Saturday , October 26 2024

Editor

न्यूजीलैंड ने पहले ही मैच में 198 रन से जीत हासिल कर सीरीज में ली 1-0 की बढ़त, श्रीलंका रही फ्लॉप

टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद श्रीलंका वनडे में फ्लॉप नजर आ रही हैं।  न्यूजीलैंड पहुंची श्रीलंका को अब तक एक भी मुकाबले में जीत नहीं मिल पाई हैं। कल श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को करारी शिकस्त दी।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसमें न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 274 रन बनाई। इसमें ओपनर बल्लेबाज फिन एलन ने 49 गेंदों पर 51 रन, डेरेल मिशेल 58 गेंदों पर 47 रन, ग्लेन फिलिप्स 42 गेंदों पर 39 रन, रचिन रविंद्र ने 49 रन की अहम पारी खेली।

275 रन के आसान लक्ष्य के सामने श्रीलंका पहली गेंद से बेबस नजर आई। इस टीम ने 100 का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाई और मात्र 76 रन पर अपना सारा विकेट गवांकर 198 रन से मुकाबला हार गई। कोई भी बल्लेबाज 10 रन भी नहीं बना सके। वहीं मेजबान टीम न्यूजीलैंड की तरफ से हेनरी शिप्ले ने अपने 7 ओवर में 31 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा डेरेल मिशेल और टिकनर को 2-2 विकेट हाथ लगे।

रवि शास्त्री ने किया आलोचकों का मुंह बंद, बताया टीम इंडिया का ये खास प्लान

भारत के पूर्व कप्तान और पूर्व कोच रवि शास्त्री का कहना है कि अगर भारत इस साल विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और विश्व कप जीतने में सफल रहा तो आलोचकों का मुंह बंद हो जाएगा। शास्त्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में वनडे सीरीज हारने के बाद रोहित शर्मा और भारतीय टीम को जमकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
भारत ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से कोई बड़ी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। 2014 में टीम इंडिया टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन श्रीलंका ने भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।  2019 में वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी।

रवि शास्त्री ने एक स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत में कहा “यह टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और विश्व कप दोनों जीत सकती है। और अगर ऐसा हुआ तो फिर बोलती बंद।” तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर हैं, जबकि श्रेयस अय्यर भी चोट के कारण टीम से बाहर हैं। ऋषभ पंत भी सड़क हादसे का शिकार होने के बाद लंब समय के लिए मैदान से दूर हो गए हैं। शक्तिराज सिंह

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत हेल्थ आईडी बनाने के मामले में उत्तराखंड के इस जिले ने मारी बाजी

युष्मान भारत डिजिटल मिशन योजना के तहत हेल्थ आईडी बनाने में देहरादून जिला प्रदेश में अव्वल है। राज्य में अब तक 30 लाख लोगों की आभा आईडी बन चुकी है।  देहरादून में सबसे अधिक 6.61 लाख लोगों की आईडी बनीं है जबकि नैनीताल जिला दूसरे स्थान पर है।

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन  के राज्य मिशन निदेशक एवं अपर सचिव अरुणेंद्र चौहान ने बताया कि प्रदेश के 30.61 लाख से अधिक अपनी आभा आईडी बनाकर आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का हिस्सा बन चुके हैं। आईडी बनाने वाले लोगों का स्वास्थ्य संबंधी संपूर्ण ब्योरा ऑनलाइन दर्ज हो चुका है।

प्रदेश में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की वर्ष 2021 में शुरुआत हुई थी। मिशन की ओर से किए गए प्रयासों से प्रदेश के लोगों का स्वास्थ्य रिकार्ड डिजिटाइज करने की रफ्तार अपेक्षाओं के अनुरूप है। लोग बढ़-चढ़़ कर इस डिजिटल मिशन का हिस्सा बन रहे हैं।

मिशन के तहत हर व्यक्ति की आभा आईडी बनाई जानी है। आईडी बनाने से स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार की पूरी जानकारी आनलाइन उपलब्ध होगी।

शराब घोटाला: राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका की सुनवाई 5 अप्रैल तक टाली

दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया  को राहत नहीं मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट  ने सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई पांच अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी।

 सिसोदिया के वकील को इस जमानत याचिका पर ईडी की ओर से दाखिल किए गए जवाब पर अपना पक्ष रखना था लेकिन उन्होंने अदालत से ईडी के जवाब का अवलोकन करने के लिए कुछ समय दिए जाने की गुजारिश की, जिसे अदालत ने मान लिया।

मालूम हो कि मनीष सिसोदिया को दिल्ली के कथित शराब घोटाले में पहले सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।  सिसोदिया को जमानत नहीं मिल सकी है। सिसोदिया जेल में है।

सिसोदिया के वकील ने जमानत याचिका पर ईडी की ओर से दायर जवाब पर प्रतिक्रिया देने के लिए समय दिए जाने का अनुरोध किया। सिसोदिया के वकील ने अदालत से कहा कि उन्हें मामले पर विस्तार से दलीलें रखने के लिए कुछ समय चाहिए।

सीएम योगी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां कहा-“छह साल पहले उत्तर प्रदेश क्या था…?”

