Saturday , October 26 2024

Editor

स्वस्थ हृदय की तमन्ना हैं तो भूल से भी न करें ये गलतियाँ

स्वस्थ हृदय का होना संपूर्ण स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए जरूरी है। यह हमारे शरीर का सबसे मेहनती अंग है, जो ऑक्सीजन और पोषक तत्वों को लेकर लाखों मीटर ब्लड को शरीर के हर हिस्से में पहुंचाता है।

 विश्व स्तर पर हृदय रोग मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक है। डराने वाली बात ये है कि हार्ट अटैक से अचानक जान गंवाने वाले लोगों में ज्यादातर युवा थे। ऐसे में आपको हार्ट अटैक के कारणों को जानते हुए सतर्क होने की जरूरत हैं।

अनहेल्दी और प्रोसेस्ड फूड्स का सेवन करने से भी आपका दिल खतरे में पड़ सकता है। यह एक हानिकारक आदत है, जो ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल जैसे जोखिम कारक को सीधे तौर पर प्रभावित करती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसे हार्ट अटैक के जोखिम कारकों में से एक मानते हैं।

मायोहेल्थ कहता है कि मोटापा के कारण हाई ब्लड कोलेस्ट्रॉल, हाई ट्राइग्लिसराइड, हाई ब्लड प्रेशर और मधुमेह का खतरा बढ़ जाता है, यह सभी स्थितियां हार्ट अटैक के जोखिम को बढ़ा देती हैं। यही वजह है कि हार्ट अटैक के खतरे को कम करने के लिए समय रहते अपना वजन कम कर लें।

एनीमिया की शिकायत हैं तो सूखे नारियल का रोजाना करें सेवन

सूखे नारियल का प्रयोग पूजा-पाठ से लेकर कुकिंग तक में किया जाता है। हम में से ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल खीर, हलवा, आइसक्रीम और स्वीट डिश बनाने के लिए करते हैं।

 सूखा नारियल हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है? जी हां, सूखे नारियल में विटामिन बी6, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, कॉपर, फॉस्फोरस, पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। सूखे नारियल का सेवन करने से सेहत को कई लाभ मिलते हैं।

ध्यान रखें कि सूखे नारियल की तासीर गर्म होती है, इसलिए इसका सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए। इसमें आयरन भरपूर मात्रा में होता है, जो खून में हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाने में मदद करता है।

इसे खाने से शरीर में खून की कमी की समस्या को काफी हद तक दूर किया जा सकता है। जिन महिलाओं और बच्चों को एनीमिया की शिकायत होती है, उन्हें डॉक्टर से सलाह लेकर सूखे नारियल का सेवन करना चाहिए।

देखिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष: कार्यस्थल पर सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा। आपके काम के जज्बे का सम्मान होगा। कानूनी विवादों या झगड़ों से छुटकारा मिलेगा। शाम का समय अच्छा रहने वाला है। परिवार और मित्रों के साथ कहीं पर्यटन की योजना बन सकती है।

वृषभ: दिन अच्छा रहने वाला है और कार्यों में सफलता मिलेगी। दिन के उतर्राध का समय ज्यादा शुभ रहने वाला है। पुराने समय से रूके हुए पैसे वापस आ सकते हैं। व्यवसाय में कोई नहीं डील मिल सकती है।

मिथुन: समय से जूझना पड़ सकता है। काम की आपाधापी रहेगी। भागदौड़ बनी रहेगी। आर्थिक मोर्चों पर सफलता मिलने की उम्मीद है। पुराना प्यार लौट सकता है।

 

कर्क: धार्मिक कार्यों की ओर आपकी रूची बढ़ने वाली है। काम को लेकर कुछ दबाव रह सकता है। परिवार में कुछ बातों को लेकर कलह की आशंका है। इसलिए क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। नौकरीपेशा जातकों को प्रोमोशन या वेतन में वृद्धि का समाचार मिल सकता है।

