके अपने पाल्यों को सुरक्षित हाथों में दिया है । उन्होंने आगे बताया कि विद्यालय में बच्चों को अच्छी एवं तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए समस्त आवश्यकताएं पूर्ण कर ली है ।विद्यालय के पास लगभग 3000 पुस्तकों की समृद्ध लाइब्रेरी है एवं उच्च कोटि की कंप्यूटर लैब है, साइंस लैबोरेट्रीज है ,म्यूजिक एवं डांस रूम है ।तथा रोबोटिक्स लैब प्रपोज्ड है ।बच्चों को अपने सर्वांगीण विकास के लिए जिन क्रियाकलापों की एवं खेलकूद की आवश्यकता होती है वह सभी आवश्यकताएं विद्यालय ने पूर्ण कर ली है ।

पुरस्कार वितरण के उपरांत प्रबंधक ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

*वेदव्रत गुप्ता

उद्योग व्यापार मंडल की इकाई का  विस्तार,चेतन-प्रबलप्रताप उपाध्यक्ष बने _____

 

जसवंतनगर(इटावा)।उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल  जसवंतनगर   का विस्तार  यहां नगर के एक होटल में किया गया।
 जिलाअध्यक्ष,आलोकदीक्षित,कोषाध्यक्ष कामिल कुरैसी,संजय वर्मा,किरन सोनी,अर्चना कुशवाह की उपस्थिति में संगठन का विस्तार किया गया,
   जिसमे चेतन जैन,और प्रबल प्रताप सिंह को उपाध्यक्ष ,सचिव शिवम चौहान को बनाया गया।
इस अवसर पर जिला अध्य्क्ष आलोक दीक्षित ने बताया कि हमारा  मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत व व्यापारी के हितों की रक्षा करना है।
    इस अवसर पर जसवंतनगर इकाई के अध्यक्ष अतुल बजाज, महामंत्री राजीव यादव,कोषाध्यक्ष, शान्तनु पुरवार मौजूद रहे।
 फोटो: नये बनाये गए पदाधिकारियों के साथ जिला पदाधिकारी।
*वेदव्रत गुप्ता
फोटो:- नये बनाये  गए पदाधिकारियों के साथ जिला पदाधिकारी
__

Read More »

सेवानिवृत्त शिक्षकों का विदाई समारोह आयोजित

अजीतमल/ योगेंद्र गुप्ता। अजीतमल कस्बे के श्री जनता इंटर कॉलेज सहित क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में सेवानिवृत्त शिक्षकों का विदाई समारोह आयोजित किया गया विदाई समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

कस्बे के श्री जनता इंटर कॉलेज में विद्यालय के प्रवक्ता श्री शिव प्रकाश दुबे के सेवानिवृत्त होने पर एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद डाइट अजीतमल के प्रवक्ता डॉ विजय राजपूत एवं डॉ निधि अवस्थी , प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन दुबे ने सेवानिवृत्त शिक्षक के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाल कर उनके द्वारा विद्यालय के प्रति कर्मठता, जिम्मेदारियों की प्रशंसा कर सराहना की विद्यालय के अन्य शिक्षक साथियों ने भी विद्यालय के अजीज शिक्षक शिव प्रकाश दुबे के सेवानिवृत्त होने पर उनकी उदारता और विद्यालय के छात्र व शिक्षक साथियों के प्रति हर परिस्थिति में सहयोग करने की कार्यशैली की भूरी भूरी प्रशंसा कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस दौरान डॉ शशि शेखर मिश्र , सर्वेश बाबू , डॉ सुवृत्ता दीक्षित, नवीन कुमार ,होशियार सिंह , मधू सिंह, रचना सिंह, उमा दुबे, नीतू पाठक, यशेन्द्र कुमार, महेश चन्द्र , विजय शंकर राजपूत, वीरेश सिंह, सुधीर दुबे, सुजीत त्रिपाठी, ऋषभ पाण्डेय, विजय दुबे, छोटेलाल, धीरेन्द्र सिंह, प्रदीप तिवारी सुरेश चंद यादव, नंदकिशोर,आदि शिक्षक व विद्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।

