Saturday , October 26 2024

Editor

खालिस्तानी अलगाववादी अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए सरकार ने बनाया प्लान, नेपाल सरकार से की ये अपील

स वक्त भारत का मोस्ट वांटेड खालिस्तानी अलगाववादी अमृतपाल सिंह कहां है, इसे लेकर कई तरह की अटकलें लग रही हैं। यह खबर भी आई कि वह नेपाल भाग गया है और वहां से वह लंदन या कनाडा भाग सकता है।

इस आशंका को लेकर काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने नेपाल सरकार से कहा है कि वह अमृपाल को नेपाल के रास्ते किसी और देश जाने से रोके। विदेश मंत्रालय को लिखे गए पत्र में भारतीय दूतावास ने आशंका जताई है कि अमृतपाल नेपाल में है और अगर वह यहां से किसी और देश भागने की कोशिश करता है, तो नेपाल सरकार उसे तत्काल गिरफ्तार कर भारत के हवाले करे।

भारतीय दूतावास की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि अमृतपाल के पास कई फर्जी पासपोर्ट हैं और वह किसी भी तरह नेपाल के रास्ते किसी और देश में भागने की कोशिश कर सकता है।

नेपाल सरकार ने भारतीय दूतावास की ओर से भेजे गए पत्र और अमृतपाल सिंह से जुड़ी तमाम जानकारियां, उसकी तस्वीरें और अहम दस्तावेज़ एयरलाइंस से जुड़े सभी होटलों, सभी संबंधित विभागों और एजेंसियों को भेज दी हैं, जिसमें यह भी बताया गया है कि अमृतपाल अलग अलग नाम और हुलिये में भी पाया जा सकता है।

उत्तराखंड: 16 घंटे बंद रही गंगोत्री हाईवे पर आवाजाही, यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। शुक्रवार रात की बारिश के कारण तापमान में गिरावट आ गई है।

छोटे वाहनों को कल्याणी धरासू फेड़ी मार्ग से डायवर्ट किया गया था लेकिन बड़े वाहनों की आवाजाही थमने से हाईवे के दोनों ओर वाहनों की करीब 12 किमी लंबी लाइन लगी रही।

गंगोत्री हाईवे पर धरासू में हाईवे चौड़ीकरण कार्य के दौरान दो पोकलेन व एक डंपर मलबा और पत्थर में दब गए। हादसे में साइट इंचार्ज पत्थर लगने के कारण सड़क से नीचे खाई में जा गिरे। वहीं डंपर चालक व ठेकेदार मलबे में दब गए।

पहुंची धरासू पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मलबे में दबे दोनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जबकि खाई में गिरे साइट इंचार्ज की मौत हो गई। घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

बीते शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे मरगांव जाने वाले रोड के पास गंगोत्री हाईवे पर धरासू में चारधाम सड़क परियोजना के तहत हाईवे चौड़ीकरण का काम चल रहा है। एक पोकलेन मशीन सड़क के ऊपर कटिंग कर रही थी

अमेरिका में दिन दहाड़े चल रही गोलियां, गोलीबारी की दो घटनाओं में 2 लोगों की मौत

अमेरिका में फिर फायरिंग का केस सामने आया है।  अमेरिका के आर्कन्सास राज्य की पुलिस ने कहा कि गोलीबारी की दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी तथा पांच लोग घयल हो गए।

घटना में दो लोगों को चोटें आयीं, लेकिन वो जानलेवा नहीं थीं। पुलिस ने बताया कि कुछ देर बाद नजदीकी इलाके में गोलीबारी की दूसरी घटना हुई, जिसमें पांच अन्य लोगों को गोली मारी गई।

इनमें से दो लोगों की मौत हो गयी। गोलीबारी की दोनों घटनाएं एशर एवेन्यू के पास स्थित इलाकों में हुईं, लेकिन पुलिस ने अभी इनके आपस में जुड़े होने कोई जानकारी नहीं दी है। पुलिस ने बताया कि दोनों घटनाओं की जांच की जा रही है।

इससे पहले अमेरिका के कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो काउंटी के एक गुरुद्वारे में दो लोगों को गोली मारने की घटना सामने आई। दोनों पीड़ितों की हालत नाजुक बनी हुई है। सैक्रामेंटो काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बताया कि ये शूटिंग हेट क्राइम से संबंधित नहीं है।

आईसीसी यू-टयूब पेज पर रोहित शर्मा का ये धाकड़ विडियो खूब देखा गया, जानिए वजह

भारतीय टीम के विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा का बल्ला विरोधी टीमों के खिलाफ अक्सर हल्ला बोलता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान भी रोहित शर्मा टीम को तेज शुरुआत दिलाने में सफल रहे थे।

वर्ल्ड कप मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार टीम को साल 2021 के दौरान दुबई के मैदान पर हार का सामना करना पड़ा। 2019 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने 140 रन की यादगार पारी खेली थी।

इतिहास में पहली बार आईसीसी यू-ट्यूब पर अपलोड किसी वीडियो को 100 मिलियन से अधिक बार देखा गया है। आईसीसी ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के 140 रनों की पारी को फैंस ने सबसे अधिक बार देखा है।

इस मैच में रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली ने 77 रन और केएल राहुल ने 57 रन की पारी खेली थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 336 रन बनाए थे। इसके बाद 337 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में 212 रन ही बना सकी और डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक 89 रन से मैच हार गई थी।

शोएब अख्तर ने अफगानिस्तान को पहली बार टी20 सीरीज में पाक को हारने पर दी बधाई

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अफगानिस्तान को पहली बार टी20 सीरीज में पाकिस्तान को हराने पर बधाई दी है। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि पठानों और बंगालियों में अतिवाद है।अख्तर ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं। अगर पठान और बंगाली अपनी ऊर्जा को सही दिशा दें तो वे दुनिया के अग्रणी टीम बन सकते हैं।  अगर परिपक्वता के साथ सकारात्मक रूप से दिशा दी जा सके तो वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बन सकते हैं। मैं बहुत खुश हूं कि हमारे पठान भाई जीत गए।’

अफगानिस्तान की सराहना करते हुए कहा कि वे एक मजबूत टीम हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस साल के अंत में भारत में होने वाले आगामी एकदिवसीय विश्व कप में अफगानिस्तान चमकेगा। उन्होंने कहा, ‘अफगानिस्तान एक दुर्जेय पक्ष है। उनके स्पिनर शानदार हैं। मोहम्मद नबी ने अच्छी गेंदबाजी की।इन मिस्ट्री स्पिनरों के साथ, अफगानिस्तान भारत में होने वाले विश्व कप की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक होने वाली है।’

शोएब अख्तर के पास पाकिस्तान के स्टैंड-इन कप्तान शादाब खान के लिए भी सलाह थी। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘एक मजबूत वापसी करें। सुनिश्चित करें कि आप अफगानिस्तान को कड़ी टक्कर देते हैं।

सोने-चांदी के दाम में आज देखने को मिला बदलाव, फटाफट चेक करें आज का रेट

अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी और जरूरी खबर है। सोने और चांदी के दाम में आज एकबार फिर गिरावट देखी जा रही है।

 चांदी 10400 रुपये के सस्ती मिल रही है। इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन आज गिरकर होकर 59003 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 69580 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है। एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है।

आज (27 March 2023) सोना 650 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 59653 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि पिछले कारोबारी दिन कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 567 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से उछलकर 59653 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ था।

सोने के साथ-साथ आज चांदी  के दाम में भी गिरवाट देखी जा रही है। आज चांदी 176 रुपये की नरमी के साथ 69580 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ट्रेड कर रही है। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी 621 रुपये की उछाल के साथ 69756 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।

अक्तूबर 2020 के बाद गायब हो गए थे जैक मा, तीन साल बाद इस हाल में दिखे अलीबाबा के संस्थापक

लीबाबा के संस्थापक जैक मा, जो पिछले तीन वर्षों में शायद ही कभी सार्वजनिक रूप से देखे गए है, हांग्जो के एक स्कूल में फिर से नजर आए हैं। 58 वर्षीय जैक मा ने 2020 में चीन के वित्तीय नियामकों की आलोचना की थी।

उसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वे ‘गायब’ हो गए हैं। जैक मा विदेश में एक साल से अधिक का समय बिताने के बाद चीन वापस लौटे हैं।अलीबाबा के स्वामित्व वाले ने कहा कि जैक मा कुछ समय के लिए हांगकांग में रुके थे.

उन्होंने दोस्तों से मुलाकात की और एक अंतरराष्ट्रीय कला मेले आर्ट बेसल का भी संक्षिप्त दौरा किया। इसमें कहा गया है कि मा कृषि प्रौद्योगिकी के बारे में जानने के लिए विभिन्न देशों की यात्रा कर रहे हैं।  इस बात का कोई जिक्र नहीं किया कि मा हाल के वर्षों में सार्वजनिक रूप से क्यों नहीं दिखे।

कभी चीन के सबसे अमीर व्यक्ति रहे मा ने इस साल जनवरी में वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी एंट ग्रुप का नियंत्रण छोड़ दिया था। कुछ टिप्पणीकारों की ओर से इसे बात के तौर पर सबूत के रूप में देखा गया कि मा के मुखर और बहुत शक्तिशाली होने के कारण वे चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के निशाने पर आ गए थे।

Finance Bill 2023: विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच वित्त विधेयक 2023 को मिली संसद की मंजूरी

राज्यसभा ने सोमवार को विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच सरकार की ओर से लाये गये संशोधनों के साथ वित्त विधेयक 2023 को बिना चर्चा के ध्वनिमत से लोकसभा को लौटा दिया। इसी के साथ ही आगामी वित्त वर्ष के बजट की प्रक्रिया उच्च सदन में पूरी हो गयी।

उच्च सदन की बैठक एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे शुरू हुई तब सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि सुबह जो आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर नहीं रखे जा सके थे, उन्हें रखा गया मान लिया जाए।

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के सामान्य बजट, अनुदान की अनुपूरक मांगें और उससे संबंधित विनियोग विधेयक सदन में पेश किया। सदन ने चर्चा के बिना जम्मू-कश्मीर के सामान्य बजट, अनुदान की अनुपूरक मांगें और उससे संबंधित विनियोग विधेयक को ध्वनिमत से लोकसभा को लौटा दिया।

इस दौरान सदन में विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी था। हंगामे के बीच ही वित्त विधेयक 2023 को बिना चर्चा के, ध्वनिमत से लोकसभा को लौटा दिया गया। वित्त विधेयक को लोकसभा को लौटाए जाने के साथ ही सदन में वित्त वर्ष 2023-24 के बजट की प्रक्रिया पूरी हो गयी।

तेजी के साथ आज हुई शेयर मार्किट में क्लोजिंग, सेंसेक्स करीब 126.76 अंक के साथ बढ़ा

आज Share Market में तेजी के साथ क्लोजिंग हुई। आज जहां सेंसेक्स करीब 126.76 अंक की तेजी के साथ 57653.86 अंक के स्तर पर बंद हुआ।  निफ्टी 40.70 अंक की गिरावट के साथ 16985.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

इसके अलावा 612 स्टॉक अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुए।  आज 190 शेयर में अपर सर्किट लगा है, तो 379 शेयर में लोअर सर्किट लगा है। इसके अलावा आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 11 पैसे की मजबूती के साथ 82.37 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

ग्रेसिम का शेयर करीब 37 रुपये की तेजी के साथ 1,630.95 रुपये के स्तर पर खुला।रिलायंस का शेयर करीब 34 रुपये की तेजी के साथ 2,237.55 रुपये के स्तर पर खुला।सन फार्मा का शेयर करीब 11 रुपये की तेजी के साथ 983.45 रुपये के स्तर पर खुला।

एसबीआई का शेयर करीब 5 रुपये की तेजी के साथ 510.15 रुपये के स्तर पर खुला।टाटा मोटर्स का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 412.05 रुपये के स्तर पर खुला।पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 220.10 रुपये के स्तर पर खुला।मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) के एक सूचकांक सेंसेक्स है। मुंबई शेयर बाजार के लिए इसे 1986 में तैयार किया गया था।

जूनियर कार्यकारी के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, आज ही करें अप्लाई

KAPL भर्ती 2023 अधिसूचना बैंगलोर में 1 जूनियर कार्यकारी पद के लिए निकली है। इच्छुक उम्मीदवार 31/03/2023 से पहले ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

KAPL भर्ती 2023 के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों ने बी.टेक/बी.ई पूरा किया होगा। विस्तृत जानकारी के लिए, KAPL वेबसाइट पर उपलब्ध आधिकारिक अधिसूचना देखें।

रिक्ति विवरण: 1 पद

आवेदन कैसे करें: KAPL भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए, नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

चरण 1: KAPL की आधिकारिक वेबसाइट kaplindia.com पर जाएं

चरण 2: KAPL भर्ती 2023 अधिसूचना देखें

चरण 3: अधिसूचना में सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें

चरण 4: आधिकारिक अधिसूचना पर दिए गए आवेदन के तरीके के अनुसार आवेदन पत्र को लागू करें या भेजें