Saturday , October 26 2024

Editor

दुर्घटना में बाइक चालक की मौत, सवार साथी घायल

  जसवंतनगर(इटावा)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैफई रोड पर एक कोल्ड स्टोर के समीप बाइक सवार दो लोग जानवर को बचाने के चलते उनकी बाइक एकपेड़ में घुस गई ।बाइक चालक 52 वर्षीय एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि दूसरे व्यक्ति का सैफई पीजीआई में इलाज चल रहा है

विवरण के अनुसार अबरार पुत्र स्वर्गीय रहीम वक्श निवासी हाजीपुर नेरा थाना बरनाहाल जनपद मैनपुरी अपने साडू रफीक पुत्र रहील रूमयल निवासी देवगंज थाना विछुआ जिला मैनपुरी जसवन्तनगर में एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आ रहे थे तभी कोल्ड स्टोर के समीप एक लोमड़ी बाइक के सामने आ गई जिसको बचाने के चलते उनकी बाइक आम के पेड़ में घुस गई ग्रामीणों ने दोनों को सैफई पीजीआई इलाज के लिए भेजा जहां पर अबरार को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे व्यक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है

थाना क्षेत्र के उपनिरीक्षक हेमन्त सोलंकी ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

*वेदव्रत गुप्ता 

गैंगस्टर अधिनियम का वांछित व 25,000 रूपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

माधव संदेश/ संवाददाता रायबरेली

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 21 मार्च 2023 को थाना नसीराबाद पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिरखास की सूचना पर थाना नसीराबाद पर पंजीकृत

मुकदमा अपराध संख्या-86/2023 अंतर्गत धारा-2/3 यूपी गैंगस्टर अधिनियम का वाँछित तथा 25,000 रूपये के इनामिया अभियुक्त रिंकू सरोज उर्फ जितेन्द्र पुत्र अलगू उर्फ कन्हई सरोज निवासी पूर् हकीम पोस्ट बहादुरपुर थाना जायस जनपद अमेठी को थाना क्षेत्र गांधीनगर तिराहे के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरूद्ध थाना नसीराबाद पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-

रिंकू सरोज उर्फ जितेन्द्र पुत्र अलगू उर्फ कन्हई सरोज निवासी पूर् हकीम पोस्ट बहादुरपुर थाना जायस जनपद अमेठी।

अपराधिक इतिहास अभियुक्तः-

1. मु0अ0सं0-354/2022 धारा-379/411 भादवि थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली ।

2. मु0अ0सं0-355/2022 धारा-379/411 भादवि थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली ।

3. मु0अ0सं0-356/2022 धारा-379/411 भादवि थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली ।

4. मु0अ0सं0-359/2022 धारा-4/25 शस्त्र अधिनियम थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली ।

5. मु0अ0सं0-406/2022 धारा-379/411 भादवि थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।

6. मु0अ0सं0-409/2022 धारा-379/411 भादवि थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।

7. मु0अ0सं0-170/2022 धारा-147/323/504/506 भादवि थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।

8. मु0अ0सं0-86/2023 अंतर्गत धारा-2/3 यूपी गैंगस्टर अधिनियम थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

1.उप-निरीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह थाना नसीराबाद रायबरेली ।

2.मुख्य आरक्षी पुष्पेन्द्र सिंह थाना नसीराबाद रायबरेली।

3.आरक्षी अरविन्द कुमार थाना नसीराबाद रायबरेली ।

4.आरक्षी विशाल कुमार थाना नसीराबाद रायबरेली ।

5.आरक्षी अंकित सविता थाना नसीराबाद रायबरेली ।

6.महिला आरक्षी सोनम थाना नसीराबाद रायबरेली।

जनपद में हो रही बारिश, आंधी तूफान ओलावृष्टि एवं आकाशीय विद्युत के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां : डीएम

