Saturday , October 26 2024

Editor

आरबीआई जल्द इस बैंक पर ठोकेगा एक छोटी सी गलती के लिए लाखों का जुर्माना

RBI देश का केंद्रीय बैंक है। वह देश में मौजूद सरकारी और गैर सरकारी बैंकों पर नजर रखता है। उसके द्वारा बनाए गए नियम का उल्लंघन अगर कोई बैंक करता है तो नियमानुसार उसके ऊपर कार्रवाई होती है।

उसको लेकर RBI ने भारी जुर्माना लगाया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) के कुछ प्रावधानों को पूरा नहीं करने के लिए हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचडीएफसी) पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

आरबीआई ने बयान में बताया कि निरीक्षण में इसका खुलासा हुआ कि कंपनी 2019-20 के दौरान कुछ जमाकर्ताओं की मैच्योरिटी जमा राशि को उनके नामित बैंक खातों में स्थानांतरित नहीं कर सकी थी।  नोटिस जारी करने के कुछ दिनों बाद बैंक के तरफ से आरबीआई को जवाब दिया गया था।

कंपनी के जवाब पर विचार करने के बाद रिजर्व बैंक इस नतीजे पर पहुंचा कि प्रावधानों को नहीं मानने का आरोप पर्याप्त है और उसपर जुर्माना लगाया जाना चाहिए। बता दें कि पिछले महीने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पांच सहकारी बैंकों पर निकासी समेत कई प्रतिबंध लगाये थे। आरबीआई ने यह कदम इन बैंकों की बिगड़ती आर्थिक स्थिति को देखते हुए उठाया था।

ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्टेबिलिटी और पावर देने के लिए फ्रंट फोर्क डिजाइन को किया अपग्रेड

 ओला इलेक्ट्रिक अपनी एस1 रेंज के साथ हाल के महीनों में भारत की टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता बन गई है. हालांकि, EV निर्माता अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सिंगल-साइड फ्रंट फोर्क के आसपास सेफ्टी और क्वालिटी के मुद्दों पर घिरता रहा है.

 मौजूदा सस्पेंशन सड़क के लायक है.ओला इलेक्ट्रिक के अनुसार, ओला एस1 और एस1 प्रो पर मौजूदा सिंगल-साइडेड फ्रंट फोर्क यूनिट में खराबी नहीं है.  अतीत में कई घटनाओं की रिपोर्ट के साथ, कई ईवी की बिल्ट क्वालिटी और सेफ्टी को लेकर चिंतित थे.

अपडेटेड सस्पेंशन यूनिट का पूरी तरह से टेस्ट किया गया है, ओला का दावा है. ओला के मुताबिक, कंपनी ने “हाल ही में स्टेबिलिटी और पावर को और भी बढ़ाने के लिए फ्रंट फोर्क डिजाइन को अपग्रेड किया है.”   इस बारे में कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है.

ओला के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट के अनुसार, S1 स्कूटर के ग्राहक मौजूदा फ्रंट फोर्क असेंबली को एक नई और बेहतर यूनिट से मुफ्त में बदलवा सकते हैं.

SBI की इस एन्यूटी डिपॉजिट स्कीम में ग्राहकों को मिलेगा बंपर फायदा

अभी तक आपने बैंक से लोन लेने की बात तो सुनी ही होगी, सुनी ही क्यों हो सकता है लिया भी हो. लेकिन आज हम जिस स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं उसमें बैंक से लोन लेना नहीं बैंक को लोन देना होता है, जिसके बदले EMI के तौर पर आपकी फिक्स्ड इनकम भी होती रहेगी.

इस स्कीम के तहत ग्राहकों को हर महीने एक निश्चित राशि मिलेगी. ग्राहक एसबीआई वार्षिकी जमा योजना यानी एन्यूटी डिपॉजिट स्कीम (SBI annuity deposit scheme) को देख सकते हैं. इस स्‍कीम में निवेशक को एकमुश्‍त पैसा जमा करना होता है.

