Saturday , October 26 2024

Editor

मोदी हटाओ, देश बचाओ: पूरे देश में आज 11 भाषाओं में पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाएगी AAP

म आदमी पार्टी आज देशभर में अपना पोस्टर अभियान चला रही है जिसके तहत वो 11 भाषाओं में ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ के पोस्टर लगा रही है। एलान पार्टी ने बीते मंगलवार को किया था।

आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ 11 भाषाओं में पोस्टर जारी किए हैं। पोस्टर हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, पंजाबी, मलयालम, उड़िया, कन्नड़, बांग्ला, गुजराती, उर्दू और तेलुगु भाषाओं में तैयार कराए गए हैं। आम आदमी पार्टी 30 मार्च को पूरे देश में ये पोस्टर लगा रही है।

आप के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने मंगलवार को बताया था कि देश में भाजपा की अघोषित तानाशाही लागू हो चुकी है। वह लोकतंत्र खत्म करने में लगी हुई है। भाजपा चुनाव आयोग व सीबीआई-ईडी को अपने इशारे पर चलने पर मजबूर कर रही है।

न्यायपालिका को भी कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है,  देश और विपक्ष के नेता किसी भी तरह के षड्यंत्र व फर्जी एफआईआर से डरने वाले नहीं है।

रामनवमी पर दिल्ली में हाई अलर्ट, इन इलाकों में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

दिल्ली में रामनवमी के पर्व पर इस साल दिल्ली पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड में है। दिल्ली के कई इलाकों में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। दिल्ली जीतेंद्र मीना ने बताया कि जहांगीरपुरी इलाके में रामनवमी के अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
जहांगीरपुरी में एहतियाती व्यवस्था की गई है। जुलूस या शोभा यात्रा की अनुमति नहीं है। लोग पार्क में शांतिपूर्वक रामनवमी मना सकते हैं।पुलिस ने जहांगीरपुरी में लोगों को एक सीमित इलाके में रामनवमी का जुलूस निकालने की अनुमति दे दी है।

इसके लिए पुलिस ने जहांगीरपुरी के रामलीला मैदान के 200 मीटर के दायरे में बैरिकेडिंग कर दी है। बैरिकेडिंग के बाहर कोई जुलूस आदि नहीं निकल सकता। हर आयोजक यह सीमा मानने के लिए बाध्य है।

पुलिस का कहना है की शोभा यात्रा निकलने की इजाजत नहीं दी गई है। लेकिन रामलीला मैदान में पूजा पाठ कर सकते हैं। हिंदू रक्षा दल के पिंकी चौधरी ने विडियो जारी कर लोगों को जहांगीर पूरी में पहुंचने की अपील की है।

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष: कार्यस्थल पर सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा। आपके काम के जज्बे का सम्मान होगा। कानूनी विवादों या झगड़ों से छुटकारा मिलेगा। शाम का समय अच्छा रहने वाला है। परिवार और मित्रों के साथ कहीं पर्यटन की योजना बन सकती है।

वृषभ: दिन अच्छा रहने वाला है और कार्यों में सफलता मिलेगी। दिन के उतर्राध का समय ज्यादा शुभ रहने वाला है। पुराने समय से रूके हुए पैसे वापस आ सकते हैं। व्यवसाय में कोई नहीं डील मिल सकती है।

मिथुन: समय से जूझना पड़ सकता है। काम की आपाधापी रहेगी। भागदौड़ बनी रहेगी। आर्थिक मोर्चों पर सफलता मिलने की उम्मीद है। पुराना प्यार लौट सकता है।

कर्क: धार्मिक कार्यों की ओर आपकी रूची बढ़ने वाली है। काम को लेकर कुछ दबाव रह सकता है। परिवार में कुछ बातों को लेकर कलह की आशंका है। इसलिए क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। नौकरीपेशा जातकों को प्रोमोशन या वेतन में वृद्धि का समाचार मिल सकता है।

सिंह: व्यापार में जुटे जातकों के लिए दिन अच्छा है। पुराने निवेश से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

कन्या: मेहनत और प्रयास करने की जरूरत है। सफलता के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। पुरुष जातक महिलाओं से विवाद से बचें। सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है।

तुला: परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शादी के इच्छुक जातकों को अच्छा समाचार मिल सकता है। कारोबार के लिए दिन अच्छा और मुनाफा भरा है।

