Saturday , October 26 2024

Editor

एसएमजीआई के छात्रों ने किया केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान का भ्रमण

फोटो:- भ्रमण पर गये सर मदनलाल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के फार्मेसी विभाग के छात्र और शिक्षण स्टाफ

इटावा,18 मार्च। सर मदनलाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में शिक्षा रत फार्मेसी के छात्रों ने केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान, लखनऊ का औद्योगिक भ्रमण किया और अनुसंधान संस्थान के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

यह संस्थान यानि सीडीआरआई ने विद्यार्थियों को चार अलग-अलग विभागों में भ्रमण कराया एवं इंटरेक्टिव सेशन आयोजित किये। प्रथम विभाग एवं सेशन का आयोजन कनिष्ठ वैज्ञानिक डा संजीव यादव ने विद्यार्थियों एवं अध्यापकों के स्वागत के साथ किया। डा0 यादव ने प्रेजेंटेशन द्वारा विद्यार्थियों को संस्थान का संक्षिप्त परिचय दिया। आविष्कृत औषधियों, उपलब्धियों एवं चल रहे अविष्कारों तथा भविष्य में सम्भावित खोजों को साझा किया।
डा मनोज चौरसिया द्वारा फार्मास्यिुटिक्स एवं फार्माकोकाइनेटिक्स विभाग का भ्रमण कराया, जिसमें उन्होंने विभाग में उपलब्ध उपकरणों के बारे में जानकारी दी। विभाग में चल रही खोजों को बताया।
फार्माकोलॉजी विभाग का भ्रमण वैज्ञानिक डा कासिफ हनीफ एवं डा. सी.पी.पाण्डेय द्वारा कराया गया ,जिसमें उन्होंने विभाग में उपलब्ध मॉडलों के बारे में जानकारी दी। विभाग में प्राकृतिक श्रौतों द्वारा निर्मित दवाओं के उपयोग के बारे में बताया।
विद्यार्थियों द्वारा भ्रमण के दौरान अनेक प्रकार के प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का हाल जाना इनके उत्तर सम्बंधित विभाग के वैज्ञानिकों ने उदाहरण के साथ देकर समाधान किया।
इस भ्रमण का नेतृत्व संस्थान के निदेषक डा. उमा शंकर शर्मा, शैक्षणिक स्टाफ, रेहानउद्दीन, श्वेता जैन, अखिलेश यादव, पारिका ठाकुर द्वारा किया गया।
अन्त में डा संजीव यादव ने सीडीआरआई का इतिहास एवं सीआरआई की प्रत्येक शोध के बारे में जानकारी दी।
शिक्षकों ने डा संजीव यादव, डा मनीश चौरसिया, डा काशिफ हनीफ, डा सी पी पाण्डेय को प्रतीक चिन्ह देकर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी वैज्ञानिकों एवं शोधकर्ताओं ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्रों ने बस में अन्ताक्षरी, संगीत एवं डांस से सफर का आनन्द लिया।
डा शर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि औद्योगिक भ्रमण पाठयक्रम की जरुरतों को पूरा करने के साथ-साथ विद्यार्थियों के आने वाले भविष्य के लिए अत्यंत जरुरी है। सभी विद्यार्थियों का दायित्व है कि वह संस्थान द्वारा आयोजित औद्योगिक भ्रमण का भरपूर लाभ उठायें।
संस्थान के चेयरमैन डा विवेक यादव ने औद्योगिक भ्रमण के सफल आयोजन के लिए निदेशक, समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों को बधाई दीं एवं प्रोत्साहित किया।

*वेदव्रत गुप्ता 

विद्युत कर्मियों की हड़ताल के चलते 11घंटे फेल रही, जसवंत नगर में बिजली

फोटो बरसात के दौरान फॉल्ट होती विद्युत लाइन

जसवंतनगर (इटावा)। विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की चल रही हड़ताल के चलते जसवंतनगर के लोगों को भारी खामियाजा भुगतना पड़ा। यहां क्षेत्र की लगातार 11 घंटे तक विद्युत आपूर्ति फेल रही, जिससे लोग शनिवार सुबह पेयजल को भी तरसते देखे गए, क्योंकि नगरपालिका की पेयजल टंकियों से जल आपूर्ति नहीं की जा सकी।