सीएम योगी ने कहा कि यूपी अब नम्बर एक बनने की दौड़ में है। प्रदेश का कोई ऐसा जिला नहीं, जहां से किसी को रोजगार न मिला हो। न परिवार वाद न जातिवाद। यूपी के हर युवा हमारा परिवार है।

योगी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि छह साल पहले उत्तर प्रदेश क्या था, छह वर्ष का बदलाव उत्तरप्रदेश की नई गाथा कहता है। यूपी माफिया के लिए नहीं महोत्सव के लिए जाना जाएगा।  छह साल में जो कार्ययोजना बनाई थी उसे पूर्ण रूप से लागू किया। हमने दस सेक्टर चिन्हित किए।

योगी ने कहा कि हमने धर्म-जाति-मजहब की राजनीति से अलग हटकर इसे आगे बढ़ाया। इस सेक्टर में हमारी पूरी टीम ने कार्य किया। इन छह साल में तीन वर्ष कोरोना संकट मे चले गए। जिस उत्तरप्रदेश के बारे मे अलग राय रखी जाती थी वो प्रदेश आज केंद्र की 44 योजनाओं में नंबर एक है।

उन्होंने कहा कि छह वर्ष मे प्रदेश दंगामुक्त हुआ। बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ। एक करोड़ वृद्धवस्था पेंशन 12 हजार रुपए सालाना मिल रहा है। बेटी विवाह योग्य होने पर चिंता होती थी। आज मुख्यमंत्री विवाह योजना है सवा दो लाख विवाह सम्पन्न हुए। महिला सशक्तिकरण स्ववलंबन की ओर प्रदेश अग्रसर है। युवाओं के स्वावलंबन की ओर कार्य हो रहे हैं ।

इंदौर के सफाई कर्मचारी की बेटी करेगी UNHRC के 52वें सत्र में भारत का प्रतिनिधित्व

जेनेवा में मानवाधिकार परिषद के 52वें सत्र के दौरान भारत का प्रतिनिधित्व इंदौर शहर के एक सफाई कर्मचारी की बेटी को मिला। रोहिणी घावरी इस वक्त सरकारी स्कॉलरशिप पर स्विट्जरलैंड में पीएचडी कर रही हैं।

उन्होंने यूएनएचआरसी के सत्र में हाशिए पर पड़े लोगों के लिए उत्थान के लिए भारत की प्रशंसा की। रोहिणी ने कहा कि कुछ देश और संगठन भारत की छवि धूमिल कर रहे हैं ।

संयुक्त राष्ट्र में एएनआई से बात करते हुए रोहिणी घावरी ने कहा कि मुझे संयुक्त राष्ट्र में रहने का एक सुनहरा मौका मिला है। पिछले दो वर्षों से, मैं जेनेवा में पीएचडी कर रही हूं और संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरा सपना था।

वह आगे कहती हैं, “एक लड़की होने के नाते यहां तक ​​पहुंचना हमेशा एक कठिन रास्ता था। एक दलित लड़की के रूप में, मुझे वास्तव में गर्व है कि मुझे यहां आने का मौका मिला। भारत में दलितों की स्थिति पाकिस्तान समेत अन्य पड़ोसी देशों की तुलना में बहुत बेहतर है। हमारे पास दलितों के लिए आरक्षण नीति है।

मैं एक वास्तविक उदाहरण हूं।” रोहिणी ने कहा कि एक सफाई कर्मचारी की बेटी होने के नाते यह बड़ी उपलब्धि है कि हम यहां तक ​​पहुंचे हैं।पाकिस्तान अल्पसंख्यकों के मुद्दों और दलित, आदिवासी और समाज के हाशिए के वर्गों से संबंधित अन्य लोगों के इलाज पर लगातार भारत पर हमला करता रहा है।

भगोड़े अमृतपाल सिंह का नया सीसीटीवी फुटेज आया सामने, 7 दिनों से चल रहा था फरार

भगोड़े अमृतपाल सिंह  का एक और नया सीसीटीवी  जारी हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ये तस्वीरें पंजाब  के पटियाला  हो सकती हैं.  पटियाला से ही अमृतपाल हरियाणा के शाहबाद  पहुंचा. आपको बता दें कि पिछले 7 दिनों से अमृतपाल फरार है, उसे भगोड़ा घोषित किया जा चुका है.

पंजाब पुलिस दिल्ली आई थी. कश्मीर गेट बस अड्डे का CCTV चेक किया गया. CCTV का डेटा पंजाब पुलिस ले गई है. इसके अलावा भागने में अमृतपाल की मदद करने वाले शख्स का भी पता चल गया.

