Saturday , October 26 2024

Editor

जसवंतनगर में 5 महिलाओं की गोद भराई और इतने ही बच्चों का अन्नप्राशन

 

 

फ़ोटो: खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराते तथा महिलाओं को फल की टोकरी भेंट करते ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव।

जसवन्तनगर(इटावा)। इन दिनों बाल विकास विभाग द्वारा चलाये जा रहे “पोषण-पखवाड़े” के तहत यहां ब्लॉक सभागार में 5 प्रसूता महिलाओं की गोद भराई की गई साथ ही इतने ही नवजात बच्चों का अन्नप्राशन किया गया।
गोदभराई तथा अन्नप्राशन के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि एवं ब्लाक प्रमुख डॉक्टर अंजली यादव के पति अनुज यादव मोंटी मौजूद थे।


कार्यक्रम का शुभारंभ करते अनुज मोंटी यादव ने बच्चों को अन्नप्राशन कराया तथा गर्भवती स्त्रियों को फल भेंट किए।
श्री मोंटी यादव ने इस अवसर पर बोलते कहा कि यह दोनों कार्यक्रम भारतीय संस्कृति से जुड़े पवित्र संस्कारित कार्यक्रम है। हमारे परिवारों में ऐसे कार्यक्रम सदियों से आयोजित होते आ रहे हैं। आज भी संपन्न परिवारों मे ऐसे कार्यक्रम होते हैं ,मगर गैर संपन्न लोग इन्हें करने मैं मन मसोसकर रह जाते है।
उन्होंने आगे कहा कि पौष्टिक आहार लेने से न सिर्फ महिलाएं स्वस्थ रहती हैं,बल्कि उनके द्वारा जन्मे बच्चो का गर्भ में भी सर्वांगीण विकास होता है।
गोद भराई की इस रस्म के लिए ग्राम बाउथ की नीलम, ग्राम परसौआ की आरती, ग्राम फुलरई की काजल, ग्राम दुर्गापुरा की सुखरानी, ग्राम जैतिया की रेशमा, को फल की टोकरी प्रदान की गई। जबकि अन्नप्राशन कार्यक्रम में ग्राम उतरई की अंतरा, ग्राम मोहब्बत जसोहन के चिराग, ग्राम नगला नरिया की रोमी, ग्राम भावलपुर के अंश,तथा महलई के ऋषव को खीर खिलाकर अन्न प्राशन किया गया।
इस कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी मन्नू लाल, सीडीपीओ उत्तम कुमार, सुपरवाइजर रमाकांती, तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ती तथा सहायक में मौजूद रही कार्यक्रम का संचालन प्रवीण कुमार ने किया।

*वेदव्रत गुप्ता

______ Read More »

भरेह थाना प्रभारी ने ​​​​​​​यूं मनाई सप्तमी:कन्याओं को चुनरी ओढ़ाकर खुद परोसकर भोजन कराया; उपहार देकर विदाई की

*(डॉ0 एस. बी. एस. चौहान)*

चकरनगर/इटावा। भरेह थाना प्रभारी ने नवरात्र की सप्तमी पर मंगलवार को थाना भरेह परिसर में विधि-विधान से कन्या पूजन किया। थाना प्रभारी निरीक्षक मो0कामिल ने सबसे पहले कन्याओं को विधि सम्मत आमंत्रित कर उनको ससम्मान पूजनीय स्थान पर बिठाकर फिर चुनरी ओढ़ाई। इसके बाद खुद खाना परोसरकर उनको भोज करवाया। श्री कामिल ने दक्षिणा देकर कन्याओं से आशीर्वाद भी लिया। श्री कामिल ने मां भगवती के सात स्वरूपों की प्रतीक सप्तमी पर कन्या भोजन परोसा। दिलचस्प बात तो उस समय आई कि जब एक नन्हें-मुन्हें को अपने हाथों से स्वत: बैठकर प्रसादी खिलाने लगे यह दृश्य ऐसा भाव विभोर कर देने वाला था कि कहीं भी किसी प्रकार की यह स्थिति परिलक्षित नहीं हो रही थी कि मोहम्मद कामिल किसी दूसरे धर्म संप्रदाय से आते हैं जबकि उनका इस समय रोजा इफ्तार भी चल रहा है उसके बाद भी उनकी निष्ठा,लगाव और धर्म सनातन के प्रति रुचि कितनी प्रभावी है यह सब देखने को उस समय से मिल रही है कि उन्होंने जब से इस थाने की बागडोर संभाली है तब से क्षेत्र में जहां एक तरफ कानून व्यवस्था दुरुस्त हुई है वहीं दूसरी तरफ श्री रामचरितमानस का पाठ, तरह-तरह के सनातनी हिंदुत्व धार्मिक कार्यक्रम कराना उनकी दिनचर्या में शुमार हो गया है लोग थाना प्रभारी को अध्यात्म से जुड़े हिंदुत्व का मसीहा कहकर पुकारने लगे हैं।इस दौरान थाना परिसर में पहुंचे अन्य बच्चों को भी उसी श्रद्धाभाव के साथ भोजन कराया। इस धार्मिक चले कार्यक्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद कामिल ने 101 से अधिक कन्याओं का पूजन किया और बड़े ही खुशमिजाज तरीके से भोजन कराया।उसके बाद टीका लगाकर, माला पहनाकर चुनरी ओढ़ाई इस सुअवसर पर उप निरीक्षक मोहम्मद शकील व थाना भरेह का समस्त पुलिस स्टाफ के साथ साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश वशिष्ठ, संबंधित तहसील चकरनगर से तहसीलदार अवनीश चौधरी व तमाम अधिकारी कर्मचारी और क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

