Saturday , October 26 2024

Editor

चुप यानी मौन रहने का महत्व नहीं जानते होंगे आप

 हर तरफ शोर-शराबे और भाग-दौड़ के बीच खामोशी की अपनी अलग ही खासियत है. आपने कई कविताओं में भी पढ़ा होगा कि मौन रहकर एक दूसरे की बात को समझना सबसे सुंदर संवाद है.

आज के इस युग में लोगों ने खुद को टेक्नोलॉजी से घेर लिया है. लेकिन मौन को मन में बैठाने की दिशा में पहला कदम यह है कि आप अपने मानसिक स्वास्थ्य को अन्य सभी पहलुओं से बढ़कर समझें और फिर उन तकनीकों को शामिल करने का सचेत प्रयास करें जो आपको मौन रहने की आत्मीय उदारता और शक्ति का अनुभव करने की अनुमति दे.

गाड़ियों के बेतहाशे हॉर्न से लेकर आस-पास बजने वाले म्यूजिक, ऑन-डिमांड शो और लोगों की चटर-पटर से लेकर आपकी बिल्डिंग के ऊपर से उड़ते हुए हवाई जहाज की आवाज तक हर तरफ एक घना शोर है, कभी-कभी खुद की भी आवाज नहीं सुन पाते. आपके अंतर्रमन की आवाज, जिसे सुनने से आपके जीवन की आधी परेशानी का समाधान मिल सकता है. वैज्ञानिक प्रमाणों के अनुसार, यह हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छी बात नहीं है.

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष: कार्यस्थल पर सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा। आपके काम के जज्बे का सम्मान होगा। कानूनी विवादों या झगड़ों से छुटकारा मिलेगा। शाम का समय अच्छा रहने वाला है। परिवार और मित्रों के साथ कहीं पर्यटन की योजना बन सकती है।

वृषभ: दिन अच्छा रहने वाला है और कार्यों में सफलता मिलेगी। दिन के उतर्राध का समय ज्यादा शुभ रहने वाला है। पुराने समय से रूके हुए पैसे वापस आ सकते हैं। व्यवसाय में कोई नहीं डील मिल सकती है।

मिथुन: समय से जूझना पड़ सकता है। काम की आपाधापी रहेगी। भागदौड़ बनी रहेगी। आर्थिक मोर्चों पर सफलता मिलने की उम्मीद है। पुराना प्यार लौट सकता है।

कर्क: धार्मिक कार्यों की ओर आपकी रूची बढ़ने वाली है। काम को लेकर कुछ दबाव रह सकता है। परिवार में कुछ बातों को लेकर कलह की आशंका है। इसलिए क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। नौकरीपेशा जातकों को प्रोमोशन या वेतन में वृद्धि का समाचार मिल सकता है।

सिंह: व्यापार में जुटे जातकों के लिए दिन अच्छा है। पुराने निवेश से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

कन्या: मेहनत और प्रयास करने की जरूरत है। सफलता के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। पुरुष जातक महिलाओं से विवाद से बचें। सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है।

तुला: परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शादी के इच्छुक जातकों को अच्छा समाचार मिल सकता है। कारोबार के लिए दिन अच्छा और मुनाफा भरा है।

वृश्चिक: आपको नकारात्मकता से दूर रहने की जरूरत है। कार्यस्थल पर किसी षडयंत्र से सतर्क रहने की जरूरत है। काम पर ध्यान दें और उन चर्चाओं से बचे जिसमें आपकी कोई कोई जरूरत या भूमिका नहीं हो। क्रोध पर काबू रखें। कार्यालय में अधिकारियों से मनमुटाव या बहस हो सकती है।

धनु: काम का दबाव आज आप पर बना रहेगा। दिन की शुरुआत भागदौड़ से होगी। कहीं अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

मकर: मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के भी योग हैं। आसानी से आपके काम पूरे होंगे और सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है।

