Saturday , October 26 2024

Editor

यहाँ देखें आज कैसा रहेगा आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष:दिन शुभ रहने वाला है। उर्जा के साथ काम करने से सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों की सराहना मिलेगी। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ किसी मुद्दे पर विवाद हो सकता है, इसका ध्यान रखें।

वृषभ: दिन अच्छा रहने वाला है और कार्यों में सफलता मिलेगी। दिन के उतर्राध का समय ज्यादा शुभ रहने वाला है। पुराने समय से रूके हुए पैसे वापस आ सकते हैं। व्यवसाय में कोई नहीं डील मिल सकती है।

मिथुन: समय से जूझना पड़ सकता है। काम की आपाधापी रहेगी। भागदौड़ बनी रहेगी। आर्थिक मोर्चों पर सफलता मिलने की उम्मीद है। पुराना प्यार लौट सकता है।

 

कर्क: धार्मिक कार्यों की ओर आपकी रूची बढ़ने वाली है। काम को लेकर कुछ दबाव रह सकता है। परिवार में कुछ बातों को लेकर कलह की आशंका है। इसलिए क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। नौकरीपेशा जातकों को प्रोमोशन या वेतन में वृद्धि का समाचार मिल सकता है।

सिंह: व्यापार में जुटे जातकों के लिए दिन अच्छा है। पुराने निवेश से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

कन्या: मेहनत और प्रयास करने की जरूरत है। सफलता के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। पुरुष जातक महिलाओं से विवाद से बचें। सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है।

तुला: परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शादी के इच्छुक जातकों को अच्छा समाचार मिल सकता है। कारोबार के लिए दिन अच्छा और मुनाफा भरा है।

वृश्चिक: आपको नकारात्मकता से दूर रहने की जरूरत है। कार्यस्थल पर किसी षडयंत्र से सतर्क रहने की जरूरत है। काम पर ध्यान दें और उन चर्चाओं से बचे जिसमें आपकी कोई कोई जरूरत या भूमिका नहीं हो। क्रोध पर काबू रखें। कार्यालय में अधिकारियों से मनमुटाव या बहस हो सकती है।

धनु: काम का दबाव आज आप पर बना रहेगा। दिन की शुरुआत भागदौड़ से होगी। कहीं अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

मकर: मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के भी योग हैं। आसानी से आपके काम पूरे होंगे और सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है।

कुंभ: आज आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। सोच-समझ कर फैसला लें। आपके भरोसेमंद लोगों से निराशा मिल सकती है। व्यापार में सावधानी बरतें। छात्र-छात्राओं के लिए दिन अच्छा है।

मीन: कार्यस्थल पर सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा। आपके काम के जज्बे का सम्मान होगा। कानूनी विवादों या झगड़ों से छुटकारा मिलेगा। शाम का समय अच्छा रहने वाला है। परिवार और मित्रों के साथ कहीं पर्यटन की योजना बन सकती है।

धूमधाम से मनाया गया हिन्दू नववर्ष

करहल : कस्वे में हिन्दू नववर्ष का पर्व बड़ी ही धूमधाम से बनाया गया । हिन्दू नववर्ष के अवसर पर मंदिरों में हवन पूजन हुआ , घरों पर भगवा झंडे लगाये गये । ककवाई स्थित प्रसिद्ध रामजानकी मंदिर पर हिन्दू नवबर्ष के मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । गाँव के लोगों ने मंदिर परिसर में हवन पूजन कर विश्व कल्याण की कामना की । इस मौके पर मंदिर के पुजारी राजकिशोर शुक्ला , समाजसेवी विवेक पाण्डेय , संतोष पाण्डेय , रमेश दुबे ,देवेंद्र शुक्ला , महेश दुबे ,अंकित शुक्ला , सुरेंद्र शुक्ला , वीरेंद्र शुक्ला ,बबलू, राधेश्याम तिवारी , रामप्रकाश समेत तमाम लोग मौजूद रहे ।

भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर मीट की दुकानें बंद करने की मांग

