Saturday , October 26 2024

Editor

एमसी स्टेन की लाइव परफॉर्मेंस को रुकवाने पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज़

इंदौर में मशहूर रैपर एमसी स्टेन की लाइव परफॉर्मेंस को भारी बवाल कर बीच में रुकवाने पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं के खिलाफ शनिवार को आपराधिक मामला दर्ज किया गया.

 चश्मदीदों ने बताया कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने स्टेन की प्रस्तुति के दौरान लसूड़िया क्षेत्र के एक होटल में शुक्रवार रात यह आरोप लगाते हुए बवाल किया कि वह अपने गानों में गालियों का इस्तेमाल करते हुए युवाओं के बीच अश्लीलता फैला रहे हैं.

हंगामे के चलते आयोजकों को खुले आकाश तले हो रहा यह कार्यक्रम बीच में ही रोकना पड़ा जिससे रियलिटी टीवी शो “बिग बॉस” के सीजन 16 के विनर रैपर को देखने-सुनने आए उनके प्रशंसकों में खासी नाराजगी देखी गई.

लसूड़िया पुलिस थाने के उप निरीक्षक आरएस दंडोतिया ने ”पीटीआई-भाषा” को बताया कि होटल के एक सुरक्षाकर्मी की शिकायत पर भारतीय दंड विधान की धारा 451 (कारावास से दण्डनीय अपराध करने के लिए किसी परिसर में जबरन घुसना), धारा 294 (गाली-गलौज), धारा 506 (धमकाना) तथा अन्य सम्बद्ध प्रावधानों में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

बेसिक स्कूल के बच्चों ने प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर होटल में लंच लिया

फोटो:-कम अपोजिट विद्यालय बलैयापुर के विद्यार्थी एक होटल में इंजॉय करते हुए

जसवंतनगर(इटावा)। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में भी अब प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर बच्चों को प्रोत्साहित करने और उन्हें आधुनिक परिवेश में ढालने की शुरुआत हुई है।

क्षेत्र के बेसिक शिक्षा विभाग के कम्पोजिट विद्यालय बलैयापुर ,जसवंतनगर के कक्षा 8 के विद्यार्थियों का फेयरवेल एवं विभिन्न कार्यक्रमों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले छात्रों को सम्मानित करने का कार्यक्रम शनिवार को एक अच्छे होटल में आयोजित कराया गया।

विद्यालय के सहायक अध्यापक शशि भूषण सिंह यादव द्वारा यह कार्यक्रम हाईवे स्थित सागर होटल में कराया गया । छात्र छात्राओं को होटल में बकायदा लंच कराने की व्यवस्था की।

शशि भूषण सिंह की पत्नी दीप्ति यादव द्वारा कक्षा आठ के विद्यार्थियों को एक – एक कीमती पेन का गिफ्ट उपहार स्वरूप प्रदान किया गया।

इस प्रोग्राम में बच्चों का उत्साह देखने लायक था।सभी विद्यार्थियों ने खूब इंजॉय किया।कार्यक्रम में अमिता यादव, सहायक अध्यापक एवं उनके पति राघवेंद्र सिंह व विमलेश कुमार अनुचर ने पूरा सहयोग प्रदान किया। 100 से ज्यादा छात्र-छात्राएं शरीफ थीं और गीत- सगीत का कार्यक्रम भी बच्चों ने प्रस्तुत कर अपने शिक्षकों को आभार प्रकट किया।

*वेदव्रत गुप्ता 

‘हाल-ए-दिल’ जैसी फ्लॉप फिल्म से डेब्यू करने वाले अध्ययन सुमन को हुआ था इस एक्टर की पत्नी से प्यार

13 जनवरी 1988 को मुंबई में जन्में अध्ययन सुमन ने बचपन से फिल्मी गलियारे से रूबरू रहे हैं. उन्होंने अपने पति के नक्शे कदम पर चलते हुए साल 2008 में ‘हाल-ए-दिल’ फिल्म से डेब्यू किया था जो फ्लॉप साबित हुई थी.

 सफलता नहीं जो उनके पिता को हासिल हुई थी. भले ही अध्ययन फिल्मों कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट करने के बाद वह काफी सुर्खियों में रहे.

कंगना और अध्ययन की लव स्टोरी ‘राज- द मिस्ट्री कंटिन्यू’ फिल्म की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी. यह फिल्म साल 2009 में आई थी. सितारों से भरी इस फिल्म में कंगना रनौत, इमरान हाशमी, अध्ययन सुमन और जैकी श्राॅफ ने शानदार एक्टिंग की थी.

