Thursday , December 26 2024

News Group

अमेरिका: इयान चक्रवात ने फ्लोरिडा में मचाई भारी तबाही, अस्पताल के भूतल में हुआ जलभराव

अमेरिका, मेक्सिको समेत कैरेबियाई देशों को समुद्री तूफान इयान ने जिस तरह से अपनी चपेट में लिया है, उसका भयावह मंजर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पर मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों ने कैमरे में रिकॉर्ड किया है।पोर्ट शार्लट पर स्थित एचसीए फ्लोरिडा फॉसेट अस्पताल में काम करने वाली डॉक्टर बरजिट बोडाइन ने बताया कि उन्हें आभास था कि तूफान से समस्या खड़ी हो सकती है लेकिन इसका अंदाजा नहीं था कि चौथे तल की छत उड़ जाएगी।

जब यह चक्रवाती तूफान इयान क्यूबा के तट से टकराया था तो आईएसएस उसी के ऊपर से गुजर रहा था। जमीन पर रहकर तूफान की जिस भयानकता का अंदाजा हम नहीं लगा पाते, वह अब आसमान से दिख गया है।  पानी अस्पताल के आईसीयू तक पहुंच गया जिसके कारण गंभीर रूप से बीमार कर्मचारियों को बाहर निकाला गया और उनमें से कुछ को अन्य मंजिल पर पहुंचाया गया।

11 लाख की आबादी वाला क्यूबा कैरेबियाई समूह की सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है, जिसकी 50 हजार आबादी को इयान की वजह से इसके पिनार डेल रियो प्रांत से निकालकर 55 अस्थायी आश्रय स्थलों में शिफ्ट किया गया है फ्लोरिडा तक पहुंचने तक इसकी प्रचंडता को देखते हुए 25 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों तक शिफ्ट करने के आदेश दिए गए हैं।

नवरात्रि में आयोजित एक समारोह में जमकर गरबा करते दिखे नीरज चोपड़ा, वायरल हो रहा ये विडियो

टोक्यो ओलिंपिक चैंपियन और भाला फेंक खेल में भारत का नाम ऊंचा करने वाले नीरज चोपड़ा नवरात्रों के दौरान हार्दिक पांड्या  के शहर बड़ौदा पहुंचे।नीरज चोपड़ा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। नवरात्रि के मौके पर गुजरात का गरबा पूरे विश्व में फेमस है।

 इस बार गुजरात में 36वें राष्ट्रीय खेलों होने वाले हैं। जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है।डायमंड लीग में अपना परचम लहराने वाले नीरज चोपड़ा 36 वे नेशनल गेम्स  के शुरू होने से पहल गुजरात पहुंचे. उन्होंने वहां गुजरात का मशहूर डांस गरबा भी किया।नीरज चोपड़ा को अपने स्पोर्ट्स ड्रेस में ही देखा होगा, लेकिन वह बड़ौदा गरबा ड्रेस पहन कर पहुंचे थे।पीएम मोदी गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इसका उद्घाटन करेंगे।

इस मौके पर ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और पीवी सिंधु भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले वडोदरा पहुंचकर गरबा किया।नीरज चोपड़ा जैसे ही स्टेज पर पहुंचे तो उनके फैंस का उत्साह सातवे आसमान पर था। उनके चाहने वालों ने जमकर उनके नाम के नारे लगाए। नीरज ने जब मंच पर माइक संभाला तो भीड़ ने नारा लगाया, ‘गरम गरम सीरो, नीरज भाई हीरो’

अबू धाबी टी10 लीग में डेक्कन ग्लैडिएटर्स की कप्तानी करते हुए नज़र आएँगे Suresh Raina

मेगा ऑक्शन में सुरेश रेना  को किसी टीम ने नहीं खरीदा था. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस उनके लिए भावुक दिखे. अनसोल्ड होने के चलते सुरेश रैना आईपीएल के 15वें सीजन में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना  आज कल खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। बताया जा रहा है कि रैना अबू धाबी टी10 लीग में डेक्कन ग्लैडिएटर्स की कप्तानी करते हुए नज़र आ सकते हैं।

अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और ना ही रैना की तरफ से इसको लेकर कोई बयान सामने आया है। ऐसे में आधिकारिक ऐलान के लिए अभी इन्तजार करना होगा।

जिसके बाद सुरेश रैना एक वीडियो के माध्यम BCCI से विदेशी लीगों में खेलने का मौका देने की अपील की थी. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन उसके बाद लगातार आईपीएल खेलते रहे. आईपीएल 2021 में उनकी वापसी हो गई. रैना की कप्तानी में भारत ने 12 एकदिवसीय मैचों में 7 मुकाबले में जबरदस्त जीत हासिल की है जबकि 3 टी30 मैच में टीम इंडिया ने सभी मुकाबले जीते हैं।

इसके साथ ही सीएसके के लिए उन्होंने 5 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 3 में हार और 1 में जीत हासिल हुई है। वहीं, एक मुकाबला टाई रहा है।चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सुरेश रेना  ने काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेला है. लेकिन उस टीम ने भी उन्हें खरीदने में कोई रुचि नहीं दिखाई.

टी20 सीरीज में ऐसा कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बने Suryakumar Yadav, बनाया खास रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने पहले ही टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को धूल चटा दी. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. सूर्यकुमार यादव ने  तिरुवनंतपुरम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले T20I के दौरान एक कैलेंडर ईयर में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.

उन्होंने 33 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और तीन छक्के लगाए.साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों पर 50 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 5 चौके 3 छक्के शामिल थे. इसके साथ वह टी20 इंटरनेशनल में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

भारतीय टीम के सामने इस मुकाबले को जीतने के लिए 107 रन बनाने थे लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही और 17 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा  और विराट कोहली आउट हो गए. सूर्या एक टी20 कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. रोहित ने साल 2018 में एक कैलेंडर ईयर में 590 रन बनाए थे.

पति और दोस्तों संग मौनी रॉय ने कुछ इस अंदाज़ में मनाया अपना 37वां बर्थडे, मिनी ड्रेस में आई नजर

टीवी इंडस्ट्री से बॉलीवुड इंडस्ट्री तक धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने बोल्ड अवतार को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। बीते दिन एक्ट्रेस ने अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट करते दिखाई दीं।  इस मौके पर एक्ट्रेस और उनके पति सूरज नांबियार ने इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए एक शानदार पार्टी होस्ट की, जहां कई स्टार्स ने सजधज कर शिरकर की।

मालूम हो मौनी रॉय  की गिनती टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में होती है।शॉर्ट ड्रेस के साथ उन्होंने मैचिंग कलर की हाई हील्स पेयर की और अपनी टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती दिखीं।

मिनिमल मेकअप और खुले बालों से मौनी ने अपने लुक को कंप्लीट किया, जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है।वहीं वह अपने पति सूरज नांबियार को केक खिलाते हुए भी नज़र आईं.बर्थडे बैश में अदा खान भी नज़र आईं, वह रेड ड्रेस में ग्लैमरस लग रही थीं.

आशीष चौधरी भी मौनी का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचे, वह काफी डैशिंग लग रहे थे.मौनी रॉय  के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। मौनी ने अपने बर्थडे पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर खूब धमाल मचाया। एक पोस्ट के साथ मौनी रॉय  ने बर्थडे विश करने के लिए अपने फैंस को भी शुक्रिया कहा है।

 

अपने स्टंट से फैंस को इंप्रेस कर खतरों के खिलाड़ी 12 की ट्राफी जीतने वाले तुषार कालिया का कार कलेक्शन हैं बेहद ख़ास