कुंभ: आज आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। सोच-समझ कर फैसला लें। आपके भरोसेमंद लोगों से निराशा मिल सकती है। व्यापार में सावधानी बरतें। छात्र-छात्राओं के लिए दिन अच्छा है।

मीन: दिन शुभ रहने वाला है। उर्जा के साथ काम करने से सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों की सराहना मिलेगी। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ किसी मुद्दे पर विवाद हो सकता है, इसका ध्यान रखें।

दिल्ली पब्लिक स्कूल में प्री प्राइमरी किड्स के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी हुई आयोजित

फोटो:-डीपीएस स्कूल के प्री किड्स बच्चे ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए

इटावा। दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा में नवीन सत्र के आगमन पर नन्हें मुन्ने लिटिल किड्स की भव्य ग्रेजुएशन सेरेमनी आयोजित की गई ।

कार्यक्रम का भव्य शुभारम्भ मंच पर मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात सेरेमनी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारी आकांक्षा अग्निहोत्री का स्वागत प्रिंसिपल भावना सिंह, डीपीएस की वाइस चैयरमैन डॉ प्रीति यादव एवम विभिन्न शिक्षिकाओं के द्वारा माल्यार्पण के साथ किया गया।

. प्रिंसिपल भावना सिंह ने सभी अभिभावकों का समारोह में स्वागत करते हुए कहा कि आज डीपीएस में आयोजित बच्चो की यह ग्रेजुएशन सेरेमनी सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि बच्चों में शिक्षा और संस्कारो का श्री गणेश भी है। हमारी इस संस्कारशाला में सभी नन्हें मुन्ने बच्चे शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार भी सीखते रहते है।

दिल्ली पब्लिक स्कूल के चैयरमैन डॉ विवेक यादव ने इस मौके पर कहा कि,आप सभी अभिभावकों का अपार स्नेह और संस्था पर अटूट भरोसा ही हमारी जनपद में एक अलग पहचान है। विद्यालय में 3 से 5 साल के नन्हें बच्चे मंच से जिस प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है ,वह हमारे शिक्षकों की कड़ी मेहनत का प्रतिफल है ।

आज जो भी संस्कार के बीज इनमे रोपित किए जा रहे हैं ,वे कल के भविष्य में प्रतिभाओं के वट वृक्ष भी अवश्य बनेंगे ।

संस्था की वाइस चैयरमैन डॉ प्रीति यादव ने कहा कि, हमारी संस्था बच्चों को संस्कारों के साथ आधुनिक शिक्षा देने के लिए हमेशा ही प्रतिबद्ध है। उन्होंने भी बच्चों को मंच से अपनी शुभकामनाएं दीं।

इसके बाद पहली प्रस्तुति में स्कूल के भव्य मंच पर रंग बिरंगी पोशाकों में सज धजकर आए मुस्कुराते हुए बच्चों ने कई गीतों पर शानदार समूह नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया ।

सेरेमनी समारोह में एल के जी, यू के जी के लोटस, डेफोडिल ग्रुप के कई बच्चों ने विभिन्न प्रस्तुतियों में मंच पर आकर धमाल मचाया। इनमे ग्रुप डांस,भांगड़ा डांस के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण के विषय पर सभी का ध्यानाकर्षण करते हुए जल है ,तो कल है की थीम पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी लोगों को जल संरक्षण का सुंदर संदेश दिया।

इसके बाद अपनी भारतीय संस्कृति को याद करते हुए महाभारत के एक दृश्य पर सुंदर जुगलबंदी प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। इसके बाद तिरंगे की ड्रेस में मंच पर आकर अपनी प्रस्तुति देकर देश भक्ति के रंग से सभी को सराबोर कर दिया। इसके बाद नई पीढ़ी के मोबाइल के प्रति बढ़ते विशेष आकर्षण पर ध्यानाकर्षण करते हुए बच्चों को मोबाइल का कम प्रयोग करने देने का सुंदर संदेश दिया गया।

