Saturday , October 26 2024

Editor

महिला प्रीमियर लीग: मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच धमाकेदार मुकाबला, देखें लाइव मैच

हिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का पड़ाव प्लेऑफ तक पहुंच चुका है। टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मैच शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच है। दोनों टीमें यह मैच जीतकर फाइनल में दिल्ली से भिड़ना चाहेंगी।
मुंबई ने इस लीग के शुरुआती पांच मुकाबले जीते थे, लेकिन आखिरी तीन में से दो मैच हारकर यह टीम सीधे फाइनल में जगह बनाने से चूक गई। यूपी ने खराब प्रदर्शन से उबरते हुए तीसरे स्थान पर रहकर प्लेऑफ में जगह बनाई।

दिल्ली ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और अंकतालिका में रहकर सीधे फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। पिछले कुछ मैचों में मुंबई का शीर्षक्रम फॉर्म में नहीं है, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत और मुंबई के गेंदबाज कमाल कर रहे हैं।मुंबई इंडियंस विमेन और यूपी वॉरियर्स के बीच मैच 24 मार्च यानी शुक्रवार को खेला जाएगा।

मुंबई इंडियंस विमेन और यूपी वॉरियर्स के बीच मैच मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।मुंबई इंडियंस विमेन और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम सात बजे होगा।

आईएसएसएफ पिस्टल: भारत ने राइफल विश्व कप में रजत और एक कांस्य पदक जीता

भारत ने गुरूवार को यहां आईएसएसएफ पिस्टल/राइफल विश्व कप में एक रजत और एक कांस्य पदक जीता। इससे भारत के टूर्नामेंट में पदकों की संख्या चार हो गयी है जिसमें एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक हैं।

भारत के लिए वरूण तोमर और रिदम सांगवान की एयर पिस्टल मिश्रित टीम जोड़ी ने दूसरा स्थान जबकि रूद्रांक्ष पाटिल और आर नर्मदा नितिन ने एयर राइफल स्पर्धा में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

चीन ने टूर्नामेंट में दिन के दोनों स्वर्ण पदक जीते।  चीन की कियान वेई और लियू जिनयाओ की जोड़ी को कड़ी टक्कर दी लेकिन एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्वर्ण पदक दौर में 11-17 से हार गयी।  दिव्या टीएस और सरबजोत सिंह की दूसरी भारतीय टीम एक अंक से कांस्य पदक से चूक गई और 574 के स्कोर से पांचवें स्थान पर रही।

पिछले महीने काहिरा में आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली रूद्रांक्ष और आर नर्मदा की जोड़ी घरेलू सरजमीं पर वही जादू नहीं दिखा सकी और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। इस स्पर्धा में हृदय हजारिका और तिलोत्मा सेन की दूसरी भारतीय जोड़ी नौंवे स्थान पर रही।

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा पोस्ट ग्रैजुएट टीचर के बंपर पदों पर भर्ती निकाली गई है।आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 3120 पदों के लिए आवेदन लिए जाएंगे।

आवेदन से जुड़ी मुख्य तारीखें

-आवेदन शुरू होने की तारीख – 5 अप्रेल 2023

– आवेदन की आखिरी तारीख – 5 मई 2023

कुल पद

रेगुलर पद – 2855
बैगलॉग – 266

आवेदन शुल्क

-जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क रू. 100/- (सौ रूपये) है।

-झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क रु. 50/- है।

चयन प्रक्रिया

योग्य उम्मीदवार का चयन दो चरणों के आधार पर होगा। जिसमें सबसे पहले मुख्य लिखित परीक्षा ली जाएगी। मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे, पेपर-1 में सामान्य ज्ञान और हिंदी भाषा से 100 अंकों के लिए सवाल पूछे जाएंगे जबकि पेपर-2 जिस विषय में भर्ती होनी है उस विषय से 300 अंकों के लिए सवाल रहेंगे।

 

सर्राफा बाजार में आज सोने-चांदी की कीमतों में दिखी तेज़ी, 59 हजार के पार हुआ गोल्ड

भारतीय सर्राफा बाजार में आज, गुरुवार (23 मार्च) को सोने-चांदी की कीमतों में शानदार तेजी देखने को मिली. मजबूत ग्लोबल ट्रेंड के बीच सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोना महंगा होकर 59,350 रुपये पर पहुंच गया है.

एक किलो चांदी की कीमतों भी उछाल दर्ज हुई और अब यह 69,800 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज  ने यह जानकारी दी है.दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 480 रुपये की मजबूती के साथ 59,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 58,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

इसी तरह चांदी की कीमत भी 815 रुपये की तेजी के साथ 69,800 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, ”दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 450 रुपये की मजबूती के साथ 59,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.”