सिंह: व्यापार में जुटे जातकों के लिए दिन अच्छा है। पुराने निवेश से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

कन्या: मेहनत और प्रयास करने की जरूरत है। सफलता के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। पुरुष जातक महिलाओं से विवाद से बचें। सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है।

तुला: परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शादी के इच्छुक जातकों को अच्छा समाचार मिल सकता है। कारोबार के लिए दिन अच्छा और मुनाफा भरा है।

वृश्चिक: आपको नकारात्मकता से दूर रहने की जरूरत है। कार्यस्थल पर किसी षडयंत्र से सतर्क रहने की जरूरत है। काम पर ध्यान दें और उन चर्चाओं से बचे जिसमें आपकी कोई कोई जरूरत या भूमिका नहीं हो। क्रोध पर काबू रखें। कार्यालय में अधिकारियों से मनमुटाव या बहस हो सकती है।

धनु: काम का दबाव आज आप पर बना रहेगा। दिन की शुरुआत भागदौड़ से होगी। कहीं अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

मकर: मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के भी योग हैं। आसानी से आपके काम पूरे होंगे और सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है।

कुंभ: आज आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। सोच-समझ कर फैसला लें। आपके भरोसेमंद लोगों से निराशा मिल सकती है। व्यापार में सावधानी बरतें। छात्र-छात्राओं के लिए दिन अच्छा है।

मीन: दिन शुभ रहने वाला है। उर्जा के साथ काम करने से सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों की सराहना मिलेगी। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ किसी मुद्दे पर विवाद हो सकता है, इसका ध्यान रखें।

दैनिक माधव संदेश की खबर का हुआ असर , गांव कंचनपुर में प्रधान ने बनवाई इंटरलॉकिंग सड़क

ब्यूरो अंकित कुमार माधव संदेश 

करहल। 17 सितम्बर को दैनिक माधव संदेश अखबार में छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए बीडीओ रुक्मिणी वर्मा व प्रधान प्रदीप यादव ने गांव कंचनपुर में इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण करवाया है ।

आपको बता दें गांव कंचनपुर में पक्की सड़क न होने का कारण बरसात के समय में जलभराव हो जाता था जिसकी वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था समस्या के निस्तारण के लिए ग्रामीणों ने कई बार मांग की थी ग्रामीणों की समस्या को दैनिक माधव संदेश अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया जिस पर वी डी ओ रुकमणी वर्मा और ग्राम प्रधान ने संज्ञान लेते हुए गांव में इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया गांव में इंटरलॉकिंग सड़क बन जाने से जलभराव की समस्या दूर हो गई है और लोगों के चेहरे मुस्कुराए।

पुलिस ने बैंको के कैमरे और साइरन किये चेक

फोटो:-भारतीय स्टेट बैंक कि जसवंत नगर शाखा को चेक करने पहुंचते पुलिस अधिकारी

जसवंतनगर(इटावा)। सोमवार को स्थानीय पुलिस ने नगर में कार्यरत बैंकों के सीसीटीवी कैमरे तथा सायरन आदि चेक करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है।

क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सोलंकी और कस्बा चौकी इंचार्ज कपिल चौधरी तथा पुलिस बल सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक शाखा हाइवे रोड, यादव नगर पहुंचे। जहॉ पर उन्होने सीसीटीवी कैमरो तथा सायरन आदि को चेंक किया।

बैंक परिसर मे मौजूद संदिग्ध युवाओ से भी पुलिस द्वारा पूछताछ की गई। बाद मैं पास ही स्थित सेन्ट्रल बैक आफ इंडिया की शाखा मे पहुंचे ,जहॉ कैमरो की पिक्चर क्वालिटी को चेक किया गया, जो अच्छी नही थी। शाखा प्रबंन्धक को कैमरे ठीक कराने के निर्देश दिये।

थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये एसबीआई ,सीबीआई ,एक्सिस आदि बैंको की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया है। इस दौरान संदिग्ध बाइक सवारो से भी पूछताछ की गयी ।बैंकों में बैठे फालतू लोगों को भी बिना कारण वहां होने पर पर चलता किया गया । सभी बैंकों के गार्डों को भी सतर्क और चुस्त-दुरुस्त रहने के निर्देश दिए। बैंकों के बाहर तैनात रहने वाले पुलिसकर्मियों को भी हिदायत दी गई कि वह बैंक में आने वाले और निकलने वालों पर पैनी नजर रखें।

*वेदव्रत गुप्ता 

युवक की हत्या कर शव को जंगल में फेंकने वाले 03 हत्याभियुक्त गिरफ्तार

माधव संदेश/ संवाददाता। रायबरेली दिनांक 23 मार्च 2023 को थाना बछरावां पर सूचनाकर्ता दीपक कुमार द्वारा अपने भाई भरतलाल पुत्र रामखेलावन निवासी ग्राम गुरबख्शखेड़ा मजरे इसिया थाना बछरावां रायबरेली (उम्र 35 वर्ष) के अपहरण की लिखित सूचना दी गयी । जिस संबंध में तत्काल थाना बछरावां पर मुकदमा अपराध संख्या 162/2023 धारा 364/506 भादवि व धारा 3(2)(v) sc-st अधिनियम बनाम राम सजीवन पुत्र रामस्वरूप कौशल पुत्र काली दीन निवासीगण गुरबख्शखेड़ा मजरे इसिया बछरावां रायबरेली के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर क्षेत्राधिकारी महराजगंज के नेतृत्व में सर्विलांस/स्वाट तथा थाना बछरावां की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा विभिन्न माध्यमों से अपहृत भरतलाल उपरोक्त की तलाश की जा रही थी । दिनांक 25 मार्च 2023 को प्रातः समय करीब 06:30 बजे थाना बछरावां क्षेत्र अंतर्गत सेहगों बड़ी नहर तेंदुआ जंगल में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई । प्रभारी निरीक्षक बछरावां द्वारा तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई । मृतक की पहचान भरतलाल पुत्र रामखेलावन निवासी ग्राम गुरबख्शखेड़ा मजरे इसिया थाना बछरावां रायबरेली (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई । उल्लेखनीय है कि अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली, प्रभारी निरीक्षक बछरावां व फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा साक्ष्य संकलन करते हुए शव को पंचायतनामा की कार्यवाही के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया । प्रकरण में नियमानुसार जाँच एवं आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित थी।

अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनाँक 28 मार्च 2023 को थाना बछरावाँ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ह्यूमन एंड टेक्निकल एविडेंस के सहयोग से उपरोक्त घटना का अनावरण करते हुये मुखबिरखास की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 162/2023 धारा 364/506 व 302 भादवि व धारा 3(2)(v) sc/st अधिनियम के अभियुक्तगण 1-रामसजीवन पुत्र रामस्वरुप लोध 2-शैलेन्द्र कुमार उर्फ सन्तोष पुत्र रजनीश कुमार लोध ,3-कौशल कुमार पुत्र कालीदीन लोध निवासीगण ग्राम गुरुबक्शखेडा मजरे इसिया थाना बछरावाँ जनपद रायबरेली को थाना क्षेत्र के दोस्तपुर रेलवे क्रासिंग के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिनके विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण:-*

1-रामसजीवन पुत्र रामस्वरुप लोध निवासी ग्राम गुरुबक्शखेडा मजरे इसिया थाना बछरावाँ जनपद रायबरेली ।

2-शैलेन्द्र कुमार उर्फ सन्तोष पुत्र रजनीश कुमार लोध निवासी ग्राम गुरुबक्शखेडा मजरे इसिया थाना बछरावाँ जनपद रायबरेली ।