SBI की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, वन टाइम डिपॉजिट करके हर महीने एक फिक्स्ड अमाउंट पा सकते हैं. इस राशि में प्रिंसिपल अमाउंट और उस पर मिली ब्याज शामिल होती है.  SBI की वेबसाइट के मुताबिक, इस स्‍कीम में डिपॉजिट पर वही ब्‍याज मिलता है,  बैंक के टर्म डिपॉजिट यानी एफडी (Fixed Deposit) पर मिलता है. तो चलिए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.

SBI की इस स्‍कीम में एन्यूटी का भुगतान डिपॉजिट होने के अगले महीने निर्धारित तारीख से किया जाएगा. अगर किसी महीने वह तारीख (29, 30 और 31) नहीं है, तो उसके अगले महीने के एक तारीख को एन्यूटी मिलेगी. स्कीम में कस्‍टमर को यूनिवर्सल पासबुक जारी की जाती है.

NIMHANS में रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज (NIMHANS) ने प्रोजेक्ट नर्स के पद के लिए अपने भर्ती अभियान की घोषणा की है।इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि 28 मार्च 2023 से पहले रिक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

विवरण

पद का नाम: परियोजना नर्स

कुल रिक्ति: पद

नौकरी स्थान: बैंगलोर

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 28/03/2023

आधिकारिक वेबसाइट: nimhans.ac.in

 योग्यता

NIMHANS में प्रोजेक्ट नर्स रिक्ति के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों के पास B.Sc की डिग्री होनी चाहिए। आधिकारिक अधिसूचना पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेजों और अन्य आवश्यक जानकारी पर अधिक विवरण प्रदान करती है।

ऑनलाइन लागू करें

NIMHANS भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28/03/2023 है। नौकरी के लिए आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार नीचे दी गई आवेदन प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं।

NIT श्रीनगर में रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) श्रीनगर ने हाल ही में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिक्तियों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है।

नौकरी स्थान: श्रीनगर

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 15/04/2023

आधिकारिक वेबसाइट: nitsri.net

समान नौकरियां: सरकारी नौकरियां 2023

योग्यता

उम्मीदवार जो NIT श्रीनगर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, उनके लिए आधिकारिक अधिसूचना पर योग्यता की जांच करना बेहतर होगा। NIT श्रीनगर भर्ती 2023 अधिसूचना के अनुसार, जो उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हैं, उन्हें एन / ए पूरा करना चाहिए था।

NIT श्रीनगर सक्रिय रूप से रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है। इच्छुक उम्मीदवार इस पृष्ठ पर NIT श्रीनगर भर्ती 2023 के बारे में सभी विवरण प्राप्त कर सकते हैं। NIT श्रीनगर भर्ती 2023 रिक्ति गणना विभिन्न है।

 नौकरी स्थान

NIT श्रीनगर श्रीनगर में संबंधित रिक्तियों के लिए रिक्त पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है। तो फर्म उम्मीदवार को संबंधित स्थान से नियुक्त कर सकती है या ऐसे व्यक्ति को नियुक्त कर सकती है जो श्रीनगर में स्थानांतरित होने के लिए तैयार है।

आवेदन करें

उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे NIT श्रीनगर भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने से पहले निर्देशों को पढ़ लें। योग्य उम्मीदवार 15/04/2023 से पहले आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

घर पर बनाए गुजराती ढोकला, यहाँ देखें इसकी सरल विधि

सामग्री

  • बेसन – 200 ग्राम,
  • हल्दी – 1/6 भाग (बहुत कम मात्रा में),
  • नमक – स्वादानुसार,
  • नीबू का रस – 1 नींबू,
  • खाने वाला सोडा – 1 चम्मच
  • तेल – 1 चम्मच,
  • राइ – आधा छोटा चम्मच,
  • हरी मिर्च – 2-3 (लम्बाई में कटी हुई),
  • नीबू का रस – आधा नींबू,
  • नमक – ¼ छोटा चम्मच,
  • चीनी – 1 छोटा चम्मच,
  • करी पत्ता – 5-6 पत्ती

इस तरह तैयार करें..