इससे पूर्व गुरुवार दोपहर भी करीब 8 घंटे जसवंत नगर कस्बे की विद्युत आपूर्ति ,33 केवी लाइन के रायनगर और कैस्थ के बीच में खराब हो जाने के कारण फैल रही थी।

इन दिनों यहां के शीतग्रहों में आलू का भंडारण चल रहा है । विद्युत आपूर्ति फेल होने के कारण कोल्ड स्टोर मालिक भी परेशान रहे, क्योंकि आलू भंडारण के दौरान शीतग्रहों के चेंबरों का टेंपरेचर मेंटेन रखना बहुत ही जरूरी होता है। इसके लिए निर्वाध बिजली आपूर्ति नितांत आवश्यक है।

शुक्रवार रात करीब 1बजे मौसम बिगड़ने और अंधड़ आने व पानी बरसने से रायनगर 220 के वी से निकलने वाली जसवंत नगर की 33 केवी लाइन में रात 2 बजे फाल्ट आ गया। इससे यहां के दोनों विद्युत उप केंद्रों से आपूर्ति होने वाली11के वी की लाइनें डेड हो गई।।फिर उपभोक्ताओं तक बिजली आपूर्ति पहुंचना बंद हो गई।जैसे तैसे लोगों ने रात तो काट ली,मगर सुबह7बजे से लेकर 1बजे दोपहर तक बिजली नहीं आई ,तो हायतौबा मच गई।

जसवंतनगर में शनिवार को डीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस भी आयोजित था। इस वजह से कुछ अधिकारियों ने अनौपचारिक रूप से हड़ताली लाइनमेनों को अनौपचारिक रूप से तैयार किया।फिर जाकर 33 के वी की लाइन करीब सवा बजे ठीक हो सकी। इसके बाद ही जसवंत नगर क्षेत्र की करीब11घंटे बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हुई। जिन लाइनमैन और अधिकारियों ने शट डाउन और लाइने ठीक की, वह अपना नाम गोपनीय रखने की कह रहे थे, क्योंकि वह अपनी यूनियन के वजह से खौफजदा थे।

*वेदव्रत गुप्ता 

सहकारी समितियों में मतदान और मतगणना के बाद परिणाम घोषित

फ़ोटो: बलरई समिति पर कड़ी सुरक्षा के बीच होता मतदान

जसवन्तनगर(इटावा)। सहकारी समितियों के चुनाव को लेकर शनिवार को बलरई , खेडा धौलपुर तथा तिज़ोरा समितियों पर डायरेक्टर के पदों के लिए कड़े बंदोबस्त के बीच चुनाव प्रक्रिया आयोजित हुई। इन समितियों के सदस्यों ने मतदान में भाग लिया।

मतदान के बाद मतगणना कार्व 20 संपन्न हुआ।

बलरई सहकारी समिति पर ग्राम कुडाखर में सुरेश सिंह ने अनिल कुमार को 3 वोट से, ग्राम गोपालपुर में प्रवेंद्र कुमार ने अहिवरन सिंह को 13 वोट से, ग्राम बहादुरपुर में सुधा देवी ने कृष्णा देवी को 29 वोट से हराया।