करहल। जैन युवा संघ के अध्यक्ष हिमांशु जैन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याण महोत्सव के अवसर पर मीट की दुकानें बंद रखने की मांग की। जैन धर्म का अत्यधिक महत्वपूर्ण पर्व भगवान महावीर का जन्मोत्सव 4 अप्रैल को देश भर में मनाया जाएगा। हिमांशु जैन ने बताया कि यह पर्व भगवान महावीर स्वामी का संदेश जियो और जीने दो अहिंसा परमो धर्म को सार्थक करते हुए भगवान महावीर के जन्मोत्सव के अवसर पर मीट की दुकानें खुली रहती हैं। जिससे जैन धर्म के अनुयायियों की भावनाएं आहत होती हैं। जैन समाज पूरी तरह अहिंसा को मानने वाला है। पूरे देश भर में बूचड़खाने मीट की दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किये जाने की मांग की।

यूपी सरकार भी लागू करें प्रोटेक्शन बिल : आलोक विक्रम सिंह

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव

रायबरेली। राजस्थान सरकार द्वारा अधिवक्ताओं के हित में प्रोटेक्शन बिल पास किए जाने का कांग्रेस के जिला सचिव एडवोकेट आलोक विक्रम सिंह ने स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार सदैव अधिवक्ताओं की हितैषी रही है । उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार से भी अधिवक्ताओं के हित में इस तरह का कानून लाए जाने की माँग की है । उन्होंने राजस्थान सरकार के इस आदेश का सम्मान करते हुए इस कानून के सन्दर्भ में कहा कि सभी राज्य की सरकारों को इसे लागू करना चाहिए । उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता आलोक विक्रम सिंह पूर्व में भी अधिवक्ताओं के हितार्थ ऐसे कानूनों को लागू किये जाने की मांग समय – समय पर करते रहे हैं।

नाली बनवाए जाने को लेकर ग्रामीणों ने दिया जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली

खीरों थाना क्षेत्र के पूरे भगत मजरे गहरी गांव के निवासियों ने गांव में बने इंटरलॉकिंग के साथ नाली ना बनाए जाने को लेकर आक्रोश जताया है, ग्रामीणो ने इंटरलॉकिंग सड़क के दोनों तरफ नाली बनवाए जाने की मांग की है! इसको लेकर ग्रामीण 13 मार्च से विकास भवन में धरना दे रहे थे, ग्रामीणो ने आज जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर अपना धरना समाप्त किया! ग्रामीणो का कहना है कि बीते दिनों हुई बारिश के बाद बिना नाली के बनी सड़क के कारण सड़क के किनारे से लेकर घरों तक जल भराव हो गया है जिसमें मच्छरों के पैदा होने से बीमारियां फैलने का भय बन गया है! ग्रामीणो ने खंड विकास अधिकारी पर आरोप लगाते हुआ कहा है कि खंड विकास अधिकारी की लापरवाही के चलते सड़क के साथ नाली नहीं बनाई गयी है! आज जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर शीघ्र नाली बनवाए जाने की मांग की है!

चौ सुघरसिंह एकेडमी की छात्रा को दीक्षांत समारोह में मिला कांस्य पदक

फोटो–विश्वविद्यालय में पदक प्राप्त करती छात्रा

जसवंतनगर(इटावा)। चौ सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी की बी एससी कृषि की छात्रा को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के इस वर्ष के दीक्षांत समारोह में कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।

कॉलेज के निदेशक डॉ संदीप पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के सैंतीसवें दीक्षांत समारोह में कॉलेज की छात्रा सोहिनी को 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल द्वारा कुलाधिपति कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि सोहिनी ने 2022 में अपने अंतिम सेमेस्टर में कॉलेज टॉप करने के साथ साथ विश्वविद्यालय में भी शीर्ष दो बच्चों में अपनी जगह बनाई थी। छात्रा की इस उपलब्धि पर सम्पूर्ण कॉलेज में हर्ष का माहौल रहा और बधाइयों का तांता लगा रहा। छात्रा ने अपनी इस सफलता का श्रेय  अपने माता- पिता एवं कॉलेज के शिक्षकों को दिया। उसने कहा कि हर कदम पर अभिभावकों और शिक्षकों के सहयोग एवं मार्गदर्शन से आज यह संभव हो पाया है। सोहिनी अपने भविष्य में शोध के क्षेत्र में जाकर अपने माता पिता का नाम रोशन करना चाहती है। छात्रा की इस उपलब्धि पर सुघर सिंह ग्रुप के चेयरमैन डॉ ब्रजेश चंद्र यादव एवं ग्रुप के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना की।

*वेदव्रत गुप्ता 

खाद एवं स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर किया पंजीकरण

फ़ोटो: व्यापारियों का पंजीकरण कराते खाद सुरक्षा अधिकारी

जसवंतनगर(इटावा)। नगर में बुधवार को खाद्य सुरक्षा व औषधि विभाग ने जागरूकता शिविर लगाकर छोटे- व्यापारियों सहित कई व्यापारियों का पंजीकरण कराया।

इस दौरान अधिकारियों ने व्यापारियों को शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया।

नगर में स्थित हिंदू विद्यालय इंटर कालेज के पास खाद्य सुरक्षा विभाग के खाद्य निरीक्षक कपिल गुप्ता व ड़ा. मोहर सिंह के नेतृत्व में विशेष जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसमें छोटे, रेहड़ी, ठेली वाले सहित बड़े व्यापारियों के खाद्य पदार्थ बिक्री करने हेतु पंजीयन कराये गए। उन्हें जागरूक करते हुए खाद्य सुरक्षा निरीक्षक कपिल गुप्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार ने यह सुविधा छोटे व्यापारियों को आसानी से पंजीयन कराने के लिए कराईं है। शिविर में छोटे बड़े सभी व्यापारी के मौके पर पंजीयन किए गए। कुछ व्यापारियों ने एक वर्ष का शुल्क जमा करके पंजीयन कराया।

कार्यक्रम उपरांत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि जो व्यापारी इस अवसर पर पंजीयन कार्य नहीं करा पाए हैं उन्हें आगे मौका दिया जाएगा। इस अवसर पर शिविर टीम में शैलेंद्र कुमार, शोभित शर्मा, गुलाब सिंह ने भी व्यापारियों को जागरूक करने के लिए खाद्यान्न सुरक्षा के सम्बंध में विशेष जानकारियां मौजूद व्यापारियों को दी।

वारसी फाउंडेशन ने रोज़ा इफ्तार किट बांटीं, गरीबों को बिखेरी खुशियाँ

फ़ोटो: रमजान के अवसर पर रोजा इफ्तार किट बाटी

जसवन्तनगर(इटावा)। रमज़ान का माह शुरू होने को है, जिसको लेकर गरीब, बेसहारा, मज़लूम रोज़ेदारों के रोज़ा रखने के लिए रोजा इफ्तार किट बाँटकर गरीबों के चेहरों पर लाई गई।

नगर के कटरा खूब चंद स्थित बारात घर मे समाजसेवी संस्था गुलामाने वारिस मुस्लिम वेलफेयर एजुकेशन फाउंडेशन ने गरीबों बेसहारा लोगों को रोज़ा इफ्तार किट बांटी साथ ही पौधे भी दिए।

प्रोग्राम का आगाज़ वारसी फाउंडेशन के सरपरस्त क़ारी हमीदुल्ला अशरफी ने कुरान की तिलावत से शुरू किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में आये पेश इमाम ईदगाह इटावा मौलाना कमालुद्दीन अशरफी का फूल माला व शॉल डालकर स्वागत किया गया, जिसके बाद उन्होंने लोगों को गरीबो, मज़लूमों की मदद करके उनके चेहरों पर खुशियां लाने का दर्स दिया, उन्होंने कहा कि एक मुसलमान के लिए ये जायज़ नही कि वो खुद अच्छा खाए, लेकिन उसका पड़ोसी भूखा न रहे। तो इसलिए  छोटी चीज़ से भी मदद क्यों न की जाए।