दोनों के प्यार के चर्चे हर तरफ थे. शूटिंग के वक्त एक साथ काम करते-करते इनकी नजदीकियां बढ़ीं थी.  अफसोस इस फिल्म के रिलीज बाद इनका रिश्ता खत्म हो गया. एक साल तक डेट करने के बाद कंगना ने अध्ययन से ब्रेक अप कर लिया.दोनों ने सन 2010 में रिलेशनशिप खत्म कर लिया.

उत्तर कोरिया ने अपनी परीक्षण गतिविधियों को किया तेज, समुद्र में दागी मिसाइल

त्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास के जवाब में अपनी परीक्षण गतिविधियों को तेज कर दिया है। उत्तर कोरिया इन सैन्य अभ्यासों को उस पर हमले के अभ्यास के रूप में देखता है।

दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ ने एक बयान में बताया कि उत्तर कोरिया के पश्चिमोत्तर क्षेत्र से छोड़ी गई मिसाइल देश के पूर्वी तट के जलक्षेत्र में गिरी। उसने कहा कि दक्षिण कोरिया की सेना ने सतर्कता बढ़ा दी है और वह अमेरिका के साथ निकट समन्वय बनाए हुए हैं।

जापान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रविवार सुबह उत्तर कोरिया ने एक संदिग्ध मिसाइल दागी। इसने कहा कि संदिग्ध हथियार जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र के बाहर गिरा, लेकिन क्षेत्र में नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं मिली है।

यह दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच पिछले सप्ताह संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू होने के बाद से उत्तर कोरिया द्वारा हथियार प्रक्षेपित किए जाने की तीसरी घटना है। दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास बृहस्पतिवार तक जारी रहेगा।

तेज रफ्तार बस के खाई में गिरने से 17 लोगों की मौत और 30 अन्य घायल

 बांग्लादेश में रविवार को एक तेज रफ्तार बस के खाई में गिर जाने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गयी और 30 अन्य घायल हो गये। यह जानकारी मीडिया की खबर से मिली।

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में मृतक संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई घायलों की स्थिति गंभीर है। मदारीपुर के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मसूद आलम ने बताया कि घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

आलम के मुताबिक, “ऐसा माना जा रहा है कि यह दुर्घटना लापरवाही से गाड़ी चलाने और बस में यांत्रिक खराबी के कारण हुई।” वहीं, दमकल विभाग के उप सहायक निदेशक शिप्लू अहमद ने कहा, “ऐसा माना जा रहा है कि तेज रफ्तार बस का पहिया फट गया और उसके चालक ने वापन पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिससे बस खाई में गिर गई।’शोनाडांगा बस स्टेशन के अधिकारी मोहम्मद सबुज खान ने बताया कि बस में 43 से अधिक यात्री सवार थे।

IPL 2023: नए अंदाज़ में इस बार नज़र आएगी दिल्ली कैपिटल्स, नई जर्सी हुई लांच

आईपीएल 2023  में काम करने के लिए सप्ताह। डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2023 डीसी आईपीएल जर्सी के लिए अपनी नई जर्सी भी लॉन्च कर दी है।

डीसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर अनोखे अंदाज में अपनी नई जर्सी का अनावरण किया। हाल ही में, दिल्ली की राजधानियों ने एक आधिकारिक घोषणा की कि ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में डेविड वार्नर आईपीएल के 2023 सत्र में फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करेंगे। वार्नर के साथ अक्षर पटेल को उपकप्तान नियुक्त किया गया।

अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी।  बच्चों के साथ-साथ दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी भी नई जर्सी पहने नजर आ रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने कैप्शन दिया दिल्ली क्यों, कितना हैरान?

डीसी आगे लिखते हैं कि शहर में, शहर के लिए और शहर के साथ शुरुआत हो चुकी है. सवेरा एसोसिएशन के बच्चे हमारे खिलाड़ियों के साथ आज सुबह के रनफॉरगूड कार्यक्रम में सीजन की नई जर्सी पहनने वाले पहले लोगों में से थे।

कप्तान टेम्बा बवुमा ने फॉर्म में शानदार वापसी करते हुए जड़ा शतक, 18 गेंदों पर ही कूट डाले 86 रन

वेस्टइंडीज की टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है. जहां वेस्टइंडीज की टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली रीह है. सीरीज का दूसरा वनडे मैच वेस्टइंडीज और टीम दक्षिण अफ्रीका के बीच बफ़ेलो पार्क, पूर्वी लंदन में खेला है.

 पहला वनडे मैच में बारिश के धुल जाने के बाद दूसरा वनडे मैच पूर्वी लंदन के बफ़ेलो पार्क स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में वेस्टइंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट पर 335 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 336 रनों का टारगेट दिया. वेस्टइंडीज के विशाल 336 रनों का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को क्वींटन डी कॉक और कप्तान टेम्बा बवुमा ने शानदार शुरुआत दी.

