Saturday , October 26 2024

Editor

पहला सुख निरोगी काया’ नारे के साथ मैराथन में दौड़े विद्यार्थी

फोटो:- विजेताओं के साथ प्रबंधन के लोग

सैफई/जसवंतनगर(इटावा)। सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल द्वारा पहली बार आयोजित हॉफ मैराथन दौड़ मैं छात्र-छात्राओं ने पहला सुख निरोगी काया का नारा देकर खूब दौड़ लगाई।

बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में भारी उत्साह दिखा। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल इटावा व मैनपुरी जिले के बॉर्डर पर स्थित है। स्कूल प्रबंधन द्वारा रविवार को पहली बार दस किलोमीटर हॉफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया है। सुबह 6 बजे मैनपुरी जिले के करहल किशनी चौराहे से एसडीएम करहल गोपाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिसका समापन सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी केंपस नियर प्रोफेसर मार्केट पर स्कूल के चेयरमैन की अध्यक्षता में किया गया।

प्रतियोगिता में नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया। साथ ही मॉर्निंग वॉक करने वालों ने भी प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल के छात्र अमन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

पहली बार हाफ मैराथन प्रतियोगिता को देखने के लिए आसपास से लोग बड़ी संख्या में पहुंचे।

छात्र छात्राओं ने दौड़ते समय तेज आवाज में पहला सुख निरोगी काया का नारा लगाते हुए आगे बढ़े।

प्रतियोगिता में दोनों जिले की सीमाओं पर पुलिस सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस की व्यवस्थाएं भी थी,जिससे यातायात भी सामान्य रहा। समापन के दौरान स्कूल के चेयरमैन नवनीत यादव पिंटा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य समाज में एक अच्छा संदेश जाए ।आज के समय बहुत से लोग ऐसे हैं जो दैनिक क्रियाओं को भूल चुके हैं।

इस मौके पर चेयरपर्सन शिवानी यादव, प्रधानाचार्य दिलीप सिंह राठौर, सुषमा यादव, हरेश दीक्षित, मनमोहन कृष्ण, उजरा खान, राहुल, नेहा, आलिया, अनुराधा, हिमांजली, दीपा मिश्रा, संगीता, अल्बीसिया, रौशनी, अजय यादव,डॉ दुर्वेश आदि मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता 

राम जन्म पर अयोध्या शोध संस्थान जसवंत नगर में जन्मोत्सव मनाएगा

फोटो -जसवंत नगर के रामलीला मैदान में पंचवटी का निरीक्षण करते अयोध्या शोध संस्थान के डायरेक्टर डॉक्टर लव कुश द्विवेदी

जसवंतनगर(इटावा)। आगामी 30 मार्च राम नवमी के अवसर पर अयोध्या शोध संस्थान की ओर से जिला प्रशासन एवं रामलीला समिति के सहयोग से यहां रामलीला मैदान में श्री राम जन्मोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा ।

नगर में के रामलीला मैदान का निरीक्षण करने पहुंचे अयोध्या शोध संस्थान के डायरेक्टर डॉक्टर लव कुश द्विवेदी ने बताया कि सरकार के निर्देश पर प्रदेश भर में राम नवमी पर 30 मार्च को श्री राम जन्मोत्सव का कार्यक्रम किया जाना है ।

।।इसी परिप्रेक्ष्य में जसवंत नगर के रामलीला मैदान में भी श्री राम जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को बड़े धूमधाम से मनाना है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर एक शोभायात्रा निकाली जाएगी। शेष कार्यक्रम रामलीला मैदान में आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि जसवंत नगर की मैदानी रामलीला का एक महत्वपूर्ण स्थान है इस कारण यहां पर श्री राम जन्मोत्सव का कार्यक्रम विशेष रूप से रखा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि रामलीला समिति के पदाधिकारियों को राम नवमी के अवसर पर आयोजन के संबंध में निर्देशित कर दिया गया है ।