हमे हमेशा लोगों की मदद करते रहना है। उन्होंने वारसी फाउंडेशन की तारीफ करते हुए कहा कि लंबे समय से यह संस्था गरीब, बीमार, बेसहारा तथा हाजतमंदो की मदद करती आ रही है।  पौधारोपड़ के प्रति जागरूक भी करती आ रही है। इसके बाद जरूरतमंदो को आटा, दाल, तेल, सिवई, घी, खजूर आदि समान वितरण किया गया।

इस मौके पर संस्था सचिव मो फईम सिद्दीकी, नगर अध्यक्ष मेहबूब अशरफी, मो जानिब, नसीम सिद्दीकी, शाहनवाज, इसरार, शाहिद, अब्दुल हक अशरफी सहित आदि समाजसेवी मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता 

खिलौनों से लदा ट्रक टक्कर से पलटा, हजारों के खिलौने नष्ट

फ़ोटो: हाइवे पर पलटा कंटेनर ट्रक

जसवन्तनगर(इटावा)। बुधवार की शाम एक बड़ा हादशा होते होते टला ,जब एक कंटेनर ट्रक आगे चल रहे एक टेंपो को को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। उसके ड्राइवर के सिर में गंभीर चोट आई है, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।

बताते हैं कि साये 4 बजे हैदराबाद से फारुखनगर हरियाणा जा रहा एक कंटेनर ट्रक संख्या यूपी 75 एटी 1885, जिसमें खिलौने लदे हुए थे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जसवंत नगर पुल के समीप आगे चल रहे टेंपो को बचाने के चलते अनियंत्रित होकर पलट गया।         सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक हेमंत सोलंकी तथा चौकी इंचार्ज कपिल चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल ट्रक ड्राइवर मनीष कुमार निवासी कुरसेना को इलाज के लिए भेजा। इस घटना में मालिक विनोद कुमार ने बताया कि उनके खिलौने टूट गए है तथा ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे उनका नुकसान हुआ है।

*वेदव्रत गुप्ता 

उप जिलाधिकारी ने राशन डीलरों से गरीबों के राशन कार्ड बनवाने को कहा

फ़ोटो: बैठक की अध्यक्षता करते उप जिलाधिकारी कौशल 

जसवंतनगर(इटावा)। ब्लाक सभागार में उपजिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में राशन डीलरों की एक बैठक आहूत की गई, जिसमें उनके द्वारा राशन डीलरों को निर्देशित किया गया कि  गरीब वंचित परिवारों को जन सेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन कराकर प्राथमिकता के आधार पर आवेदन कराकर राशन कार्ड बनाने की कार्यवाही करवाये।

बुधवार को आयोजित इस बैठक में उन्होंने राशन डीलरों से कहा किसी भी हालत में कार्ड धारकों को निर्धारित मात्रा से कम राशन नहीं मिलना चाहिए अगर शिकायत मिली तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वे खंड विकास अधिकारी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में राशन वितरण की वास्तविक स्थिति की जानकारी कराते रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि शासन का राशन वितरण अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इसको पारदर्शी तरीके से लागू करने से सरकार और प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास मजबूत होता है कोटेदार यदि किसी बहकावे में आकर वितरण व्यवस्था में लापरवाही दिखाते हैं तो इसका खामियाजा भी स्वयं भुगतना होगा अनियमितताओं के आधार पर बसूली के साथ-साथ गंभीर धाराओं में कार्रवाई होगी। उन्होंने पूर्ति निरीक्षक को भी निर्देशित किया कि वे तत्काल विभिन्न गांव के लोगों से फैमली

आई डी, तथा फार्म प्राप्त कर जरूरी कार्यवाही करते हुए उन्हें राशन देना प्रारंभ कर दें।

इस दौरान  तहसीलदार जसवन्तनगर प्रभात राय, पूर्ति निरीक्षक विवेक कुमार तथा ग्रामों के राशन डीलर उपस्थित रहे।

*वेदव्रत गुप्ता