खेड़ा धौलपुर सहकारी समिति पर ग्राम अजनोरा में अरविंद कुमार ने सर्वेंद्र सिंह को 46 वोट से तथा खेडा धौलपुर में शिशुपाल सिंह ने बच्चू सिंह को 20 वोट से हराया। तिज़ोरा सहकारी समिति पर ग्राम नगला विशुन में प्रेम बाबू ने वीरबल सिंह को 73 वोट से हराया। ग्राम बॉउथ में मानवेन्द्र सिंह ने सुग्रीव सिंह को 41वोट से हराया। ग्राम मढैया कुंवरसेन में छोटे लाल ने बृजेश कुमार को 71 वोट से हराया। ग्राम तिज़ोरा में प्रवीण कुमार तथा मोहित कुमार को टाई होने पर पर्ची डाल कर, जिसमें प्रवीन कुमार विजयी रहे।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान , प्रभारी निरीक्षक बलरई अल्मा अहिरवार, प्रभारी निरीक्षक जसवंतनगर मुकेश सोलंकी फोर्स के समितियों पर मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता 

केशव प्रसाद का अखिलेश यादव पर कटाक्ष कहा-“रामद्रोही बनने व रामभक्तों को गाली देने…”

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए नसीहत दी है। उन्होंने कि किसी राजनीतिक को किसी भी धर्मग्रंथ पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं है। यह विषय धर्माचार्यों का है।

उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य सपा प्रमुख अखिलेश यादव के भोंपू है और उन्हीं के इशारे पर अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। उन्होंने सपा प्रमुख को सलाह दी कि रामद्रोही बनने व रामभक्तों को गाली देने से उनका भला नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि कभी कांग्रेस ने भगवान राम और रामसेतु के अस्तित्व पर सवाल उठा था और अब कांग्रेस का अस्तित्व ही नहीं रह गया है।

उन्होंने दावा किया कि 2024 के चुनाव में लोकसभा की 80 में से 80 सीटें भाजपा जीतेगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार केंद्र में एनडीए सरकार बनेगी। कोई गठबंधन भाजपा के रथ को नहीं रोक पाएगा।

इसके साथ हनुमानगढ़ी में भी माथा टेका और संतों का आर्शीवाद लिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने कारसेवकपुरम में जाकर विहिप के केन्द्रीय सलाहकार व अपने संरक्षक पुरुषोत्तम नारायण सिंह से भेंटकर उनका भी आर्शीवाद प्राप्त किया।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी नई टीम का करेंगे ऐलान, काउंटडाउन की हुई शुरुआत

यूपी बीजेपी की टीम के ऐलान का काउंटडाउन शुरू हो गया है।  आज से लेकर नवरात्र तक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी नई टीम का ऐलान कर सकते हैं।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। इस दौरान बीजेपी की नई टीम के नामों को लेकर मुहर लग गई है।  नई टीम में एक व्यक्ति एक पद के हिसाब से होगी।

बीजेपी मिशन 80 को लेकर लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी है। यूपी निकाय चुनाव को बीजेपी 2024 से पहले इम्तेहान मान कर देख रही है।  जातीय समीकरण की बात करें तो ओबीसी-दलित पर बीजेपी दांव खेल सकती है।  भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह पहले से ही दो ओबीसी चेहरे हैं।

भाजपा ने संगठनात्मक रूप से प्रदेश को छह क्षेत्रों में बांट रखा है। काशी के अध्यक्ष पद की दौड़ में फिलहाल राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य और फूलपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी रहे कौशलेंद्र पटेल आगे दिख रहे हैं।

कौशलेंद्र इसी तरह अवध के क्षेत्रीय अध्यक्ष की दौड़ में पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री नीरज सिंह की रफ्तार भी तेज है। हालांकि यहां दौड़ में पूर्व महामंत्री दिनेश तिवारी, महामंत्री त्रयंबक तिवारी और अंबेडकर नगर के अवधेश द्विवेदी भी शामिल बताए जा रहे हैं

एरिक गार्सेटी होंगे भारत में अमेरिका के नए राजदूत, जयशंकर ने कहा-“प्यार से समझा देंगे”

मेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन के करीबी सहयोगी एरिक गार्सेटी भारत में अमेरिका के नए राजदूत होंगे। अमेरिकी सीनेट ने उनके नामंकन की पुष्टि करते हुए करीब दो साल से खाली पड़े प्रमुख राजनयिक पद को भरने की राह साफ कर दी।

