Saturday , October 26 2024

Editor

नशे की हालत मेंरात भर कुएं में पडा रहा युवक, फायर बिग्रेड कर्मियों ने दूसरे दिन सकुशल निकाला बाहर

अजीतमल / योगेंद्र गुप्ता। घरवालों से नाराज शराब के नशे में कुएं में गिरे युवक को पुलिस, फायर बिग्रेड कर्मियों ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमावता निवासी आटो चालक राजू रावत का 25 वर्षीय पुत्र राजा कुछ दिनो पहले वह अपने गॉव आया था शराब पीने के चलते परिजनों से उसका आए दिन विवाद हो रहा था परिजनों से विवाद के चलते राजा मंगलबार से घर नहीं गया था गांव में ही घूम रहा था गुरूबार को सुबह राहगीरों ने गॉव के वाहर बाबरपुर रोड पर स्थिति कुए के अंदर से किसी व्यक्ति की आवाज आने पर लोगों ने कुएं में झांक कर देखा तो राजा कुए में पड़ा था राजा के कुएं मैं पड़े होने की खबर आग की तरह फैल गई और सैकड़ों की संख्या में लोग कुएं के पास मौजूद हो गए घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई कुछ ही देर में अजीतमल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए जानकारी मिलने पर उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए सूचना पर सुबह करीब 7:00 बजे पहुचे फायर बिग्रेड कर्मी रमेश चन्द्र, यतेन्द्र सिंह, गजेन्द्रंिसह, धीरेन्द्र सिंह, आकाश ,बटेश्वर की टीम ने कुए में पड़े युवक को निकालने का प्रयास किया पॉच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक राजा को बेहोशी की हालत में रस्सी के सहारे बाहर निकाला, राजा को सकुशल बाहर निकालने के बाद सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया जहा पर डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के वाद सैफई रिफर कर दिया।मौके पर मौजूद राजा के भाई भोले ने बताया कि राजाअक्सर लड़ाई झंझट कर निकल जाते थे कही नौकरी पर चले जाते थे तो कही वापिस आ जाते थे दो दिन पहले भी वह इसी तरह घर से निकल गये थे लेकिन बुधवार की रात्रि करीब 10 बजे गॉव के लोगेा ने कुए के पास वैठा देखा था शायद पैर फिसलने ने वह कुए मे गिर गया था। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि गॉव के लोगो द्वारा सुबह युवक के कुएं में पड़े होने की सूचना दी गई थी फायर बिग्रेड कर्मियों की मदद से युवक को सकुशल बाहर निकाला गया।

अस्त हुआ मधुपुरी का सूर्य रमा पांडे, समूचे क्षेत्र में फैली शोक की लहर 

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव 

रायबरेली । बुलंद आवाज, निडर और स्वाभिमानी शख्शियत के धनी रहे मधुपुरी के पूर्व प्रधान के रमाशंकर पांडे के निधन से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई । बताते चलें कि 1952 में मधुपुरी के किसान परिवार में जन्में रमाशंकर पांडे ने 26 मार्च की रात में एम्स में अंतिम सांस ली । अंतिम संस्कार के लिए डलमऊ निकली अंतिम यात्रा में जिले के हजारों लोग शामिल रहे । अंतिम यात्रा के साथ ही घर पहुँच करके सांत्वना देने वालों में विशेष रूप से राही के ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र बहादुर यादव (राजू भैया), जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रामसिंह यादव, वरिष्ठ पत्रकार गौरव अवस्थी, युवा पत्रकार दीपक राही, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी, प्रवक्ता विनय द्विवेदी, सपा नेता नीलू पांडे, शिक्षक नेता लल्लन मिश्रा, श्रीकान्त अवस्थी, कलेक्ट्रेट से कर्मचारी नेता रामेन्द्र मिश्रा, स्टेनो महेश त्रिपाठी, अमिय शुक्ला, मुकेश श्रीवास्तव, प्रधान शैलेन्द्र यादव, गोवर्धन वर्मा, सुनील कुमार सहित दर्जनों प्रधान, पूर्व प्रधान, बीडीसी, शामिल रहे । उल्लेखनीय है कि निधन की सूचना मिलते ही सदर विधायक अदिति सिंह ने परिवार से मिल शोक संवेदना व्यक्त की ।