कार्यक्रम के अंत में नन्हें मुन्ने बच्चों ने आज ब्लू है पानी पानी पानी गाने पर रंग बिरंगी पोशाक में आकर ग्रुप डांस प्रस्तुत कर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

शो एंड टेल ग्रेजुएशन वॉक छोटे छोटे बच्चों ने ग्रेजुएट डिग्री होल्डर की ड्रेस में आकर खूब डांस किया।

शिक्षिका ज्योति तिवारी के निर्देशन में विजकिड प्री नर्सरी के बच्चों ने वहीं यूकेजी ट्यूलिप ग्रुप ने ऋतु वर्मा के निर्देशन में डीपीएस नर्सरी अंजली सिकरवार, विजकिड नर्सरी अंजू त्रिपाठी,यूकेजी लोटस रश्मि श्रीवास्तव,यूकेजी डेफोडिल ग्रुप की ग्रेजुएशन वॉक में विजकिड नर्सरी फ्रेंड्स कॉलोनी का निर्देशन पूजा,यूकेजी ट्यूलिप ऋतु वर्मा,एलकेजी ट्यूलिप कंचन तिवारी,यूकेजी लोटस रश्मि श्रीवास्तव, एलकेजी डेफोडिल अंबिका यादव एवम यूकेजी डेफोडिल ग्रुप का ग्रेजुएशन वॉक शिक्षिका शशिप्रभा के निर्देशन में संपन्न हुआ। इसी के साथ मंच पर नन्हें मुन्ने बच्चों को उनके माता पिता के साथ समारोह की मुख्य अतिथि द्वारा विशेष प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।

सेरेमनी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारी श्रीमती आकांक्षा अग्निहोत्री ने कहा कि ऐसे अच्छे कार्यक्रमों से बच्चों में अलग ही प्रकार आत्मविश्वास जागृत होता है । ऐसे कार्यक्रम हमेशा ही आयोजित होते रहने चाहिए,उन्होंने सभी बच्चों को आशीर्वाद देकर अपनी शुभकामनाएं भी प्रदान की। समारोह के अन्त में शिक्षिका ऋतु वर्मा द्वारा पधारे सभी अतिथियों सहित समस्त स्कूल स्टाफ का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष आभार प्रकट किया गया।

*वेदव्रत गुप्ता 

जेल भेजे गए बेटे के पिता सदमे से मौत हो गई जिसके बाद नाराज परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तो रखकर जमकर प्रदर्शन किया

माधव संदेश/ संवाददाता रायबरेली

रायबरेली जिले के भदोखर थाना क्षेत्र में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है अब तो आरोपी भी लगने लगे हैं कि बेगुनाहों का मानसिक को भी पुलिस जेल भेज रही है एक ऐसे ही मामले में जेल भेजे गए बेटे के पिता सदमे से मौत हो गई जिसके बाद नाराज परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तो रखकर जमकर प्रदर्शन किया थानेदार राजेश सिंह को सस्पेंड करने की मांग की है दर्शन रायबरेली जिले के भदोखर थाना क्षेत्र में गुजरिया गांव का रहने वाला मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक अमरेस्को 21 मार्च को पुलिस ने अवैध गांजे और असलहे के साथ जेल भेज दिया गया था बेटे के जेल जाने के सदमे में उसके पिता रामदेव की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने एसपी ऑफिस में शव रखकर जमकर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि थानेदार राजेश सिंह द्वारा फर्जी मुकदमे मामले में मानसिक विक्षिप्त बेटे को जेल भेजा गया है और सदमे में चलते उसके पिता रामदेव की मौत हो गई परिजनों ने तत्काल आरोपी थानेदार व चार सिपाहियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है और साथ ही तत्काल थानेदार को सस्पेंड किए जाने की गुहार लगाई है वही खाकी पर आरोप लगाने से एसपी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि इस मामले में पीड़ित और तहरीर और जांच करवा कर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी अब यह देखना है कि आखिर खाकी खाकी पर कार्यवाही का चाबुक चलती है या नहीं।