3-कौशल कुमार पुत्र कालीदीन लोध निवासी ग्राम गुरुबक्शखेडा मजरे इसिया थाना बछरावाँ जनपद रायबरेली ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*

1-प्रभारी निरीक्षक नारायण कुमार कुशवाहा थाना बछरावां रायबरेली ।

2-वरिष्ठ उप-निरीक्षक लोकेन्द्र सिंह थाना बछरावां रायबरेली ।

3-उप-निरीक्षक जितेन्द्र सिंह चौहान थाना बछरावां रायबरेली ।

4-उप-निरीक्षक प्रशान्त कुमार थाना बछरावां रायबरेली।

5-उप-निरीक्षक दिनेश कुमार गोस्वामी थाना बछरावां रायबरेली ।

6-आरक्षी शिवचरन थाना बछरावां रायबरेली ।

7-आरक्षी देवरावत थाना बछरावां रायबरेली ।

8-आरक्षी राजमल थाना बछरावां रायबरेली ।

9-आरक्षी यशवीर सिंह थाना बछरावां रायबरेली ।

10-आरक्षी मनोज कुमार थाना बछरावां रायबरेली ।

11-महिला आरक्षी शालू रानी थाना बछरावां रायबरेली।

12-महिला आरक्षी राखी थाना बछरावां रायबरेली ।

13-आरक्षी चालक उदयवीर सिंह थाना बछरावां रायबरेली ।

14-होमगार्ड दिनेश सिंह थाना बछरावां रायबरेली ।

पुलिस ने बैंको के कैमरे और साइरन किये चेक  *सेंट्रल बैंक मे मिली खामिंया

फोटो:-भारतीय स्टेट बैंक की जसवंत नगर शाखा को चेक करने पहुंचते पुलिस अधिकारी
जसवंतनगर(इटावा): सोमवार को स्थानीय पुलिस ने नगर में कार्यरत बैंकों के सीसीटीवी कैमरे तथा सायरन आदि चेक करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है।
    क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सोलंकी और कस्बा चौकी इंचार्ज कपिल चौधरी तथा पुलिस बल सबसे पहले  भारतीय स्टेट बैंक शाखा हाइवे रोड, यादव नगर पहुंचे। जहॉ पर उन्होने सीसीटीवी कैमरो तथा सायरन आदि को चेंक किया।
    बैंक परिसर मे मौजूद संदिग्ध युवाओ से भी पुलिस द्वारा पूछताछ की गई। बाद मैं पास ही स्थित सेन्ट्रल बैक आफ इंडिया की शाखा मे पहुंचे ,जहॉ कैमरो की पिक्चर क्वालिटी को चेक किया गया, जो अच्छी नही थी। शाखा प्रबंन्धक को कैमरे ठीक कराने के निर्देश दिये।
   थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये एसबीआई ,सीबीआई ,एक्सिस आदि बैंको की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया है।  इस दौरान संदिग्ध बाइक सवारो से भी पूछताछ की गयी ।बैंकों में बैठे फालतू लोगों को भी बिना कारण  वहां होने पर पर चलता किया गया । सभी बैंकों के गार्डों को भी सतर्क और चुस्त-दुरुस्त रहने के निर्देश दिए।  बैंकों के बाहर तैनात रहने वाले पुलिसकर्मियों को भी हिदायत  दी गई कि वह बैंक में आने वाले और निकलने वालों पर पैनी नजर रखें।
 *वेद व्रत गुप्ता
_____