 52 वर्षीय एरिक गार्सेटी भारत में मानवाधिकारों के मुखर आलोचक रहे हैं। उन्होंने कहा था कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) मुसलमानों के प्रति भेदभावपूर्ण है और यह कानून उनकी बातचीत का एक मुख्य हिस्सा होगा।

सीएए को लेकर एरिक गार्सेटी के बयान पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने टिप्पणी की है।  विदेश मंत्री एस जयशंकर से पूछा गया था कि जब गार्सेटी यहां (भारत) आएंगे तो क्या होगा? इस पर भारतीय विदेश मंत्री ने मुस्कराते हुए जवाब दिया, “उन्हें यहां आने दीजिए। प्यार से समझा देंगे।”

सीएए को लेकर एरिक गार्सेटी ने रुख पर जवाब देते हुए जयशंकर ने कहा कि नागरिकता के लिए दुनिया के अलग-अलग देशों में अलग-अलग मानदंड हैं। उन्होंने कहा कि अगर आप यूरोप को देखेंगे तो वहां जर्मनी के लोगों को आसानी से नागरिकता मिल जाती है। उन्होंने कहा कि अगर कोई पाकिस्तानी हिंदू है जिसका उत्पीड़न किया गया हो, वह भारत की जगह और कहां जाएगा।

शेख हसीना और पीएम मोदी करेंगे पहली भारत-बांग्लादेश ऊर्जा पाइपलाइन का आज उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पहली भारत-बांग्लादेश ऊर्जा पाइपलाइन का आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करेंगे.

भारत और बांग्लादेश के बीच यह पहली सीमापार पाइपलाइन है. इसे लगभग 377 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. कुल कीमत में 285 करोड़ रुपये बांग्लादेश में पाइपलाइन बिछाने में व्यय हुए हैं. यह राशि भारत ने अनुदान सहायता के तहत खर्च की है.

विदेश मंत्रालय ने बताया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 18 मार्च शाम पांच बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये से भारत-बांग्लादेश मित्र पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे.इसके माध्यम से शुरुआत में उत्तरी बांग्लादेश के सात जिलों में हाई-स्पीड डीजल भेजा जाएगा.

भारत-बांग्लादेश ऊर्जा पाइपलाइन की शुरुआत से दोनों देशों के बीच ऊर्जा सुरक्षा सहयोग बढ़ेगा. इससे भारत से बांग्लादेश तक एचएसडी लाने-ले जाने का सस्ता और पर्यावरण अनुकूल साधन तैयार हो जाएगा.

राही मोटल में चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन काउंटर खुला, पहाड़ी व्यंजनों का लुत्फ उठाएंगे यात्री

त्तराखंड पर्यटन विभाग के हरिद्वार स्थित राही मोटल में चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन काउंटर खोल दिया गया है। मोटल में ही उत्तराखंडी व्यंजनों को दूरगम इलाकों में पहचान दिलाने के उद्देश्य से द नेचर फाउंडेशन सोसाइटी की तीर्थम स्टॉल (शॉप) की स्थापना की गई है।

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने जिला पर्यटन कार्यालय के बाहर लगे स्वयंसेवी संस्था-द नेचर फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा तीर्थम नाम से उत्तराखंडी व्यंजनों की दुकान का शुभारंभ किया। डीएम ने व्यंजन अर्सा, भट्ट की चुल्काड़ी, तोर दाल, झिंगोरा की खीर, पिनालू, गडेरी आदि का स्टॉल (शॉप) स्थापित करने के प्रयासों की प्रशंसा की।

इसमें प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से दस महिलाओं को रोजगार मिलेगा। उत्तराखंडी व्यंजनों का प्रचार-प्रसार होने के साथ ही इन महिलाओं की आय में भी वृद्धि होगी। कहा कि जहां यह व्यंजनों का स्टॉल स्थापित किया गया है यह हरिद्वार की प्राइम लोकेशन है।