इटावा में अब उत्पादित होगा ड्रैगन फ्रूट, सीडीओ ने किया पौधरोपण

फोटो ड्रैगन फ्रूट का पौधरोपण करती इटावा की मुख्य जिला विकास अधिकारी

जसवंतनगर(इटावा)। इटावा जनपद में आबू ड्रैगन फ्रूट का उत्पादन आरंभ होगा।
मुख्य विकास अधिकारी इटावा प्रणता ऐश्वर्या ने जसवंत नगर इलाके के ग्राम नगला भिखन मैं शुक्रवार को ड्रैगन फ्रूट का पौधरोपण किया। इससे जनपद में इस स्वास्थ्यवर्धक फल की खेती का मार्ग प्रशस्त हुआ।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने द्वारा ड्रैगन फ्रूट का पौधरोपण करते हुए बताया कि नगला भिखन में फिलहाल 40 ड्रैगन फ्रूट के पौधे लगाये जा रहे हैं। इस तरह इस लाभकारी खेती का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है। जनपद में ड्रैगन फ्रूट के 160 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस के उत्पादन के लिए बहुत ही कम पानी की आवश्यकता होती है। इस वजह से जिले के वातावरण में इस फल के पौधे आसानी से लग सकते हैं।
उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए इस तरह की आधुनिक खेती पर जोर दिया जा रहा है। इसे खाली पड़ी जमीनों पर आसानी से उगाया जा सकता है। इन पेड़ों से उत्पादित फल विक्रय के लिए आसपास ही बाजार उपलब्ध है, साथ ही बिक्री में प्रशासन भी सहयोग करेगा। उन्होंने जानकारी दी कि इस गांव की प्रगतिशील किसान मंत्रवती शाक्य ने सबसे पहले इस क्षेत्र में स्ट्रॉबेरी की खेती कर अच्छा मुनाफा कमाया है। वह आधुनिक खेती करने वालों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन गई। अब उन्होंने ड्रैगन फ्रूट का पौधरोपण करा कर जनपद में किसानों को अतिरिक्त आमदनी की नई राह दिखाई है।
किसानों से उन्होंने कहा कि अपने आसपास बेकार पड़ी इंच-इंच भर जमीन का सदुपयोग करें।
आधुनिक खेती से जुड़े उत्पादन भी तेजी से बढ़ेगा और उनके परिवार की आमदनी में भी वृद्धि होगी।
बताया गया कि ड्रैगन फ्रूट के पौधे पर लगभग डेढ़ वर्ष बाद फल आने लगते हैं और 25 वर्ष तक यह लगातार फल देता है।इसका फल मनुष्य के शरीर में इम्यूनिटी बढ़ाने, ह्रदय रोगों से बचाने तथा मलेरिया प्रतिरोधक का काम करने के साथ स्वास्थ्य के लिए काफी उपयोगी माना जाता है।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार, उपायुक्त मनरेगा शौकतअली, खंड विकास अधिकारी जसवंतनगर मनु लाल यादव, सहायक विकास अधिकारी महेश राजपूत, एन आर एल एम से प्रवीण कुमार आदि शामिल रहे।

*वेदव्रत गुप्ता 

भ्रष्ट खाद्य अधिकारी के विरुद्ध व्यापारियों ने दिया डीएम को ज्ञापन

फोटो:- जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचना प्रतिनिधिमडल तथा उन्हें शिकायती ज्ञापन सौंपते हुए

जसवंतनगर(इटावा)। यहां तैनात खाद्य अधिकारी द्रारा दुकानदारों के उत्पीड़न एवं उनसे अवैध वसूली को लेकर नगर के व्यापारी उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार रॉय से मिले और शिकायती ज्ञापन दिया।