डॉ द्विवेदी ने रामलीला मैदान में पंचवटी एवं रावण की लंका आदि का निरीक्षण करने के बाद कहा कि यह स्थान बहुत सुंदर बन गया है। लोगों की जिम्मेदारी है कि इस महत्वपूर्ण एवं सुंदर व्यवस्था को बनाए रखें ।यह एक यादगार धरोहर है जिसे वर्षों तक लोग याद रखेंगे। उन्होंने बताया शीघ्र ही बजट आने पर इसके मैदान के लिए और बजट का आवंटन किया जाएगा अभी इस प्रोजेक्ट पर काफी काम होना है। डॉक्टर द्विवेदी के साथ रामलीला समिति, जसवंतनगर के व्यवस्थापक अजेंद्र सिंह गौर, प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू, हीरालाल गुप्ता भी मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता

अमृतपाल सिंह पर पंजाब पुलिस ने शिकंजा कसना किया शुरू, गिरफ्तार करने के लिए निकली टीमें

पंजाब में खालिस्तान की मांग उठाने वाला ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का प्रमुख अमृतपाल सिंह अब केंद्रीय एजेंसियों और पंजाब पुलिस के निशाने पर आ गया है। पुलिस टीमें उसे गिरफ्तार करने के लिए निकली हैं।
इसके पीछे अहम वजह वो खास रिपोर्ट है, जो खुफिया एजेंसियों ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी है। इसमें बताया गया है कि अमृतपाल सिंह जो खुद को जरनैल सिंह भिंडरांवाला 2.0 बताता है, वह धर्म को ढाल या हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहा है।
हर व्यक्ति धर्म में सांत्वना खोजने की कोशिश करता है। अमृतपाल ने इसे भुनाया और धर्म की अपनी व्याख्या करते हुए खालसा राज को प्राप्त करने का एक मार्ग दे दिया। अजनाला कांड के बाद, उसने बेअंत सिंह और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का नाम लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धमकी दे डाली।
पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों की मदद से अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों को गिरफ्तार करने के लिए बड़ा ऑपरेशन शुरु किया है। दर्जनों समर्थन पकड़े गए हैं, लेकिन अभी अमृतपाल सिंह का कहीं कुछ पता नहीं है। रिपोर्ट में बताया गया है कि अमृतपाल सिंह जो कुछ कर रहा है, उसके पीछे आईएसआई का हाथ है। वह अवसरवादिता और कायरता का मार्ग अपना चुका है।

किसी भी तरह से एक कट्टरपंथी नेता के रूप में अपनी छवि को बचाने का प्रयास कर रहा था। थाने पर हमला करना और पंजाब सरकार को आगे बढ़ने से रोक देना, ये देश में कानून व्यवस्था के लिए एक शुभ संकेत नहीं था।

कांग्रेस पर जेपी नड्डा का तीखा वार कहा-“राहुल गांधी ने प्रजातंत्र की हर मर्यादा लांघ दी है…”

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जेपी नड्डा ने रविवार को कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला किया। भाजपा युवा मोर्चा की तरफ से आयोजित यूथ पार्लियामेंट को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी ने प्रजातंत्र की हर मर्यादा लांघ दी है।
इंग्लैंड की सरजमीं पर जाकर कहते हैं कि ‘भारत में लोकतंत्र’ खतरे में है। ”

नड्डा ने आगे कहा, ‘2014 से पहले कैसा था देश? हमारा देश भ्रष्टाचार से भरा हुआ था, नीतिगत पक्षाघात था और यह एक पिछड़ा राज्य (तमिलनाडु) था। यह भारत को दिया गया संप्रदाय था।’

नड्डा ने कहा, ‘तमिलनाडु वह प्रदेश है, जो सबसे प्राचीन भाषा के लिए जाना गया है। तमिलनाडु… मंदिरों, अध्यात्मवाद, वेदों की भूमि और सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना गया है। परंपराओं के साथ, अपने इतिहास और अपनी संस्कृति के साथ जो भूमि खुद को समावेश करती है वह भूमि है तमिलनाडु।’

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने बनाया मास्टर प्लान, पुराने मैसूर पर रहेगा फोकस