वृश्चिक: आपको नकारात्मकता से दूर रहने की जरूरत है। कार्यस्थल पर किसी षडयंत्र से सतर्क रहने की जरूरत है। काम पर ध्यान दें और उन चर्चाओं से बचे जिसमें आपकी कोई कोई जरूरत या भूमिका नहीं हो। क्रोध पर काबू रखें। कार्यालय में अधिकारियों से मनमुटाव या बहस हो सकती है।

धनु: काम का दबाव आज आप पर बना रहेगा। दिन की शुरुआत भागदौड़ से होगी। कहीं अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

मकर: मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के भी योग हैं। आसानी से आपके काम पूरे होंगे और सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है।

कुंभ: आज आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। सोच-समझ कर फैसला लें। आपके भरोसेमंद लोगों से निराशा मिल सकती है। व्यापार में सावधानी बरतें। छात्र-छात्राओं के लिए दिन अच्छा है।

मीन: दिन शुभ रहने वाला है। उर्जा के साथ काम करने से सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों की सराहना मिलेगी। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ किसी मुद्दे पर विवाद हो सकता है, इसका ध्यान रखें।

जुगौरा गांव निवासी वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत 

 

जसवंतनगर(इटावा)। यहां रेलवे स्टेशन के पश्चिमी किनारे पर स्थित फ्लाईओवर के नीचे एक 82 वर्षीय वृद्ध की कानपुर- नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस से कटकर मृत्यु हो गई।
   मृतक दलवीर सिंह  जुगौरा गांव का निवासी था। घटना सवेरे 8 बजे के आसपास घटित हुई। जब वह रेल पटरिया पार कर रहा था, उसी दौरान तेज रफ्तार शताब्दी ट्रेन की चपेट में  आ गया ।जीआरपी पुलिस ने उसका शब पोस्टमार्टम को भेज दिया
*वेदव्रत गुप्त 

मंडी आढतियां अब इलेक्ट्रॉनिक कांटों से ही गल्ले को तौल सकेंगे

फोटो: -जानकारी देते रविंद्र यादव

जसवंतनगर (इटावा)। अब किसानों का  गल्ला मंडी में आढ़तियों को इलेक्ट्रॉनिक कांटों से  तौल कर खरीदना होगा।  अब पल्ला सिस्टम भी मंडी से समाप्त कर दिया गया है।

     बुधवार को नई मंडी में ध्वनि विस्तारक से अनाउंस कराया गया कि अब कांटे  बांटों से तौल कर के किसानों का गल्ला यानि  जिंस कोई आढती नहीं खरीद सकेगा । आढ तियां को अपने प्रतिष्ठान में इलेक्ट्रॉनिक कांटा  अनिवार्य रूप से रखना होगा।
 किसान द्वारा लाए  गल्ले को बोरियों में भरकर इलेक्ट्रॉनिक कांटे से तौलना होगा।  तौले गये माल़ की बोरियों की कुल गिनती करके उनका टोटल वजन निकालकर किसान को बताना होगा। साथ ही किसान को उसकी पूरी तौल से संतुष्ट करना होगा।
    इस संबंध में स्थानीय कृषि मंडी समिति के प्रभारी सचिव रविंद्र कुमार यादव तथा सहायक संतोष कुमार पाराशर ने बताया है कि उप जिलाधिकारी कौशल कुमार के आदेश पर यह व्यवस्था 1 अप्रैल से  मंडी में लागू की जा रही है , ईजो आढतियां इसका पालन नहीं करेंगे, उनके  विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उनका मंडी लाइसेंस भी निरस्त किया जा सकता है। श्री रविंद् कुमार ने बताया कि इस व्यवस्था से किसानों के साथ  घटतौली नहीं हो सकेगी और पारदर्शी ढंग से किसान अपना माल जीत सकेंगे।
*वेदव्रत गुप्ता*
   फोटो: -जानकारी देते रविंद्र यादव

सड़क दुर्घटना के बाद घायलों के उपचार में पुलिस ने निभाई जिम्मेदारी

फोटो-अस्पताल में मौजूद भीड़

अजीतमल। बुधवार को अजीतमल के टोल प्लाजा पर ट्रक और टेंपो में टक्कर के बाद घायलों को अजीतमल स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया था उपचार के बाद डॉक्टरों की टीम ने गंभीर घायलों को रेफर कर दिया दो घायलों को स्वास्थ्य केंद्र की एक एंबुलेंस से भेजा गया वही अन्य दो घायलों को भेजने के लिए एंबुलेंस के आने में विलंब होने पर प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ने टोल प्लाजा से एंबुलेंस की शीघ्र व्यवस्था कर स्वयं पुलिस कर्मियों के सहयोग से घायलों को स्ट्रेचर पर रखकर एंबुलेंस में लिटाया और एक पुलिसकर्मी को साथ में रेफर सेंटर भेजा ,पुलिस के मानवीय व्यवहार की लोगों ने सराहना की।