जसवंतनगर में 5 महिलाओं की गोद भराई और इतने ही बच्चों का अन्नप्राशन

जसवन्तनगर(इटावा)। इन दिनों बाल विकास विभाग द्वारा चलाये जा रहे “पोषण-पखवाड़े” के तहत यहां ब्लॉक सभागार में 5 प्रसूता महिलाओं की गोद भराई की गई साथ ही इतने ही नवजात बच्चों का अन्नप्राशन किया गया।
 गोदभराई तथा अन्नप्राशन के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि एवं ब्लाक प्रमुख डॉक्टर अंजली यादव के पति अनुज यादव मोंटी मौजूद थे
   कार्यक्रम का शुभारंभ करते अनुज मोंटी यादव ने बच्चों को अन्नप्राशन कराया तथा गर्भवती स्त्रियों को  फल भेंट किए।
  श्री मोंटी यादव ने इस अवसर पर बोलते कहा कि यह दोनों कार्यक्रम भारतीय संस्कृति से जुड़े पवित्र संस्कारित कार्यक्रम है। हमारे परिवारों में ऐसे कार्यक्रम सदियों से  आयोजित होते आ रहे हैं। आज भी संपन्न परिवारों मे ऐसे कार्यक्रम होते हैं ,मगर गैर संपन्न लोग इन्हें करने मैं मन मसोसकर रह जाते है।
  उन्होंने आगे कहा कि  पौष्टिक आहार लेने से न सिर्फ महिलाएं स्वस्थ रहती हैं,बल्कि उनके द्वारा जन्मे बच्चो का गर्भ में भी सर्वांगीण विकास होता है।
    गोद भराई की इस रस्म के लिए ग्राम बाउथ की नीलम, ग्राम परसौआ की आरती, ग्राम फुलरई की काजल, ग्राम दुर्गापुरा की सुखरानी, ग्राम जैतिया की रेशमा, को फल की टोकरी प्रदान की गई। जबकि अन्नप्राशन कार्यक्रम में ग्राम उतरई की अंतरा, ग्राम मोहब्बत जसोहन के चिराग, ग्राम नगला नरिया की रोमी, ग्राम भावलपुर के अंश,तथा महलई के ऋषव को खीर खिलाकर अन्न प्राशन किया गया।
    इस कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी मन्नू लाल, सीडीपीओ उत्तम कुमार, सुपरवाइजर रमाकांती, तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ती तथा सहायक में मौजूद रही कार्यक्रम का संचालन प्रवीण कुमार ने किया।
∆वेदव्रत गुप्ता
______
फ़ोटो: खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराते तथा महिलाओं को फल की टोकरी भेंट करते ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव।