र्नाटक में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी दलों के बीच हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक दलों ने अलग-अलग तरह से जीत हासिल करने के लिए प्लान बनाकर काम करना शुरू कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी  ने भी दोबारा सत्ता हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
पार्टी का काफी फोकस पुराने मैसूर पर है। वोक्कालिगा समुदाय बहुल वाले इस क्षेत्र में जद(एस) और कांग्रेस का दबदबा है। अब भाजपा इसमें सेंध लगाने की कोशिश में जुटी है।

इस क्षेत्र में रामनगर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, कोडागु, कोलार, तुमकुरु और हासन जिले शामिल हैं। वोक्कालिगा समुदाय के लोग ज्यादा रहते हैं। जद (एस) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी  के अध्यक्ष डी के शिवकुमार इसी समुदाय समुदाय से आते हैं।

इन जिलों की 58 विधानसभा सीटों में 24 पर जद (एस), 18 पर कांग्रेस और 15 पर भाजपा को पिछले चुनाव में जीत मिली थी। भाजपा को निष्कासित बसपा विधायक एन महेश का समर्थन भी हासिल है।

विद्युत निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए चलाया बुलडोजर, 600 परिवारों को दिया गया था नोटिस

शक्तिनहर किनारे अतिक्रमण कर बसी बस्तियों पर आज रविवार को बुलडोजर गरजा। जल विद्युत निगम ने अपनी जमीन को खाली कराने के सारे बंदोबस्त कर लिये हैं। सुबह 07:00 बजे से रात 08:00 बजे तक शक्तिनहर में पानी की सप्लाई नहीं होगी।

शक्तिनहर किनारे की बस्तियों को जल विद्युत निगम ने शनिवार की सुबह 07:00 बजे नोटिस दिया था। नोटिस में कहा गया है कि 24 घंटे के अंदर यानी रविवार की सुबह 07:00 बजे तक अतिक्रमण खाली कर दें।

मालूम हो कि शक्तिनहर के दोनों किनारों पर बस्तियां बसी हुई हैं। उनमें 600 ऐसे परिवार हैं, जिन्होंने जल विद्युत निगम की जमीन पर अतिक्रमण कर अपने घर और दुकान के निर्माण किए हैं।  गत दिनों जिलाधिकारी के निर्देश पर जल विद्युत निगम ने एक बार फिर नोटिस दिया। उसी क्रम में इस बार अतिक्रमण पर कार्रवाई लगभग तय है। उधर, ग्रामीणों ने ढकरानी में अतिक्रमण हटाए जाने के विरोध में धरना शनिवार को भी जारी रखा है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी को काले झंडे दिखाने का बनया था प्लान, कांग्रेसियों को पुलिस ने किया अरेस्ट

रिद्वार में सीएम पुष्कर सिंह धामी को काले झंडे दिखाने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। यूथ कांग्रेस अंकिता भंडारी हत्याकांड, भर्ती घोटाला और बेरोजगार संघ के युवाओं पर चलाई गई लाठीयो के विरोध में प्रदर्शन करने जा रहे थी।

सीएम धामी आज रविवार को हरिद्वार दौरे पर हैं, जहां वह सबसे पहले हरिद्वार के ऋषि कुल आयुर्वेद महाविद्यालय में चल रही आयुर्वेदिक पशु चिकित्सा सेमिनार में पहुंचे।

इस दौरान पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए कांग्रेसी नेता नितिन तेशवर ने बताया कि उत्तराखंड में युवाओं की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जहां एक ओर भर्ती घोटाला हो रहे है वहीं इस बार के बजट में युवाओं की ओर ध्यान भी नहीं दिया गया है।

इसी के वरोध में आज यूथ कांग्रेस में काले झंडे दिखाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हकीकत बताना चाहा लेकिन हर बार की तरह प्रशासन को आगे लाकर सरकार अपने आप को बचाने का काम कर रही है।

नॉर्वे डांस ग्रुप के साथ ठुमके लगाती नजर आई रवीना टंडन, एक्ट्रेस का जबर्दस्त dance video वायरल

आपने नॉर्वे डांस क्रू क्विक स्टाइल के बारे में जरूर सुना होगा. वे बॉलीवुड गानों पर रील्स बनाते हैं जो सोशल मीडिया पर पॉपुलर है. साल 2022 में काला चश्मा पर अपनी परफॉरमेंस से इस विदेशी ग्रुप ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया.

डांस क्रू अब एक सनसनी है और बखूबी जानता है कि अपने दर्शकों का मनोरंजन कैसे करना है. ये डांस ग्रुप इस समय मुंबई दौरे पर है. हाल ही में उन्होंने रवीना टंडन के साथ उनके सुपरहिट गाने टिप टिप बरसा पानी पर जमकर डांस किया.

नॉर्वे डांस ग्रुप ने एक क्विक इंस्टाग्राम रील पर रवीना टंडन के गाने पर अपने डांस मूव्स पोस्ट किए. इसमें वो रवीना टंडन संग थिरकते नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप, फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने मुंबई लोकल में लेके पहला पहला प्यार पर भी रील्स बनाये थे.

आईकॉनिक गोल्ड अवॉर्ड्स 2023: थाई स्लिट ब्लैक गाउन में हिना खान ने लुटी महफ़िल, देखें तस्वीरें

टीवी जगत हो या हो बॉलीवुड की बात हसीनाएं कही भी अपने हुस्न का जलवा बिखेरने से पीछे नहीं हटती हैं। और फिर आज हम ऐसी दो हसीनाओ की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने अपने सफर की शुरुआत टीवी की दुनिया से की थी और आज उनके चर्चे हर जगह सुनने को मिलते हैं।

मौजूदगी से चार चांद लगाने वाली हिना खान और प्रियंका चाहर चौधरी ने शो में सबकी निगाहें अपनी ओर मोड़ ली उनके लुक इतने शानदार थे की उनसे अपनी नज़रे हटा पाना सबके लिए बेहद मुश्किल सा हो गया।

बीती रात से ही इन दोनों हसीनाओं की खूबसूरत तस्वीरें इंटरनेट के गलियारों पर खूब वायरल हो रही हैं लोग इनके लुक्स की प्रशंसाए करते नहीं थक रहे हैं।

डीप नेक कट और थाई स्लिट ब्लैक गाउन में फैशन गेम का एक लेवल ऊपर बढ़ाती दिखी हिना खान ने तो मनो इवेंट में आग ही लगा दी हो उनके जलवे और ख़ूबसूरती ने वहां आये हर एक का दिल जीत लिया। हिना खान ने मीडिया के सामने अपने आउटफिट को जमकर फ्लॉन्ट किया और अपने बैक-बो के साथ हेयरस्टाईल की भी खूबसूरत झलक दिखाई जिसमे उनका ये लुक और हेयर स्टाइल का अलग अंदाज़ उन्हें सबसे जुदा करता दिखा।

सनी देओल और ऐश्वर्या राय एक साथ आते इस फिल्म में नजर लेकिन इस वजह से बिगड़ गई थी बात

सनी देओल और ऐश्वर्या राय कभी फिल्म में साथ नहीं आये हैं लेकिन वो साथ में नजर आनेवाले थे. मेकर्स ने दोनों एकसाथ फिल्म में लाने की पूरी कोशिश की थी.

 साल 1997 में दोनों ने एक फिल्म की शूटिंग शुरू की थी जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं. एक बार फिर वो तस्वीरें वायरल हो रही है. लेकिन ये फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई.

सनी देओल और ऐश्वर्या राय को लेकर साल 1997 में फिल्म बन रही थी. ऐसा बताया जाता है कि ये उस समय की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी. फिल्म की शूटिंग शुरू भी कर दी गई थी. लेकिन एक साल बाद ही फिल्म की शूटिंग रोक दी गई. इसके पीछे क्या वजह थी इसका खुलासा आज तक नहीं हो पाया है.

उनकी इस फिल्म का नाम इंडियन था. फिल्म का सिर्फ एक ही गाना शूट किया गया था लेकिन फिर फिल्म बंद हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हमेशा देशभक्त का किरदार निभानेवाले सनी देओल इस फिल्म में एक आतंकवादी का रोल निभानेवाले थे. फिल्म के बजट में से 1.75 करोड़ रुपए सिर्फ इस गाने को फिल्माने में लगाये गये थे.