1988 में बने प्रधान तो फिर मुड़ कर नहीं देखा पीछे

रायबरेली । वर्ष 1988 में पहली बार प्रधान बनने के बाद रमाशंकर पांडे 1995 तक प्रधान रहे । उसके बाद फिर बीडीसी बनकर 2000 तक जनता की सेवा की । उसके बाद 2005 में पुनः प्रधान बने । यहीं नहीं सीट बदलने के बाद 2010 में पत्नी प्रेमलली पांडे को चुनाव लड़ा करके प्रधान बनाया । इसी दौरान पत्नी प्रेमलली पांडे को 29 अप्रैल 2012 को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मान दिलाया । फिर आरक्षण के चलते चुनाव नहीं लड़ पाये लेकिन पुनः 2020 में महिला सीट पर पत्नी को प्रधान बनाकर अपना वर्चस्व कायम रखा ।

वायक सवार की इलाज के दौरान मौत

ऊसराहार। तेज दौड रही कार ने वायक सवार को टक्कर मार दी जिससे एक वायक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरे युवक की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

ऊसराहार थाना क्षेत्र के भरतपुर खुर्द निवासी सचिन पुत्र ब्रह्म प्रकाश निवासी भरतपुर खुर्द थाना उसराहार इटावा उम्र 22 वर्ष अपने साथी सुनील उर्फ गोविंद उम्र करीब 35 वर्ष पुत्र उमेश चंद्र निवासी नगला लच्छी थाना ऊसराहार जनपद इटावा किशनी बिधूना मार्ग पर जा रहे थे अभी वह किशनपुरा गांव के समीप ही पहुचे थे उसी समय सामने से तेज गति से आ रही कार के चालक ने वायक मे टक्कर मार दी जिससे वायक पर सवार दोनो युवक घायल हो गए।

घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष गंगादास गौतम तत्काल मौके पर पहुच गए और दोनो घायलो को अपनी जीप से सीएचसी सरसईनावर लेकर पहुचे दोनो की हालत नाजुक होने पर उन्हे सैफई रिफर कर दिया गया जंहा इलाज के दौरान सुनील उर्फ गोविंद की मौत हो गई जबकि सचिन की हालत नाजुक बनी हुई है थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया टक्कर मारने वाली कार को कब्जे में ले लिया गया है वायक पर सवार सुनील की मौत हुई है पोस्टमार्टम कराया गया है।

ब्रह्माणी मैया के दर्शन कर कर लौट रहे दो बाइक सवारों की दुर्घटना में मौत

   *एक सवार घायल
जसवंतनगर(इटावा)। यमुना की तलहटी में स्थित प्राचीन ब्रह्माणी देवी मंदिर से दर्शन करके बाइक से लौट रहे 3 श्रद्धालुओं को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर जिसमें से मौके पर दो लोगों की हुई मौत एक अन्य घायल।
        बताते चलें ब्रह्माणी देवी मंदिर पर इस समय लख्खी मेला लगा हुआ है जहां पर हजारों श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी है बताया गया है हीरो पैशन मोटरसाइकिल यूपी 75 एक्स 3881 पर सवार होकर तीन युवक दर्शन करके जिला इटावा के तहसील क्षेत्र जसवंत नगर के आगरा जिले के बॉर्डर पर स्थित आखिरी गांव फकीरे की मड़ैया जा रहे थे जैसे ही तीनों युवक सप्तधारा कुंड से नगला तोर गांव की तरफ मुड़कर लगभग 200 से 300 मीटर आगे चले होंगे वैसे ही अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए जिसमें हरभजन सिंह पुत्र सुघर सिंह 28 वर्ष, केरी पुत्र विजय सिंह उम्र लगभग 20 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 26 वर्षीय पंचम सिंह पुत्र कामता प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके दाहिना पैर टूट गया है और शरीर में कई गंभीर चोटें भी आई हैं ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे बलरई थाना निरीक्षक अल्मा अहिरवार ने सड़क पर पड़े तीनों युवकों को अपनी सरकारी पुलिस जीप में रखकर जिला अस्पताल की ओर ले दौड़े घायल युवक के दाहिने हाथ पर पंचम सिंह नाम गुदा हुआ था।
*वेदव्रत गुप्ता*
फोटो: दुर्घटना स्थल का नजारा
_____