44 साल में अतीक अहमद पर दर्ज हुए 101 मुक़दमे, लेकिन पहली बार हुआ कुछ ऐसा

तीक अहमद उमेश पाल अपहरण कांड में उम्रकैद की सजा सुनाई है। अतीक के साथ दोषी करार दिए गए दिनेश पासी और सौलत हनीफ को भी उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। अतीक के भाई अशरफ समेत सात जीवित आरोपी मंगलवार को दोष मुक्त करार दिए गए हैं। अतीक दोषी करार दिया गया। कैसे उमेश पाल ने 17 साल तक अतीक को सजा दिलाने के लिए संघर्ष किया। कैसे सजा मिलने से पहले उमेश की हत्या कर दी गई।
कहानी 2005 से शुरू होती।  25 जनवरी 2005 का दिन इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक राजू पाल पर जानलेवा हमला हुआ। शहर के पुराने इलाकों में शुमार सुलेमसराय में बदमाशों ने राजू पाल की गाड़ी पर गोलियों की बौछार कर दी थी। सैकड़ों राउंड फायरिंग से गाड़ी में सवार लोगों का पूरा शरीर छलनी हो गया।
बदमाशों ने फायरिंग रोकी तो समर्थक राजू पाल को एक टैंपो में लेकर अस्पताल ले जाने लगे। हमलावरों ने ये देखा तो उन्हें लगा राजू जिंदा हैं। तुरंत हमलावरों ने अपनी गाड़ी टैंपो के पीछे लगा ली और फिर फायरिंग शुरू कर दी।

उत्तराखंड: जी-20 समिट की आज से हुई शुरुआत, 17 देशों के 38 प्रतिनिधि रामनगर पहुंचे

त्तराखंड के रामनगर में 28 से 30 मार्च तक चलने वाली जी-20 समिट आज मंगलवार से शुरू हो जाएगी। इसके लिए 17 देशों के 38 प्रतिनिधि रामनगर पहुंच गए हैं। पंतनगर एयरपोर्ट पर मेहमानों का जोरदार स्वागत किया गया।

इस दौरान कलाकारों ने मेहमानों के स्वागत में छोलिया नृत्य की प्रस्तुति दी। जिसके बाद उन्हें सुपर डिलक्स बस से रामनगर के लिए रवाना किया गया। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 3.30 बजे तक रामनगर पहुंचने संभावना है।

आज शाम को रामनगर में राउंड टेबल कार्यक्रम की शुरुआत होगी। मेहमानों को पंतनगर एयरपोर्ट से रामनगर पहुंचाने की विशेष व्यवस्था की गई है। रूट पर लगे 34 सीसीटीवी की निगरानी सीधे पुलिस कंट्रोल रूम से की जा रही है। विदेशी मेहमानों के फ्लीट में छोटे-बड़े 23 वाहन शामिल हैं।

नैनीताल के रामनगर में होने वाली चीफ साइंस एडवाइजर राउंड टेबल कार्यक्रम की पहली बैठक दो दिन चलेगी। इसके बाद 25 से 27 मई को नरेंद्रनगर, ऋषिकेश में दूसरी बैठक होगी। यह बैठक भ्रष्टाचार विरोधी कार्य समूह की होगी।

अमेरिका और चीन के बीच जारी अनबन, लोकतंत्र शिखर सम्मेलन में ताइवान को बुलाने के पीछे क्या हैं वजह

मेरिका की पहल पर मंगलवार से शुरू हो रहे तीन के समिट ऑफ डेमोक्रेसीज (लोकतंत्र शिखर सम्मेलन) से अमेरिका और चीन के बीच इस समय चल रहे वैचारिक संघर्ष के और तीखा रूप ले लेने का अंदेशा है।

 सम्मेलन में 121 देश आमंत्रित किए गए हैं। पहला डेमोक्रेसी समिट दिसंबर 2021 में हुआ था, जिसमें 113 देशों ने हिस्सा लिया था। सम्मेलन को ज्यादातर आमंत्रित नेता वर्चुअल (ऑनलाइन) माध्यम से संबोधित करेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सत्ता में आने के बाद से इस समय दुनिया में चल रहे टकराव को लोकतंत्र बनाम तानाशाही के संघर्ष के रूप में पेश किया है। बाइडन ने इस बार अमेरिका के साथ चार देशों को सह-मेजबान बनाया है।

चीन को तानाशाही देश बता कर बाइडन उसे और उसके साथी देशों को घेरने की रणनीति के तहत इस शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं। चीन पिछले गुरुवार को एक अलग सम्मेलन आयोजित किया था।सम्मेलन को संबोधित करते हुए चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की पोलित ब्यूरो के सदस्य ली शुलेई ने कहा- अमेरिका स्वयंभू जज के रूप काम करते हुए यह तय कर रहा है ।

राम चंद्र पौडेल बनेंगे नेपाल के नए राष्ट्रपति, नेपाल-भारत संबंधों के लिए नई आशा की किरण

नेपाली कांग्रेस पार्टी के वयोवृद्ध नेता राम चंद्र पौडेल नेपाल के नए राष्ट्रपति बनने के बाद नेपाल-भारत संबंधों के लिए नई आशा की किरण बनकर आए हैं ।

हिमालयी देश नेपाल में 2008 में गणतंत्र बनने के बाद से यह तीसरा राष्ट्रपति चुनाव है। नेपाल के राष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है जिसमें संघीय संसद के दो सदन और सात प्रांतीय विधायक शामिल होते हैं।

चुनाव आयोग के प्रवक्ता शालिग्राम ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदाताओं की कुल संख्या 882 है, जिसमें संसद के 332 सदस्य और सात प्रांतों की प्रांतीय विधानसभाओं के 550 सदस्य शामिल हैं।

चुनाव नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल से पहले हुआ था जिससे वर्तमान पुष्प कुमार दहल प्रचंड की सरकार में गठबंधन में नाटकीय बदलाव आया। नवंबर 2022 में हुए नेपाली संसदीय चुनावों ने त्रिशंकु संसद को उखाड़ दिया।

पाल के नए राष्ट्रपति के रूप में राम चंद्र पौडेल का चुनाव भारत और नेपाल संबंधों के लिए आशा की एक नई किरण लेकर आया है। पौडेल को भारत के साथ बेहतर संबंधों वाले उदारवादी नेता के रूप में देखा जाता है।  वह नेपाली कांग्रेस पार्टी से आते हैं, जिसके साथ भारत के अपेक्षाकृत बेहतर संबंध हैं, खासकर पिछले प्रमुख शेर बहादुर देउबा के तहत।

दूसरा वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ा, श्रीलंका की क्वालीफाई करने की संभावनाओं पर फिरा पानी

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मैच मंगलवार को बारिश की भेंट चढ़ने के कारण श्रीलंका की वनडे विश्व कप 2023 में सीधे क्वालीफाई करने की संभावनाओं को झटका लगा है।

वर्षाबाधित मैच शुरू करने का आखिरी समय स्थानीय समयानुसार शाम सात बजकर दो मिनट था।  इस ड्रॉ के बाद दोनों टीमों ने विश्व कप सुपर लीग में बराबर अंक बांट लिए। सुपर लीग की शीर्ष आठ टीमों को विश्व कप में सीधा प्रवेश दिया जाता है।

श्रीलंका इस समय 82 अंकों के साथ 9वे स्थान पर है,  उसे विश्व कप से पहले सिर्फ एक और वनडे मैच खेलना है। श्रीलंका अगर शुक्रवार को होने वाले तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को हरा देता है तो वह 92 अंक के साथ वेस्ट इंडीज (88) को पछाड़कर तालिका में आठवें स्थान पर आ जाएगा।

नीदरलैंड से दोनों मैच जीतकर विश्व कप के लिए सीधा क्वालीफाई कर सकता है। गौरतलब है कि मैच रद्द होने के कारण पहला मुकाबला जीतने वाले न्यूज़ीलैंड ने तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

होटल कर्मचारी को मोरक्को की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का अपमान करना पड़ा भारी, हुआ ये…

स्पेन के मैड्रिड में एक होटल के कर्मचारी को मोरक्को की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का नस्लीय आधार पर अपमान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर कथित रूप से अपमानजनक सामग्री पोस्ट की। पोस्ट को देखने वाले होटल के अन्य कर्मचारियों ने उसकी निंदा की। कुछ पोस्ट में अपमानजक सामग्री के साथ मोरक्को के खिलाड़ियों की तस्वीरें भी थीं।

मोरक्को की फुटबॉल टीम स्पेन की राजधानी के मेट्रोपोलिटन स्टेडियम में मंगलवार को पेरू का सामना करेगी। पिछले साल कतर में हुए फुटबॉल विश्व कप में मोरक्को ने स्पेन और पुर्तगाल को हराकर सबको चौका दिया था। हालांकि वह सेमीफाइनल में फ्रांस से हार गई थी।