Saturday , October 26 2024

Editor

रामलीला मैदान मेंआज राम जन्मोत्सव आयोजित,शोभायात्रा निकलेगी

फोटो-भगवान राम

जसवंतनगर (इटावा)। श्री रामलीला समिति जसवंतनगर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामजी का जन्मोत्सव गुरुवार (यानि आज) को भव्यता से मनाएगी।

अयोध्या शोध संस्थान एवं जिला प्रशासन के सहयोग से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की भव्य शोभा यात्रा रामलीला समिति द्वारा नगर में निकाली जाएगी एवं मंचीय धार्मिक प्रस्तुतियां होंगी।

आज गुरुवार को प्रातः10 बजे भगवान की शोभा यात्रा प्रारंभ बिलैया मठ श्री शिव मंदिर जसवंतनगर से आरंभ होकर रामलीला मैदान तक जाएगी। शोभायात्रा के उपरांत

मंचीय कार्यक्रम रामलीला मैदान के भव्य मंच पर होंगे,जिसमे ब्रज की प्रसिद्ध रंगरसिया ग्रुप, हास्य गायक कलाकार बाबू गप्पी कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।महिला एवं बाल कलाकारों के द्वारा भी कार्यक्रम पेश होंगे। अवधेश मिश्रा द्वारा रामजन्म प्रसंग व बधाई की धार्मिक प्रस्तुति की जाएगी।

श्री रामलीला समिति जसवन्तनगर के प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू ,संयोजक अजेंद्र सिंह गौर, मंत्री हीरालाल गुप्ता तथा अन्य पदाधिकारियों ने नगर वासियों एवं क्षेत्रवासियों से बड़ी संख्या में इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

*वेदव्रत गुप्ता 

आधा दर्जन नामजदों ने एक युवक और एक महिला की जमकर पिटाई की

जसवंतनगर इटावा। क्षेत्र के कैस्त गांव में मंगलवार शाम आधा दर्जन नामजदों ने एक युवक और एक महिला की जमकर पिटाई की, जिससे युवक का सिर फट गया और आधा दर्जन से ज्यादा उसके टांके आये हैं।

बताया गया है कि जमीनी विवाद चल रहा है। घायल युवक की चाची विमला देवी ने थाना जसवंतनगर में तहरीर देते हुए कहा है कि गांव के ही ललित, राम सिंह, वर्षा ,रोशनी और लक्ष्मी देवी शाम 5 बजे लाठी-डंडे और ईंट पत्थर लेकर आ गए और उनके भतीजे 17 वर्ष शिवकुमार पुत्र स्व विद्याराम जाटव को पकड़ कर बुरी तरह मारने पीटने लगे, घर की एक महिला ने उसे बचाने की कोशिश की, तो महिला की भी जमकर पिटाई की। युवक का सिर फट गया है।

*वेदव्रत गुप्ता 

देवी ब्रह्माणी मेले में पहुंचकर डीएम और एसएसपी ने व्यवस्थाएं जांचीं 

फोटो: देवी ब्रह्माणी के मेले का निरीक्षण करने पहुंचे पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी

जसवंतनगर(इटावा)। यमुना के बीहड़ों में स्थित देवी माता ब्रह्माणी देवी मंदिर और वहां लगे लक्की मेले का डीएम व एसएसपी ने बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जायजा लिया, तथा व्यवस्थाएं देखें।दोनों अधिकारी दोपहर में माता ब्रह्माणी देवी मंदिर पहुंचे। उन्होंने वहां बच्चों – कन्याओं को प्रसाद भी वितरित कराया।

जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने मंदिर परिसर में जुटने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ व मेले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर को लेकर लोगो, मन्दिर के पुजारी व क्षेत्रीय पुलिस दल से जानकारी ली।

उल्लेखनीय है कि देवी ब्रह्माणी का मेला नवरात्रियों में अष्टमी और नवमी के दिन सबसे ज्यादा भीड़ वाला होता है । इन 2 दिनों में लगभग 500 झंडे दूर-दूर से आकर लोग चढ़ाते हैं। बड़ी संख्या में घंटे भी मंदिर परिसर में लोग चढ़ाते हैं झंडे और घंटे चलाने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मचत है । प्रशासन के अधिकारियों को पता है कि 2012 में भारी भीड़ के दौरान मेले में गोलीबारी हो गई थी, जिससे

कई श्रद्धालु मौत के मुंह में चले गए थे।इसी वजह से इन अधिकारियों ने आज मेले का विशेष तौर से दौरा किया।

उन्होंने अन्य अधिकारियों से सतर्क व दुरुस्त बनाए रखने की अपील की निर्देश दिये। इस अवसर पर एसडीएम कौशल कुमार समेत सम्बंधित थानों की पुलिस भी मौजूद थी।

*वेदव्रत गुप्ता 

उत्तराखंड: 16 घंटे बंद रही गंगोत्री हाईवे पर आवाजाही हुई शुरू, प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आ गई है।  हाईवे चौड़ीकरण के दौरान धरासू में मलबा व बोल्डर गिरने से गंगोत्री हाईवे 16 घंटे बाधित रहा।

