Saturday , October 26 2024

Editor

रोजाना ग्रीन टी पीने से दूर होगी याद्दाश्त की समस्या, देखिए यहाँ

ग्रीन टी, सेहत के लिए कितनी फायदेमंद है इससे शायद ही आज कोई अंजान है। फिटनेस को प्रियोरिटी देने वालों के तो डाइट का ये बहुत ही खास हिस्सा बन चुकी है।

लेकिन इसे कब पीना चाहिए, कितनी मात्रा में पीना चाहिए जैसी चीज़ों पर कम ही लोगों का ध्यान ज्यादा है। तो आपको बताना चाहेंगे कि किसी भी चीज़ को फायदा लेने के लिए जरूरी है उसे सही तरीके से खाना या पीना। तो आज हम ग्रीन टी के बारे में जानेंगे।

याद्दाश्त बढ़ाता है

हमारे दिमाग में तंत्र-तंत्रिका को लगातार सुचारू रूप से काम करने के बहुत सारी रक्तवाहिकाओं की जरूरत पड़ती है। जिसे रोजाना ग्रीन टी (Green Tea) का सेवन करके मजबूत बनाया जा सकता है।  जो लोग रोजाना ग्रीन टी पीते हैं, तो उनकी याद्दाश्त बढ़ती है जिससे लंबे समय तक चीजों और बातों को याद रख पाते हैं।

बालों के लिए फायदेमंद

अगर आप दो मुंहे बालों, झड़ते बालों की समस्या से हमेशा परेशान रहते हैं, तो ऐसे में आप नियमित रूप से ग्रीन टीपीना शुरू कर दें। क्योंकि ग्रीन टी में पाया जाने वाला विटामिन B दो मुंहे बालों को खत्म करता हैं, तो वहीं ग्रीन टी में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट बालों के ग्रोथ को बढ़ाता है साथ ही मुलायम और घने बनाता है।

डायबिटीज

अगर आप डायबिटीज के पेशेंट हैं तो आपके लिए ग्रीन टी पीना बेहद फायदेमंद रहेगा, क्योंकि उसमें पैलीफेनॉल्स और पोलीस्च्चराइड्स नामक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के इंसुलिन को कंट्रोल रखता है।

बाल झड़ने और सफ़ेद होने से आप भी हैं परेशान तो आजमाएं कोकोनट मिल्क का ये उपाएँ

तेजी से बदलती लाइफस्टाइल और प्रदुषण के कारण हमारी स्किन के साथ बालों पर भी काफी असर पड़ता है। इसका सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव नई पीढ़ी पर पड रहा है जिसके कारण कम उम्र में एजिंग के लक्षण दिखना, बाल झड़ना और सफ़ेद हों जैसी समस्याएं होने लगी हैं।

विटामिन बी, सी, ई, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल गुणों से भरपूर नारियल दूध सिर्फ स्किन के लिए ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।

कोकोनट मिल्क को ऐसे करें तैयार

मिक्सी में कद्दूकस किया हुआ नारियल और 1 कप पानी बारीक पीस लें।
अब साफ और कॉटन में नारियल का पेस्ट डालें।
कपड़े को जोर से बांधे और एक बाउल में नारियल को निचोड़े।
इसे फ्रिज में स्टोर करें।
इसे आप बालों पर लगाने के साथ कुकिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकती है।

कोकोनट मिल्क से हेयर स्पा करने का तरीका

सबसे पहले बालों को माइल्ड शैंपू से धोकर सुखाएं।
अब कॉटन को कोकोनट मिल्क में डुबोएं।
इसे स्कैल्प से लेकर पूरे बालों पर लगाएं।
अब गुनगुने पानी में टॉवल निचोड़कर सिर पर लपेट।
इसे करीब 5 मिनट तक रहने दें।

ग्रहों की स्थिति के अनुसार जानिए आखिर कैसा रहेगा आज का दिन…

मेष- अद्भुत समय है। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम और संतान की स्थिति थोड़ी मध्‍यम रहेगी।  शासन-सत्ता का सहयोग मिलेगा।

 

