Saturday , October 26 2024

Editor

आंचल दूध के सैंपल हुए जाँच में फेल, सचिव दुग्ध विकास ने एक हफ्ते में मांगी रिपोर्ट

आंचल दूध के सैंपल फेल होने के मामले में शासन ने डीएम देहरादून को जांच के आदेश दिए हैं। सचिव दुग्ध विकास विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर एक सप्ताह में रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

जिला खाद्य आपूर्ति विभाग ने जनवरी 2023 में दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ देहरादून से दूध की गुणवत्ता जांच के लिए नौ सैंपल लिए थे। जांच में आंचल गोल्ड मिल्क दूध में मैलामाइन की मात्रा निर्धारित मानकों से अधिक पाई गई।

दुग्ध संघ को नोटिस जारी कर अपील प्रस्तुत करने के लिए 30 दिन का समय दिया गया था, लेकिन दुग्ध संघ के प्रधान प्रबंधक ने नोटिस पर कोई कार्रवाई नहीं की।सचिव दुग्ध विकास डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने जिलाधिकारी देहरादून को जांच कर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।  उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन के प्रबंध निदेशक जयदीप अरोड़ा ने भी दुग्ध संघ के प्रधान प्रबंधक से पूरे प्रकरण में जवाब तलब किया है।

बीटीआर में हुए 4वें एशियाई खो-खो चैंपियनशिप का खिताब भारतीय टीम ने जीता

भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने हाल ही में तमुलपुर के बक्सा जिले के बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) में हुए 4वें एशियाई खो-खो चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है।

फाइनल में, भारतीय पुरुष टीम नेपाल को 6 अंकों और एक पारी से हराया जबकि भारतीय महिला टीम ने भी नेपाल को ही 33 अंकों और एक पारी से हराकर खिताब अपने नाम किया। इससे पहले सेमीफाइनल में, भारतीय पुरुष टीम ने श्रीलंकाई टीम को 45 अंकों से हराया था, जबकि नेपाल ने बांग्लादेश को 12 अंकों से हराया।

दूसरे सेमीफाइनल में, नेपाल ने श्रीलंका को 59 अंकों और एक पारी से हराकर आसान जीत दर्ज की। पुरुषों और महिलाओं के श्रेणियों में, श्रीलंका और बांग्लादेश ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान साझा किया।

खिताबी जीत पर भारतीय पुरुष टीम के कप्तान अक्षय भांगरे ने कहा है कि वे इस चैंपियनशिप को जीतकर बहुत उत्साहित और खुश हैं, जो इस खेल के प्रति उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रतिफल है।

आज गिरावट के बाद शेयर बाजार में दिखी थोड़ी रिकवरी, देखें सेंसेक्स निफ्टी का हाल

सुबह की गिरावट के बाद शेयर बाजार में थोड़ी रिकवरी हो रही है। सेंसेक्स अब 84 अंकों की बढ़त के साथ 58,010 के स्तर पर पहुंच गया है।निफ्टी 7 अंकों की तेजी के साथ 17084 के स्तर पर है। अडानी ग्रुप के शेयर सुबह की बढ़त गंवाकर अब लाल निशान पर हैं। अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पावर में 3 फीसद से अधिक की गिरावट है।

शेयर बाजार आज भी गिरावट के साथ खुला। इस सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 34 अंकों की कमजोरी के साथ 57,890 के स्तर पर खुला। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी ने आज दिन की शुरुआत 17076 के स्तर से की।

शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 1 फीसद की तेजी थी।अडानी विल्मर, अडानी पावर हरे निशान पर थे तो अडानी टोटल गैस और अडानी ट्रांसमिशन में 5-5 फीसद की तेजी थी। एसीसी, एनडीटी और अंबुजा सीमेंट में भी तेजी का रुख था।

एमसीएक्स पर जानिए सुबह किस रेट पर हो रहा है गोल्ड में कारोबार

आज सुबह देश के बड़े शहरों में Gold and Silver में कारोबार शुरू हो गया है। देश के ज्यादातर शहरों में सोना और चांदी के रेट में अंतर होता है।इस खबर में 22ct (22 कैरेट) और 24ct (24 कैरेट) गोल्ड के दाम प्रति 10 ग्राम के हिसाब से दिए जा रहे हैं।

सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 109 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई 20 मार्च 2023 में बनाया था। उस वक्त सोना 59479 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था।