केला त्रिगमा देवी पर उमड़ा रहा जनसैलाव,खूब बटा भंडारा प्रसाद

फोटो:- केला त्रिगमां देवी मंदिर पर चढ़ाए गए झंडे, मंदिर पर उमड़ी भारी भीड़

नवरात्रि पर्व के अंतिम दिन गुरुवार को यहां नगर की केला देवी त्रिगमा देवी मंदिर पर दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं और देवी भक्तों का सैलाब दिनभर उमड़ता रहा।

नगर के बीचो-बीच और मुख्य बाजार से जुड़े लोहामंडी मोहल्ले में इस देवी मंदिर का दरबार होने के कारण यहां मुख्य बाजार और छोटा चौराहा से लेकर देवी मंदिर तक दिन भर भीड़ उमड़ती रही,जाम लगा रहा।

केला त्रिगमां देवी के दर्शनों के लिए तड़के सुबह से ही भक्तों खासकर पूजा अर्चना करने वाली महिलाओं का मंदिर परिसर में आना शुरू हो गया था। जब माता की सुबह 7:30 बजे मंगला आरती हुई, तो मंदिर खचाखच भरा हुआ था सड़क पर भी तिल रखने को जगह नहीं थी।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंदिर की व्यवस्था से जुड़ी श्री शंकर बारात उत्सव समिति, जसवंतनगर तथा मंदिर के युवाओं ने विशाल भंडारा वितरण का इंतजाम कर रखा था। इस वजह से भंडारा लेने वालों की लाइने सुबह से शाम तक लगी रहीं।

देवी मंदिर के सूत्रों ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में घंटे और झंडे भक्तों द्वारा चढ़ाए गए और दुआएं मांगी गई। दिन भर मंदिर परिसर में देवी गीतों और लांगुरिया की गूंज रही। देवी मेले में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए थे। इस वजह से किसी भी प्रकार की कोई अपनी घटना घटित नहीं हुई।

देवी भंडारा वितरण में श्री शंकर बारातोत्सव समिति जसवंतनगर के मनोज गुप्ता ,राजीव गुप्ता ‘राजू’, सुमित शुक्ला, अतुल गुप्ता ‘कल्लू’ भोले झा, सनी गुप्ता, विधायक भाई, संजू मसाले वाले ,विवेक यादव, नीटू सविता आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

*वेदव्रत गुप्ता 

प्रियांशी संस्कार वैली’स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

फोटो:- स्कूल के कार्यक्रम मे विधायक सरिता भदौरिया अरुण दुबे के साथ, बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करते हुए

जसवन्तनगर(इटावा)। बच्चों को आधुनिक पद्धति और संस्कारित शिक्षा प्रदान करने वाली वाली लुधपुरा मोहल्ला स्थित संस्था “प्रियांशी संस्कार वैली”स्कूल में बुधवार शाम वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया।नन्हे मुन्ने बच्चों ने मौजूद लोगों को अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा से जबरदस्त ढंग से मंत्रमुग्ध कर दिया।

स्कूल के इस वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पधारी सदर विधायक सरिता भदौरिया व विशिष्ट अतिथि दीपेश, विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।

विधायक सरिता भदौरिया ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि अरुण दुबे जैसा व्यक्तित्व, जो शिक्षाजगत के प्रति बड़ी ही परिस्कृति और संस्कारवान सोच रखता है, उसके द्वारा संचालित यह प्रियांशी संस्कार वैली स्कूल आने वाले दिनों में शिक्षा जगत को नई राह दिखाएगा और यहां से निकले बच्चे आगे चलकर देश दुनिया में अपना और स्कूल का नाम ऊंचा करेंगे।