ट्रक और ऑटो की आमने-सामने भिंडत में महिला की मौत अन्य छह घायल

अजीतमल/ योगेंद्र गुप्ता। हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में ऑटो और ट्रक की टक्कर में ऑटो सवार 7 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई घायलों को इलाज हेतु स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर शेष घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।

अजीतमल अनंतराम टोल प्लाजा पर बुधवार की दोपहर बाद गलत दिशा में जा रही ऑटो में सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर के बाद ऑटो पलट गया और उसमें बैठी सवारियां ऑटो में ही दब गई। घटना देख राह गीर, टोल कर्मी मौके पर पहुंचे और ऑटो में दबी सवारियों को बाहर निकाला तथा एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया

ऑटो सवारी लेकर बाबरपुर से इटावा की तरफ जा रहा था अनंतराम टोल प्लाजा पर ऑटो चालक अनंतराम कस्बे में जाने के लिए ऑटो को टोल प्लाजा के समीप कट से पार करने लगा। उसी समय इटावा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ऑटो सड़क पर पलट गया और उसमें बैठी सवारियां दब गई। ऑटो में दबी सवारियों को बाहर निकाला कर हाईवे की एंबुलेंस स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल भिजवाया । जहां डॉक्टरों ने एक महिला को देखते ही मृत घोषित कर दिया जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी तथा शेष घायल राधा देवी पत्नी शिव कुमार निवासी केशमपुर फफूंद , अनीता पत्नी अनिरुद्ध निवासी बूढ़ा दाना , प्रियंका पत्नी राजू निवासी नगला चिंतई औरैया , अमर नाथ सिंह पुत्र दशरथ सिंह निवासी निजामपुर सैदपुर जिला गाजीपुर तथा दो अन्य अज्ञात पुरुष का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से तीन घायलों को मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया।

घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ने बताया अनंतराम टोल प्लाजा के पास सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हुई है जिसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं तथा दो घायलों की भी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं गंभीर रूप से घायलों को अजीतमल स्वास्थ्य केंद्र से रेफर किया गया है ट्रक और ट्रक चालक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है मृतक अज्ञात महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है।

दबंगो का आतंक खबर प्रकाशित करने को लेकर दबंग लोग पत्रकार का घर घेरा 

माधव संदेश/ संवाददाता रायबरेली 

सरेनी रायबरेली में दबंगो का आतंक आप को बताते चले की खबर प्रकाशित करने को लेकर दबंग लोग पत्रकार का घर चारो तरफ से घेर लेते है उस समय पत्रकार पुलिस को सूचना देते पुलिस मौके पर पहुंचकर के दबंगो को थाने लेकर आती है लेकिन कुछ साठ गाठ कर के उन्हे छोड दिया जाता है ! पत्रकार का पुरा परिवार घबराया हुआ है ! वही योगी आदित्यनाथ जी का कहना है कि पत्रकार पर आभद्रता करने वाले पर एक साल की सजा व 50 हजार जुर्माना है लेकिन ये कुछ नही हो रहा है पुलिस अपनी मनमानी करती है! तथा पत्रकार को फर्जी मुकदमे में फंसाने की दी जा रही है धमकी।

जसवंतनगर मे हो रही ‘केला त्रिगमा देवी’ की जय-जयकार,उमड़ रही भीड़

फोटो:केला त्रिगमा देवी के गर्भ ग्रह में दर्शन और मंदिर में विराजमान देवी संतोषी मां गायत्री देवी और सरस्वती मैया की मूर्तियां

जसवंतनगर(इटावा), 29 मार्च। नगर के केला त्रिगमा देवी मंदिर में इन दिनों गूंजते घंटे,भक्तों द्वारा की जा रही पूजा -आरती से नवरात्रि के इन दिनों में जसवंतनगर का माहौल अलौकिक देवीमय है।

