Saturday , October 26 2024

Editor

खिलौनों से लदा ट्रक टक्कर से पलटा, हजारों के खिलौने नष्ट

फ़ोटो: हाइवे पर पलटा कंटेनर ट्रक

जसवन्तनगर(इटावा)। बुधवार की शाम एक बड़ा हादशा होते होते टला ,जब एक कंटेनर ट्रक आगे चल रहे एक टेंपो को को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। उसके ड्राइवर के सिर में गंभीर चोट आई है, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।

बताते हैं कि साये 4 बजे हैदराबाद से फारुखनगर हरियाणा जा रहा एक कंटेनर ट्रक संख्या यूपी 75 एटी 1885, जिसमें खिलौने लदे हुए थे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जसवंत नगर पुल के समीप आगे चल रहे टेंपो को बचाने के चलते अनियंत्रित होकर पलट गया।         सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक हेमंत सोलंकी तथा चौकी इंचार्ज कपिल चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल ट्रक ड्राइवर मनीष कुमार निवासी कुरसेना को इलाज के लिए भेजा। इस घटना में मालिक विनोद कुमार ने बताया कि उनके खिलौने टूट गए है तथा ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे उनका नुकसान हुआ है।

*वेदव्रत गुप्ता 

उप जिलाधिकारी ने राशन डीलरों से गरीबों के राशन कार्ड बनवाने को कहा

फ़ोटो: बैठक की अध्यक्षता करते उप जिलाधिकारी कौशल 

जसवंतनगर(इटावा)। ब्लाक सभागार में उपजिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में राशन डीलरों की एक बैठक आहूत की गई, जिसमें उनके द्वारा राशन डीलरों को निर्देशित किया गया कि  गरीब वंचित परिवारों को जन सेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन कराकर प्राथमिकता के आधार पर आवेदन कराकर राशन कार्ड बनाने की कार्यवाही करवाये।

बुधवार को आयोजित इस बैठक में उन्होंने राशन डीलरों से कहा किसी भी हालत में कार्ड धारकों को निर्धारित मात्रा से कम राशन नहीं मिलना चाहिए अगर शिकायत मिली तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वे खंड विकास अधिकारी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में राशन वितरण की वास्तविक स्थिति की जानकारी कराते रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि शासन का राशन वितरण अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इसको पारदर्शी तरीके से लागू करने से सरकार और प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास मजबूत होता है कोटेदार यदि किसी बहकावे में आकर वितरण व्यवस्था में लापरवाही दिखाते हैं तो इसका खामियाजा भी स्वयं भुगतना होगा अनियमितताओं के आधार पर बसूली के साथ-साथ गंभीर धाराओं में कार्रवाई होगी। उन्होंने पूर्ति निरीक्षक को भी निर्देशित किया कि वे तत्काल विभिन्न गांव के लोगों से फैमली

आई डी, तथा फार्म प्राप्त कर जरूरी कार्यवाही करते हुए उन्हें राशन देना प्रारंभ कर दें।

इस दौरान  तहसीलदार जसवन्तनगर प्रभात राय, पूर्ति निरीक्षक विवेक कुमार तथा ग्रामों के राशन डीलर उपस्थित रहे।

*वेदव्रत गुप्ता 

ट्रक से 6 करोड़ कीमत का ‘कोका-डोडा’ मादक पदार्थ बरामद किया गया

फोटो:-कोका डोडा लदे ट्रक के साथ जसवंतनगर का पुलिस दल, ट्रक में लड़ी कोका डोडा की बोरियां

जसवंतनगर (इटावा)। थाना जसवंतनगर की पुलिस ने बीती रात मादक पदार्थों से भरे एक ट्रक को  हाइवे पर धौलपुर खेड़ा गांव के पास धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। ट्रक से छह करोड़ कीमत से ज्यादा का 171 बोरियों में भरा 16 कुंतल, 90 किलो ‘कोका डोडा’ मादक पदार्थ  बरामद  हुआ है।

जसवंतनगर पुलिस की इस सफलता पर वरिष्ठ पुलिस कप्तान इटावा संजय कुमार वर्मा ने बदामदी करने वाली पुलिस टीम को25000 रुपयों का इनाम देने की घोषणा की है।