बच्चों ने स्कूल से प्राप्त सांस्कृतिक प्रतिभा का नैसर्गिक और मनमोहक प्रदर्शन करते हुए गणेश वंदना, स्कूल चले हम, सेव वाटर, स्टॉप पॉलीथिन,न्यूज़, गोविंद बोलो, हरि गोपाल बोलो, जैसे दर्जनों कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों और दर्शकों ने खुले दिल से बच्चों के कार्यक्रमों की भरपूर प्रशंसा कीऔर हर कार्यक्रम के दौरान जमकर तालियां बजी।

विद्यालय के प्रबंधक अरुण दुबे ने कहा इस मौके पर कहा कि हमारा प्रयास है कि हमारे स्थापित यह स्कूल जिले और आसपास इलाकों में ऐसा माडल बने कि जहां आधुनिक पद्धति की शिक्षा के साथ-साथ गुरुकुल की भी छवि हमारे बच्चों में देखने को मिले। इसके लिए हम लगातार प्रयासरत हैं।

कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में उपस्थित संजू चौधरी जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा ,सौरभ दीक्षित चेयरमैन इकदिल, ज्ञान चंद इंटर कॉलेज के प्रबंधक प्रेम शंकर शर्मा, पूनम तिवारी जिला अध्यक्ष ब्राह्मण समाज महासभा, भाजपा नेता श्याम चौधरी ,अशोक चौहान, विवेक भदौरिया, सुप्रिया मिश्रा, राम जानकी स्कूल के प्रबंधक रामजी शुक्ला, थाना प्रभारी जसवंतनगर मुकेश सोलंकी, भाजपा नेता डॉ राज बहादुर सिंह यादव, विनीत पांडे , शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर स्वराज्य प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ पुष्पेंद्र नाथ पुरवार आदि मौजूद रहे जिनका स्कूल प्रबंधन ने प्रतीक चिन्हों से सम्मानित किया।

*वेदव्रत गुप्ता 

नवरात्रि के अंतिम दिन जगह-जगह भंडारे चले, मंदिरों पर रही भारी भीड़

फोटो- ग्राम कैस्त मे प्रसाद ग्रहण करती लगुरिंया तथा अन्य लोग।

जसवंतनगर(इटावा)। नवरात्रियों को लेकर बुधवार और गुरुवार को कन्यायों का पूजन घर-घर हुआ। छोटे बच्चों को लांगुर और लांगुरिया मानते हुए उन्हें भोजन कराया गया और उन्हें चढ़ौती दी गई।

इसके अलावा विभिन्न देवी मंदिरों में भी भक्तों का पहुंचना दिन भर जारी रहा। जंगह जंगह देवी का प्रसाद वितरण होता रहा ।

जसवंतनगर कस्बा में हर सड़क, हर गली में गुरुवार को भंडारा वितरण होता देखा गया। कम से कम 50 से ज्यादा जगहों पर लोगों ने अपनी दम पर और लोगों के सहयोग से इस तरह के भंडारे आयोजित किए थे।पूरा कस्बा भक्तमय दिखाई दिया।

हिंदू परिवारों में नवरात्रि का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। तमाम देवी श्रद्धालुओं ने नौ दिन तक व्रत रखते हुए अपने अपने घरों में ही कन्या पूजन किया, जबकि मंदिरों पर वडी संख्या में भक्तों का पहुंचना दिनभर जारी रहा भक्तों ने देवी दर्शन कर पूजा अर्चना की।

नगर क्षेत्र के प्रसिद्ध कैला देवी मंदिर ,धरबार के बेला भवानी मंदिर , ग्राम कैस्त मे देवी मंदिर, ग्राम भतौरा मे भोजेश्वरीय देवी आदि मंदिरों पर श्रद्धालुओ की जमकर भीड़ जुटी। ग्रामीण क्षेत्र में कुछ श्रद्धालु देवी मन्दिर या अपने इष्ट देव स्थलों पर झंडे चढ़ाते और लांगुरिया गाते हुए भी दिखाई दिए। कुछ मंदिरों पर श्रद्धालुओ ने अपने नवजात बच्चों के मुंडन भी कराते हैं,इस परंपरा को भी कुछ श्रद्धालुओं ने जारी रखा और मुंडन कराए।