नगर में 45 वर्ष पूर्व तक कोई ऐसा देवीस्थल नगर में नहीं था,जहां लोग नवरात्रि या अन्य दिनों में देवी आराधना कर सकें ,तब यहां के मोहल्ला अहीर टोला में केवल “शाला मठ” था,जहां लोग देवी की पूजा करते थे। नवविवाहित जोड़े शादी करके शाला पर ही देवी पूजने आते थे। नगर के लोहा मंडी, जिसे पंसारी बाजार भी कहा जाता हैं, वहां एक नीम के पेड़ के नीचे जड़ के पास देवी की छोटी बड़ी बटियां रखी रहती थीं, जिन्हे तब भक्त “त्रिगमा देवी” कहते थे, जो पूजी जाती थीं। 1970 के दशक में पेड़ के नीचे रखीं, इन देवी की बटियों को देख एलआईसी के एक विकास अधिकारी लालबिहारी चौबे का मन दुखी हुआ।उन्होंने और नगर के कुछ श्रद्धालु भक्तों ने मंत्रणा कर तय किया कि इस स्थान को देवी के थान के रूप में जीर्णोद्धार कराया जाए। बताते हैं कि इसी दौरान रूपनारायण गुप्ता नामक एक भक्त रातों – रात/ देवी की पत्थर की एक डेढ़ फुट ऊंची सिंह वाहिनी मूर्ति कहीं से ले आया। जुनूनी ठहरे चौबे ने नीम के पेड़ के चारों तरफ घेरा बनवाकर रातों-रात देवी की वह मूर्ति व बटियां लाकर चबूतरे पर स्थापित करा दी। सबेरा होते ही नगर में एक संप्रदाय ने हायतौबा मचा दी, क्योंकि इसी संप्रदाय के व्यक्ति का टेंट हाउस बगल में चलता था। फिर चौबे जी को मंदिर के कारण मीसा में जेल भी जाना पड़ा। कई साल तक डीबी देवी एक ऊंचे चबूतरे पर बैठी रही जिस पर बाद में झोपड़ी भी बना दी गई लोग उसी में पूजा करने आते रहे।

बाद में जद्दोजहद और मुकदमे बाजी के बाद पुजारी बाबा जयनारायण दास(बौने बाबा) और शंकर बारात समिति ने मंदिर और अन्य श्रोतों की आमदनी से इस करीब 2500 फुट से ज्यादा जगह पर तिमंजिला त्रिगमा केला देवी मंदिर जसवंतनगर में उसी थान पर बनवाया।

आज यह मंदिर जसवंतनगर का सर्वाधिक भव्य और यहां नगर की आराध्य केला त्रिगमा देवी का मंदिर है।स्व बाबा जयनारायण दास के बाद पुजारी के रूप में विशेष कुमार उर्फ लाला भैया ने भी मंदिर का बहुत विस्तार किया। आज दो जुड़वा शक्ल की देवी मूर्तियां ,काली मैया और नीम के नीचे सैकड़ों वर्ष रखी रहीं प्राचीन बटियां भव्यता से मंदिर में विराजमान हैं। इनके अलावा नगर के श्रद्धालुओं ने मंदिर के आंगन में विशाल संतोषी माता, गायत्री माता, और सरस्वती मैया की मूर्तियां स्थापित कराई है। इसके अलावा कई अन्य मूर्तियां भी मंदिर में स्थापित हैं।

जसवंतनगर स्टेट की मालकिन और पूर्व एमएलसी रही, स्व शांती देवी बहू जी द्वारा दान में दिए गए स्थान में साई बाबा, खाटू श्याम की मूर्तियां के अलावा स्व जयनारायण दास और स्व लाला भैया बाबा की समाधि हैं। इस देवी मंदिर की नगर में ही नहीं दूर दूर तक ख्याति है।

नवरात्रियों पर ही नहीं, बल्कि रोज हजारों श्रद्धालु मंदिर की ड्योढ़ी पर पंहुचते और देवी से मनौतियां मांगने आते हैं।

इस नवरात्रि में सप्तमी के दिन मंगलवार को त्रिगमा देवी पर भव्य छप्पन भोग का श्रृंगार किया गया। रामनवमी के दिन गुरुवार को करीब 10 कुंटल का भोग देवी पर चढ़ाया जायेगा और यह आने वाले और दर्शालु श्रद्धालुओं को भंडारा वितरित होगा। इसकी तैयारी में बड़ी संख्या में युवक मंगलवार शाम से ही करने में लगे थे ।मंदिर में नवमी के दिन भारी भीड़ और झंडे चढ़ने का क्रम चलेगा।वेदव्रत गुप्ता