चारधाम यात्रा के समय देश-विदेश कै श्रद्धालुओं का यहां आना-जाना लगा रहेगा।डीएम ने कहा कि स्वयंसेवी संस्था द नेचर फाउंडेशन सोसाइटी व्यंजनों को परोसने के लिए मिट्टी के बर्तनों का प्रयोग किया जाना चाहिए, जिससे कुम्हारी कला को प्रोत्साहन मिल सके।

अंकिता हत्याकांड मामले में आज एडीजे कोर्ट में तीनों आरोपियों की हुई पेशी, प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी गिरफ्तार

त्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड मामले में आज शनिवार को कोटद्वार एडीजे कोर्ट में तीनों आरोपियों की पेशी हुई। इस दौरान कोर्ट में तीनों आरोपियों पर आरोप तय कर दिए गए हैं।

वहीं, तीनों ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार नहीं किया और कोर्ट ट्रायल की प्रार्थना की। जिसके बाद कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 28 मार्च की तिथि नियत की है।

इस दौरान विभिन्न संगठन कोर्ट परिसर के बाहर धरने पर बैठ गए। कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल हुए।  जैसे ही पुलिस आरोपियों को लेकर पहुंची कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। उन्हें रोका तो कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प शुरू हो गई।

18 सितंबर की रात को वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने राजस्व पुलिस चौकी में अपनी कर्मचारी अंकिता भंडारी के गुमशुदा होने की शिकायत दी थी। करीब तीन दिनों तक इस मामले की ढिलाई से जांच की गई। इसके बाद शासन के निर्देश पर मामले को रेगुलर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस ने पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने सारी बात उगल दी। ऋषिकेश से लौटते वक्त अंकिता और पुलकित के बीच नहर किनारे फिर से विवाद हुआ और इस बीच पुलकित ने अंकिता को नहर में धक्का दे दिया था। पुलिस ने इस मामले में 22 सितंबर को पुलकित, अंकित और सौरभ को गिरफ्तार कर लिया था।

रानी मुखर्जी, सुष्मिता सेन जैसी खूबसूरत हसीनाओं को मिल चूका हैं ‘घर तोड़ने वालों’ का टैग

बॉलीवुड अभिनेत्रियों को कहा जाता है घर तोड़ने वाली रानी मुखर्जी, सुष्मिता सेन से लेकर श्रीदेवी तक, इन फिल्मी अभिनेत्रियों को कहा जाता था घर तोड़ने वाली जिसके बाद से आज तक लोग उन पर भद्दे कमेंट्स करते देखे जा रहे हैं.

सूची देखें। बॉलीवुड फिल्म स्टार रानी मुखर्जी से लेकर सुष्मिता सेन तक, इन अभिनेत्रियों को उनके विवाह और विवाहित पुरुषों के साथ संबंधों के कारण ‘घर तोड़ने वालों’ का टैग मिला।

जिन पर लोगों के घर तोड़ने का आरोप लगा था। इस आरोप के बाद आज तक कई लोग इन अभिनेत्रियों पर भद्दे कमेंट्स करते हैं। यहां देखें इन हसीनाओं की पूरी लिस्ट। सुष्मिता सेन एक वक्त था जब एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का नाम फिल्ममेकर विक्रम भट्ट के साथ जुड़ा था

शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट के घर तक पहुंच गई और उन्होंने अपनी पहली पत्नी अदिति भट्ट को तलाक दे दिया। अभिनेत्री लारा दत्ता महेश भूपति के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। महेश भूपति ने लारा दत्ता से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी श्वेता जयशंकर को तलाक दे दिया।

श्रीदेवी से शादी करने के लिए बोनी कपूर ने अपनी पहली पत्नी मोना कपूर को तलाक दे दिया था। उस समय वह दो बच्चों अर्जुन और अंशुला के पिता थे।