वही परिषदीय विद्यालय गौहानी कलां में सहायक अध्यापक राजकुमार सिंह सेंगर के सेवानिवृत्त होने पर ग्राम प्रधान राजेश कुमार तिवारी , विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामबाबू व विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सक्सेना, जितेंद्र पाल सिंह ,अभिषेक कुमार राज , सारिका गुप्ता, मनीषा भारतीय, हरिवीर, सोनू ,कृष्ण कुमार, अरूण दीक्षित, पवन दुबे, अखिलेश मिश्रा, प्रदीप कुमार सहित अन्य शिक्षक साथियो ने अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनके कार्य व्यवहार की सराहना की।

वही प्राथमिक विद्यालय हजरत पुर में सेवानिवृत शिक्षिका नीरज गुप्ता का विदाई समारोह कार्यक्रम किया गया साथियों ने उनकी कार्यशैली की सराहना की उनका कार्यकाल बहुत अच्छा रहा उनके आदर्शो को सभी को अपनाना चाहिए विधालय में समय से आना बच्चों का शिक्षक साथियों के प्रति सामंजस्य बनाकर शिक्षण शिक्षण कार्य कराना उनकी विशेषता रही इस दौरान अरविन्द राजपुत दीपक दूबे शिक्षक नेता, कोमल सिंह, विश्व दीपक मिश्रा ,बलवीर यादव, ओमेंद्र अखिलेश कुमार ,संजय वर्मा, शिखा दिक्षित ,अखिलेश अग्रवाल, संजय कुमार,महावीर सिंह राजपुत आदि मौजूद रहे

प्राथमिक विद्यालय सराय अमलिया में खण्ड शिक्षा अधिकारी सपना सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार दीक्षित को सेवा निवृत्ति होने पर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में ब्लाक क्षेत्र के शिक्षक साथियो ने उन्हे प्रतीक चिन्ह देकर जहा सम्मानित किया वही उनके कार्यकाल की सराहना करते हुये मार्गदर्शन देते रहने की बात कही। कार्यकम में उपस्थिति शिक्षक विपिन तिवारी, दिव्यमूर्ति मिश्रा, आदि मौजूद रहे।

अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर होने वाले दूल्हे ने शादी का रिश्ता ठुकराया , दूसरी लड़की से कर ली शादी

अजीतमल/ योगेंद्र गुप्ता। अगले माह होने वाली एक लड़की की शादी दहेज लोभियों की भेंट चढ़ गई शादी की निर्धारित तारीख आने से पहले होने वाले ससुराली जनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग कर रिश्ता तोड़ दिया और लड़के पक्ष के लोगों ने रिश्ता दूसरी जगह तय कर लड़के की शादी कर ली पुलिस ने दोषी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

अजीतमल बाबरपुर कस्बे के इस्लाम नगर निवासी इकबाल सिद्दीकी पुत्र अयूब हसन ने अजीतमल कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी जनपद के बिधूना कस्बे के नवीन बस्ती निवासी शरीफ मुल्ला के पुत्र मुस्तकीम के साथ तय की थी 20 नवंबर 2022 को सगाई के समय उसने 2 लाख 51 हजार रुपए सहित एक सोने की अंगूठी वह कपड़े आदि सामान दिया था। 25 अप्रैल 20 23 को शादी की तारीख निर्धारित हुई थी उसने बताया कि वह शादी की तैयारियों में व्यस्त था तभी लड़के पक्ष से अतिरिक्त दहेज की मे दस लाख रुपए और एक वैगनआर कार की मांग की गई, मांग पूरी ना होने पर लड़के पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया और लड़के की शादी दूसरी जगह कर ली पुलिस ने तहरीर के आधार पर शरीफ मुल्लाह उसके बेटे मुस्तकीम निवासी बिधूना सहित लड़के के बहनोई बिल्हौर निवासी इस्लाम सहित 3 लोगों के खिलाफ दहेज एक्ट की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की।