वृषभ- स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी, कोर्ट-कचहरी में विजय, पिता की सम्‍पत्ति और स्‍वास्‍थ्‍य में अच्‍छी स्थिति है। प्रेम और संतान पर थोड़ा सा ध्‍यान रखें। मां काली की अराधना करें।

मिथुन- यात्रा में लाभ मिलेगा। भाग्‍यवश कुछ काम बनेंगे। शुभ संस्‍कार हो सकते हैं। पूजा-पाठ में मन लगेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, व्‍यापार, संतान की स्थिति अद्भुत दिख रही है। हरी वस्‍तु पास रखें। नौकरी में अफसरों से व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें। तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। कार्यक्षेत्र में वृद्धि भी होगी।

कर्क- बहुत अच्‍छा समय नहीं कहा जाएगा लेकिन जो लोग रिसर्च करते हैं उनके लिए अद्भुत समय है। परिस्थितियां प्रति‍कूल रहेंगी। बचकर पार करने की आवश्‍यकता है। संतान और व्‍यापार भी मध्‍यम दिखाई दे रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

सिंह- जीवन में तरक्‍की करते दिख रहे हैं। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है लेकिन प्रेम, व्‍यापार, संतान और जीवनसाथी के साथ चली आ रही परेशानियों के लिए उत्‍तम समय है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें। संयत रहें।आत्मविश्वास में कमी आएगी। नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। आय में वृद्धि होगी।

कन्‍या- शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। शत्रु भी मित्र बनने की कोशिश करेंगे। बुजुर्गों का आ‍शीर्वाद मिलेगा। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-व्‍यापार की स्थिति बहुत अच्‍छी है। पीली वस्‍तु का दान करें। परिवार में व्यर्थ के क्रोध और वाद-विवाद से बचें। वाहन सुख में वृद्धि होगी। परिवार के साथ यात्रा पर जाना हो सकता है।

तुला- विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्‍छा समय है। प्रेम में कुछ नयापन आ सकता है। नवप्रेम का आगमन हो सकता है। संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब बहुत बढ़िया है। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक- भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी हो सकती है। घर में कुछ शुभ संस्‍कार हो सकते हैं। कुछ आयोजन हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम-व्‍यापार की स्थ्‍िाति बहुत अच्‍छी है। पीली वस्‍तु पास रखें। वाणी में कठोरता का प्रभाव हो सकता है। नौकरी में तरक्की के रास्ते बनेंगे। स्थान परिवर्तन भी हो सकता है।

धनु- घोर पराक्रमी बने रहेंगे। भाइयों-मित्रों का साथ होगा। एक बहुत अच्‍छी व्‍यवसायिक ऊर्जा आपमें आ गई है। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। प्रेम-व्‍यापार अद्भुत है। व्‍यवसाय की स्थिति बहुत अच्‍छी है।

मकर- धन का आवक बढ़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। बिल्‍कुल शब्‍द साधक की तरह वाणी का प्रयोग करेंगे। सारी स्थितियों को अपने पक्ष में कर लेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत बढ़िया है। पीली वस्‍तु का दान करें। वाणी में मधुरता रहेगी, पर धैर्यशीलता में कमी रहेगी। अपनी भावनाओं को वश में रखें। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

कुंभ- शुभता के प्रतीक माने जाएंगे आप। जिस चीज की जरूरत होगी उसकी उपलब्‍धता होगी। अद्भुत समय है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार हर लिहाज से बढ़िया समय है। पीली वस्‍तु का दान करें।

मीन- यद्यपि की शुभ कार्यों में खर्च होगा। फिर भी मन थोड़ा परेशान रहेगा। प्रेम में थोड़ी दूरी रहेगी लेकिन शुभता बरकरार रहेगी। कनेक्‍शन बना रहेगा। संतान दूर है लेकिन शुभता महसूस करेंगे। अद्भुत समय है। भगवान शिव की अराधना करते रहें। घर-परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं। किसी धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं। संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

 

एक दिवसीय विकास खंड स्तरीय पशु चिकित्सा शिविर/मेला का आयोजन 

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली। ऊंचाहार शुपालन विभाग द्वारा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय एक दिवसीय विकास खंड स्तरीय पशु चिकित्सा शिविर/मेला का आयोजन विकास खंड ऊँचाहार के ग्रामपंचायत कन्द्ररावा में किया गया।