तुषार कालिया लंबे समय से कलर्स के चेहरे बने हुए हैं। वह डांस रियलिटी शो और फिल्मों में अपना हुनर दिखाने के बाद अब रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12 में धुंआधार खतरा मोल लेकर सबको हैरान कर रहे हैं।  तुषार कालिया कारों के शौकीन हैं और उनके पास एक से बढ़कर एक कलेक्शन हैं. यहां देखें लिस्ट.आज उनके ही बारे में आपको कुछ ऐसी ही दंग कर देने वाली बातें बताएंगे।

ऑडी ए8 

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, तुषार कालिया एक ऑडी ए8 के मालिक हैं. इसकी कीमत 2 करोड़ रुपये और है और इसके साथ ऑफर में एक पेट्रोल इंजन भी है. पेट्रोल इंजन 2995cc का है.

बीएमडब्ल्यू i8 

तुषार कालिया के कलेक्शन में BMW कार भी है.  i8 का ग्राउंड क्लीयरेंस 117mm है. i8 एक 4 सीटर 3 सिलेंडर कार है और इसकी लंबाई 4689mm, चौड़ाई 2218mm और व्हीलबेस 2850mm है.

लैम्बोर्गिनी अवेंटाडोर 

तुषार के पास लैम्बोर्गिनी अवेंटाडोर भी है जिसकी कीमत लगभग 6 करोड़ है.

तुषार कालिया को ‘झलक दिखला जा’ करने के बाद ही करण जौहर ने उनको ‘ए दिल है मुश्किल’ से पहला मूवी ब्रेक दिया था। कोरियोग्राफर का कहना है कि अगर वो रियलिटी शो न करते तो उन्हें ये मौका शायद ही मिल पाता।

Ajay Devgn की मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म दृश्यम 2 का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज़, फैंस ने जमकर की तारीफ

अजय देवगन की  मिस्ट्री-थ्रिलर दृश्यम 2  साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में तब्बू, श्रिया सरन, मृणाल जाधव, रजत कपूर और इशिता दत्ता भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

अजय देवगन  ने अपने इंस्टाग्राम पेज से इस टीजर को साझा किया है। इस पोस्ट क कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘विजय और उसके परिवार की कहानी तो याद होगी ना आपको? कि याद दिलाए..#Drishyam2 सिनेमाघरों में 18 नवंबर, 2022 को’।

1 मिनट 22 सेकण्ड के इस टीजर में विजय यानि अजय देवगन अपने परिवार की सुरक्षा की खातिर हर जोखिम उठा रहे हैं। हालांकि अजय देवगन साजिशों के घेरे में घिरते नजर आ रहे हैं।

फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज करने के बाद एक्टर ने बताया था कि फिल्म का टीजर अब लांच होगा। वहीं, दृश्यम 2 के फर्स्ट लुक में श्रिया, इशिता और मृणाल के साथ अजय देवगन दिखाई दे रहे हैं।

 

बॉलीवुड इंडस्ट्री में संघर्ष करने के बावजूद नहीं मिली आयुष्मान खुराना को कामयाबी, अब 10-15 करोड़ घटी फीस

कोरोना काल तो खत्म हुआ है लेकिन अभी भी बॉलीवुड इंडस्ट्री संघर्ष कर रही है और फिर से अपने ट्रैक पर आने की कोशिश कर रही है।इसकी वजह उनकी पिछली दो फिल्मों को बताया जा रहा है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक अनुभव सिन्हा की फिल्म अनेक और चंडीगढ़ करे आशिकी की वजह से आयुष्मान को अपनी फीस में कटौती करनी पड़ी है।आयुष्मान खुराना ने कोरोना काल के दौरान अपनी फीस को लेकर काफी बदलाव किए थे। आयुष्मान खुराना पहले 25 करोड़ का भुगतान लेते थे। लेकिन इस वक्त जो रिपोर्ट सामने आ रही है वो काफी अलग है।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि, आयुष्मान ने अपनी मांग 25 करोड़ रुपये रखी थी। हालांकि, उन्होंने इसे इस तरह समायोजित किया था कि उन्हें अपनी साइनिंग फीस के रूप में 15 करोड़ रुपये मिलेंगे और शेष 10 करोड़ रुपये फिल्म से उनके लाभ के बंटवारे पर निर्भर होंगे।