बेसन में हल्दी, नमक और नीबू का रस मिलाकर पानी डालकर घोल बनाएं इसमें गुठली ना बनें इसका खास ख्याल रखें, इसके बाद बेसन के घोल को आधे घंटे ढककर रखकर बेसन को फूलने दें।

ढोकला बनाने वाले बर्तन में 2 गिलास पानी डालकर गरम करें। ऐसा बड़ा बर्तन लें जिसमें ढोकला बनाने वाला बर्तन आ जाए। इस बर्तन के अंदर जरा सा तेल भी लगा दें।

घुले हुए बेसन में मीठा सोडा मिलाकर चम्मच से अच्छे से मिक्स कर लें, जब बेसन फूलने लग जाए तो इसे तुरंत ही तेल लगे हुए बर्तन में डाल दे। अब इस बर्तन को गरम हो रहे कुकर में डालकर ढक्कन से ढक दें। इसे कम से कम 20 मिनट तक इसे पकने दें। कुकर को खोलकर ढोकले में चाकू डालकर चेक कर ले यह पक गया या नहीं। अगर पक गया होगा तो ढोकला चाकू से चिपकेगा नहीं। फिर तैयार ढोकले को कुकर में से निकालकर ठंडा होने के लिए रख दे। फिर प्लेट में सर्व करें.

ब्यूटी रूटीन के अलावा सही डाइट भी दूर कर सकती हैं स्किन पर मौजूद झुर्रियां

बढ़ते प्रदूषण और गलत खानपान का बुरा असर हेल्थ ही नहीं स्किन पर भी पड़ता है. इस कारण हमारी स्किन पर रैशेज, झुर्रियां व अन्य समस्याएं बनी रहती हैं.

इन समस्याओं से निजात पाने के लिए ब्यूटी रूटीन के अलावा सही डाइट का लिया जाना भी बहुत जरूरी है. इन टिप्स के अलावा अगर आप स्किन को बिना नुकसान पहुंचाए उस पर किन्हीं चीजों को लगाना चाहते हैं. नीम को त्वचा के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है.

इसमें विटामिन ई भरपूर मात्रा में होता है. त्वचा के लिए आप ताजी नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. जानें आप किन चीजों को नीम में मिलाकर इसे ब्यूटी रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं.

नीम और शहद

अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो इसकी देखभाल करने के लिए आप नीम और शहद का फेस पैक बना सकते हैं. इसके लिए 10 से 12 नीम की पत्तियों को पीस लें और इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें.

नीम और बेसन

इस पैक को बनाने के लिए दो चम्मच बेसन में एक चम्मच गुलाब जल और आधा चम्मच नीम का पाउडर मिलाएं. अब इस पेस्ट को फेस पैक की तरह इस्तेमाल करें. इसे लगाने से पहले चेहरे को क्लीन करना न भूलें.

नीम और एलोवेरा

स्किन केयर में बेस्ट एलोवेरा को नीम के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाने से पिंपल्स तो दूर होंगे, साथ ही स्किन हाइड्रेट भी रहेगी. इसके लिए दो चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच नीम पाउडर मिलाएं. इस मास्क को चेहरे पर आप हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं.

 

बालों को स्टाइलिश बनाने के लिए नहीं खर्च करने होंगे पैसे, जानिए कैसे

बालों को स्टाइलिश लुक देने के लिए हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल आजकल एक आम बात हो गई है. इन टूल्स की मदद से बालों को स्टाइलिश  बनाने के अलावा उनमें शाइन भी लाई जा सकती है, लेकिन अगर इन्हें लगातार इस्तेमाल में लिया जाए, तो एक्सपर्ट्स के मुताबिक बाल एक समय पर डैमेज हो जाते हैं.

घरेलू नुस्खों की खासियत है कि इनके कोई साइड इफेक्ट नहीं है और इन्हें अपनाना भी काफी आसान होता है. हम आपको कुछ ऐसे DIY नुस्खे बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए बहुत कारगर साबित हो सकते हैं. जानें

एवोकाडो

जरूरी फैटी एसिड और विटामिन से भरपूर ऐवोकाडो को हेयर केयर में बेस्ट माना जाता है. इसे जुड़ी होम रेमेडी अपनाकर डैमेज बालों को रिपेयर करके उन्हें फिर से शाइनी भी बनाया जा सकता है.