डॉ भारत भूषण प्रभारी उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ऊँचाहार ,श्री राम बहादुर चौरासिया,एवं अन्य ग्राम वासी द्वारा गौपूजन करके शिविर का शुभारंभ किया गया, साथ में बड़ी संख्या में पशु पालक की उपस्थित रही।

उक्त कार्यक्रम में 687 पशुओं का चिकित्सा, क्रीमनाशक दवापान,बधियाकरण, टीकाकरण, कृतिम गर्भाधान, बांझपन चिकित्सा आदि के साथ साथ पशुपालकों को गौवंसियो को निराश्रित बनाने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने हेतु जागरूक किया गया।

रोजगार हेतु किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)पशुपालन घटक ,पशुधन बीमा, पशुओं में विभिन्न प्रकार के रोगों से बचाव हेतु टीकाकरण ,क्रीमनाशक दवापान से होने वाले लाभ से भी अवगत कराया गया।

वर्तमान में अमृत महोत्सव के अंतर्गत संचालित हो रही 75 लाख निशुल्क कृतिम गर्भाधान योजना का लाभ उठाने हेतु आह्वान किया गया। 300 रुपये प्रति कृतिम गर्भाधान से सेक्ससोर्टेड सीमेन द्वारा होने वाले लाभ से पशुपालकों को भी बताया गया।

सैनिक समाज सेवा संगठन द्वारा धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ रायबरेली 

बरारा बुजुर्ग, रायबरेली शनिवार को होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाए गया । इस दौरान जमकर रंग-गुलाल उड़े। इसमें शामिल लोगों ने एक-दूसरे को तिलक लगाकर होली की बधाई दी। शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बरसाने की फूलों की होली, व गुलाल की होली। साथ ही संगठन के पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट जय सिंह यादव फौजी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फौजी राजमोहन, राष्ट्रीय महासचिव फौजी राजेश कुमार यादव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन कुमार विलियम, रायबरेली जिला अध्यक्ष नीरज यादव सोनू , जिला महासचिव फौजी दल बहादुर यादव, ब्लॉक अध्यक्ष डलमऊ फौजी

अनिल कुमार शिव बहादुर, राम नरेश यादव, राम मनोहर यादव, श्याम बाबू, सुनील कुमार, प्रेमनाथ, कंचन, प्रेमनाथ, राम मनोहर यादव, केबी यादव, सुभाष यादव, मुन्नू,नीरज यादव, अनिल यादव डायरेक्टर मनीष सिंह, देव नारायण यादव, राजेश यादव, अजनेश यादव, राजेश कुमार, फौजी देश कुमार जितेंद्र पाल संगठन के आदि फौजी सदस्य मौजूद रहे।

देश में बिजली विभाग की हड़ताल से चरमराई विद्युत व्यवस्था

माधव संदेश/संवाददाता रायबरेली

सरेनी रायबरेली एक तरफ जहां विधुत कर्मचारी हड़ताल पर हैं और जहां विधुत मंत्री एके शर्मा ने साफ रूप से स्पष्ट कर दिया है कि विद्युत कर्मियों की हड़ताल से निपटने के लिए सरकार भी पूरी तरीके से तैयार है लेकिन अगर बात कि जाए शहरी क्षेत्रों को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों की तो वहां पर विद्युत सप्लाई बहुत ही ज्यादा रूप से प्रभावित है कहीं पर सप्लाई हो रही है और कहीं पर नहीं कई फीडर तो ऐसे भी हैं जहां पर ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले 48 घंटे से ऊपर हो चुके हैं और लाइट नहीं पहुंच रही है आपको अवगत कराते चलें एक तरफ जहां रायबरेली जनपद से जुड़े हुए सरेनी पावर हाउस में विद्युत विभाग के कर्मचारियों का कोई असर नहीं पड़ा वहां पर नियुक्त सभी संविदा कर्मी अपने कार्य पर सुचारू रूप से संचालित है और वहां के फिडर भी चालू है जिससे वहां पर जुड़े हुए सभी ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था पहुंच रही है लेकिन अगर वही बात किया जाए सरेनी कोतवाली क्षेत्र से जुड़े हुए मलके गांव पावर हाउस की तो वहां पर ना ही कोई सरकारी कर्मचारी है और ना ही कोई संविदा कर्मचारी है जिससे मलके गांव पावर हाउस से जुड़े हुए समस्त क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है जब हमारी टीम के द्वारा दोनों पावर हाउस का रियलिटी चेक कराया गया तो हकीकत सामने आ गई विद्युत घर के कमरों में ताला लगा हुआ था और संविदा कर्मी धनपाल ,बहादुर, जावेद अख्तर ,विनय ,लल्लन, रितेश, कमलेश, संदीप, हरिकेश ,राम कुमार, आशीष सूरज अनूप आदि लोग मौके से नदारद मिले और वही मलके गांव पावर हाउस के 132 केवी के सभी संविदा कर्मी मौके पर मौजूद रहे और भारी बारिश में भी कार्य करते रहे।