 

शेयर बाजार हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन बढ़त गंवाकर हुआ बंद, सेंसेक्स निफ्टी का हुआ ये हाल

रेलू शेयर बाजार हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन पिछले दो दिनों की बढ़त गंवाकर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 289.31 (-0.50%) अंक टूटकर 57,925.28 अंकों पर बंद हुआ। बुधवार को यह 38625.80 रुपये पर बंद हुए थे। बता दें कि इस स्टॉक का 52-सप्ताह हाई प्राइस 54262.3 रुपये और 52-सप्ताह का निचला प्राइस 35600 है। बता दे कि 2007 में इस शेयर की कीमत 271 रुपये पर थी।

इनरवियर बनाने वाली इस कंपनी के शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। आनंद राठी ने इस शेयर पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 45,938 रुपये तय किया है जो पहले 53,019 रुपये था। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 75.00 (-0.44%) अंकों की गिरावट के साथ 17,076.90 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।

गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान अदाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में 5 प्रतिशत की बढ़त जबकि एचएएल के शेयरों में 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार के दिन बाजार की बिकवाली के जिम्मेदार बैंकिंग और आईटी सेक्टर के शेयर रहे। एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर के शेयर हरे निशान पर कारोबार करते हुए बंद हुए।

बेल का जूस रोजाना पीने से आपको मिलेगी सुन्दर और निखरी हुई तवचा

गर्मियों में बेल का फल आसानी से मिल जाता है। बेल के फल का सेवन शरबत के रूप में किया जाता है। कोई अपने घर पर बेल का शरबत बनाता है, तो कोई मार्केट में जाकर शरबत पीता है।

बेल का फल पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इतना ही नहीं बेल में डाइटरी फाइबर भी होता है, जिसे पेट के लिए काफी अच्छा माना जाता है। वैसे तो बेल फल के फायदे लेने के लिए आप इसके शरबत को किसी भी समय पी सकते हैं।सुबह खाली पेट बेल का शरबत पीने से शरीर को इसके सभी विटामिन्स और मिनरल्स आसानी से मिल जाते हैं।

बेल के फल में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल गुणों के साथ ही फाइबर की मात्रा भी काफी अधिक होती है। ऐसे में अगर आप सुबह खाली पेट बेल का शरबत पिएंगे, तो इससे पाचन से जुड़ी समस्याओं में आराम मिल सकता है।  बेल का शरबत पीने से गैस्ट्रिक अल्सर के लक्षणों को भी कम करने में मदद मिल सकती है।

सुबह खाली पेट बेल का शरबत पीना डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद हो सकता है। इंसुलिन के उत्पादन में मदद मिलती है और । अगर आपको डायबिटीज है, तो बेल के शरबत में शुगर या चीनी मिलाने से बचें।

ऐसे में अगर आप रोज सुबह खाली पेट बेल का शरबत पिएंगे, तो इससे आपकी इम्यूनिटी बूस्ट होने में मदद मिलेगी। बैक्टीरिया और वायरस के कारण होने वाली समस्याओं से भी बचाव होता है।

मुल्तानी मिट्टी, शहद और दही का फेस पैक लगाएं जिससे मिलेगी ग्लोविंग स्किन

गर्मियों में धूल, गंदगी और प्रदूषण चेहरे की चमक खो देता है. त्वचा बेजान, तैलीय और शुष्क हो जाती है। चेहरे की चमक भी फीकी पड़ने लगती है। तैलीय त्वचा पर पिंपल्स और ब्लैकहेड्स जैसी समस्याएं होने लगती हैं।

अंडे का सफेद भाग आपकी त्वचा के रोमछिद्रों को टाइट करने का काम करता है। वहीं नींबू में पाए जाने वाले ब्लीचिंग और एंटीबैक्टीरियल गुण आपके चेहरे से तेल सोख लेंगे।

मुल्तानी मिट्टी आपके चेहरे से अतिरिक्त तेल के स्तर को रोकने में मदद करेगी। इससे आपके चेहरे के पोर्स भी बंद हो जाएंगे। शहद एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है जो त्वचा को मॉइस्चराइज करने का काम करता है।

उपयोग कैसे करें?

