Saturday , October 26 2024

Editor

चौधरी सुघर सिंह एकेडमी में एनएसएस का सात दिवसीय शिविर शुरू

फोटो:- चौधरी सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी के प्रबंध निदेशक अनुज यादव मोंटी दीप प्रज्वलन कर शिविर आरंभ करते तथा सभी एनएसएस के वॉलिंटियर्स

जसवंतनगर(इटावा)। चौधरी सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ चौधरी सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुज मोंटी यादव जी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन करके किया।

छात्राओं ने सभी अतिथियों का तिलक वंदन किया व छात्रों ने सभी को प्रतीक लगाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुज मोंटी यादव ने सभी छात्र छात्राओं को बताया कि एनएसएस के द्वारा आप सभी समाज में सेवा कार्य कर सकते हैं व राष्ट्रहित में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं।

ग्रुप के निदेशक डाo संदीप पांडेय ने सभी छात्र छात्राओं को एनएसएस के लक्ष्यों व उसकी महत्ता के बारे बताया और उन्हे निर्देशित किया ।

कॉलेज प्राचार्य डा.जितेंद्र यादव व अशांक यादव ने एनएसएस के बारे में जानकारी दी। बच्चों को संयम और ईमानदारी से काम करने की शिक्षा प्रदान की।

इस अवसर पर एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने एनएसएस के सात दिन के कार्यक्रम की रूपरेखा से भी अवगत कराया। एनएसएस के इतिहास व उसमें होने वाले क्रियाकलापों के बारे में भी जानकारी प्रदान की ।

शिक्षा संकाय से नितिन आनंद ने सभी छात्र छात्राओं को एनएसएस की शपथ दिलवाई।

इस अवसर पर डॉ.दिनेश कुमार मोहम्मद मोहसिन , आशुतोष उपाध्याय ,डॉ. सलमान ,अटल बिहारी,रवि यादव, विकास राजपूत , रक्षा , भावना, प्रभा , नीतू आदि सभी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

*वेदव्रत गुप्ता 

एमके स्टालिन ने लगाईं पीएम मोदी से गुहार, श्रीलंका की हिरासत में आए 28 मछुआरों की रिहाई हो सुनिश्चित

मिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने श्रीलंकाई नौसेना की ओर से राज्य के भारतीय मछुआरों को कथित तौर पर परेशान किए जाने की ‘खतरनाक आवृत्ति’ पर गुरुवार को चिंता व्यक्त की।

उन्होंने केंद्र से श्रीलंका की हिरासत से ऐसे 28 मछुआरों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्यान में लाते हुए स्टालिन ने कहा कि उनमें से 12 को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही श्रीलंकाई नौसेना ने मछली पकड़ने वाली दो मशीनीकृत नौकाओं को भी जब्त कर लिया।

उन्होंने कहा, ‘इस साल ही श्रीलंकाई नौसेना ने अब तक 28 मछुआरों को गिरफ्तार किया और चार मछली पकड़ने वाली नौकाओं को जब्त किया है। उन्होंने कहा कि यह बेहद निराशाजनक है कि हमारे मछुआरों को श्रीलंकाई नौसेना के हाथों लगातार उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है।  मछुआरों की गिरफ्तारी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।

अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने वाला मुख्य आरोपी सटोरिया अनिल FIR रद्द करने के मामले में पहुंचा हाईकोर्ट

हाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने और उनसे पैसों की वसूली करने के मामले में मुंबई पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था।

 मुख्य आरोपी सटोरिया अनिल जयसिंघानी है जो अब अपने खिलाफ एफआईआर रद्द करने की मांग को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचा है। हाईकोर्ट में उसने दलील दी है कि उसकी गिरफ्तारी अवैध है।

मामले में आरोपी अनिल जयसिंघानी और उनके रिश्तेदार निर्मल जयसिंघानी को 20 मार्च को गुजरात से गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले जयसिंघानी की बेटी अनिश्का को 16 मार्च को एक आपराधिक मामले में हस्तक्षेप करने के लिए अमृता फडणवीस को एक करोड़ रुपये की पेशकश करने के लिए गिरफ्तर किया था।

याचिका में, अनिल जयसिंघानी ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी अवैध थी क्योंकि उन्हें कानून के प्रावधानों के अनुसार गिरफ्तारी के 24 घंटे के भीतर मजिस्ट्रेट के सामने पेश नहीं किया गया था।  दोनों याचिकाकर्ताओं को उनकी गिरफ्तारी के 36 घंटे के बाद मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जो सीआरपीसी प्रावधानों और उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है।

जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में 14 लाख से ज्यादा घरों में नल से जल पहुंचाने की योजना होगी पूरी

प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में हर घर नल से जल की जल जीवन मिशन योजना के लिए जल शक्ति मंत्रालय ने राज्य को 403 करोड़ की तीसरी किश्त जारी कर दी है। इससे मिशन के कार्यों में तेजी आएगी।