स्टाम्पों में चोरी के साथ ही कमीशन खोरी का सबब बना रजिस्ट्री दफ्तर 

माधव संदेश/ ब्यूरो। रायबरेली । जमीन की खरीद फरोख्त का मामला सबसे संजीदा होने के साथ ही पारदर्शी होता है । सरकारी नियमों के तहत बैनामा बकायदा स्थिति और मौके के साथ दिखाने के लिए अब फोटो भी अनिवार्य कर दिया गया है । लेकिन जिले के मुख्यालय में स्थित रजिस्ट्री दफ्तर के कारनामें अबूझ पहेली की तरह हैं । विभागीय नियमों और कानूनों की धज्जियां उड़ाने वाले कई सनसनीखेज मामले सामने आने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने से भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद हैं । बीते दिनों हुए कई फर्जीवाड़े उजागर होने के बाद भी प्रशासन का मौन होना सवालों के घेरे में है । उल्लेखनीय है कि प्रयागराज मार्ग पर एक बेशकीमती भूखंड का एग्रीमेंट तत्कालीन एसडीएम ने अपने पुत्रों के नाम करा लिया । मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद आनन-फानन एग्रीमेंट कैंसिल होने के बाद मामला रफा-दफा हो गया । पीएसी के समीप एक महिला की कई बिस्वा जमीन फर्जी तरीके से बैनामा कराये जाने का मामला खूब चर्चा में रहा । इसी तरह सलोन तहसील में एक दलित की जमीन का फर्जी बैनामा विधायक के गुर्गों द्वारा कराया गया था । प्रगति पुरम में एक बैनामा बिना भूस्वामी के फर्जी गवाहों के माध्यम से करा लिया गया । बड़े पैमाने पर चल रहे करोड़ों के खेल में प्रापर्टी डीलरों पूरा सर्किट शामिल होता है । सबसे ज्यादा स्टाम्पों की चोरी करके भूस्वामी को गुमराह कर उनसे अवैध उगाही करके आपसी बंदरबाँट किया जाता है । अब देखना है कि जिलाधिकारी द्वारा राजस्व को नुकसान कर रहे फर्जीवाड़े के खेल शामिल दोषियों पर कार्यवाही अमल में लाई जाती है ।

इनसेट 

कंप्यूटर आपरेटर के साथ रकम बंटवारे में ‘संजय’ की भूमिका अहम 

रायबरेली । रजिस्ट्री दफ़्तर में होने वाले बैनामों में बकायदा चैनल में काम होता है । बैनामा तैयार होने के बाद कंप्यूटर आपरेटर के पास फीडिंग होते ही हिस्सेदारी तय करने का जिम्मा ‘संजय’ के कंधों पर होती है । सूत्रों की माने तो साहब से सेटिंग कराये जाने रकम बंटवारे में संजय की भूमिका अहम होती है । बड़े मूल्य के बैनामों में स्टाम्प कमी से सरकारी राजस्व को चूना लगाकर मोटी रकम को आपस में बाँट लिया जाता है ।

उ.प्र.जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ‘मंडलीय चुनाव’ को लेकर बैठक हुई

फोटो:-बैठक में भाग लेते शिक्षक गण

जसवंतनगर (इटावा)। उत्तरप्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की बैठक जिला महामंत्री अहसान अहमद ‘मुन्ना’ के आवास पर पूर्वान्ह 11 बजे से आहूत की गई।