पान कुंवर की की डॉ कैलाश यादव ने पांच टीवी मरीजों को गोद लिया

फोटो: कैलाश यादव जिम्मेदारी लेते हुए

इटावा। टीबी मरीज को निश्चय मित्रों द्वारा गोद लिए जाने का कार्यक्रम जनपद में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की ओर से चलाया जा रहा है। जिला पीपीएम समन्वयक निर्मल सिंह ने शिक्षण संस्थाओं से मिलकर निश्चय मित्र बनकर टीबी रोगियों को गोद लेने हेतु प्रेरित करने का काम किया जा रहा है। जिसमें उन्होंने पानकुअर इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य से तीन बार बैठक की और टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए प्रेरित किया तो डॉ कैलाश यादव टीबी रोगियों के प्रति जागरूक और संवेदनशील हुए। निक्षय मित्र बनकर 5 टीबी मरीजों को गोद लिया और मरीजों के घर घर जाकर पोषण पोटली प्रदान की। उन्होंने जिन मरीजों को गोद लिया है उनकी पूरी जिम्मेदारी ली है हर माह उनके घर जाकर पोषण पोटली देने का काम करने का बीड़ा उठाया है। उनके इस प्रयासों को देखते हुए विश्व क्षयरोग दिवस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

डॉ कैलाश चंद यादव ने कहा कि टीबी मरीज कुपोषण का शिकार होते हैं कुपोषित होने से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती हैं जिसके कारण शरीर संक्रमण को झेल नहीं पाता है। और टीबी के रोगी बन जाते हैं अच्छा भोजन सभी के लिए आवश्यक है। टीबी रोगियों समल से दबा लेने के साथ साथ शरीर के खानपान को अच्छा बनाए रखें। इसके लिए कांशी राम कॉलोनी के 5 रोगियों को मैंने गोद लेकर उनके घर पर जाकर उन्हें पोटली देने का जमा लिया है इसके अलावा अप्रैल माह में में 5 और बच्चे गोद लेकर 2025 तक टीबी मुक्त भारत अभियान में सहयोग करता रहूंगा।

*वेदव्रत गुप्ता 

जिले के तीन देवी मंदिरों में”ब्रह्माणी देवी” की माहिमा अपरम्पार

फोटो:-ब्रह्माणी देवी के मंदिर का गर्भ द्वार और देवी मैया की मूर्ति

जसवंतनगर(इटावा)।वेदव्रत गुप्ता। इटावा जिले की आराध्य देवी स्थलों में कालका देवी लखना ,काली वाहन इटावा, और ब्रह्माणी देवी जसवंत नगर में ब्रह्माणी मैया की महिमा और चमत्कार की चर्चा दूर-दूर तक फैली हुई है। इसी कारण हजारों भक्त यमुना के बीहड़ों में विराजित इन देवी के दर्शन करने के लिए झंडे घंटे और प्रसादी लेकर पहुंचते हैं।

अष्टमी और नवमी के दिन नवरात्रियों पर भारी भीड़ भक्तजनों को जमा होती है। हजारों घंटे और झंडे चढ़ने से यमुना के जंगल में मंगल जैसा माहौल उत्पन्न हो जाता है ।ब्रह्माणी मैया का विहंगम मंदिर उत्तर रेलवे के बलरई स्टेशन से दक्षिण में 6 किलोमीटर दूर यमुना की तलहटी और ऊंचे ऊंचे खारों में स्थित है।

जसवंतनगर कस्बे से करीब 14-15 किलोमीटर दूर स्थित देवी मैया के इस मंदिर तक पहुंचने के लिए 15-20 वर्ष पूर्व मुलायम सिंह यादव ने अपने शासन काल मे पक्की सड़क का निर्माण कराया था ,अन्यथा लोग पैदल और साइकिलों से लंगुरिया गाते ,जमीन पर दंडवत करते वहां मनौती मांगने पहुंचते थे ।