यह आयुष्मान और फिल्म निर्माताओं दोनों के लिए फायदेमंद होगा अगर फिल्म एक शानदार सफलता हासिल करती है तो मेकर्स को आसानी होती है।अभिनेता जल्दी ही डॉक्टर जी में नजर आएंगे। डॉक्टर जी के बाद आयुष्मान ड्रीमगर्ल 2 में व्यस्त हो जाएंगे। पिछली दो फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं करने के बाद आयुष्मान को डॉक्टर जी और ड्रीमगर्ल 2 से काफी उम्मीदें हैं। उ

व्हाइट शिमरी ड्रेस में हिना खान ने दिखाई दिलकश अदाएं, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

टीवी एक्ट्रेस हिना खान की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है.एक्ट्रेस अपनी अदाओं से फैंस को एकबार फिर दीवाना बनाने के लिए तैयार हैं.सोशल मीडिया पर हिना खान के लाखों फैन्स उनके इस लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

जिससे इंस्टाग्राम पर उनका कमेंट बॉक्स फुल हो गया है। व्हाइट कलर की ऑफ सोल्डर ड्रेस में हिना खान किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं हैं। ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न या फिर बोल्ड अंदाज हिना खान हर लुक में फैन्स को घायल करती दिखाई देती हैं।हिना खान सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 17 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

यूजर ने लिखा, ”स्वर्ग से उतरी अप्सरा”. दूसरे यूजर ने लिखा, ”आप काफी ग्लैमरस लग रही है”. उनकी ग्लैमरस और दिलकश तस्वीरों पर फैंस दिल हार बैठते हैं.आपको बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है से घर-घर में चर्चा में आई हिना खान ने कई टीवी शोज़, रिएलिटी शोज़, म्यूज़िक वीडियोज़ और बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है।

आखिर क्यों करण जौहर के चैट शो में नहीं आना चाहती तापसी पन्नू, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’  का सीजन 7 फैंस को खूब पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर अक्सर शो के वीडियो वायरल होते रहते हैं.कुशा कपिला ने करण जौहर से पूछा, ‘पिछले दो वर्षों में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करने वाले कई एक्टर्स को अभी तक कॉफी विद करण में नहीं बुलाया गया है।

इन्हीं में से एक हैं तापसी पन्नू। क्या शो में बुलाने के लिए कोई जांच प्रक्रिया है?’ इस पर करण जौहर ने कहा, ‘यह 12 एपिसोड का शो था, जिसमें आपको कॉम्बिनेशन चाहिए होता है। मैं तापसी से बस इतना ही कहना चाहता हूं कि हम एक कॉम्बिनेशन पर काम करेंगे और जब मैं उन्हें शो के लिए बुलाऊंगा और उन्होंने मुझे मना कर दिया, तो मुझे दुख होगा।

इसके साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे कॉफी विद करण में अपनी हाजिरी लगा चुके हैं. इस बीच अपनी नई फिल्म ‘दोबारा’ को लेकर सुर्खियों में रह रहीं एक्ट्रेस तापसी पन्नू  से पूछा गया कि वो करण जौहर के शो में नजर क्यों नहीं आती.

करण जौहर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ अगले साल आने वाली है।समय यात्रा के रूप में एक अनूठी अवधारणा प्रस्तुत करने वाले ‘दोबारा’ की बात करें तो यह लंदन फिल्म महोत्सव और फंतासिया फिल्म महोत्सव 2022 जैसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में खुल गया है.’मनमर्जियां’ के बाद एक बार फिर ‘दोबारा’ में अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू साथ आए हैं.