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय द्विवेदी ने की। बैठक में कानपुर मण्डल कानपुर का मण्डलीय निर्वाचन निर्वाचन दिनांक 26 व 27 मार्च को शक्ति धाम समारोह स्थल इटावा में प्रस्तावित है। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी प्रदेश महामंत्री नरेश कौशिक जी उपस्थित रहेंगें।

प्रांतीय उपाध्यक्ष गौरव पाठक ने कहा कि मण्डलीय निर्वाचन में जनपद इटावा के सभी लोकप्रिय एवं कर्मठ पदाधिकारियों को मण्डल में प्रत्याशी बनाया जायेगा। जिला उपाध्यक्ष भानु अवस्थी ने कहा कि मण्डलीय निर्वाचन में सभी आगंतुकों का जोरदार स्वागत किया जाना चाहिये ,जिसकी जिम्मेदारी पदाधिकारियों को सौपीं गई ।

मीडिया का कार्य राजेश जादौन व प्रदीप चौहान, भोजन व्यवस्था अहसान अहमद, पुष्पार्पण अवनीश दुबे व प्रदीप चौहान बैनर पोस्टर प्रशस्ति पत्र अवधेश राठौर को जिम्मेदारी दी गई।

बैठक में गौरव पाठक संजय द्विवेदी, अहसान अहमद, भानु अवस्थी, मुहम्मद यूसुफ, आनन्द मिश्रा , अच्युत त्रिपाठी, विनय दीक्षित, राघवेंद्र शुक्ला ,राजेश मिश्रा, राजेश जादौन ,अरशद हुसैन, धर्मनारायण चौधरी ,अवधेश राठौर, प्रदीप चौहान, अवनीश दुबे, देवेश त्रिवेदी ,हरी चन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

*वेदव्रत गुप्ता 

जसवंतनगर की सभी सोसायटियों पर समाजवादी पार्टी समर्थकों का कब्जा

फोटो: जसवंत नगर की सहकारी समिति सभापति चुनी गई साधना यादव का अभिनंदन करते समर्थक

जसवंतनगर(इटावा)। इलाके की 6 सहकारी समितियों के प्रबंध समितियों के सभापतियों और उपसभापति का चुनाव रविवार को निर्विरोध संपन्न हो गया।

उल्लेखनीय है कि इन सारी समितियों पर समाजवादी पार्टी समर्थित अध्यक्ष(सभापति) बनने से पार्टी का दबदबा और हनक एक बार फिर सिद्ध हो गई।

अन्य फोटो क्रमशः अन्य सोसायटीज के सभापति बने अशोक यादव, राजेश यादव, रामदुलारे ,विमलेश कुमार, साधना यादव

क्षेत्र में कुल मिलाकर 8 सहकारी समितियां की प्रबंध समितियों के चुनाव की प्रक्रिया पिछले1हफ्ते से चल रही थी, इसमें से दो समितियों किसान सेवा सहकारी समिति सराय भूपत और किसान सेवा सहकारी समिति जगसौरा का चुनाव स्थगित कर दिया गया था।

नामांकन प्रक्रिया के दौरान 6 सहकारी समितियों के 54 डायरेक्टर्स में 45 निर्विरोध चुन लिए गये थे, शेष नो डायरेक्टर्स का चुनाव शनिवार को संपन्न होने के बाद आज रविवार को इन सभी छह समितियों के लिए सभापतियोंं और उपसभापतियों का चुनाव होना था, सभी पर निर्विरोध चुनाव हुआ। तिजौरा सोसायटी पर एक बार तो चुनाव की स्थिति पैदा हुई ,मगर बाद में दोनो आपस में निर्विरोध सभापति, उपसभापति बनने को राजी हो गए।

जसवंतनगर किसान सेवा सहकारी समिति पर पूर्व में एक बार और अध्यक्ष रही श्रीमती साधना यादव का निर्वाचन हुआ। इस समिति पर पिछले कई कार्यकालों से साधना यादव या उनके पति विनोद यादव अध्यक्ष निर्वाचित होते रहे हैं। इस सोसाइटी पर भारत सिंह उपसभापति सर्वसम्मति से बने।