सबसे पहले मुल्तानी मिट्टी में शहद मिला लें।
दोनों सामग्रियों को अच्छी तरह मिला लें और पेस्ट को नरम करने के लिए इसमें थोड़ा सा दही मिलाएं।
पेस्ट को मिलाएं और फिर से अपने चेहरे पर लगाएं।
15 मिनट बाद चेहरा धो लें।

क्या आपको भी सांस लेने में कठिनाई होने लगती है तो जरुर खाएं ये फल

रीर में फेफड़े एक बेहद ही महत्वपूर्ण अंग हैं जो श्वसन तंत्र को सुचारू रूप से चलाने का काम करते हैं। फेफड़े लगातार हमारे शरीर को ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। खराब लाइफस्टाइल और प्रदूषण के कारण फेफड़े कमजोर होने लगे हैं।

अगर ये स्वस्थ नहीं रहते हैं, तो सांस लेने में कठिनाई होने लगती है। ऐसे में जरूरी हैं कि फेफड़ों की सेहत को अच्छी बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए। इसका सबसे आसान तरीका हैं आपका आहार जो शरीर को पोषण देते हुए फेफड़ों को स्ट्रोंग बना सकते हैं।

विटामिन ई और कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसके अलावा यह एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है। आप खाने में गेहूं, जौ, मूंग आदि से बने खाद्द-पदार्थ को शामिल कर सकते हैं।

हल्दी में करक्यूमिन होता है जो कैंसर से लड़ने में ही कारगर नहीं होता, बल्कि ये फेफड़ों के इंफेक्शन और सूजन को भी ठीक करता है। करक्यूमिन में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरा होता है और जब ये गर्म दूध के साथ मिलाया जाता है तो कफ को बाहर कर लंग्स के इंफेक्शन को दूर कर उसे मजबूती देता है।

दिल को रखना चाहते हैं हमेशा के लिए सेहतमंद तो आप भी डाइट में शामिल करें ये चीजें

सीने में धड़कता दिल हमारे शरीर को चलाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण अंग है। लेकिन यही दिल आज लोगों की चिंता का कारण बनता जा रहा हैं क्योंकि दुनिया भर में लगभग एक तिहाई मौतें दिल के रोगों के कारण हो रही हैं।

ऐसे में दिल की सेहत को लेकर लोग काफी फिक्रमंद रहने लगे हैं। अपनी उचित कार्यविधि करने में मदद मिलती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे आहार की जानकारी देने जा रहे हैं जो आपके दिल को स्वस्थ और मजबूत बनाने का काम करते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका दिल स्वस्थ धड़कता रहे, तो यहां बताए जा रहे इन सुपरफूड को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें।

प्रोटीन पावरहाउस होने के अलावा अंडा दिल को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाता है। रोजाना अंडे का सेवन करने से हृदय रोगों का खतरा कम हो जाता है। अध्ययन के निष्कर्ष से सामने आया है कि रोज 1 अंडा खाने से हृदय संबंधी रोगों का खतरा काफी कम हो जाता है।

हार्ट को हेल्दी रखने के लिए जामुन का सेवन जरूर करें।इनमें ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हृदय को स्वस्थ रखते हैं। जामुन के अलावा आप स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, रास्पबेरी भी खा सकते हैं। बेरी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो हार्ट के जोखिम को कम करते हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किया दिल देहला देने वाला खुलासा, 2030 से पहले 70 लाख लोगों की हो जाएगी मौत

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि अधिक मात्रा में सोडियम के सेवन से होने वाली बीमारियों के मामलों को कम करने के लिए नमक का सेवन दिन में 5 ग्राम या लगभग एक छोटे चम्मच तक सीमित होना चाहिए।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ‘सोडियम सेवन में वैश्विक कमी’ पर अपनी हाल में जारी पहली रिपोर्ट में कहा है कि ज्यादातर मौतें सोडियम के अत्यधिक सेवन से होने वाली हृदय संबंधी बीमारियों से जुड़ी हैं।

रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में चीन में सबसे ज्यादा नमक की खपत होती है। भारत इस लिस्ट में छठे स्थान पर है और यहां औसतन हर व्यक्ति प्रतिदिन 10 ग्राम नमक का सेवन कर लेता है। इस वजह से खतरे में भारत भी है और यहां भी 2030 से पहले तक बड़ी संख्या में मौतें हो सकती हैं।

दिल्ली के इंडियन स्पाइनल इंजरीज सेंटर (ISIC) में इंटरनल मेडिसिन के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. राजकुमार ने कहा कि नमक के अत्यधिक सेवन का स्वास्थ्य समस्याओं पर सीधा असर पड़ता है जैसे ‘उच्च रक्तचाप जो कि धमनियों में प्लाक  के निर्माण का कारण बन सकता है।’ इससे दिल का दौरा पड़ने, स्ट्रोक और अन्य कार्डियोवैस्कुलर बीमारियों का खतरा बहुत बढ़ रहा है।