जसवंतनगर व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष अतुल बजाज एवं नगर महासचिव राजीव यादव के अलावा दो दर्जन से अधिक पीड़ित व्यापारी भी साथ थे।

लिखित शिकायत पत्र में कहा कि कस्बे में नियुक्त खाद्य विभाग के अधिकारी कपिल गुप्ता द्रारा दुकानदारों का सेम्पल भरने एवं छोटे लाइसेंस को बड़ा बनवाने के नाम पर उत्पीड़न कर अपने निजी चपरासी के द्रारा जबरन अवैध रूप से वसूली की जा रही है। छोटे दुकानदारों एवं फेरी वालो के खाद्य लाइसेंस बनाने के नाम पर भी धन उगाही की जा रही है। दुकानदार अवैध रूप से माँगे जा रहे धन को नही देता तो उसका खाद्य सैम्पल भर लिया जाता है।

जिलाधिकारी ने जसवंतनगर से आये व्यापारियों के शिकायती पत्र को गम्भीरता से लेते हुये जाँच के तुरंत आदेश दिए तथा कहा कि दोषी खाद्य अधिकारी के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नही होने दिया जायेगा।

डीएम से मिलने वालों में गागर गुप्ता, मुकेश कुमार, पीयूष गुप्ता, गौतम गुप्ता, सचिन गुप्ता, विनोद जैन, शुभम गुप्ता आदि प्रमुख रहे।

*वेदव्रत गुप्ता 

जसवंतनगर मे व्यापारी स्वाभिमान यात्रा का भव्य स्वागत

फोटो :- उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का स्वागत करते

जसवंतनगर(इटावा)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती के अवसर पर निकाली जा रही व्यापारी स्वाभिमान यात्रा का शुक्रवार को जसवंतनगर की सीमा में प्रवेश करने पर हाइवे स्थित एक होटल पर सैकड़ों व्यापारियों द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया।

व्यापारी स्वाभिमान यात्रा में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र गुप्ता, प्रदेश कार्यालय प्रभारी सुनील पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम दुबे आदि उपस्थित रहे। उन्हें फूल मालाओं से स्थानीय व्यापारियों ने लाद दिया।

व्यापारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल व्यापारियों की किसी भी समस्या के लिए सदैव तत्पर है तथा व्यापारियों के हितों की रक्षा के कार्यों में जुटा है। उन्होंने सभी व्यापारियों का स्वागत के लिए धन्यवाद किया।

स्वागत करने वालों में व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, अभिषेक पोरवाल, सजंय जैन, बटेश्वरी दयाल,शिवकांत जैन, हाजी मो.सलीम खान। अजेंद्र गौर, अमित जैन, रोहित गुप्ता,नीरज दुवे, राजीव गुप्ता (माथुर), विवेक जैन, विनय गुप्ता, दयाशंकर गुप्ता, नीरज यादव, समीर खान आदि भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

*वेदव्रत गुप्ता 

चौधरी सुघर सिंह कॉलेज से विश्व टीवी दिवस पर निकली जागरूकता रैली

फ़ोटो:बस स्टैंड चौराहे पर लोगो को जागरूप करते छात्र छात्राये

जसवंतनगर(इटावा)। विश्व क्षय रोग दिवस को लेकर शुक्रवार को चौ.सुघर सिंह ग्रुप एंड पैरामेडिकल कालेज, रेलमण्डी जसवंतनगर से एक विशाल जागरूकता रैली निकाली गई।

रैली में बड़ी संख्या में कालेज के शिक्षक ,शिक्षिकायें और छात्र-छात्रायें शामिल हुईं। चौधरी सुघर सिंह कालेज से आरंभ हुई रैली नगर में लधुपुरा, सदर बाजार, बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा आदि मार्गो से गुजरती हुई बस स्टैंड चौराहे पर पहुची।