आज चांदी का रेट 69528 रुपये प्रति किलो पर खुला है। चांदी पिछले कारोबारी दिवस पर 69136 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी। इस प्रकार आज चांदी का रेट 392 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ खुला है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। सोने में 5 अप्रैल 2023 की फ्यूचर ट्रेड 289.00 रुपये की गिरावट के साथ 59,276.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है।

सहायक महाप्रबंधक के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

FCI, खाद्य क्षेत्र का एक अग्रणी संगठन, सहायक महाप्रबंधक के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है। योग्यता आवश्यकताओं को पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवार संबंधित पदों के लिए ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

FCI भर्ती 2023 रिक्ति विवरण:

संगठन: भारतीय खाद्य निगम (FCI)

पद का नाम: सहायक महाप्रबंधक

कुल रिक्ति: 46 पद

नौकरी स्थान: पूरे भारत में

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 01/04/2023

आवेदन करने के चरण:

उम्मीदवार जो FCI भर्ती 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 01/04/2023 से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। यहां हमने आवेदन लिंक के साथ FCI भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया संलग्न की है।

चरण 1: FCI की आधिकारिक वेबसाइट fci.gov.in पर जाएं

चरण 2: आधिकारिक साइट में, FCI भर्ती 2023 अधिसूचना देखें

चरण 3: संबंधित पद का चयन करें और सहायक महाप्रबंधक, योग्यता, नौकरी स्थान और अन्य के बारे में सभी विवरण पढ़ना सुनिश्चित करें

चरण 4: आवेदन के तरीके की जांच करें और FCI भर्ती 2023 के लिए आवेदन करें

महत्वपूर्ण लिंक:

FCI भर्ती 2023 अधिसूचना: यहां क्लिक करें

FCI भर्ती 2023 आवेदन फॉर्म: यहां क्लिक करें

नौकरी का स्थान:

योग्य उम्मीदवार FCI भर्ती 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं, चयनित उम्मीदवार भारत भर में स्थित कंपनी में शामिल होंगे।

लियोनेल मेसी ने अपने करियर का 800वां गोल दागा, बने ऐसा करने वाले सबसे तेज फुटबॉलर

 अर्जेंटीना और पनामा के बीच खेले गए मुकाबले में लियोनेल मेसी ने एक गोल कर इतिहास रच दिया। मेसी के करियर का यह 800वां गोल था और वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज फुटबॉलर बन गए हैं।

मेसी से पहले यह कारनामा सिर्फ पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने किया था, मगर यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने मेसी से ज्यादा मैच लिए। रोनाल्डो ने 1095वें मैच में 800वां गोल दागा था.

मेसी ने उनसे 77 मैच कम में यह कारनामा किया। पनामा के खिलाफ मेसी ने अपने करियर का 1018वां मैच खेला। इसके अलावा उन्होंने अपने पूर्व क्लब बार्सिलोना के लिए सर्वाधिक 672 गोल दागे थे, वहीं पीएसजी के लिए वह अभी तक 29 गोल कर चुके हैं।

पनामा के खिलाफ मेसी के गोल की बात करें तो, 89वें मिनट में फ्री किक की मदद से उन्होंने यह गोल किया। उनके इस गोल के बाद पूरा स्टेडियम मेसी-मेसी की आवाज से गूंज उठा। इस मैच को अर्जेंटीना ने 2-0 से अंतर से जीता ब्यूनोस आयर्स के ‘दी मॉन्यूमेंटल स्टेडियम’ में दर्शक खचा-खच भरे हुए थे। बताया जा रहा है कि 84000 दर्शकों की क्षमता वाला यह स्टेडियम फुल था।

अमेरिका ने सीरिया पर शुरू की एयरस्ट्राइक, अमेरिकी रक्षा सचिव बोले- हमलों का जवाब है एयरस्ट्राइक

मेरिका ने सीरिया में एयरस्ट्राइक शुरू कर दी है।  ईरानी मूल के एक ड्रोन हमले में एक अमेरिकी ठेकेदार की मौत हो गई और पांच अमेरिकी सैनिक घायल हो गए जिसके बाद अमेरिका ने सीरिया में हवाई हमले शुरू किए।

द स्पेक्टेटर इंडेक्स ने आगे लिखा, “अमेरिकी रक्षा मंत्री का कहना है कि सेना ने ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स से जुड़े समूहों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ठिकानों पर पूर्वी सीरिया में सटीक हवाई हमले किए।