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव

रायबरेली 21 मार्च 2023। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने जनपद में हो रही अतिवृष्टि / आंधी तूफान, ओलावृष्टि को दृष्टिगत रखते हुए पीओ डोडा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी/ समस्त नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों से कहां है कि जनपद में ऐसे आवास जो कि गरीबों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया गया है, उन आवासों के रखरखाव की स्थिति सही ना होने के कारण एवं जीर्ण शीर्ण अवस्था में है उन आवासों को चिन्हित कर उनमें रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रखेंगे। यदि इसमें किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो आप सभी उत्तरदाई होंगे।

जिलाधिकारी ने जनपद में हो रही अतिवृष्टि / आधी-तूफान, ओलावृष्टि तथा आकाशीय विद्युत के दौरान बरती जाने वाली सावधानियाँ तथा उनके प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षित स्थानों पर रहे, पेड़ो के नीचे / कमजोर घरो अथवा जीर्ण क्षीर्ण इमारतों में आश्रय न ले ।

घर के अन्दर रहे खिड़की, दरवाजे बन्द रखे, सम्भव हो तो यात्रा न करे। विद्युत सुचालक वस्तुओं से दूर रहे, (पानी, बिजली के खम्भे आदि)।

विद्युत उपकरणों को बन्द करे दे । नदी तालाब आदि के आस पास न जाये । वाहन सावधानी पूर्वक चलाये । रेडियो, समाचार पत्रों तथा टीवी के माध्यम से मौसम की विभिन्न जानकारी लेते रहे।

जिलाधिकारी नेने बताया कि जनपद में हो रही अतिवृष्टि / आधी-तूफान, ओलावृष्टि तथा आकाशीय विद्युत की सटीक जानकारी हेतु विभिन्न मोबाइल ऐप डाउनलोड करे तथा सर्तक रहे एवं दूसरों को भी करे।

01. मौसम ऐप- मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी हेतु Android:https://play.google.com/store/apps/details?id=com.imd.mausam

02. मेघदूत ऐप- अतिवृष्टि की जानकारी हेतु

Android:https://play.google.com/store/apps/details?id=com.aas.meghdoot

03. दामिनी ऐप:- आकाशीय विद्युत की जानकारी हेतु Android:https://play.google.com/store/apps/details?id=com.lightening.live. damini

सर मदनलाल ग्रुप के प्रो. रेहानउद्दीन दिल्ली मे बेस्ट लेखक के रूप में सम्मानित 

फोटो:- प्रोफेसर रेहानउद्दीन को बधाई देते डॉ यू एस शर्मा

इटावा,21 मार्च। सर मदनलाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के प्रोफेसर रेहान उद्दीन को दिल्ली मे सर्वश्रेष्ठ लेखक के पुरस्कार से नवाजा गया है।

रेहान उद्दीन वर्तमान में एसएमजीआई की फार्मेसी विभाग, में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। वह सहायक प्रोफेसर के रूप में टीचिंग का 7 साल का अनुभव रखते है। वह बी.एन. विश्वविद्यालय, उदयपुर, राजस्थान से फार्मास्युटिकल साइंसेज में पीएचडी कर रहे हैं।

।इन्होंने फार्मास्यूटिक्स में एम.फार्मा किया है। रेहान उद्दीन ने अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में बी. फ़ार्मा तथा डी. फार्मा के छात्रों के लिए फार्मेसी की 31 पुस्तकें लिखी हैं, जो देश भर में न केवल प्रसिद्ध हैं, कई यूनिवर्सिटी मैं फार्मेसी के अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए लाभप्रद है।

बताते चलें कि रेहान उद्दीन ने मात्र 29 वर्ष की उम्र में 31 पुस्तकें लिख डाली हैं। अभी आगे भी पुस्तकें लिख रहे हैं। रेहान उद्दीन की इसी प्रतिभा के लिए दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर मे इन्नोवेटिव पब्लिकेशन, आईईएसआर फ़ाउंडेशन एंव आईआईएमएचएस इन्स्टिट्यूशन द्वारा आयोजित पॉंचवॉं राष्ट्रीय एडिटर सम्मेलन मे सर्वश्रेष्ठ लेखक का पुरस्कार मिला है।