18 मार्च को अमृतपाल, अमृतसर के आस-पास दिखा था. उसके बाद वो 20 मार्च को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दिखा. ये आशंका है कि वो उत्तराखंड में छिपाया गया हो. जिसको लेकर उधम सिंह नगर में पुलिस अलर्ट पर है. वहां उसके पोस्टर लगे हैं. आशंका है वो नेपाल भाग चुका है. वहीं दूसरी सूरत ये है कि वो हरियाणा के कुरुक्षेत्र से भागने के बाद यूपी के बहराइच के रास्ते नेपाल भाग सकता है.

स्टॉर्मी डेनियल को पैसे देने के मामले में डोनाल्ड ट्रंप ने दी चेतावनी-“इस तरह के झूठे आरोप में…”

मेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर एडल्ट फिल्म में काम करने वाली स्टॉर्मी डेनियल को पैसे देने के मामले में उन्हें दोषी ठहराया गया तो यह संभावित मौत और विनाश का कारण बनेगा।

ट्रंप ने शुक्रवार को यह टिप्पणी ऐसे समय में की जब करीब एक सप्ताह पहले उन्होंने दावा किया था कि उन्हें इस मामले में गिरफ्तार किया जाएगा। ऐसी स्थिति में उन्होंने अपने समर्थकों से प्रदर्शन के लिए तैयार रहने को कहा था।

उन्होंने कहा, “किस तरह का व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति पर आरोप लगा सकता है,उन्होंने कहा, “यह सभी को पता है कि कोई अपराध नहीं किया गया है और यह भी पता है कि इस तरह के झूठे आरोप में संभावित मौत और विनाश हमारे देश के लिए घातक हो सकता है?” ट्रंप ने शुक्रवार को अपने ट्रूथ सोशल प्लेटफॉर्म पर यह बात कही।

इस बीच 2024 में फिर से व्हाइट हाउस के लिए दावेदारी पेश कर रहे पूर्व राष्ट्रपति ने मैनहट्टन के जिला अटॉर्नी एल्विन ब्रैग को बार-बार फटकार लगाई है। ब्रैग पोर्न स्टार को पैसे देने के मामले की जांच की अभियोजक के तौर पर देखरेख कर रहे हैं। ताजा बयान देने के कुछ घंटे पहले ट्रंप ने एक लेख पोस्ट किया था जिसमें एक तस्वीर थी जिसमें एक तरफ बेसबॉल का बल्ला पकड़े पूर्व राष्ट्रपति की तस्वीर और दूसरी तरफ ब्रैग की तस्वीर दिखाई गई थी।

राजमार्गों पर वाहनों को जाम से बचाने के लिए सरकार ने उठाया नया कदम, टोल प्लाजा को हटाने का लिया फैसला

अगर आप भी हाइवे पर अपनी कार से सफर करते हैं तो टोल प्‍लाजा पर लगने वाला समय आपको अच्‍छा नहीं लगता होगा. सरकार की तरफ से लगातार टोल प्‍लाजा पर लगने वाले औसत समय को कम करने की कोश‍िश की जा रही है.

इसी क्रम में देश में हाइवे पर मौजूदा टोल प्लाजा को हटाने के लिए सरकार अगले छह महीने में जीपीएस आधारित टोल कलेक्‍शन स‍िस्‍टम समेत अन्य तकनीक पेश करेगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस बारे में जानकारी दी.

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य राजमार्गों पर वाहनों को जाम से बचाना है. उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) का इस समय टोल राजस्व 40,000 करोड़ रुपये है.

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय वाहनों को रोके बिना टोल कलेक्‍शन करने के लिए ऑटोमेट‍िक नंबर प्लेट पहचान प्रणाली (स्वचालित नंबर प्लेट रीडर कैमरा) की परीक्षण योजना पर काम कर रहा है. वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान, टोल प्लाजा पर एक वाहन के रुकने का औसत समय 8 मिनट था.

देश में फिर बढ़ रहा कोरोना का कहर, 146 दिन बाद सामने आए इतने नए मामले

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,590 नए मामले सामने आए जो पिछले 146 दिन में सबसे अधिक हैं। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 8,601 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में तीन और कर्नाटक, राजस्थान एवं उत्तराखंड से एक-एक मरीज की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,824 हो गई है।

इसके साथ ही भारत में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,47,02,257 हो गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98.79 प्रतिशत दर्ज की गई।

भारत में कोविड-19 के 1,249 नए मामले सामने आए और दो मौतों की पुष्टि की गई। इस दौरान गुजरात और कर्नाटक से कोरोना से दो मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,818 हो गई है। महाराष्ट्र में 280 नए मामलों की पुष्टि की गई थी। अकेले मुंबई में कोरोना के 61 नए मरीज मिले थे। बता दें कि महाराष्ट्र में संक्रमण से एक शख्स की मौत भी हुई थी। वहीं दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति के मौत की पुष्टि की गई थी।