अमेरिका के रक्षा विभाग ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि आज दोपहर, स्थानीय समय लगभग 1:38 बजे पूर्वोत्तर सीरिया में हसाकाह के पास एक रखरखाव सुविधा पर एकतरफा मानवरहित हवाई वाहन ने हमला किया था।  इस मानवरहित हवाई वाहन को खुफिया विभाग ईरानी मूल का मानता है।

अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड जे. ऑस्टिन III ने कहा, “राष्ट्रपति बिडेन के निर्देश पर, मैंने अमेरिकी सेंट्रल कमांड बलों को आज रात पूर्वी सीरिया में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) से संबद्ध समूहों द्वारा उपयोग की जाने वाली सुविधाओं के खिलाफ सटीक हवाई हमले करने के लिए अधिकृत किया।”

जापान के इजू आइलैंड्स की धरती कांपी, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.6 रही

जापान के इजू आइलैंड्स में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने बताया की रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.6 रही.

इजू आइलैंड जापान के इजू प्रायद्वीप से दक्षिण और पूर्व में फैले ज्वालामुखीय द्वीपों का एक समूह है. USGS ने बताया कि भूकंप 28.2 किमी की गहराई पर आया था.

देर रात अर्जेंटीना और चिली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे  ने यहां भूकंप की पुष्टि करते हुए बताया था कि इसका केंद्र अर्जेंटीना के सैन एंटोनियो डी लॉस कोबरेस के 84 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में था. वहीं इसकी तीव्रता 6.5 मापी गई थी.

इससे पहले मंगलवार रात भारत समेत दुनियाभर के लगभग 9 देशों में तेज भूकंप ने सबकुछ हिला कर रख दिया. इस भूकंप का ज्यादा असर पाकिस्तान पर पड़ा. यहां इससे लगभग 12 लोगों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘एक्सबीबी 1.16’ से देश में मची दहशत, 344 नए मामले आए सामने

देश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘एक्सबीबी 1.16’ के 344 मामले सामने आए हैं। देश में संक्रमण वृद्धि के लिए कोरोना के नए स्वरूप को जिम्मेदार माना जा रहा है। देश में कोविड संबंधी तैयारियों को परखने के लिए एक और मॉक ड्रिल की जाएगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने  यह बात कही।उन्होंने कहा कि जनवरी से मार्च के बीच अब तक हुए जीनोम सिक्वेंसिंग के दौरान ओमिक्रोन के 12 उप प्रकारों के कुल 1008 मामलों की पुष्टि हुई है।

सबसे ज्यादा 344 मामले एक्सबीबी 1.16 के हैं। पांच राज्यों महाराष्ट्र में 105, तेलंगाना में 93, कर्नाटक में 57, गुजरात में 54 तथा दिल्ली में इसके 19 मामले पाए गए हैं।भूषण ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने 27 दिसंबर को कोरोना से जुड़ी तैयारियों को परखने के लिए देश भर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल की थी। तैयारियों को परखने के लिए एक और मॉक ड्रिल की जाएगी।

विश्व बैंक के अध्यक्ष अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर पहुंचे दिल्ली लेकिन नहीं कर पाएंगे पीएम मोदी से मुलाकात

विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अजय बंगा अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर भारत पहुंच गए हैं. हालांकि दिल्ली में जांच के दौरान अजय बंगा की रिपोर्ट   कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

ट्रेजरी विभाग ने बताया कि बंगा अपने विश्व दौरे के अंतिम चरण में दिल्ली में थे.  अजय बंगा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात तय थी. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक इसके अलावा, अजय बंगा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस.

जयशंकर समेत कई अन्य लोगों से भी मिलने वाले थे. इस मुलाकात में विश्व बैंक और आर्थिक विकास की चुनौतियां पर चर्चा होनी थी.
PM मोदी के खिलाफ करूंगी मानहानि का केस, मुझे कहा था शूर्पणखा- रेणुका चौधरी

दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे थे बंगा इसके बाद उन्होंने यूरोप, लैटिन अमेरिका फिर एशिया के देशों का दौरा किया.यहां यूएस वित्त विभाग ने गुरुवार को बताया कि जांच में अजय बंगा कोरोना (कोविड-19) पॉजिटिव मिले हैं.  उनमें कोरोना के लक्षण दिख नहीं रहे हैं. फिलहाल उनको आइसोलेट कर दिया गया है.