इसके तहत अभी तक 9 लाख 95 हजार 477 घरों में नल से ज पहुंचाया जा चुका है.केंद्र सरकार का स्पष्ट कहना है कि जितना काम होगा, उसी हिसाब से पैसा जारी होगा। जल जीवन मिशन के तहत 17 हजार से अधिक छोटी-बड़ी परियोजनाएं बनाई गई हैं, जिनके लिए जल शक्ति मंत्रालय अभी तक दो किश्तों के रूप में करीब 800 करोड़ रुपये पहले ही जारी कर चुका है।

मंत्रालय ने 403 करोड़ 12 लाख 62 हजार रुपये की तीसरी किश्त भी जारी कर दी। इससे मिशन कार्यों में तेजी आएगी। पेयजल निगम के एमडी उदयराज सिंह ने बताया कि तीसरी किश्त से इस वित्तीय वर्ष के अलावा आगामी वित्तीय वर्ष में भी कार्य होंगे। उन्होंने बताया कि इससे कार्यों में तेजी आएगी।

 

OpenAI के ChatGPT को टक्कर देने आ गया Google Bard, जल्द शुरू होगा पब्लिक एक्सिस

AI यानी आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस सेक्टर में OpenAI के ChatGPT ने काफी हलचल मचा रखी है, चैटजीपीटी को टक्कर देने के लिए गूगल ने बड़ी प्लानिंग कर अपने एआई टूल Google Bard को लॉन्च कर दिया है.

गूगल बार्ड को रिलीज करने के पीछे कंपनी का मानना है कि यूजर्स जेनेरेटिव AI को एक्सपीरियंस कर पाएंगे. एक बात जो यहां गौर करने वाली है वह यह है कि गूगल बार्ड को अभी शुरुआत में यूएस और यूके में रहने वाले यूजर्स के लिए ही रोल आउट किया जा रहा है.

गूगल ने ब्लॉग पोस्ट के जरिए जानकारी देते हुए बताया है कि आप Google Bard का इस्तेमाल कर अपनी प्रोडक्टिविटी को बूस्ट कर सकेंगे, साथ ही आपको इस एआई टूल की मदद से आपको नए-नए आइडिया भी मिलेंगे.

OpenAI के ChatGPT और माइक्रोसॉफ्ट के बिंग चैटबॉट की तरह गूगल का बार्ड भी एक बड़े लैंग्वेज मॉडल LLM पर बेस्ड है जोकि LaMDA का ही लाइटवेट और ऑप्टिमाइज्ड वर्जन है.

आप भी अगर इस एआई टूल को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल बार्ड की आधिकारिक साइट https://bard.google.com/ पर जाना होगा.

वीडियो शेयरिंग ऐप टिक-टॉक के कर्मचारी ने तीन साल बाद किया खुलासा-“अभी भी है करोड़ो भारतीयों का डेटा…”

वीडियो शेयरिंग ऐप टिक-टॉक को सरकार ने 3 साल पहले भारत में बैन कर दिया था। कंपनी के पास अब भी हजारों भारतीयों का निजी डाटा मौजूद है।

फोर्ब्स की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। टिकटॉक के एक कर्मचारी ने फोर्ब्स को बताया कि भारतीयों को इस बात का अंदाजा नहीं है कि कंपनी के पास उनका डेटा कितना कीमती है।

टिक टॉक ने फोर्ब्स की रिपोर्ट को गलत बताया है और कहा है कि कंपनी सभी नियमों का पालन कर रही है। भारत सरकार के आदेश के बाद कंपनी की आंतरिक नीति के तहत सभी डेटा नियंत्रण में है, जिसकी पहुंच सीमित है।

पिछले हफ्ते टिकटॉक ने भारत में अपने 40 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।  टिकटॉक ने 2020 में भारत में रिमोट सेल्स सपोर्ट हब खोला था, जिसे कंपनी ने दूसरे देशों की सेल्स टीम को सपोर्ट करने के लिए खोला था।

अब तक 400 से ज्यादा ऐप्स को बैन किया जा चुका है. पिछले महीने फरवरी में सरकार ने 230 ऐप्स को बैन किया था, जिनमें से 138 बेटिंग ऐप और 94 लोन ऐप थे। दरअसल, इन ऐप्स के जरिए लोगों के निजी डेटा का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा था।

मर्डर मिस्ट्री फिल्म ‘गुमराह’ का ट्रेलर हुआ लांच, मृणाल ठाकुर और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी आएगी नजर

हिंदी फिल्मों के साथ-साथ दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी अपनी अहम जगह बनाने वाली मृणाल ठाकुर का जल्द ही एक अलग अंदाज देखने को मिलेगा मर्डर मिस्ट्री फिल्म ‘गुमराह’ में।

ट्रेलर लॉन्च के दौरान मृणाल ठाकुर के अलावा फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले एक्टर आदित्य रॉय कपूर और रोनित रॉय भी मौजूद रहे।7 अप्रैल को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘गुमराह’ में मृणाल ठाकुर एक वर्दीधारी पुलिस अफसर के रोल में मर्डर मिस्ट्री को सुलझाती नजर आएंगी।

इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर दो अलग-अलग किरदारों में दो अलग तरह के अंदाज में दिखाई देंगे। गौरतलब है कि फिल्म में आदित्य और मृणाल के बीच जबर्दस्त टक्कर और चूहे-बिल्ली का खेल देखने को मिलेगा।

‘गुमराह’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब एक पत्रकार ने मृणाल से पूछा कि पुलिस का किरदार उनके लिए कितना कठिन था? तब वह कहती हैं, ‘इस किरदार के लिए मुझे कई तरह के प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा।जब उनसे पूछा गया कि उनकी तुलना तब्बू और रानी मुखर्जी से की जा रही है? तो मृणाल ने कहा, ‘ये मेरी तारीफ के साथ-साथ मेरे लिए एक चुनौती भी है।’

साउथ सुपरस्टार सूर्या अपनी पत्नी ज्योतिका के साथ मायानगरी मुंबई में हुए स्पॉट, आने वाली हैं नई गुड न्यूज़

साउथ सुपरस्टार सूर्या अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। सूर्या की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। सूर्या और उनकी वाइफ और मशहूर एक्ट्रेस ज्योतिका को साउथ का पावर कपल कहा जाता है।

सुपरस्टार सूर्या ने अब मुंबई में ही रहने का फैसला कर लिया है और इसी सिलसिले में कपल मायानगरी में अपने लिए घर की तलाश कर रहा था। कहा जा रहा है कि सूर्या और ज्योतिका की नई घर की तलाश खत्म हो गई है।

सूर्या और ज्योतिका ने मुंबई में 70 करोड़ रुपए का एक आलिशान घर खरीदा है। बताया जा रहा है कि सूर्या का नया अपार्टमेंट एक पॉश गेटेड सोसायटी में 9,000 वर्ग फुट के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है। उनके अपार्टमेंट में एक खूबसूरत पार्क के साथ कई पार्किंग स्लॉट हैं, जो इसे शानदार बनाते हैं।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में फ्लॉप फिल्मों और रिजेक्शन से जब डरने लगी थी सारा अली खान…

सारा अली खान लगातार बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने एक्टिंग करियर को संवारने में लगी हुई हैं.सारा ने यूं तो कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनके फिल्मी करियर को अभी भी एक बड़ी हिट फिल्म की तलाश हैअपने इसी डर का खुलासा सारा अली खान ने अपने हाल ही में दिए गए इंटरव्यू के दौरान किया है.

 

सारा की फिल्म ‘लव आज कल’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म में पहली बार सारा अपने क्रश कार्तिक आर्यन के साथ नजर आई थीं.  उन्होंने इस बात को अपने दिल से इस कदर लगा लिया कि उन्हें अपनी आने वाली फिल्मों से डर लगने लगा था.

एक्ट्रेस ने बताया कि, उन्होंने आनंद एल राय को कॉल किया और ‘अतरंगी रे’ में उन्हें बदलने का सुझाव दिया. लेकिन सारा की ये बात डायरेक्टर को सही नहीं लगी और न ही उन्होंने एक्ट्रेस के फैसले पर विचार किया.

आनंद एल राय ने सारा से कहा कि, अगर तुम गिरते हो, तो तुम न सिर्फ उठते हो, बल्कि तुम उठकर भागते हो. डायरेक्टर ने सारा को दो ऑप्शन दिए, पहला या तो आप बैकफुट पर खेलो या अपना सब कुछ इस फिल्म को दे दो. इसके साथ आनंद एल राय ने उन्हें दूसरा ऑप्शन चुनने को कहा.

महिला प्रीमियर लीग: मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच धमाकेदार मुकाबला, देखें लाइव मैच

हिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का पड़ाव प्लेऑफ तक पहुंच चुका है। टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मैच शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच है। दोनों टीमें यह मैच जीतकर फाइनल में दिल्ली से भिड़ना चाहेंगी।
मुंबई ने इस लीग के शुरुआती पांच मुकाबले जीते थे, लेकिन आखिरी तीन में से दो मैच हारकर यह टीम सीधे फाइनल में जगह बनाने से चूक गई। यूपी ने खराब प्रदर्शन से उबरते हुए तीसरे स्थान पर रहकर प्लेऑफ में जगह बनाई।

दिल्ली ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और अंकतालिका में रहकर सीधे फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। पिछले कुछ मैचों में मुंबई का शीर्षक्रम फॉर्म में नहीं है, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत और मुंबई के गेंदबाज कमाल कर रहे हैं।मुंबई इंडियंस विमेन और यूपी वॉरियर्स के बीच मैच 24 मार्च यानी शुक्रवार को खेला जाएगा।

मुंबई इंडियंस विमेन और यूपी वॉरियर्स के बीच मैच मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।मुंबई इंडियंस विमेन और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम सात बजे होगा।