देवी ब्रह्माणी के मंदिर का कोई अधिकृत इतिहास नहीं है ,मगर मूर्ति देखने से यह सैकड़ों वर्ष पुरानी लगती है। मंदिर की स्थापना के बारे में किंबदंती है कि मध्य प्रांत के कोई राजा गंगा स्नान व दर्शन करने फर्रुखाबाद गए हुए थे।वहां उन्हें स्वप्न दिखाई दिया कि वह जहां पर स्नान कर रहे, वहां गंगा की खुदाई करेंऔर वहां तलाशने पर ब्रह्माणी मैया की मूर्ति मिलने को कहा गया था। देखे गए स्वप्नानुसार ब्रह्माणी मैया की मूर्ति राजा को प्राप्त हुई ।स्वप्न में उन राजा से यह भी कहा गया था कि वह हाथी पर इस मूर्ति को लेकर अपने राज्य की सीमा की ओर चले और जहां भी हाथी बैठ जाए, वही इन देवी का मंदिर बनवा कर उन्हें विराजित करवा दे।

तदनुसार राजा जब यमुना के किनारे स्थित जाखन शहर के पास पहुंचा तो वहां उसका हाथी बैठ गया। राजा ने तभी वहां इन प्राप्त देवी ब्रह्माणी देवी का मंदिर बनवा दिया।

आज ब्रह्माणी का मंदिर यमुना के बीहड़ में मौजूद है। मगर जाखन शहर के अवशेष ही आसपास में अब शेष हैं। जाखन अब बीहड़ी क्षेत्र का बड़ा गांव है। कालांतर में मंदिर खंडहर की स्थिति में पहुंच गया था। मगर सन 18सौ के आसपास भिंड ,मध्य प्रदेश के एक मुद्गल पंडित कमलापति ,जो जमीदार थे और प्रायः देवी दर्शन को आते थे,उन्होंने देवी मंदिर का जीर्णोद्धार आरंभ कराया । फिर वहां स्वयं पुजारी हो गए। उनकी नौ पीढ़ियों से उनके परिवारी ही मंदिर के पुजारी के रूप में हैं। इन पुजारी के वंशज मध्यप्रदेश के भिंड से आकर नगला तौर में बस गए थे।उन्होंने मंदिर की आमदनी और जीर्णोद्धार के लिए राजा भदावर से सहयोग लेकर काम कराया। बाउंड्री और कमरे आदि बनवाये।

बताते हैं की मंदिर से लगी लगभग 6 एकड़ जमीन भी है।बारी बारी से एक एक साल सर्वकारी इसी पुजारी परिवार के सदस्यगण संभालते हैं। इन पुजारियों में मंदिर की सर्वकारी को लेकर कोर्ट में मुकदमा भी चलता रहा है, मगर दोनों गुट आपस में 1-1 वर्ष मेला व्यवस्था को लेकर समझौता किए हैं। दूसरी हो नगला तौर के कुछ स्वयंभू देवी ब्रह्माणी मंदिर से लगी जमीन को अपनी बताते अपनी लंबरदारी हांकते नहीं अघाते हैं।

ब्रह्माणी मंदिर घने बीहड़ में होने के कारण वर्ष भर रोज आसपास के भक्त व इक्का-दुक्का लोग ही पहुंचते थे। चैत्र नवरात्रि, आषाढ़ पूर्णिमा तथा क्वार की नौ देवियों में भारी मेला लगता है।

चैत्र नवरात्रि में अष्टमी-नवमी पर लाखों की भीड़ पहुंचती है ।आषाढ़ पूर्णिमा पर ध्वजा वंदिनीय पूर्णिमा होने के कारण भीड़ कुछ ज्यादा ही एकत्रित होती है। आषाढ़ पूर्णिमा का मेला भी 2 दिन चलता है। ब्रह्माणी देवी मंदिर पुराने राजे रजवाड़ों के लिए आराध्य स्थल रहा है।राजा मानसिंह राजा नरसिंह राव, राजा मलाजनी, राजा प्रताप नेर जूदेव के वंशज यहां मनौती मनाने और अपने अस्त्र शस्त्र पूजने के लिए प्रायः आते थे।

बताते हैं कि भदावर स्टेट के राजा मानसिंह के लंबे समय तक जब कोई संतान नहीं जन्मी, तो उन्होंने देवी ब्रह्माणी की आराधना की। तन उन्हें राजा रिपुदमन सिंह पुत्र के रूप में देवी के वरदान से प्राप्त हुए। इसके बाद उनकी राजमाता शिरोमणि देवी ने संवत 2012 में मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया।