क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान तथा थाना प्रभारी जसवंत नगर मुकेश सोलंकी ने बताया है कि बीती रात जमुना बाग के पास हाईवे पर पुलिस गश्त और चेकिंग चल रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि इटावा की ओर से एक ट्रक मादक पदार्थ लेकर हाइवे से गुजरने वाला है। इस सूचना पर पुलिस दल सक्रिय हो गया और आने वाले ट्रकों की तलाशी शुरू की। इसी बीच एक  ट्रक पुलिस द्वारा रोके जाने पर रुका नहीं और तेजी से भागने लगा इस पर पुलिस दल ने उसका पीछा किया और धौलपुर खेड़ा के ओवर ब्रिज के पास ट्रक को रोकने में कामयाबी हासिल कर ली। मगर इस बीच ट्रक से उतर कर ट्रक का चालक फरार होने में कामयाब हो गया। ट्रक नंबर आर जे, 19 ,जी .एच ,1102 पकड़ में आ गया । जब पुलिस दल में शामिल थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी, क्राइम निरीक्षक लक्ष्मी नारायण, उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह और धर्मेंद्र कुमार तथा कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश, विकास कुमार मनोज कुमार, यशवर्धन, आशीष शेरावत, हेमंत कुमार तथा ड्राइवर मुस्तकीम आदि ने  घेराबंदी कर तलाशी आरंभ की तो उसके अंदर कोका डोडा  भरा हुआ पाया। बाद में जिसकी धर्म कांटे पर ले जाकर तौल कराई गई तो 16 कुंटल  90 किलो वजन मादक पदार्थ का था।  ट्रक की नंबर प्लेट बदली हुई थी। गाड़ी में जो बिल्टी मिली है ,उसमें भरा हुआ माल भूसी बताया गया है।

थाना प्रभारी जसवंतनगर ने बताया कि कई दिनों से पुलिस महानिदेशक, डीआईजी और इटावा के पुलिस कप्तान संजय कुमार वर्मा द्वारा पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर सतर्क किया गया था, और हम निरंतर तलाशी अभियान पर चल रहे थे। इसलिए उनके निर्देश के परिपालन में  इतनी बड़ी मादक पदार्थ की बरामदगी हुई है। पुलिस ने बारामद ट्रक की कीमत 70 लाख के आसपास आंकी है ।उसे सीज कर दिया गया है । इस बरामदगी को  लेकर थाना जसवंतनगर में अपराध संख्या 22/23 धारा 8 ग ,15ग और एनडीपीएस एक्ट तथा धारा 420 में मुकदमा दर्ज कर फरार हुए ट्रक ड्राइवर की तलाश में पुलिस जुट गई है ।

*वेदव्रत गुप्ता 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में नव वर्ष 2080 धूमधाम से मनाया

फोटो- नव वर्ष के उपलक्ष्य में  ध्वज पूजन के अवसर पर राम नरेश शर्मा स्वयंसेवकों के साथ

जसवंतनगर(इटावा)। राजकीय बालिका इंटर कालेज जसवंतनगर में हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2080 बड़े धूम धाम से मनाया गया।

कार्यक्रम को जिला संघ चालक श्री राम नरेश शर्मा द्वारा संबोधित किया।उन्होंने संबोधित करते हुए नववर्ष मनाए जाने के भिन्न भिन्न कारणों का वर्णन किया।1,विक्रम संवत का प्रारंभ,2,नव रात्रि का प्रारंभ, 3,चेटीचंदका जन्म,4राम का राज्याभिषेक5,युधिष्ठिर संवत,6संघ संस्थापक का जन्म7,आर्य समाज की स्थापनादि कारणों का उल्लेख किया।प्रकृति में बदलाव के कारण नया वर्ष,1जनवरी हमारा नया वर्ष नहीं है ।ये तो अंग्रेजो की चाल,जार्ज पंचम का जन्म दिन दिन के रूप में नया वर्ष मनाने की परंपरा रही है ।

1अप्रैल को मनाए जाने वाले नव वर्षको फूल डे बना दिया गया।2025 में संघ को 100वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष मनाया जायेगा।तब तक गांव गांव तक संघ पहुंचना है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हर दयाल पाल ने की।मुख्य शिक्षक केरूप में श्रीप्रदीप पांडेय ,प्रार्थना,विक्रम शंखवार ने,संचालन राज कुमार यादव, एकल गीत वैभव भदौरिया,अमृत वचन हर्ष द्वारा किया।

मुख्य रूप से लज्जाराम प्रजापति,डॉ राज बहादुर,बलवीर सिंह,बिंदु यादव,ध्रुवेश तोमर रविंद्र गुप्ता,राजेंद्र चौहान,दीपक धाकरे,सुनील पाल,योगेंद्र चौधरी,अंकित यादव,भगवान सिंह जाटव,प्रबल प्रताप, कन्हिया,आदि 1सैकड़ा लोग उपस्थित रहे।

*वेदव्रत गुप्ता 

तोशाखाना मामला: इमरान खान की पेशी के दौरान हिंसा भड़काने के आरोप में एक पत्रकार को किया गया गिरफ्तार

पाकिस्तान की पुलिस ने तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई के लिए पिछले सप्ताह पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पेशी के दौरान यहां अदालत परिसर के बाहर हिंसा भड़काने के आरोप में एक पत्रकार को गिरफ्तार किया है।

यह संघर्ष अदालत परिसर के बाहर उस समय हुआ था, जब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख खान पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग द्वारा दायर एक शिकायत पर कार्यवाही में भाग लेने के लिए अदालत पहुंचे थे।

आयोग ने खान के खिलाफ शिकायत संपत्ति घोषणाओं में उपहारों का ब्योरा कथित रूप से छिपाने को लेकर दायर की थी। इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट किया, ‘बोल न्यूज’ से जुड़े पत्रकार सिद्दीकी जान को पुलिस ने सोमवार को इस्लामाबाद में उनके कार्यालय से पकड़ा और पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई, बाद में उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया।

ट्वीट में कहा गया, ”उन्हें 18 मार्च को न्यायिक परिसर के आसपास आगजनी और घेराव की घटनाओं के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। सिद्दीकी जान को समय पर अदालत में पेश किया जाएगा।” जान ने ट्वीट करके उसे वीडियो की सच्चाई उजागर करने का संकल्प लिया, जिससे उन्हें जोड़ा जा रहा है।

ब्रिटेन हमले के बाद ‘इंडिया हाउस’ के बाहर जुटे भारतीय, ‘भारत माता की जय’ के लगाए नारे

 ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग पर खालिस्तान समर्थकों के हमले के बाद प्रवासी भारतीय समुदाय के कई समूह ‘इंडिया हाउस’ के बाहर जमा हुए और उन्होंने भारतीय मिशन के प्रति अपनी एकजुटता प्रकट की।

तिरंगे को लहराते हुए देखा जा सकता था। प्रदर्शन को ‘वी स्टैंड बाई हाई कमीशन ऑफ इंडिया’ का नाम दिया गया है। पृष्ठभूमि में तिरंगे के तीन रंग थे और ‘आई लव माई इंडिया’ की धुन बजाई जा रही थी। महिलाएं, पुरुष और बच्चे इसमें शामिल हुए।

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने उन्हें व्यस्त सड़क पर भीड़ लगाने से रोका। ‘ओवरसीज़ फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी’ (ओएफबीजेपी) के प्रमुख कुलदीप शेखावत ने कहा, ‘यह भारत के समर्थन में जमा हुई भीड़ है।  उन्होंने कहा, ‘हम भारतीय भावना दिखाने के लिए बड़ा झंडा लेकर आए हैं, हम यूंही सिर झुकाकर अपमान नहीं सहेंगे, हम लड़ेंगे।

ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने सोमवार शाम को ‘इंडिया हाउस’ में प्रवासी भारतीयों की एक बैठक की मेजबानी की और इस हमले के बाद भारतीय समुदाय के नेताओं की चिंताओं का समाधान करने का प्रयास किया।

खालिस्तानी झंडे लहराते और खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने लंदन में भारतीय उच्चायोग के ऊपर फहराए गए तिरंगे को रविवार शाम उतारने का प्रयास किया था।

मुंबई के एयरपोर्ट पर देर रात स्पॉट हुए Katrina-Vicky, पैपराजी ने कहा-‘सुबह 4 बजे से इंतजार कर रहे हैं’

बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल की लिस्ट में नाम शुमार करने वाले विक्की कौशल और कटरीना कैफ बी टाउन का ऐसा कपल हैं जिन्हे न सर्फ उनकी क्यूटनेस बल्कि उनके बीच की अंडर स्टैंडिंगनेस के लिए भी खूब सराहा जाता हैं।

एक दुसरे के काम की बात हो या एक दूसरे को लेकर केयर की ये कपल हमेशा हर बात में एक दूसरे के लिए सबसे पहले खड़ा हुआ नज़र आता हैं। दोनों ही अपने प्रोफेशनल लाइफ में काफी बिज़ी रहते हैं लेकिन फिर एक-दूसरे के लिए कैसे समय निकालना हैं ये दोनों भखूबी जानते हैं।

हाल ही में इस कपल को देर रात मुंबई के एयरपोर्ट ओर स्पॉट किया गया जहा इन्हे देखते ही पैपराजी ने इनकी ओर कैमेरा का रुख कर लिया। कटरीना और विक्की  अपनी कार से निकलकर टर्मिनल बिल्डिंग की ओर बढ़ने लगे तो पपाराजी ने उन्हें घेर लिया और कहा कि, ‘हम सुबह 4 बजे से रुके हैं’। यह सुनकर कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने कैसे रिएक्ट किया, क्या आप जानते हैं?

करन कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का क्या हो चूका हैं ब्रेकअप, वायरल खबरों के बीच सामने आया सच

रियलिटी शो बिग बॉस इंडिया का ऐसा शो है जहा लोग अपनी रियलिटी से रु-ब-रू होते है  सेलेब्स के फैन को उनकी निजी जिंदगी के बारे में हर छोटी से बड़ी बात पता चलती है। एक बार जो बिग बॉस के आ गया तो उसकी किस्मत चमक जाती है ऐसा कहना भी गलत नही होगा।

बिग बॉस में शुरू से लेकर अब तक के सीजन में ऐसे कई कपल है जिनको रियल लाइफ में प्यार हुआ है और अब तक ये कपल साथ है। ये प्यार इनका कैमरा के लिए हो नहीं बल्कि एक दूसरे का जिंदगी भर हाथ थामने के लिए है।

आज कल बिग बॉस का एक कपल ऐसा भी है जो इन दिनों खूब लाइम लाइट बटौरता नजर आ रहा है, साथ ही इनका प्यार शो में रहते दिन पर दिन गहरा होता रहा है ये कपल कोई और नहीं ये है सबसे चर्चित कपल करन कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश।

करन और तेजस्वी बिग बॉस के सबसे फेवरेट कपल ने से एक है दोनो को बिग बॉस सीजन 15 के दौरान प्यार हुआ था और तब से अब तक ये कपल एक दूसरे को डेट करता नजर आ रहा है।

करण और तेजस्वी की इंडस्ट्री में तगड़ी फैन फॉलोइंग गई। आज कल इन दोनो का एक थ्रो बैक वीडियो खूब वायरल होता नजर आ रहा है। इस वीडियो में तेजस्वी और करण से पूछा गया था कि उन्होंने ऑफिशियली एक दूसरे को डेट करना कब शुरू किया।

तो इस दिन बड़े परदे पर रिलीज़ होगी वरुण धवन और जान्हवी कपूर की अपकमिंग फिल्म Bawaal

वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर बवाल को लेकर लगातार दर्शकों के बीच बातें हो रही है। ये ‘छिछोरे’ (जिसने बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता) के साथ सफल पारी दर्ज करा चुके फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला और नितेश तिवारी का साथ में अगला प्रोजेक्ट है।

इस फिल्म को लेकर दर्शकों के एक्साइटमेंट लेवल को बरकरार रखते हुए अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर दिया है। ये फिल्म 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

इस फिल्म के साथ पुरस्कार विजेता निर्माता-निर्देशक की जोड़ी फिर से साथ आई है, जिसमें वरुण और जान्हवी की नई जोड़ी पहली बार एक दूसरे के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेगी।

‘बवाल’ का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला द्वारा किया गया है और यह अर्थस्काई पिक्चर्स द्वारा सह-निर्मित है।

जन्मदिन के मौके पर रानी मुखर्जी ने किये कामाख्या देवी मंदिर के दर्शन, इंटरनेट पर खूब वायरल हुई तस्वीरें

हिंदी सिनेमा की एक्ट्रेस रानी मुखर्जी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। एक्ट्रेस ने अपने काम और खूबसूरती से लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है।

अपने जन्मदिन के मौके पर रानी असम के गुवाहटी में मौजूद कामाख्या देवी मंदिर के दर्शन करने पहुंची, जहां से एक्ट्रेस की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।

कामाख्या मंदिर परिसर में रानी मुखर्जी दोनों हाथ जोड़ पोज देती नजर आ रही हैं।जैसे ही उन्होंने मंदिर में एंट्री की उनके आस पास काफी पुलिस सिक्योरिटी नजर आई।

हाथ में बैग कैरी किए, चेहरे पर ब्लैक शेड्स लगाए, खुले बालों में रानी मुखर्जी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। मंदिर के बाहर रानी ने मीडिया को जबरदस्त पोज दिए और फिर अपनी गाड़ी में चली गईं।

एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को हाल ही में फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे’ में देखा गया, जो 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। मूवी ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 7.33 करोड़ की कमाई कर ली है।