*वेदव्रत गुप्ता 

जसवंतनगर कोतवाली का निरीक्षण कर पुलिस कप्तान गदगद

फोटो: – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा जसवंत नगर कोतवाली के निरीक्षण दौरान निर्देश देते तथा अभिलेखों को चेक करते

जसवंतनगर(इटावा),29 मार्च। इटावा के वरिष्ठ पुलिस कप्तान संजय कुमार वर्मा ने बुधवार को जसवंतनगर थाने का वार्षिक निरीक्षण करते हुए यहां की व्यवस्थाओं को चेक किया। चौकीदारों, सलामी गारद व थाने के एसएसआई को रिवार्ड(प्रोत्साहन) के रूप में नगद धनराशि से पुरस्कृत किया।

विदित हो कि जिलों के पुलिस कप्तानों को जनवरी ,फरवरी और मार्च के महीनों में अपने अधीनस्थ थानों का वार्षिक निरीक्षण करना होता है। इसी के तहत पुलिस कप्तान जसवंतनगर थाना कोतवाली मध्यान्ह में पहुंचे थे। सलामी गारद लेने के बाद थाने की व्यवस्थाओं को चेक करने में जुट गए। पूरे निरीक्षण के दौरान पुलिस कप्तान खुश नजर आए और उन्होंने थाने की व्यवस्थाओं को सराहा। बैसे भी संपूर्ण उत्तर प्रदेश में जसवंत नगर का थाना उत्तम थानों की श्रेणी में बिना जाता है।

चूंकि पहले से ही उनके आने की सूचना थी, इस कारण थाने में साफ-सफाई, रखरखाव आदि दुरुस्त और सभी पुलिसकर्मी बाकायदा ड्रेसबद्ध थे। थाने के गेट से लेकर ऑफिस तक कारपेट बिछाई गई थी।

कप्तान ने कंप्यूटर ऑफिस, थाना मैस, विभिन्न अभिलेख, रजिस्टर,थाने में खड़ी गाड़ियों का रखरखाव और उनकी चालानी चेक की। मौजूद गाड़ियों से संबंधित बरामदगी और उनसे संबंधित मुकदमों की क्रमवार पूछताछ की।

थाना मैस में उन्हें व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली, मगर मैंस में खाना बनाने वालों को उन्होंने अपने नाखून काटने, रोज दाढ़ी बनवाने और खुद को साफ सुथरा रहने की सख्त नसीहत दी। उन्होंने थाने की बैरकों को भी चैक किया।

कंप्यूटर कार्यालय में एफ आई आर जीडी, रजिस्टर नंबर आठ, हिस्ट्री शीटर रजिस्टर आदि चेक किए। साथ ही उन्होंने सभी उप निरीक्षकों को बुलाकर उनसे उनके क्षेत्रों की अपराध स्थिति जानी । पेंडिंग विवेचनाओं की स्थिति लेते हुए उन्हें जल्द पूरा करने के कड़े निर्देश दिए।

दो टूक लहजे में निर्देश दिए कि थाने में आने वाले फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण अवश्य ही।किया जाए। अपराधी तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि महिला अपराधों के मामले में पुलिस कड़ी कार्रवाई करें । महिला फरियादियों को थाना में आने पर पूरा सम्मान दिया जाए। उनकी हर बात को गंभीरता से लेकर उनकी समस्याओं का निस्तारण हर हालत में हो।

पुलिस कप्तान ने अट्ठारह चौकीदारों को प्रोत्साहित करते इनाम देने की घोषणा की तथा उनसे कहा कि वह अपने इलाकों में अवैध शराब की बिक्री, अपराधी वआवारा किस्म के तत्वों पर नजर तथा हर घटना की खबर पर निगाह रखें। थाने को तुरंत सूचना दें।

उन्होंने सलामी गारद थाने के वरिष्ठ उपनरीक्षक मनोज कुमार को भी प्रोत्साहित करते नगद इनाम से नवाजा।

कप्तान के निरीक्षण दौरान क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ,कप्तान के रीडर अब्दुल सलाम सिद्दीकी, थाना प्रभारी जसवंतनगर मुकेश सोलंकी, क्राइम निरीक्षक लक्ष्मी नारायण आदि मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता