Saturday , October 26 2024

Editor

स्वर्ण मंदिर में दर्शन करने पहुंचे सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीज, वीडियो देख लोगों को हुआ इस बात पर शक..

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर को लेकर मशहूर है कि वहां अक्सर कोई ना कोई सितारा जाता रहता है। गुरुद्वारे के साथ साथ ये भारत का मशहूर टूरिस्ट प्लेस भी है जहां हजारों लोग रोजाना आते हैँ। अभिनेता सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीज इस दौरान स्वर्ण मंदिर पहुंचे थे और इसका वीडियो खुद सोनू सूद ने साझा किया है।

ऐसा कहा जाता है कि अक्सर सितारे अपनी फिल्म की रिलीज से पहले यहां आते हैं और मन्नत मांगते। सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीज के लुक्स की बात करें तो इस दौरान सोनू सूद ने काली टी-शर्ट और पैंट पहन रखी थी, सिर पर ऑरेंज कलर की रूमाल बांध रखी थी जो कि आम तौर पर यहां लोग बांधकर आते हैं।

जैकलीन फर्नांडीज इंडियन लुक में दिखीं और उन्होने सफेद रंग का सलवार सूट पहन रखा था और सिंपल लुक में काफी खूबसूरत लग रहीं थीं।सोनू सूद ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, ”वाहेगुरु जी दा खालसा श्री वाहेगुरु जी की फतेह।” जैसे ही उन्होने इस वीडियो को साझा किया वो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और लोग कई तरह की बातें इसपर कर रहे हैँ।

इस राज्यसभा सांसद संग मनीष मल्होत्रा के घर पर स्पॉट हुई परिणीति चोपड़ा, क्या करने जा रहे हैं शादी

 बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के साथ स्पॉट किए जाने के बाद से लगातार दोनों के रिलेशनशिप में होने के कयास लगाए जा रहे थे।

वहीं, परिणीति चोपड़ा के करीबी शख्स ने राघव चड्ढा और उनके रिलेशनशिप की सच्चाई सामने रख दी।परिणीति और राघव डेट एक कर रहे हैं और इस रिलेशनशिप में दोनों बेहद खुश हैं।

कई लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दोनों के परिवार ने भी अब शादी की बातचीत शुरू कर दी है।  दोनों रोके की रस्म को पूरी करके अपने रिश्ते पर मुहर लगा सकते हैं। परिणीति चोपड़ा को रविवार के दिन मनीष मल्होत्रा के घर पर भी स्पॉट किया गया है। इसके बाद दोनों की शादी के चर्चे और भी तेज हो गए हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट की मानें तो परिणीति और राघव चड्ढा एक दूसरे को पहले से पसंद करते हैं और कुछ समय पहले दोनों के परिवार ने भी मुलाकात की है। अब शादी की औपचारिक घोषणा भी जल्द की जा सकती है।

बता दें कि हिंदुस्तान टाइम्स से परिणीति के करीबी ने खुलासा किया था कि, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा एक दूसरे को काफी लंबे अरसे से जानते हैं और दोस्त हैं। लेकिन, यह दोस्ती कुछ समय पहले ही रिलेशनशिप में बदली है.

गौरी खान ने कई दिनों बाद शेयर की फैमिली के साथ ये क्यूट तस्वीर, दिए आइडियल फैमिली गोल

गौरी खान ने सोशल मीडिया पर एक नई फैमिली फोटो शेयर की है। तस्वीर में खान परिवार को मैचिंग ब्लैक आउटफिट पहने देखा जा सकता है। मैचिंग पैंट और जैकेट के साथ काली टी-शर्ट में शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन और अबराम हैंडसम लग रहे हैं।

गौरी खान ने शेयर की फैमिली पिक: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ-साथ उनकी लेडी लव वाइफ गौरी खान भी हमेशा चर्चा में रहती हैं। शाहरुख खान और गौरी खान की गिनती आइडियल फैमिली में होती है।

शाहरुख खान जहां बॉलीवुड के बड़े अभिनेता हैं वहीं गौरी एक मशहूर इंटीरियर डिजाइनर हैं। दोनों जब भी किसी पार्टी या इवेंट में साथ नजर आते हैं तो दोनों ही सबका ध्यान खींच लेते हैं।  रविवार को गौरी खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक नई फोटो शेयर की.

टशन के साथ उनके पति और बॉलीवुड के मेगा-सुपरस्टार शाहरुख खान, बेटी सुहाना खान, बड़े बेटे आर्यन खान और छोटे अबराम खान हैं।  वहीं सुहाना खान ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन का जंपसूट पहने नजर आ रही हैं. गौरी ने ब्लैक वन पीस पहना हुआ है। आर्यन और अबराम ने ब्लैक टी-शर्ट, जींस और जैकेट भी पहन रखी है.

आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे के फैंस के लिए आई गुड न्यूज़, जल्द करने वाले हैं ये चीज़…

बॉलीवुड एक्ट्रेस आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे एक-दूसरे को डेट करने को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। कई बार दोनों को साथ में स्पॉट भी किया गया है। अब खबर आ रही है कि जल्द ही दोनों शादी करने वाले हैं.

घरवालों ने दोनों के प्यार को हरी झंडी दे दी है. बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के अफेयर के चर्चे लंबे समय से बॉलीवुड गलियारों में हो रहे हैं. हाल ही में दोनों को साथ में रैंप वॉक करते हुए भी देखा गया था, जिसके बाद से हर कोई कयास लगा रहा है कि आदित्य और अनन्या ने इस तरह अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया है.

हालांकि आज तक न तो अभिनेता और न ही अभिनेत्री ने इन अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया दी है, लेकिन दोनों को अक्सर एक साथ देखा जाता है और एक दूसरे का नाम आने पर शरमा जाते हैं। दोनों एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं और दोनों को घरवालों की मंजूरी भी मिल गई है। एक सूत्र के मुताबिक, ‘अनन्या और आदित्य सच में एक दूसरे से प्यार करते हैं। दोनों के परिवार वालों ने भी इनके रिश्ते को मंजूरी दे दी है।

आदित्य-अनन्या जल्द ही अपने रिश्ते को और ऊपर ले जा सकते हैं लेकिन दोनों को कोई जल्दी नहीं है। दोनों एक दूसरे के साथ काफी अच्छा फील कर रहे हैं. ये दोनों जल्द ही एक साथ वेकेशन पर जा सकते हैं।

एलोवेरा और शहद से बनी ये क्रीम दूर करेगी आपके स्किन से सभी निशान

दाग-धब्बे, पिंपल्स, मुंहासे और झुर्रियां चेहरे की खूबसूरती पर बहुत बुरा असर डालते हैं।कई लोग इन समस्याओं से निजात पाने के लिए तरह-तरह के केमिकल युक्त उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में एलोवेरा के पत्तों की मदद ली जा सकती है।

 

मुसब्बर वेरा और गुलाब जल का संयोजन आपको चेहरे की चकत्ते और खुजली को शांत करने में मदद कर सकता है, क्योंकि यह त्वचा की एलर्जी के खिलाफ प्रभावी ढंग से काम करता है। इस मिश्रण को आप क्लींजर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। यह त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करता है।

एलोवेरा की तरह ही दही को भी स्किन फ्रेंडली माना जाता है। इसे मिलाकर फेस मास्क के रूप में तैयार किया जाए तो चेहरा चमकदार दिखने लगता है। बता दें कि दही में प्रोबायोटिक गुण होते हैं जो रंगत को निखारते हैं। साथ ही एंटी-बैक्टीरियल गुण रैशेज से छुटकारा दिला सकते हैं।

एलोवेरा और शहद का कॉम्बिनेशन चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होता है, यह त्वचा को मॉइस्चराइज करने में अहम भूमिका निभाता है। जो लोग नियमित रूप से इस पेस्ट का इस्तेमाल करते हैं उनके चेहरे पर दाग-धब्बे, झुर्रियां और रूखापन दूर हो जाता है।

ब्राइडल लुक को मिनिमल मेकअप से बनाए और भी ज्यादा खुबसूरत, देखिए यहाँ

ब्राइडल लुक फ्लॉलेस दिखे, चेहरे की चमक कम न हो… शादी से पहले हर दुल्हन के मन में इसी तरह की बातें आती है । वह चाहती है कि उसका ब्राइडल लुक सबसे अलग और प्यारा हो यही कारण है कि आजकल लड़कियां नो मेकअप लुक को ज्यादा पसंद करती हैं।

 उन्होंने अपने ब्राइडल लुक को मिनिमल मेकअप, मैट फिनिश और न्यूड लिप्स तक ही सीमित रखा। चलिए जानते हैं इस वेडिंग सीजन आप किस ब्राइडल के मेकअप लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

ब्यूटी क्वीन कैटरीना कैफ को मिनिमल मेकअप बहुत पसंद है। तभी तो उन्होंने अपने ब्राइडल लुक को पूरी तरह से मिनिमल रखते हुएफीचर्स को पूरी हाइलाइट होने दिया था। उन्होंने इस दौरान हेवी मेकअप, बोल्ड लिप कलर यूज नहीं किया था।

अनुष्का शर्मा की बात करें तो उन्होंने भी ग्लॉसि, ड्यूई लुक की जगह मैट मेकअप से अपने लुक को फ्रेश रखा। उन्होंने अपने लैशलाइन को कोल रिम्ड रखा था और आई शैडो के लिए स्किन टोन से मैच करता हुआ शेड चुना था। आई शैडो आंखों के शेप को हाईलाइट करने के लिए यूज किया गया था, कलर ऐड करने के लिए नहीं।

पत्रलेखा ने भी अपने वेडिंग लुक को सिंपल रखना पसंद किया था। शादी के दिन उनका बेस ग्लोई था, आई शैडो शिमरी और लिप कलर बोल्ड रखा था। आप भी एक्ट्रेस की तरह शिमरी आईशैडो, नैचुरल आईब्रो और बोल्ड लिप कलर के अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

महावीर जयंती4अप्रैल को, जसवंत नगर में रथ यात्रा की तैयारियां शुरू

फोटो:- वार्ता करते चेतन जैन और सौरभ जैन

जसवंतनगर (इटावा)। यहां भगवान महावीर जयंती की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई है। भगवान महावीर का जन्मोत्सव इस बार यहां 2 दिन मनाया जाएगा।

यह जानकारी महावीर जयंती महोत्सव समिति के अध्यक्ष चेतन जैन, मंत्री विनीत जैन और कोषाध्यक्ष सौरभ जैन ने संयुक्त रूप से एक प्रेसवार्ता में दी है।

उन्होंने बताया कि महावीर भगवान जयंती चैत्र शुक्ल, त्रयोदशी को हर वर्ष की तरह 4अप्रैल को मनाई जाएगी।जन्मोत्सव के तहत तीन अप्रैल, दिन सोमवार को अभिषेक ,शांति धारा, व महावीर विधान का आयोजन किया जा रहा हैl

उस दिन शाम के समय गर्भ कल्याणक कार्यक्रम मंदिर जी में मनाया जाएगा,जिसमे माता के सोलह सपने ,उनका फल सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत दिखाया जाएगा।

4अप्रैल,दिन मंगलवार को महावीर भगवान के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर प्रातः7 बजे अभिषेक, 7•30 बजे शांति धारा,8 बजे से सौधर्म इन्द्र की सभा,जिसमे स्वर्ग से आकर इंद्र भक्ति करेगे तथा भगवान का जन्मोत्सव मनाएंगे ।

दिन में 10 बजे से रथ यात्रा के रूप में शोभा यात्रा निकलेगी। प्राचीन रथ को सजाने संवारने का काम शुरू कर दिया गया है। रथ यात्रा पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर से प्रारम्भ होकर नगर भृमण करेगी,जो दिगंबर जैन मंदिर लुधपुरा भी पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि4 अप्रैल को जैन समाज के सारे प्रतिष्ठान और दुकान है बंद रहेंगी।

*वेदव्रत गुप्ता 

टाइप 2 डायबिटीज को कंट्रोल और ठीक करना चाहते हैं तो पढ़े ये खबर

असंतुलित जीवनशैली और खराब खानपान के कारण आजकल बड़ी संख्या में लोग डायबिटीज का शिकार हो रहे हैं। सिर्फ बुजुर्ग ही नहीं, युवाओं में भी डायबिटीज के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं।

डायबिटीज होने पर व्यक्ति का ब्लड शुगर लेवल बढ़ या घट सकता है, जिससे कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। डायबिटीज दो प्रकार का होता है – टाइप 1 डायबिटीज और टाइप 2 डायबिटीज।  खानपान और जीवनशैली में बदलाव करके टाइप 2 डायबिटीज को कंट्रोल और रिवर्स करने भी काफी मदद मिल सकती है। आज इस लेख में हम आपको जीवनशैली से जुड़े ऐसे 5 बदलाव बता रहे हैं, जिससे टाइप 2 डायबिटीज को रिवर्स करने में मदद मिलेगी –

ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करना बहुत जरूरी है। रोजाना व्यायाम करने से आपको वजन कम करने में मदद मिलेगी और तनाव का स्तर भी कम होगा।

डायबिटीज रोगियों को रिफाइंड कार्ब्स की बजाए साबुत अनाज का सेवन करना चाहिए। इसके अलावा, आपको अपने आहार में अनसैचुरेटेड फैट को भी जरूर शामिल करना चाहिए। यह आपको लंबे समय तक भरा रखने में मदद करेगा। अनसैचुरेटेड फैट कोलेस्ट्रॉल को कम करने और शरीर में सूजन को कम करने में भी आपकी मदद कर सकता है।

प्रेग्नेंसी में मह‍िलाओं की थकान को दूर करेंगे ये हेलथी फूड्स

प्रेग्नेंसी में, पहली ति‍माही के बाद, मह‍िलाओं को थकान महसूस होती है। कई मह‍िलाओं को सामान्‍य से ज्‍यादा थकान हो सकती है। इसके पीछे कई कारण होते हैं।

शरीर में प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन के बढ़ जाने के कारण थकान हो सकती है। प्रेग्नेंसी में नींद न पूरी करने के कारण भी थकान हो सकती है। प्रेग्नेंसी में संतुल‍ित आहार न लेने के कारण भी शरीर, थकान और कमजोरी का श‍िकार हो जाता है।  थकान दूर करने के ल‍िए कुछ हेल्‍दी व‍िकल्‍पों को डाइट में शाम‍िल कर सकते हैं।

शरीर की ऊर्जा बढ़ाना चाहती हैं, तो प्रेग्नेंसी में ओटमील खाएं। ओट्स में कॉर्ब्स, फाइबर, कैल्‍श‍ियम, आयरन, व‍िटाम‍िन बी6, व‍िटाम‍िन ए आद‍ि पोषक तत्‍व पाए जाते हैं। ओट्स इंसुलिन सेंसेटिविटी में मदद करता है।

प्रेग्नेंसी में शरीर की ऊर्जा बढ़ाने के ल‍िए दाल का सेवन करें। दाल में प्रोटीन मौजूद होता है। इसका सेवन करने से शरीर की ऊर्जा बढ़ती है। प्रेग्नेंसी में दाल का पानी पीना भी फायदेमंद माना जाता है। इसके साथ ही फल‍ियों को अपनी डाइट में शाम‍िल करें। फल‍ियों में फाइबर, व‍िटाम‍िन्‍स, प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है।

सेब में करीब 90 कैलोरीज होती हैं। सेब में प्रोटीन और कार्ब्स भी पाया जाता है। शरीर की इम्‍यून‍िटी बढ़ाने के ल‍िए, सेब का सेवन फायदेमंद होता है। ज‍िन मह‍िलाओं को शुगर की समस्‍या है, वो भी सीम‍ित मात्रा में सेब का सेवन कर सकती हैं।

आग से गरीब की झोपड़ी और गृहस्थी का सामान राख

जसवंतनगर(इटावा)।इलाके के  अजनौरा गांव में शनिवार रात गरीब मजदूर की झोपड़ी में यकायक अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे न केवल उसकी झोपड़ी स्वाहा हो गई ,बल्कि हजारों रुपए कीमत का गृहस्थी का  सामान भी जलकर राख हो गया।
  ।उक्त ग्राम निवासी  मजदूर विनोद कुमार नागर गांव में सड़क किनारे एक झोपड़ी में परिवार सहित जीवन यापन करता रहा था। रात्रि में अचानक झोपड़ी में आग लग गयी। परिवार वालों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। शोर मचाने पर आसपास के लोग आग बुझाने में जुटे। जब तक आग पर काबू पाया जाता विनोद की गृहस्थी के सामान व अनाज साइकिल आदि जलकर राख हो गया। आग कैसे लगी?. इस  का पता नहीं चल सका है। पीड़ित ने तहसील प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है।
*वेद