कप्तान टेम्बा बवुमा ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली. कप्तान टेम्बा बावुमा ने 118 गेंदों पर 144 रनों की पारी खेली. इस शतकीय पारी के दौरान कप्तान टेम्बा बवुमा ने 11 चौके और 7 छक्के लगाए हैं.

वनडे क्रिकेट में चौथी बार रोहित शर्मा बने स्टार्क के शिकार, 5वें ओवर की चौथी गेंद पर हुआ ये…

रोहित शर्मा के लिए मिचेल स्टार्क के जाल को समझ पाना मुश्किल होता जा रहा है. वो वनडे में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को समझ नहीं पा रहे.  वनडे में एक बार फिर भारतीय कप्तान स्टार्क के ही शिकार बने.
रोहित को स्टार्क ने 5वें ओवर की चौथी गेंद पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करवाकर भारत को पहला झटका दिया. वनडे क्रिकेट में चौथी बार रोहित स्टार्क के शिकार बने. ओवरऑल 5वीं बार स्टार्क ने भारतीय कप्तान का शिकार किया.
इस मैच से पहले 9 वनडे मैचों में वो इस गेंदबाज के नाम 108 रन ही बना पाए और 3 बार उनका शिकार बने. स्टार्क के खिलाफ रोहित का स्ट्राइक रेट 5.73 का रहा. ओवरऑल रोहित इस मुकाबले से पहले स्टार्क के खिलाफ 23 पारियों में 207 बनाए और 4 बार आउट हुए. 

5वें ओवर की चौथी गेंद में रोहित कवर के ऊपर से ड्राइव लगाने की कोशिश कर रहे थे, मगर उनके बल्ले का बड़ा किनारा लगा. पहली स्लिप में स्मिथ इसी मौके का इंतजार कर रहे थे. रोहित के बल्ले का किनारा लगा. इससे पहले शुभमन गिल उनकी गेंद पर डक आउट हुए.

Google के अपकमिंग स्मार्टफोन Pixel 8 Pro का फर्स्ट लुक हुआ आउट, चेक करें यहाँ

सोशल मीडिया पर Google के अपकमिंग स्मार्टफोन Pixel 8 Pro का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि यह फोन 6.2 इंच डिस्प्ले के साथ आएगा.

हालांकि, अब लगता है कि कंपनी इस हैंडसेट को 6.7 इंच की डिस्प्ले के साथ मार्केट में उतार सकती है. गूगल ने ऐलान किया है कि 10 मई से I/O 2023 एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस की शुरुआत होगी.

इस बार भी गूगल से ऐसे ही पिक्सल 8 सीरीज की झलक दिखाने की उम्मीद है. दिसंबर में आई रिपोर्ट्स के अनुसार पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो को क्रमश: ‘शिबा’ और ‘हस्की’ कोडनेम दिया गया है. इसके अलावा इन्हें 2023 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किए जाने की संभावना है.

फिलहाल गूगल ने पिक्सल 8 सीरीज के स्मार्टफोन से जुड़ी किसी भी जानकारी का ऑफिशियली खुलासा नहीं किया है. बता दें कि टेक वेबसाइट स्मार्टप्रिक्स ने ऑनलीक्स के साथ मिलकर पिक्सल 8 प्रो के फर्स्ट लुक को शोकस किया है.  पिक्सल के पहले फोन की शेप बॉक्सी टाइप है.

जानिए आखिर क्या हैं वॉट्सऐप का नया टेक्स्ट डिटेक्शन फीचर, कैसे करेगा काम

WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा के लिए प्लेटफॉर्म को रोजाना नए-नए फीचर्स से अपडेट करता रहता है। अब वॉट्सऐप पर एक नया ‘टेक्स्ट डिटेक्शन फीचर’ फीचर जुड़ने वाला है, जो सबसे पहले आईओएस यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।

 मेटा-स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप व्यापक रूप से आईफोन यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोलआउट कर रहा है।, टेक्स्ट डिटेक्शन फीचर का उल्लेख नहीं करता है। यह केवल वॉयस नोट रिकॉर्ड करने और उसे स्टेटस के माध्यम से शेयर करने की क्षमता समेत अन्य फीचर्स के बारे में बताता है।

यह फीचर यूजर्स को वॉट्सऐप पर शेयर की कई तस्वीरों से टेक्स्ट निकालने में सक्षम बनाता है। फीचर उपलब्ध होने के बाद, यूजर्स को एक ऐसी इमेज खोलने की आवश्यकता होगी जिसमें टेक्स्ट हो .

उन्हें एक नया बटन दिखाई देगा जो उन्हें इमेज से टेक्स्ट कॉपी करने देता है।  आईओएस 16 एपीआई का उपयोग करता है। इसके अलावा, यह फीचर अतिरिक्त प्राइवेसी के लिए व्यू वन्स इमेज के साथ कम्पैटिबल नहीं है।