एप्पल साइडर विनेगर

इसमें मौजूद विटामिन और खनिज हेयर ट्रीटमेंट में कारगर होते हैं. इसका हेयर मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच विनेगर लें और इसमें एक चम्मच जैतून का तेल मिलाएं. साथ इसमें एक अंडा भी मिलाएं. तैयार किए गए मास्क को बालों और स्कैल्प में अच्छे से लगाकर करीब 30 मिनट के लिए छोड़ दें.

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल सौंदर्य लाभों के लिए जाना जाता है. ये आपके स्कैल्प और बालों को स्वस्थ रखने का काम करता है. इसमें कई एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं. एलोवेरा आपके बालों के लिए कंडीशनर के रूप में काम करता है. इसके मास्क को बनाने के लिए आधा कप कोकोनट ऑयल और तीन बड़े चम्मच एलोवेरा जेल की जरूरत पड़ेगी.

 

मुंहासों से निजात पाने के लिए कुछ इस तरह से आप भी फेस पर अप्लाई करे लैवेंडर ऑयल

लैवेंडर तेल मूल रूप से एक एसेंशियल ऑयल है। ये सिर्फ त्वचा के लिए ही नहीं बल्कि बालों और हमारी इंद्रियों के लिए भी अच्छा है। जब अरोमाथेरेपी की बात आती है तो इसका इस्तेमाल प्रमुख रूप से किया जाता है।

 

लैवेंडर के तेल के कई अन्य फायदे भी हैं जैसे इस फूल का इस्तेमाल इत्र के लिए भी किया जाता है। खास मौकों पर लैवेंडर के फूल से घर की सजावट भी की जाती है। ये तेल बालों और त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद है और इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

मुंहासों से निजात पाने के लिए
लैवेंडर में बैक्टीरिया को मारने और मुंहासों को ठीक करने या रोकने की क्षमता होती है। ये बंद छिद्रों को खोलता है और ये सूजन को कम करने में मदद करता है। इस तेल को आप नारियल के तेल और एक अन्य कैरियर ऑयल के साथ मिलाएं।

रूखी त्वचा
अगर आप रूखी त्वचा से परेशान हैं तो आप लैवेंडर के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये सूजन को कम करने में मदद करता है। इसमें एंटीफंगल गुण होते हैं। इसकी दो बूंदों को टी ट्री ऑयल की दो बूंदों के साथ मिलाएं। इसे दो चम्मच नारियल के तेल के साथ मिलाएं। इसे रोजाना इस्तेमाल किया जा सकता है।

पिग्मेंटेशन के लिए
निखरी त्वचा के लिए आप लैवेंडर के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये सूजन को कम करने में मदद कर सकता है। ये काले धब्बों से छुटकारा पाने में मदद करता है। अगर आपको हाइपरपिग्मेंटेशन की समस्या है तो आप इस तेल को आजमा सकते हैं।

फोलिक ऐसिड और विटामिन बी की कमी से शरीर में हो सकता हैं ये…

विभिन्न तरह की बीमारियों से लड़ने के लिए हमारे शरीर में आयरन बेहद जरूरी है। हिमोग्लोबिन के कम होने से अनीमिया जैसी बीमारी हो सकती है। शरीर में आयरन फोलिक ऐसिड और विटामिन बी की कमी से हमारा हीमग्लोबिन लेवल घटता है.

ये जहां एक ओर हमारी हेल्थ के लिए आयरन इतना जरूरी है, वहीं दूसरी ओर हमें ये भी पता होना चाहिए कि आखिर खाने-पीने की किन चीज़ों में भरपूर मात्रा में आयरन मिलता है।

महिलाओं को पीरियड्स की वजह से ज्यादा मिनरल्स और न्यूट्रिएंट्स की जरूरत होती है। ऐसे में आप उनकी डाइट में कुछ खास चीज़ें जोड़ सकती हैं।

जिसके चलते हमें थकान और कमजोरी महसूस होती है। इतना ही नहीं, हीमोग्लोबिन लेवल कम होने से हमारी किडनी में भी दिक्कत हो सकती है। आज हम आपको बता रहे हैं ऐसी चीजों के बारे में जिनमें आयरन भरपूर मात्रा में होता है और इनका सेवन करके आपका हीमोग्लोबिन लेवल बढ़ेगा: