Saturday , October 26 2024

Editor

ब्रह्माणी देवी मेला आज से, प्रशासन ने किए सख्त इंतजाम 

फोटो मे- जसवंतनगर के वीहडी क्षेत्र मे स्थिति व्रहमाणी मां का मंदिर और गर्भ गृह मे विराजमान मांता व्रहामणी और अन्य

जसवतंनगर(इटावा)। यहां से लगभग 18 किमी दूर घने वीहडो के वीच स्थिति माता व्राहमाणी मंदिर आसपास के क्षेत्रो के लोगो के लिए श्रद्वा केन्द्र है इस मंदिर पर चैत्र नवरात्रि के दिनो मे वडी संख्या मे झढे चढाऐ जाते है तथा प्रतिदिन हजारो की संख्या मे लोग देवी दर्शन के लिए पहुॅचते है। इस देवी मंदिर का करीब 300 वर्ष पुराना इतिहास है और यह जाखन गांव के बीहड़ों में स्थित है।

सन 2012 -2013 में चैत्र नवरात्रि के मेले के दौरान इस मंदिर पर पीएसी बल ने फायरिंग कर दी थी जिससे कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी इसके बाद से यह मेला प्रशासन की सुर्खियों में चढ़ा और तब से इस मेले में प्रशासन हर वर्ष सख्त से सख्त व्यवस्थाएं करता रहा है ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके।

इस बार बुधवार यानि आज से यहां पर मेला शुरू हो रहा है, जो हालांकि राम नवमी तक चलेगा, मगर आगे भी कई दिन चलता है। इसके लिए तैयारिया पूरी कर ली गई है। देवी मंदिर की मान्यता काफी अधिक है । कई प्रदेशों के लोग दर्शनों को आते हैं। एक जमाने में यह देवी स्थल राजा रजवाड़ों का पूज्य स्थल होने के साथ-साथ दस्यु सम्राटों का भी आराध्य स्थल था।दस्यु सम्राट अपने गिरोहों के साथ मेले में आकर पुलिस की आंखों में धूल झोंक दर्शन हर हालत में करते थे।

यहां के लोग जो अब दूरस्थ शहरो तक पहुॅच गये है,वह भी इन दिनो मां के दर्शन के लिए अवश्य ही यहां आते है ।

श्रद्वालु अपने अपने तरीके से झंडे चढाते है। कोई कंधो पर रखकर झंडो को लाता है। सैकड़ों भक्त अपने गांवों से मीलों जमीन पर लेट लेट कर मंदिर तक की दूरी नापते है। कोई कोई तो दंडवत प्रणाम करते हुये मंदिर तक पहुॅचते है। कई बाकायदा बैंड बाजों, ढोल ताशों के साथ झंडा लेकर आते है और अन्य ढोलक , मजीरो ,चिमटा बजाते हुये मां के दरवार मे पहुॅचते है। इनके साथ आने वाली महिलाए नृत्य व लंगुरिया गाती देवी का दर्शन करने आती है और विहंगम नजारा पेश करती हैं।

मंदिर के एक कि मी पहले से ही धार्मिक वातावरण देखने को मिल जाता है। अष्टमी और रामनवमी के दिन श्रद्वालुओ की लख्खी भीड जुटती है।

ब्राह्मणी देवी मंदिर के पुजारी प्रेम किशोर ने बताया कि एक एक करके ही झंडे चढाने वालो को मंदिर परिसर तक पहुॅचने व्यवस्था की गई है।मंदिर परिसर मे किसी को भी अनावश्यक रूप से रूकने नही दिया जायेगा। सुबह 6 बजे तथा शाम 7 बजे देवी मां की आरती होती है।

क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने बताया कि मेले की व्यवस्था के लिए तीन थानाध्यक्ष, 8 उपनिरीक्षक , 6 हेड कांसटेवल, 30 आरक्षी, तथा 7 महिला सिपाही के अलावा डेढ़ सेक्शन पीएसी बल, सीसी कैमरे , फायर विग्रेड, आरटी सेट, 3 ट्रेफिक पुलिस सिपाही को लगाया गया है। जो नवरात्रि शुरू होने की पहली रात तक मंदिर परिसर में तैनात कर दी जाएगी। उन्होने बताया मंदिर के एक किलो मीटर पहले वैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई।वहां से छोटा -वडा कोई वाहन मंदिर तक नही पहुॅचेगा।वेदव्रत गुप्ता

*वेदव्रत गुप्ता 

12 साल बाद पकड़ी गई देह व्यापार के मामले में वांछित एक महिला आरोपी, यूपी की जेल से हुई थी फरार

देह व्यापार के मामले में वांछित एक महिला आरोपी को पुलिस ने 12 वर्ष बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला यूपी की जेल से छूटकर फरार हो गई थी। तब काठगोदाम पुलिस ने उसे वांछित घोषित कर दिया था।

 हल्द्वानी में अधिवक्ता से मिलने पहुंची थी। तभी काठगोदाम पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। यूपी के बरेली जिले के बहेड़ी तहसील स्थित शीशगढ़ निवासी महिला को काठगोदाम पुलिस ने अगस्त 2008 में देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया था। जेल से छूटने के बाद महिला रुद्रपुर के शिवनगर स्थित किराए के घर से फरार हो गई थी। भागने के बाद महिला ने अपनी पहचान बदल दी।

पुलिस ने महिला आरोपी को वांछित बनाते हुए 20,000 का इनाम भी घोषित किया था। सोमवार देर शाम महिला अपने अधिवक्ता से मिलने हल्द्वानी पहुंची तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। वहीं, मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया।

रात में घर से भटक कर 2 कि.मी. दूर पहुंची बालिका को पुलिस ने किया बरामद

फोटो- प्रभारी निरीक्षक के साथ बालिका गुडिया

जसवंतनगर(इटावा)। सोमवार शाम यहां कस्बे में एक 6 वर्षीय बालिका रात के अंधेरे में गुम हो गई और भटकते भटकते घर से कम से कम 2 किलोमीटर आगे निकल गई। उस बालिका को जसवंतनगर पुलिस ने आपरेशन मुस्कान के तहत बरामद कर परिजनों को सौंपाते उन्हें राहत दी।

रास्ता भटकी 6 वर्षीय यह बालिका बताते है कि फरूखाबाद के रहने वाले अनिल कुमार की 6 वर्षीय पुत्री गुडिया थी।जो अपने जीजा आकाश के यहां अपनी बहिन के साथ मोहल्ला कंजड वस्ती मे आई थी। शाम 7 बजे वह किसी तरहघर से निकल गई और रास्ता भटक गई। उसके परिजनो ने आसपास गांवो मे खोजा मगर पता न चलने पर सूचना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सौलंकी को दी।

उसके बाद कस्वा इंचार्ज कपिल चौधरी द्वारा खोज शुरू की गई तो तो बच्ची घर से 2 किलो मीटर दूर भावंलपुर गांव के पास रात्रि 11 बजे रोते हुये मिली।

बाद मे पुलिस ने बालिका को सांत्वना देते, प्यार से पूछताछ की तो बालिका ने अपना नाम गुडिया बताया। बाद मे उसे उसके परिजनो को सुपुद्र कर दिया। उसके परिजन रीता देवी तथा राजू ने पुलिस की प्रशासना की है।

*वेदव्रत गुप्ता 

दूसरी शादी के बाद बेबी प्लॉनिंग को लेकर दलजीत कौर ने किया बड़ा खुलासा तो पति ने कही ये बात…

छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गई हैं। बिग बॉस 16 फेम शालीन भनोट से तलाक के बाद एक्ट्रेस ने NRI बिजनेसमैन निखिल पटेल संग सात फेरे लिए। दलजीत और निखिल की शादी की तस्वीरें खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने के बाद दलजीत कौर अब तीन बच्चों की मां बन गई हैं। दलजीत को पहली शादी से एक बेटा है जबकि निखिल की भी पहली शादी से दो बेटियां है। दलजीत और निखिल इन दिनों थाईलैंड में अपना हनीमून एंजॉय कर रहे हैं। अपने हनीमून की झलकियां भी इंटरनेट पर फैंस के साथ साझा कर रही है।

हनीमून के बीच न्यूली मैरिड कपल उन सभी सवालों का जवाब देने का मौका भी नहीं छोड़ रहा है, जो उनके फैंस उनसे पूछ रहे हैं।  20 मार्च 2023 को अपने फैंस के साथ लाइव बातचीत के दौरान शादीशुदा जोड़े दलजीत कौर और निखिल पटेल ने अपनी बेबी प्लॉनिंग को लेकर खुलकर बात की।

इस दौरान कपल से पूछा गया कि क्या उनके और भी बच्चे होंगे। फैन के सवाल का जवाब देने के लिए दलजीत ने कहा, “नहीं दोस्तों, हमारे पहले से ही तीन बच्चे हैं।”  कपल के इस जवाब से एक बात को साफ है कि वो फिलहाल तो बेबी के बारे में नहीं सोच रहे हैं।

कोल्ड स्टोरो में हाउसफुल के बोर्ड लगे ,अभी भी 15 परसेंट आलू बाहर

फोटो: एक कोल्ड स्टोरेज के बाहर गेट पर लिखा हाउसफुल तथा एक अन्य कोल्ड स्टोरेज के बाहर लगी आलू लदी ट्रैक्टरों की लाइन

जसवंतनगर (इटावा)। इस बार आलू का रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन होने और भाव सस्ते चलने तथा कहीं भी आलू की सरकारी खरीद होती न दिखने से आलू भंडारण का संकट ।उत्पन्न हो गया है।

लगता है कि खेतों में ही काफी मात्रा में पड़ा सड़ जाएगा।

जसवंतनगर क्षेत्र में कुल मिलाकर 24 और सेफई इलाके में तीन कोल्डस्टोरेज हैं। इनमें से सभी लगभग हाउसफुल हो गए हैं। यानि उनकी क्षमता के अनुसार भंडारण के लिए आलू उनमें पहुंच चुका है। केवल इक्का-दुक्का कोल्ड स्टोरेज ही ऐसे हैं ,जिनकी साख अच्छी नहीं है ,उनमें आलू अभी भरना बाकी है।

सूत्रों ने बताया कि जसवंत नगर के कोल्ड स्टोरों की भंडारण क्षमता कुल मिलाकर 65-70 लाख आलू के पैकेट रखने की है ,जबकि सैफई इलाके के कोल्ड स्टोरों की क्षमता 10- 12 लाख पैकेट है। जसवंतनगर और सैफई इलाके के सभी शीत ग्रह में कुल मिलाकर 70 से 80 लाख पैकेट के लगभग आलू भंडारित हो सकता है, जबकि एक अनुमान के अनुसार इस बार यहां इलाके में 1करोड़ पैकेट के लगभग आलू पैदा हुआ है।

इस बार जनवरी के अंतिम सप्ताह और इधर होली के बाद से मौसम में हुई गड़बड़ी और वर्षा होने से आलू की खुदाई में काफी बाधा पड़ी है और आलू अभी तक खेतों में किसान खोद रहे हैं ।

पिछले वर्ष 15 मार्च तक आलू का भंडारण कमप्लीट हो चुका था और कुछ कोल्ड स्टोरेज अपनी क्षमता के अनुसार भंडारण पूरा नहीं कर सके थे।

जसवंतनगर और सैफई इलाके में इस बार आलू का भंडारण होली के 1 हफ्ते पूर्व शुरू हो सका और अभी तक जारी है। अनुमान लगाया गया है कि जिस तरह से आलू भारी मात्रा में पैदा हुआ है, उसकी खुदाई अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक चलने वाली है ,इसलिए किसान अपने सस्ते आलू को हर हालत में कोल्ड स्टोर में रखकर फायदा उठाना चाहता है।

मगर कोल्ड स्टोर अभी से ही फुल हो गए हैं और किसान अपनी आलू भरी ट्रैक्टर ट्रालियों लेकर कोल्ड स्टोरों के बाहर लाइने लगाए हैं। जबकि कोल्ड स्टोर मालिक अपने कोल्ड स्टोरो के फुल हो जाने के बाद उन्हें ओवर नहीं करना चाहते।

इस बार कोल्ड स्टोरेज मालिकों ने आलू भंडारण शुल्क भी 240 रुपए से बढ़ाकर 260 रुपए कुंटल किया है , उसके बावजूद भी किसान भंडारण पर ज्यादा जोर दे रहा है। साथ ही व्यापारी गण भी आलू सस्ता होने की वजह से फायदा उठाने की गर्ज से आलू भंडारण कर रहे हैं।

एक शीतगृह मालिक ने बताया कि उसने एडवांस में बारदाना और लोन किसानों को दे रखा है ,इसलिए हाउसफुल के बावजूद वह उन्हीं का आलू गुंजायश कर रखने को मजबूर हैं ,मगर अब जगह अन्य के लिए नहीं है।

आलू भंडारण पर नजर रखने वाले डी एच ओ ऑफिस के एक बाबू यहां जसवंतनगर में रोज चक्कर लगा रहे हैं। वह सही आंकड़े नहीं बता पा रहे, हवा में आंकड़े बाजी कर और कोल्ड स्टोरों में चाय पानी की अपनी जुगाड़ करके गलत आंकड़े प्रशासन को भेज रहे हैं।

*वेदव्रत गुप्ता 

मौनी रॉय और जुबिन नौटियाल का नया गाना ‘दोतारा’ हुआ रिलीज़, यूट्यूब पर मचा रहा काफी धमाल

बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय और फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल का नया रोमांटिक सॉन्ग ‘दोतारा’ रिलीज हो गया है। इस गाने में मौनी बंगाली में गाना गाती नजर आ रही हैं। ‘दोतारा’ गाने में फिर से मौनी ने अपने हॉट लुक से फैंस को क्रेजी किया है।

मौनी रॉय और जुबिन नौटियाल के गाने ‘दोतारा’ आज यानी 21 मार्च को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। गाने में आप देख सकते हैं कि इसमें दो अलग-अलग वक्त को दिखाया गया है।

बाद में इसमें दिखाया गया कि मौनी एक राज दरबार की नृत्यकी होती हैं और जुबिन एक गायक। गाने के जरिए जो कहानी दिखाई गई है वो बेहद ही खूबसूरत है।’दोतारा’ में जुबिन नौटियाल के अलावा फेमस प्लेबैक सिंगर पायल देव ने अपनी आवाज दी है।

पायल देव बॉलीवुड फिल्मों के लिए न सिर्फ गाने गाती हैं बल्कि वह गाने लिखती भी हैं। उन्होंने ‘बाजीराव मस्तानी’ फिल्म का ‘अब तोहे जाने न दूंगी’ के साथ ही ‘नमस्ते इंग्लैंड’ फिल्म का ‘भरे बाजार’ जैसे कई गाने गए हैं।

 

शो ‘व्हाट वीमेन वॉन्ट’ में पहुंचे रणबीर कपूर से हुई इतनी बड़ी भूल, कर दी इस बड़े एक्टर की बुराई

णबीर कपूर बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय हैं। उनकी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके साथ को-स्टार श्रद्धा कपूर हैं। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म धमाकेदार कमाई कर रही है।रणबीर हाल ही में करीना कपूर के शो व्हाट वीमेन वॉन्ट में पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई खुलासे किए।

रणबीर कपूर हिंदी सिनेमा के उन सितारों में से हैं, जो अपनी निजी जिंदगी के बारे में सार्वजनिक तौर पर ज्यादा बोलने से बचते हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने फिल्म निर्माता करण जौहर के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है,  इस दौरान करीना ने रणबीर से सवाल किया कि बहुत से लोग कपूर खानदान के बारे में जानना चाहते हैं। उन्होंने पूछा कि परिवार में सबसे ज्यादा गॉसिप कौन करता है।

कहा, ‘मुझे लगता है कि गॉसिप के मामले मेरी और तुम्हारी छवि काफी खराब हो गई है और यह सब करण जौहर के कारण हुआ है। मुझे लगता है वह बहुत ही अकेला और ईर्ष्यालू है, क्योंकि इसके लिए हर कोई उसपर ही इल्जाम लगाता है। उसे कोई कंपनी चाहिए, इसलिए उसने हमारा नाम लेना शुरू कर दिया’।

नवरात्रि, रमजान और महावीर जयंती को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित

फोटो- पीस कमेटी बैठक की अध्यक्षता करते क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान।

जसवन्तनगर(इटावा)। नवरात्रि,रामनवमी,रमजान व महावीर जयंती मनाए जाने जाने को लेकर पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को थाना जसवंतनगर के सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की।

क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने अध्यक्षता करते कहा अपील की कि शांति व्यवस्था बनाये रखने व त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने में सभी धर्मों के लोग मिलकर सहयोग करें।

उन्होंने प्रत्येक वर्ग व समाज के धर्म गुरुओं व प्रतिनिधियो से कहा कि रमजान, महावीर जयंती के साथ साथ नवरात्रि व रामनवमी त्योहारो को मनाने के लिए सरकार के द्वारा दी गई गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए सावधानियां बरते जाने की जरूरत है। त्यौहारों के मौके पर सब मिलकर एकता और शांति बनाये रखे। गैर जरूरी सामग्रियों का सेवन करने से परहेज करें।

थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सौलंकी ने सभी लोगों से सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारा वातावरण में त्यौहार बनाने की अपील की है। इसके लिए समाज के सभी वर्ग के लोगों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने ने कहा कि किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना हो, तो तुरंत थाना को सूचित करें। इस दौरान अजेन्द्र गौर, राजीब गुप्ता बबलू, विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद एहसान, लडडन खां, आदि ने भी अपने विचार रखे।

*वेदव्रत गुप्ता 

वीरेंद्र सहवाग को जब सचिन ने दी थी धमकी-” तेरे कारण हम हारे, अब मत करना…”

वीरेंद्र सहवाग  की आक्रामक बल्लेबाजी से पूरी दुनिया वाकिफ हैं.वे टेस्ट क्रिकेट में 2 तिहरे शतक लगाने खिलाड़ियों की खास लिस्ट में शामिल हैं. यह धाकड़ बल्लेबाज तीसरे तिहरे शतक से सिर्फ 7 रन से चूक गया था. 

वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि मुल्तान में खेले जा रहे टेस्ट में मैं 100 रन तक 4 छक्के जड़ चुका था. इसके बाद सचिन मेरे पास आए और कहा कि अब छक्का मत जड़ना. तू बड़ी पारी खेल सकता है. इससे पहले तेरे छक्के के कारण हमें ऑस्ट्रेलिया में हार मिली थी. 

सहवाग ने मैच में 130 रन तक 5 छक्के जड़े थे. फिर उन्होंने छठा छक्का जड़कर तिहरा शतक पूरा किया था. यानी सचिन तेंदुलकर के कहने के बाद उन्होंने धैर्य के साथ बल्लेबाजी की. मालूम हो कि दिसंबर 2003 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वीरेंद्र सहवाग ने मेलबर्न में 195 रन की पारी खेली थी. 

आरसीबी को स्मृति मंधाना ने भी किया निराश, 3.40 करोड़ रुपये की इस खिलाडी ने टीम को करवाया बाहर

भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की नीलामी में सबसे ज्यादा राशि में बिकने वाली खिलाड़ी थीं।रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने 3.40 करोड़ रुपये (410,000 डॉलर) में खरीदा था। मंधाना ने डब्ल्यूपीएल 2023 में बल्ले से निराश कर दिया।

 आरसीबी कप्तान स्मृति मंधाना पूरे सीरीज के दौरान एक फिफ्टी नहीं बना सकी। उच्चतम स्कोर 37 रन है। मंधाना ने 8 मैच में केवल 149 रन बना सकी।

स्मृति मंधाना ने पहले मैच में 35, दूसरे में 23, तीसरे में 18, चौथे में 4, 5वें में 8, छठें मैच में 0, 7वें मैच में 37 और अंतिम मैच में 24 रन बनाकर आउट हो गई। स्मृति के नाम 113 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2661 रन है। इस दौरान उनका औसत 27.15 और स्ट्राइक रेट 123.19 का रहा है।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टी20 लीग खेल चुकी स्मृति ने 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है। उनके नेतृत्व में डब्ल्यूपीएल से पहले हुए महिला टी20 चैलेंज में ट्रेलब्लेजर टीम 2020 चैंपियन बनी थी।