हालांकि छोटे वाहनों को कल्याणी धरासू फेड़ी मार्ग से डायवर्ट किया गया था लेकिन बड़े वाहनों की आवाजाही थमने से हाईवे के दोनों ओर वाहनों की करीब 12 किमी लंबी लाइन लगी रही।

गंगोत्री हाईवे पर धरासू में हाईवे चौड़ीकरण कार्य के दौरान दो पोकलेन व एक डंपर मलबा और पत्थर में दब गए। हादसे में साइट इंचार्ज पत्थर लगने के कारण सड़क से नीचे खाई में जा गिरे। वहीं डंपर चालक व ठेकेदार मलबे में दब गए।

बीते शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे मरगांव जाने वाले रोड के पास गंगोत्री हाईवे पर धरासू में चारधाम सड़क परियोजना के तहत हाईवे चौड़ीकरण का काम चल रहा है। अचानक पहाड़ी से मलबा व बोल्डर गिरने लगे।

AIIMS भोपाल में रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

AIIMS भोपाल ने मल्टी टास्किंग स्टाफ, लेबोरेटरी टेक्नीशियन, सीनियर रिसर्च फेलो और अधिक रिक्तियों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है।

भर्ती विवरण: 4 पद

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 06/04/2023

आधिकारिक वेबसाइट: aiimsbhopal.edu.in

समान नौकरियां: सरकारी नौकरियां 2023

क्र.सं. पद का नाम:

1 मल्टी टास्किंग स्टाफ

2 प्रयोगशाला तकनीशियन

3 सीनियर रिसर्च फेलो

योग्यता: उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं, 10वीं, BMLT, M.Sc, MLT पास होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार AIIMS भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

आवेदन करने के चरण:

AIIMS भोपाल भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के चरण नीचे सूचीबद्ध हैं।

चरण 1: AIIMS भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट – aiimsbhopal.edu.in पर जाएं

चरण 2: AIIMS भोपाल भर्ती 2023 अधिसूचना देखें

चरण 3: सुनिश्चित करें कि आपने अधिसूचना में सभी विवरण पढ़ लिए हैं

चरण 4: आधिकारिक अधिसूचना पर दिए गए आवेदन के तरीके के अनुसार आवेदन पत्र को लागू करें या भेजें

सुहाना और अगस्त्य का वीडियो हुआ वायरल, पार्टी में एक दूजे के करीब दिखे कपल

फैशन डिज़ाइनर तानिया श्रॉफ का बर्थडे था जिसमें बॉलीवुड के सभी स्टार किड्स नजर आए।इस बर्थडे पार्टी में शनाया कपूर, खुशी कपूर, सुहाना खान, आर्यन खान, अगस्त्य नंदा जैसे कई स्टार्स ने शिरकत की।

बर्थडे पार्टी की ढेरों तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं लेकिन पार्टी का एक वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में कुछ ऐसा नजर आया है, जिसके बाद फैंस कहने लगे हैं कि अगस्त्य और सुहाना के बीच पक्का कुछ चल रहा है।

वीडियो देखकर लग रहा है कि पार्टी खत्म होने के बाद सभी अपने-अपने घर जा रहे हैं।  तानिया श्रॉफ गेस्ट को सी ऑफ करने बाहर आई हैं और इस दौरान उनके साथ अगस्त्य नंदा भी हैं।

अगस्त्य के साथ शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान भी नजर आ रही हैं। अगस्त्य सुहाना का ध्यान रखते हुए दिखाई दे रहे हैं। सुहाना को गाड़ी में बिठाकर अगस्त्य ने उन्हें फ्लाइंग किस भी दिया, जिसके बाद अफवाहों को और हवा मिल गई।

शो ‘तेरे इश्क में घायल’ में को-एक्टर्स और क्रू मेंबर्स के लिए करण कुंद्रा ने रखी इफ्तार पार्टी

एक्टर करण कुंद्रा फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा हैं, जो अक्सर सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोरते रहते हैं।

एक्टर टीवी शो ‘तेरे इश्क में घायल’ में वीर के किरदार में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने को-एक्टर्स और क्रू मेंबर्स के लिए इफ्तार पार्टी रखी। सेट से उनकी पार्टी की वीडियोज अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

‘तेरे इश्क में घायल’ के सेट पर कई लोग थे, जिन्होंने रोजा रखा। इसलिए करण कुंद्रा ने सभी के लिए रोजा खोलने के लिए खाने-पीने की चीजों का इंतजाम करवाया .