जबकि साधन सहकारी समिति कोकाबली के सभापति पद पर समाजवादी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता रहे और प्रोफ़ेसर बृजेश यादव के करीबी राजेश यादव सभापति तथा उपसभापति पद पर रामभान सिंह वर्मा को चुना गया।

साधन सहकारी समिति जसोहन के सभापति पद पर विमलेश कुमार यादव सभापति तथा उपसभापति पद पर रणवीर सिंह को चुना गया।

इसी प्रकार भाजपा नेता और हाल ही में लोकसभा का उपचुनाव लड़कर पराजित होने वाले रघुराज सिंह शाक्य के गांव धौलपुर खेड़ा की किसान सेवा सहकारी समिति, खेड़ा धौलपुर के सभापति पद पर इटावा के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष रहे महावीर सिंह यादव के भतीजे अशोक कुमार यादव सभापति पद पर तथा उपसभापति पद पर सुमित राम चुने गए।

किसान सेवा सहकारी समिति बलरई के सभापति पद पर रामदुलारे राजपूत तथा उपसभापति पद पर सुधा देवी को चुना गया। इसी प्रकार साधन सहकारी समिति तिजोरा के सभापति पद पर मानवेंद्र सिंह तथा उपसभापति पद पर चरण सिंह को चुन लिया गया।

जसवंत नगर इलाके में सहकारी आंदोलन और सोसायटीओं पर पिछले 20-25 वर्षों से क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव और उनके पुत्र आदित्य यादव अंकुर का अपरोक्ष नियंत्रण रहा है, इसलिए इस बार के चुनाव में भी उन्हीं के आशीर्वाद से सभी सोसाइटीओं पर समाजवादी पार्टी समर्थक प्रबंध समितियों का गठन आसानी से हो गया और भारतीय जनता पार्टी को कोई सफलता नहीं मिली।

*वेदव्रत गुप्ता 

आर्यभट्ट गणित चेलेंज में डीपीएस के ‘आयुष’और ‘सिद्धांत’ रहे अव्वल

फोटो: टॉप रही छात्र आयुष कुशवाह और सिद्धांत डीपीएस स्कूल की प्रिंसिपल भावना सिंह के साथ

इटावा,19 मार्च। सीबीएसई प्रयागराज मण्डल द्वारा आयोजित आर्यभट्ट गणित चेलेंज प्रतियोगिता 2022 में दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा ने अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर बेस्ट सीबीएसई मैथेमेटिक्स प्रमोशन स्कूल का अवॉर्ड हासिल किया है।

विदित हो कि इस मैथेमेटिक्स प्रतियोगिता में सीबीएसई से जुड़े देश भर के लगभग दो हजार से भी ज्यादा स्कूलों ने प्रतिभाग किया था, जिसमे दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा के 3 बच्चों ने फाइनल राउंड में पहुंचकर ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके अपनी श्रेष्ठता साबित की। इस गणित प्रतियोगिता में छात्रों का डायरेक्शन गणित विभाग के विभागाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा सहित स्कूल के अन्य मेंटर टीचर संजय शर्मा, राघवेंद्र कुमार ,सौरभ चौहान ने किया।

इस आर्यभट्ट गणित चेलेंज प्रतियोगिता 2022 में डीपीएस के आयुष कुशवाहा और सिद्धांत श्रीवास्तव अपनी जगह बनाकर अव्वल रहे।

इस प्रतियोगिता का आयोजन दो स्टेज में सम्पन्न हुआ, जिसमे सेकेंड स्टेज में सीबीएसई द्वारा एक ऑनलाइन एग्जाम के आधार पर प्रत्येक विद्यालय से तीन श्रेष्ठ छात्र चुने गए थे। इसी क्रम में डीपीएस के छात्र आयुष कुशवाहा ने पहले टॉप 100 छात्रों में ही अपना स्थान बनाया था।

विद्यालय के दोनों मेधावी छात्रों की सफलता पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के चैयरमैन डॉ विवेक यादव व वाइस चैयरमैन डॉ प्रीति यादव और प्रिंसिपल भावना सिंह ने बधाई एवम उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं है।

*वेदव्रत गुप्ता