वहाँ उपस्थित देश के विभिन्न एडिटरों ने प्रकाशन के बारे मे प्रेजेन्टेशन द्वारा अपने अपने विचार प्रस्तुत किये। डॉं निकिता पंडित, डॉं सविता योगराज, डॉं एसएस झा एंव डॉं ललित गुप्ता ने सम्मेलन का शुभारंभ एंव समापन किया। हालेन्ड से एस्ट्रोलॉंजी के प्रोफ़ेसर डॉं पन्डित सुरेंद्र रमल शिरोमणि मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। हाल ही मे रेहानउद्दीन का एक पेटेंट भी हुआ है।

पुस्तकें लिखने के साथ साथ रेहान उद्दीन ने प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में कई पेपर प्रकाशित किए हैं। रेहान उद्दीन ने यूजी के कई छात्रों को उनके प्रोजेक्ट्स के लिए गाइड किया है। रेहानउद्दीन को जर्नल ऑफ फार्मास्युटिकल रिसर्च इंटरनेशनल और जर्नल ऑफ कॉम्प्लिमेंट्री एंड अल्टरनेटिव मेडिकल रिसर्च में समीक्षा में उत्कृष्टता के प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है। वे समीक्षक के रूप में वर्ल्ड बायोलॉजिका के बोर्ड सदस्य भी हैं। रेहान उद्दीन को सर मदनलाल ग्रुप ऑंफ इंस्टीट्यूशन इटावा के चेयरमैन डॉं विवेक यादव एंव डायरेक्टर डॉं उमा शंकर शर्मा पुस्तकें लिखने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं। साथ ही साथ विद्यालय के सभी शिक्षक भी रेहान उद्दीन के साथ लेखन कार्य में अपना अपना योगदान देते हैं। विद्यालय के छात्रों को रेहान उद्दीन पुस्तकें लिखने के बारे में प्रशिक्षण देते रहते हैं। दिल्ली में मिले सर्वश्रेष्ठ लेखक पुरस्कार के लिए संस्था के चेयरमैन डॉं विवेक यादव, डायरेक्टर डॉं उमा शंकर शर्मा तथा रजिस्ट्रार परविन्दर सिंह ने रेहान उद्दीन को बधाई दी।

*वेदव्रत गुप्ता 

चौधरी सुघरसिंह इंस्टिट्यूशन में नर्सिंग की छात्राओं को को किया गया जागरूक

फोटो :- जॉयटस ग्रुप के पदाधिकारियों के साथ चौधरी सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टिट्टट्यूशन की नर्सिंग छात्राएं

जसवंतनगर(इटावा)। चौ सुघर सिंह नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में जॉयन्ट्स ग्रुप ऑफ इटावा सहेली द्वारा मंगलवार को नारी सशक्तिकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित हुआ। कॉलेज निदेशक रीमा शर्मा इस अवसर पर विशेष रुप से उपस्थिति थीं।

कार्यक्रम की शुरूआत जॉयन्ट्स ग्रुप अध्यक्ष क्षमा दीक्षित द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया क्षमा दीक्षित ने बताया कि ग्रुप का उद्देश्य महिलाओं को अपने कर्तव्यों और अधिकारों के प्रति जागरूक करना है ,जिससे वह अपने अधिकारों को समझते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करें और होने वाले उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठा सकें। हमारा ग्रुप देश के हर कोने में कार्य कर रहा है। बिना किसी मूल्य के महिलाओं को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है।

इस कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए एवं महिलाओं से संबंधित नाटिकाओं का प्रस्तुतिकरण किया।

कॉलेज के नर्सिंग छात्रों ने ग्रुप के सदस्यों के सर्च सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया और लोगों को जागरूक किया।

कॉलेज की निदेशक रीमा शर्मा ने ग्रुप की अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों का धन्यवाद देते कहा की उन्होंने इस कार्य के लिए कॉलेज का चयन किया बच्चों का दिशा निर्देशन किया। उन्होंने कहा कि नर्सिंग सेवा में जागरुकता के होने से बच्चों में और निखार आएगा । वह और बढ़िया नर्स बनकर देश सेवा कर सकेंगी।

इस मौके पर ग्रुप से श्रुति अग्रवाल, खुशबू पाठक, मीनाक्षी सक्सेना, उर्वशी दीक्षित, बीना शर्मा और कॉलेज स्टाफ उपस्तिथ रहा।

*वेदव्रत गुप्ता 

सर मदनलाल ग्रुप के प्रो. रेहानउद्दीन दिल्ली मे बेस्ट लेखक के रूप में पुरुस्कृत  

फोटो:- प्रोफेसर रेहानउद्दीन को बधाई देते डॉ यू एस शर्मा

इटावा,21 मार्च। सर मदनलाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के प्रोफेसर रेहान उद्दीन को दिल्ली मे सर्वश्रेष्ठ लेखक के पुरस्कार से नवाजा गया है।

रेहान उद्दीन वर्तमान में एसएमजीआई की फार्मेसी विभाग, में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। वह सहायक प्रोफेसर के रूप में टीचिंग का 7 साल का अनुभव रखते है। वह बी.एन. विश्वविद्यालय, उदयपुर, राजस्थान से फार्मास्युटिकल साइंसेज में पीएचडी कर रहे हैं।

इन्होंने फार्मास्यूटिक्स में एम.फार्मा किया है। रेहान उद्दीन ने अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में बी. फ़ार्मा तथा डी. फार्मा के छात्रों के लिए फार्मेसी की 31 पुस्तकें लिखी हैं, जो देश भर में न केवल प्रसिद्ध हैं, कई यूनिवर्सिटी मैं फार्मेसी के अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए लाभप्रद है।

बताते चलें कि रेहान उद्दीन ने मात्र 29 वर्ष की उम्र में 31 पुस्तकें लिख डाली हैं। अभी आगे भी पुस्तकें लिख रहे हैं। रेहान उद्दीन की इसी प्रतिभा के लिए दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर मे इन्नोवेटिव पब्लिकेशन, आईईएसआर फ़ाउंडेशन एंव आईआईएमएचएस इन्स्टिट्यूशन द्वारा आयोजित पॉंचवॉं राष्ट्रीय एडिटर सम्मेलन मे सर्वश्रेष्ठ लेखक का पुरस्कार मिला है।

वहाँ उपस्थित देश के विभिन्न एडिटरों ने प्रकाशन के बारे मे प्रेजेन्टेशन द्वारा अपने अपने विचार प्रस्तुत किये। डॉं निकिता पंडित, डॉं सविता योगराज, डॉं एसएस झा एंव डॉं ललित गुप्ता ने सम्मेलन का शुभारंभ एंव समापन किया। हालेन्ड से एस्ट्रोलॉंजी के प्रोफ़ेसर डॉं पन्डित सुरेंद्र रमल शिरोमणि मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। हाल ही मे रेहानउद्दीन का एक पेटेंट भी हुआ है।

पुस्तकें लिखने के साथ साथ रेहान उद्दीन ने प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में कई पेपर प्रकाशित किए हैं। रेहान उद्दीन ने यूजी के कई छात्रों को उनके प्रोजेक्ट्स के लिए गाइड किया है। रेहानउद्दीन को जर्नल ऑफ फार्मास्युटिकल रिसर्च इंटरनेशनल और जर्नल ऑफ कॉम्प्लिमेंट्री एंड अल्टरनेटिव मेडिकल रिसर्च में समीक्षा में उत्कृष्टता के प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है। वे समीक्षक के रूप में वर्ल्ड बायोलॉजिका के बोर्ड सदस्य भी हैं। रेहान उद्दीन ने पुस्तकों को अलग अलग प्रकार मे लिखा है, जैसे कि टैक्स्ट बुक, प्रश्नोंत्तर बुक, बहुविकल्पिय इत्यादि। रेहान उद्दीन की पुस्तकों मे ख़ास प्रकार के चित्र होते हैं जो छात्रों को समझने मे सरलता देते हैं। साथ ही साथ रेहान उद्दीन पुस्तकों मे परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण एंव उपयोगी प्रशन भी देते हैं जो छात्रों को परीक्षा में पूर्ण तैयारी मे पृतिभाग करते हैं। रेहान उद्दीन की लिखी गई पुस्तकें सिर्फ़ भारत मे ही नही बिकती बल्कि इनकी पुस्तकें भारत के बाहर अन्य देशों मे भी बिकती हैं। ये पुस्तकें दुकानों पर तो उपलब्ध होती ही हैं और साथ ही आनलाइन भी उपलब्ध रहती हैं ताकि छात्र घर बैठे पुस्तकें मंगा सकें। रेहान उद्दीन को सर मदनलाल ग्रुप ऑंफ इंस्टीट्यूशन इटावा के चेयरमैन डॉं विवेक यादव एंव डायरेक्टर डॉं उमा शंकर शर्मा पुस्तकें लिखने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं। साथ ही साथ विद्यालय के सभी शिक्षक भी रेहान उद्दीन के साथ लेखन कार्य में अपना अपना योगदान देते हैं। विद्यालय के छात्रों को रेहान उद्दीन पुस्तकें लिखने के बारे में प्रशिक्षण देते रहते हैं। दिल्ली में मिले सर्वश्रेष्ठ लेखक पुरस्कार के लिए संस्था के चेयरमैन डॉं विवेक यादव, डायरेक्टर डॉं उमा शंकर शर्मा तथा रजिस्ट्रार परविन्दर सिंह ने रेहान उद्दीन को बधाई दी।

*वेदव्रत गुप्ता 

दिव्यांगजनों के मेडिकल सर्टिफिकेट विकास खंड पर 3 अप्रैल को बैंड

फोटो:एक दिव्यांग की मेडिकल जांच करते मेडिकल अफसर

जसवंतनगर (इटावा) 21 मार्च। मुख्य विकास अधिकारी इटावा प्रणता ऐश्वर्या ने बताया है कि दिव्यांगजनों द्वारा मेडिकल सर्टिफिकिट के अभाव में विभागीय योजनाओं अथवा सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को दी जा रही सुविधाओं से वह वंचित रह जाते हैं। ऐसे दिव्यांगजनों को मेडिकल सर्टिफिकिट बनवाया जाना नितान्त आवश्यक है। उन्होंने इस हेतु मेडिकल सर्टिफिकिट बनवाये जाने हेतु तहसील और ब्लॉक स्तर पर शिविर के माध्यम से बनाये जाने का आदेश निर्गत किया है। शिविर दिनांक 03 अप्रैल, 2023 को विकास खण्ड जसवन्तनगर में, दिनांक 05 अप्रैल, 2023 को विकास खण्ड सैफई में, दिनांक 06 अप्रैल, 2023 को विकास खण्ड बसरेहर में, दिनांक 10 अप्रैल, 2023 को विकास खण्ड ताखा में, दिनांक 11 अप्रैल, 2023 को विकास खण्ड भरथना में, दिनांक 12 अप्रैल, 2023 को विकास खण्ड चकरनगर में, दिनांक 13 अप्रैल, 2023 को विकास खण्ड महेवा में एवं दिनांक 15 अप्रैल, 2023 को तहसील सदर इटावा में आयोजित किया जायेगा।

*वेदव्रत गुप्ता 

भड़काऊ भाषण, मनी लॉन्ड्रिंग जैसे केस में फंसे जाकिर नाइक को ओमान से पकड़कर लाया जाएगा भारत

कट्टरपंथी इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को ओमान से भारत निर्वासित किया जा सकता है. नाइक 23 मार्च से ओमान यात्रा पर जाने वाले हैं, उसी दौरान उन्हें हिरासत में लेने के लिए भारतीय खुफिया एजेंसियां पहले से ही ओमान के अधिकारियों के संपर्क में हैं.

नाइक को ओमान में दो तकरीर देने के लिए आमंत्रित किया गया है. उनकी पहली तकरीर ‘कुरान एक वैश्विक जरूरत’ का आयोजन ओमान के धार्मिक मामलों के मंत्रालय द्वारा किया गया है, जो रमजान के पहले दिन यानी 23 मार्च को होनी है.

ओमान स्थित भारतीय दूतावास वहां स्थानीय कानूनों के तहत उन्हें हिरासत में लेने और फिर भारत निर्वासित करने के लिए एजेंसियों के संपर्क में है. भारतीय खुफिया एजेंसियों के सूत्रों ने बताया कि कि इस बात की प्रबल संभावना हैं कि स्थानीय अधिकारी उनके अनुरोध पर अमल करते हुए उन्हें हिरासत में ले लें

विदेश मंत्रालय द्वारा इस मामले को ओमानी राजदूत के समक्ष भी उठाया गया था. इसी तरह, ओमान में भारतीय राजदूत ने भी ओमानी विदेश मंत्रालय के सामने यह मुद्दा उठाया है.

किम जोंग उन की 10 साल की बेटी को देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश, इस वजह से लोगों में बढ़ रही नाराजगी

उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम-जोंग उन की भव्य जीवनशैली देश में लोगों के बीच नाराजगी को बढ़ा रही है। आरएफए की रिपोर्ट अनुसार इन दिनों किम जोंग उन की 10 साल की बेटी किम जू एई की चर्चा देश में खूब हो रही है।

उत्तर कोरियाई ने बताया कि लोग किम की बेटी के ‘फूले हुए गाल’ और अच्छे कपड़े देखकर हैरान हैं। किम की बेटी हाल के दिनों में कई मौकों पर पिता के साथ सार्वजननिक तौर पर नजर आ चुकी हैं।

10 साल की किम जू को हाल ही में किम जोंग उन के साथ तब देखा गया था जब उत्तर कोरिया ने पिछले सप्ताह एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। वह पिछले महीने हथियारों के प्रदर्शन के दौरान भी मौजूद नजर आईं थी।

उत्तर कोरियाई ने कहा, ‘इससे मुझे गुस्सा आता है कि मेरे लिए मेरी स्थिति को सहन करना इतना कठिन है और किम जू एई, जिसे हम सभी जानते हैं कि वह अच्छी तरह से खा रही है और रह रही है। वह टीवी पर अपने फैंसी कपड़ों में दिखाई दे रही है।’

 

एयर मार्शल वीआर चौधरी ने कहा-“अंतरिक्ष को हथियारबंद करने की शुरुआत हो चुकी है और वह…”

वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल वीआर चौधरी का कहना है कि अंतरिक्ष को हथियारबंद करने की शुरुआत हो चुकी है और वह दिन दूर नहीं जब भविष्य की लड़ाईयां जमीन, समुद्र, आसमान के साथ ही साइबर और अंतरिक्ष क्षेत्र में भी लड़ी जाएंगी।

 वायुसेना प्रमुख ने कहा कि अंतरिक्ष क्षेत्र में हमें मिली शुरुआती सफलता का हमें फायदा उठाना चाहिए और खुद को भविष्य के लिए तैयार करना चाहिए। दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान वायुसेना प्रमुख ये बातें कही।

वायुसेना प्रमुख ने बीते साल भी एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि भविष्य में अंतरिक्ष की ताकत ही विजेता का फैसला करेगी। पिछली सदी में अंतरिक्ष के क्षेत्र में काफी खोज हुई और आज ऐसा समय है कि आधुनिक समाज लगभग पूरी तरह से अंतरिक्ष आधारित तकनीक पर आश्रित हो गया है।  हाई स्पीड कम्युनिकेशन और जासूसी के लिए अंतरिक्ष तकनीक का इस्तेमाल अहम सैन्य औजार बन गए हैं। इसके चलते सुरक्षा बलों के लिए भी सैटेलाइट अहम हो गई हैं।