सभी ने बिस्मिल्लाह करके उसका लुफ्त भी उठाया। वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी इफ्तार पार्टी को खूब एंजॉय कर रहे हैं और सबके बीच करण भी एंजॉय करते नजर आ रहे हैं।

तलाक की खबरों को लेकर राखी सावंत ने किया खुलासा-“मैं आजाद होना चाहती हूँ”

बॉलीवुड की ‘कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन’ राखी सावंत अपनी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं और अपनी तरफ लोगों का ध्यान खींचना जानती हैं। राखी सावंत और आदिल दुरानी पहले अपने प्यार और फिर अपने झगड़ों की वजह से काफी समय तक चर्चा में रहे हैं।

आदिल ने उन्हें धोखा दिया है लेकिन इसके बावजूद वह उन्हें डिवोर्स देने के लिए तैयार नहीं थी। बता दें कि अब एक्ट्रेस ने अपना मन बदल लिया है। राखी सावंत ने अपने ऑफिशिल इंस्टाग्राम हैंडल पर मीडिया से बातचीत का एक वीडियो शेयर किया है। बता दें कि राखी का यह वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस का है।

जिसमें राखी पति आदिल खान दुर्रानी संग तलाक को लेकर खुलकर बात की है। इस वीडियो में राखी सावंत कहती हुईं नजर आ रही हैं कि- ‘मेरे लिए खुशी की बात ये है कि आने वाले समय में बहुत जल्द मेरा तलाक होने वाला है’।

‘अब मैं आजाद होना चाहती हूं और अपनी लाइफ में आगे बढ़ना चाहती हूं। अब आदिल खान दुर्रानी जिससे भी शादी करनी है करे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मुझे इन सब से बाहर निकलना है और आजाद रहना है’।  भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन के साथ वह लखनऊ में एक वेब सीरीज की शूटिंग करने के लिए जा रही हैं।

स्कॉटलैंड ने यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग मुकाबले में स्पेन को हराया

स्कॉट मैकटोमिनाय के दो गोल से स्कॉटलैंड ने यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग मुकाबले में  यहां स्पेन को 2-0 से हराकर इस टीम के खिलाफ 39 साल में पहली जीत दर्ज की।

मैकटोमिनाय ने इससे पहले शनिवार को साइप्रस के खिलाफ टीम की 3-0 की जीत के दौरान भी दो गोल दागे थे। इसके साथ की यूरोपीय क्वालीफायर में स्पेन को 19 मैच का अजेय अभियान भी थम गया।  स्कॉटलैंड की टीम ग्रुप ए में दो मैच में दो जीत से छह अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। ग्रुप के एक अन्य मैच में जॉर्जिया और नॉर्वे का मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा।

इसी ग्रुप के एक अन्य मुकाबले में कीफर मूर के गोल से वेल्स ने लातविया को 1-0 से हराया। ग्रुप आई में रोमानिया और स्विट्जरलैंडड ने भी अपने अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की। स्विट्जरलैंड ने इजराइल को 3-0 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। रोमानिया ने बेलारूस को 2-1 से हराया। एक अन्य मैच में कोसोवा और एंडोरा ने 1-1 से ड्रॉ खेला।

दिल्ली कैपिटल्स ने 2023 इंडियन प्रीमियर लीग के लिए इस खिलाड़ी को चुना कप्तान

दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को 2023 इंडियन प्रीमियर लीग के लिए डेविड वार्नर को अपना कप्तान घोषित किया। एक्सर पटेल को सीज़न के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के डिप्टी के रूप में नामित किया गया है।

वार्नर इस भूमिका में ऋषभ पंत की जगह लेंगे जो सीजन के लिए अनुपलब्ध रहेंगे क्योंकि विकेटकीपर-बल्लेबाज पिछले साल दिसंबर में एक गंभीर कार दुर्घटना में घायल हो गए थे।’डेविड वार्नर (c), अक्षर पटेल (vc)। डीसी ने लिखा, इन दो गतिशील दक्षिणपन्थियों के नेतृत्व में इस #IPL2023 में जोर से दहाड़ने के लिए तैयार हैं।

वार्नर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2009 (तब दिल्ली डेयरडेविल्स) में दिल्ली फ्रेंचाइजी के साथ की थी पांच साल बाद सनराइजर्स हैदराबाद में चले गए। उन्होंने 2016 में जीत के लिए SRH की कप्तानी की जो कि टूर्नामेंट में अब तक की फ्रेंचाइजी की एकमात्र जीत है। 2021 के संस्करण में टीम प्रबंधन के साथ विवाद के बाद वार्नर को फ्रैंचाइज़ी द्वारा रिलीज़ कर दिया गया और अंततः दिल्ली लौट आए।

वार्नर ने घोषणा के बाद डीसी द्वारा जारी एक बयान में कहा, ऋषभ दिल्ली के लिए एक शानदार कप्तान रहे हैं, और हम सभी उन्हें याद कर रहे हैं।  मैं खिलाड़ियों के इस तरह के सर्वोच्च प्रतिभाशाली समूह का नेतृत्व करने के लिए और अधिक उत्साहित नहीं हो सकता। मैं उन सभी से मिलने और खुश होने का इंतजार नहीं कर सकता!