एक जमाने में दस्युओं की शरणस्थली

ब्रह्माणी मैया का नाम दस्युओं और बागियों के कारण काफी चर्चित रहा है । नवरात्रों में मंदिर पर झंडा चढ़ाने और देवी आराधना के लिए पूर्व बागी डाकू मानसिंह ,माधो सिंह, तहसीलदार सिंह, मोहर सिंह, मलखान सिंह ,फूलन देवी, छविराम अवश्य ही आते थे। पुलिस नाकेबंदी के बावजूद वह वेष बदलकर मैया के द्वार पर माथा अवश्य टेक जाते थे। ब्रह्माणी का बीहड़ सदैव से वैसे ही बागियों के लिए सबसे सुरक्षित शरण स्थली थी।

नवरात्रियों पर अष्टमी-नवमी पर लगने वाले मेले में इटावा ,भिंड ,ग्वालियर, मुरैना ,वाह, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फरुखाबाद, आदि जिलों के देवी भक्त तो पधारते ही हैं।एमपी, राजस्थान, महाराष्ट्र, बंगाल से भी भक्त मनौती मांगने आते है।इस वजह से मंदिर के सकरे भवन में विराजमान देवी ब्रह्माणी की मूर्ति के दर्शन दुर्लभ हो जाते हैं मंदिर परिसर में जलने वाली धूप और दीपको के कारण दर्शन और भी दुर्लभ होजाते हैं। मगर दसियों किलोमीटर दूर से आए भक्तगण दर्शन पाकर ही हटते हैं झंडे चढ़ाने वालों की लाइन भी देखते ही बनती हैं ।लांगुरिया गाती महिलाएं नंगी पीठ पर चाबुक बरसाते लांगुर वीर और अपने शरीर को तीरों,भालों, चाकुओं से गोदते भक्त अलग ही छटा पैदा करते रोमांच पैदा करते हैं ।झंडों की संख्या हजारों में होने के कारण, उन्हें ए कुंड में डालकर लहराया जाता है ।देवी गीतों और लगुरिया का स्वाद यहां इतना रस भरा सुनने को मिलता है कि उड़ती धूल, तेज धूप के बीच भी भक्त धक्के खाते हटाये नहीं हटते -‘”मैंया नौ बच्चन का बाप खिलौना मांगे लांगुरिया”, देवी गीत सुनकर आखिर कौन व्यक्ति हंसता-हंसाता मन्त्र मुग्ध नहीं होगा? देवी ब्राह्मणी तक अब सड़क बन गई है ,मगर पेयजल तथा बिजली की व्यवस्था इतनी अच्छी नहीं है ,जितनी इस क्षेत्र में होनी चाहिए। मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में लक्खी भीड़ के कारण व्यवस्थाएं प्रायः चरमरा जाती हैं। पुलिस व्यवस्था ढीली पड़ जाती है। इसी वजह कुछ वर्षों पूर्व झंडा चढ़ाते समय पीएसी ने गोलियां चला दी थी और कईं लोग मारे गए थे।जिला प्रशासन के अधिकारी 200 सालों से मेले में आते रहे हैं ।अंग्रेज कलेक्टर ह्यूम भी ब्राह्मणी आकर मंत्र मुग्ध हुआ था। आजाद भारत के कई कलेक्टर और पुलिस कप्तानों को भी देवी मेले में होने वाली भीड़ ने दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर किया।

मुलायम शिवपाल आते रहे दर्शनों को

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव और उनके अनुज शिवपाल सिंह यादव अपना चुनाव अभियान प्रायः देवी ब्रह्माणी के दर्शन करके ही शुरु करते रहे थे।खुद स्व मुलायम सिंह का कहना था कि वह बचपन में देवी ब्राह्मणी के दर्शनों को अपने गांव सैफई से साइकिल से आते थे। मुलायम सिंह और शिवपाल सिंह यादव के प्रयासों से देवी ब्रह्माणी मंदिर के चारों ओर काफी कुछ व्यवस्थाकी गईं। मगर अभी भी इस क्षेत्र का विकास बहुत ही जरूरी है।