छात्र-छात्राओं बस स्टेंड पर एक नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगो को जागरूक किया। इसके बाद यह रैली सिद्धार्थपूरी होती हुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर पहुंची। सी एच सी पर डॉक्टर विकास अग्निहोत्री ने बताया कि टीवी कोई लाइलाज बीमारी नहीं है। एक समय सीमा तक निरंतर दवा खाने से यह ठीक हो जाती है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में क्षय रोग को लेकर लगातार चलाए जा रहे कार्यक्रम और अभियान के कारण इसके रोगी लगातार काम हो रहे है। प्रखंड स्तर पर भी लोगों की जांच कर इसकी दवा दी जा रही है।

रैली दौरान विद्यार्थियों ने अपने हाथों में तख्ती लेकर टीबी हारेगा देश जीतेगा , जन-जन को जगाना है टीवी को भगाना है , मिलजुल कर कदम बढ़ाना है ,इस टीवी को हराना है जैसे नारे भी लगा रहे थे।कालेज क एक सैकडा से ज्यादा छात्र छात्राये इस रैली में शामिल रही।

*वेदव्रत गुप्ता 

‘झूमे जो पठान’ गाने पर थिरकते दिखे ये नन्हे पठान, जिसे देख शाहरुख़ ने कहा-“ये तुमसे ज्यादा…”

 शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’  बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाज अब ओटीटी पर भी धमाल मचा रही है. इस फिल्म के फाइट सीन, गाने, डांस सब दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘झूमे जो पठान’ गाने के कई रील्स वायरल हो रहे हैं. एक बूढ़ी महिला के डांस की चर्चा थमी नहीं थी कि क्रिकेटर इरफान पठान के बेटे का डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. छोटे पठान का डांस देखकर शाहरुख भी खुद को रिएक्ट करने से रोक नहीं पाए.
क्रिकेटर इरफान पठान ने जब अपने नन्हे से बेटे को ‘झूमे जो पठान’ गाने पर डांस करते देखा तो उसका वीडियो बनाकर ट्विटर हैंडल पर शेयर कर दिया.  इस वीडियो को देखने के बाद शाहरुख ने खुश होकर रिशेयर करते हुए रिप्लाई दिया ‘ये तुमसे ज्यादा टैलेंटेड निकला..छोटा पठान’.
शाहरुख खान स्टारर मेगा ब्लॉकबस्टर स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद 22 मार्च से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज कर दी गई है.

 

यामी गौतम ने शादी के बाद किया खुलासा, बॉलीवुड करियर का जल्द करेंगी अंत ?

बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम धर की फिल्म ‘चोर निकलकर भागा’ आज ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने जा रही है. इस फिल्म को वह पूरी तरह से एंटरटेनर थ्रिलर करार देती हैं.

यह बहुत ही एंटरटेनिंग फिल्म है. जब मुझे इस फिल्म के निर्देशक अजय सिंह ने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनायी. मुझे यह फिल्म अपील कर गयी थी. कहानी सुनते हुए लग रहा था कि ये कहानी यहां ये मोड़ लेगी. यहां शायद ऐसा होगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होता है.

शुरूआत से ही तय था कि यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी. यह नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फिल्म है. यह मेरी पांचवीं ओटीटी रिलीज है. मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा था. हां, हम सभी खुद को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं, इससे इनकार नहीं है.

निर्माताओं का विशेषाधिकार है कि वह अपनी फिल्म को कहां रिलीज करना चाहते हैं. वे सोचते हैं कि उन्हें कहां से अच्छा रिटर्न मिल सकता है. यह लागत के बारे में है और वे इसे कैसे वसूलेंगे. यह चांस लेने के बारे में नहीं है. हां पहले के दौर के निर्माता कट्टर सिनेमा प्रेमी थे. वे अपना घर तक फिल्म बनाने के लिए बेच देते थे.