*वेदव्रत गुप्ता 

युवक को 315 बोर तमंचे सहित गिरफ्तार किया

जसवंतनगर(इटावा)। थाना पुलिस ने एकयुवक को 315 बोर तमंचे के साथ मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए अभिषेक उर्फ अखे पुत्र कैलाश ,निवासी गांव नगला नरिया को मंडी चौकी प्रभारी हेमंत कुमार सोलंकी ने आलमपुर नगला नरिया रोड पर पकड़ा। उसको अवैध शस्त्र अधिनियम मैं न्यायालय भेजा गया है।

*वेदव्रत गुप्ता 

लगातार दोबारा जसवंत नगर में अनुसूचित जाति का व्यक्ति बनेगा पालिका अध्यक्ष _____

*सामान्य और पिछड़े दावेदारों के चेहरे उतरे

जसवंतनगर (इटावा)। उत्तर प्रदेश सरकार के नगर निकाय अनुभाग द्वारा नगर पालिका, टाउन एरिया के अध्यक्षों की आरक्षण की घोषणा शुक्रवार शाम घोषित किए जाने से यहां पिछले डेढ़ – दो साल से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारियां वाले करीब एक दर्जन से ज्यादा गंभीर उम्मीदवारों के अरमानों पर पानी फिर गया है।
चूंकि 2017 से लेकर 2022 तक नगर पालिका जसवंत नगर की अध्यक्ष सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए ही आरक्षित थी और फिर इसी जाति के लिए एक बार फिर आरक्षित कर दी गई है।
उम्मीद की जा रही थी कि इस बार नगर पालिका सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित होगी। दिसंबर में जब चुनाव स्थगित हुआ था, तब आरक्षण में जसवंतनगर को सामान्य सीट घोषित किया गया था।
इसके बाद करीब दो दर्जन नाम चुनाव तैयारियों में जुट गए थे ।आज शाम जैसे ही नए तरह से आरक्षण की घोषणा हुई और जसवंत नगर की सीट फिर से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दी गई ,तो चुनाव तैयारियों में जुटे प्रत्याशियों के चेहरे उतर गए। सबसे बड़ी बात तो यह है अभी तक सभी नाम अन्य जातियों से जुड़े चल रहे थे और कोई भी प्रत्याशी उभर कर अनुसूचित जाति का सामने नहीं आया था।
*वेदव्रत गुप्ता

लगातार दोबारा जसवंत नगर में अनुसूचित जाति का व्यक्ति बनेगा पालिका अध्यक्ष

*सामान्य और पिछड़े दावेदारों के चेहरे उतरे
जसवंत नगर (इटावा)। उत्तर प्रदेश सरकार के नगर निकाय अनुभाग द्वारा  नगर पालिका, टाउन एरिया   के अध्यक्षों की आरक्षण की घोषणा शुक्रवार शाम घोषित किए जाने से  यहां पिछले डेढ़ – दो साल से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारियां वाले करीब एक दर्जन से ज्यादा गंभीर उम्मीदवारों के अरमानों पर पानी फिर गया है।
          चूंकि 2017 से लेकर 2022 तक नगर पालिका जसवंत नगर की अध्यक्ष  सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए ही आरक्षित थी और फिर इसी  जाति के लिए  एक बार फिर आरक्षित कर दी गई है।
  उम्मीद की जा रही थी कि इस बार नगर पालिका सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित होगी। दिसंबर में जब चुनाव स्थगित  हुआ था, तब आरक्षण में जसवंतनगर को सामान्य सीट घोषित किया गया था।
   इसके बाद करीब दो दर्जन नाम चुनाव तैयारियों में जुट गए थे ।आज शाम जैसे ही नए तरह से आरक्षण की घोषणा हुई और जसवंत नगर की सीट फिर से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दी गई ,तो चुनाव तैयारियों में जुटे प्रत्याशियों के चेहरे उतर गए। सबसे बड़ी बात तो यह है अभी तक सभी नाम अन्य जातियों से जुड़े चल रहे थे और कोई भी प्रत्याशी  उभर कर अनुसूचित जाति का सामने नहीं आया था।

Read More »