कई बार सैफई महोत्सव के प्रबंधक ने अपनी पहुंच के बल पर पर्यटन और संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के अफसरों को देवी ब्रह्माणी मंदिर ले जाकर मंदिर का सर्वे कराया। 2015 में इस सर्वे की रिपोर्ट तत्कालीन अखिलेश यादव सरकार को पेश भी की गई।अखिलेश सरकार इस सर्वे रिपोर्ट के आधार पर ब्रह्माणी देवी मंदिर को पर्यटक स्थल घोषणा करने की तैयारी में जुटी भी थी, मगर तभी उनकी सरकार चली गई और ब्रह्माणी मंदिर पर्यटक स्थल घोषित नहीं हो सका ।अभी भी मौका है कि इसे सरकार पर्यटक स्थल घोषित करदे,तो इस बीहड़ी इलाके में जंगल मे मंगल जैसा माहौल हो जाएगा।(वेदव्रत गुप्ता)।

*वेदव्रत गुप्ता 

जसवंतनगर में 5 महिलाओं की गोद भराई और इतने ही बच्चों का अन्नप्राशन

फ़ोटो: खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराते तथा महिलाओं को फल की टोकरी भेंट करते ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव

जसवन्तनगर(इटावा)। इन दिनों बाल विकास विभाग द्वारा चलाये जा रहे “पोषण-पखवाड़े” के तहत यहां ब्लॉक सभागार में 5 प्रसूता महिलाओं की गोद भराई की गई साथ ही इतने ही नवजात बच्चों का अन्नप्राशन किया गया।

गोदभराई तथा अन्नप्राशन के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि एवं ब्लाक प्रमुख डॉक्टर अंजली यादव के पति अनुज यादव मोंटी मौजूद थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते अनुज मोंटी यादव ने बच्चों को अन्नप्राशन कराया तथा गर्भवती स्त्रियों को फल भेंट किए।

श्री मोंटी यादव ने इस अवसर पर बोलते कहा कि यह दोनों कार्यक्रम भारतीय संस्कृति से जुड़े पवित्र संस्कारित कार्यक्रम है। हमारे परिवारों में ऐसे कार्यक्रम सदियों से आयोजित होते आ रहे हैं। आज भी संपन्न परिवारों मे ऐसे कार्यक्रम होते हैं ,मगर गैर संपन्न लोग इन्हें करने मैं मन मसोसकर रह जाते है।

उन्होंने आगे कहा कि पौष्टिक आहार लेने से न सिर्फ महिलाएं स्वस्थ रहती हैं,बल्कि उनके द्वारा जन्मे बच्चो का गर्भ में भी सर्वांगीण विकास होता है।

गोद भराई की इस रस्म के लिए ग्राम बाउथ की नीलम, ग्राम परसौआ की आरती, ग्राम फुलरई की काजल, ग्राम दुर्गापुरा की सुखरानी, ग्राम जैतिया की रेशमा, को फल की टोकरी प्रदान की गई। जबकि अन्नप्राशन कार्यक्रम में ग्राम उतरई की अंतरा, ग्राम मोहब्बत जसोहन के चिराग, ग्राम नगला नरिया की रोमी, ग्राम भावलपुर के अंश,तथा महलई के ऋषव को खीर खिलाकर अन्न प्राशन किया गया।

इस कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी मन्नू लाल, सीडीपीओ उत्तम कुमार, सुपरवाइजर रमाकांती, तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ती तथा सहायक में मौजूद रही कार्यक्रम का संचालन प्रवीण कुमार ने किया।

*वेदव्रत गुप्ता