Saturday , December 28 2024

News Group

शराब घोटाले में CBI ने मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की ली तलाशी, डिप्टी सीएम बोले-कुछ नहीं मिला

दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर सीबीआई जांच का सामना कर रहे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की तलाशी ली गई।सीबीआई की टीम से पहले मनीष सिसोदिया अपनी पत्नी के साथ अपने लॉकर की चाबी लेकर वसुंधरा चार स्थित मेवाड़ कॉलेज के अंदर पीएनबी की शाखा में पहुंच गए थे।

गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित मेवाड़ कॉलेज के पीएनबी बैंक में सीबीआई की टीम ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी की मौजूदगी में तलाशी ली।एक बैंक अधिकारी और सिसोदिया की के सामने सीबीआई की टीम लॉकर की तलाशी ली।

तलाश के बाद बाहर निकले मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि लॉकर में भी कुछ नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि सीबीआई घर पर रेड की वहा कुछ नहीं मिला, लॉकर में भी कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि सेविंग के कुछ 70-80 हजार रुपए रखे हुए थे।

मनीष सिसोदिया ने यह भी कहा कि सीबीआई ने उनके नौकर के अलावा घर पर और अन्य जगह पर भी जांच की थी लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला। अंत में उन्होंने यह भी कहा कि सत्य की हमेशा जीत होती है। एलजी सक्सेना ने मुख्य सचिव की रिपोर्ट के बाद सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। मुख्य सचिव की रिपोर्ट में सिसोदिया की भूमिका पर सवाल उठाए गए थे।

UKSSSC Paper Leak: यूपी के नकल माफिया शशिकांत का राइट हैंड हुआ अरेस्ट, 40 छात्रों को दिया था पेपर

यूकेएसएसएससी पेपर लीक  मामले में अब एक और गिरफ्तारी हुई है। एसटीएफ ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय,लोहाघाट में बेसिक शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला को गिरफ्तार किया है।इस मामले में अब तक एसटीएफ 29 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

आरोपी शिक्षक बलवंत यूपी के नकल माफिया शशिकांत का राइट हैंड बताया जा रहा है। बलवंत पहले पीसीओ चलाता था। उसके बाद इलेक्ट्रानिक सामान बेचता था। इसके बाद वह शिक्षक बना।
आरोपी द्वारा करीब 40 छात्रों को इकठ्ठा कर के उत्तर प्रदेश के नकल माफिया शशिकांत के माध्यम से पेपर लीक किया गया था।एसटीएफ प्रभारी ने बताया कि अधिकांश छात्रों को चिह्नितकर लिया गया है, जो परीक्षा से पहले दो रिजॉर्ट में रुके थे।

रुद्रपुर में गैस सिलिंडर से जहरीली गैस का रिसाव होने के कारण एसडीएम समेत 34 लोगों की तबीयत बिगड़ी

रुद्रपुर के आजाद नगर में गैस का रिसाव का मामला सामने आया है।त्तराखंड में ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में मंगलवार सुबह ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर में कबाड़ी की दुकान में रखे गैस सिलिंडर से जहरीली गैस का रिसाव हो गया।
रेस्क्यू के दौरान उप जिलाधिकारी किच्छा, सीओ सिटी रूद्रपुर, इंस्पेक्टर एसडीआरएफ समेत 10 लोग रेस्क्यू के दौरान प्रभावित हुए हैं।गैस रिसाव की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम भी गैस की चपेट में आ गई।
इस दौरान किच्छा क्षेत्र के उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव व एसडीआरएफ के करीब आठ जवानों की भी तबीयत खराब हो गई।

वेल्डिंग मशीन में इस्तेमाल होने वाली क्लोरीन गैस के रिसाव की वजह से घटना हुई है। रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर में सुबह तकरीबन तीन बजे गैस का तेज रिसाव शुरू हुआ था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आजाद नगर में किसी कबाड़ी के यहां क्लोरीन से भरा हुआ सिलेंडर पहुंचा था, जिसमें गैस के रिसाव से आसपास के क्षेत्र में गैस फैल गई और लोगों की तबीयत खराब होने लगी।

बाढ़ में डूबा 1 तिहाई पाकिस्तान, आपदा में अबतक मृतकों की संख्या पहुंची 1136 के पार

पाकिस्तान में आई विनाशकारी बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या 1136 हो गई.जबकि करोड़ों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ की वजह से एक तिहाई पाकिस्तान पानी में डूब गया है.

बाढ़ की विभीषिका का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि 3.3 करोड़ लोगों को यानी देश की कुल आबादी का करीब सात प्रसिशत हिस्सा को विस्थापित हो गया है.

पाकिस्तान सरकार के क्लाइमेट चेंज मिनिस्टर शेरी रहमान ने बाढ़ को लेकर कहा कि मानसून की अधिक बारिश की वजह से एक तिहाई पाकिस्तान बाढ़ का सामना कर रहा है.

मिनिस्टर शेरी रहमान ने इसे दशक का मॉन्स्टर मानसून बताया है.पाकिस्तान के जलवायु परिवर्तन मंत्री शेरी रहमान ने इसे ‘दशक का सबसे भयावह मानसून’ कहा. वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने कहा कि बाढ़ के कारण पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को 10 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है.

अधिकारियों ने कहा कि मृतकों की संख्या काफी अधिक हो सकती है क्योंकि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हजारों गांव देश के बाकी हिस्सों से कटे हुए हैं और नदियों में उफान से सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं.पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में कई हजार गांव ऐसे हैं जिनमें रहने वाले लोगों का पाकिस्तान के अन्य इलाकों से कनेक्शन पूरी तरह टूट गया है.

श्रीलंका की तरह अब इस देश के राष्ट्रपति भवन पर जनता ने किया कब्ज़ा, जानिए पूरा मामला

श्रीलंका की तर्ज पर इराक में भी भारी विरोध-प्रदर्शन जारी है. इराक के प्रभावशाली शिया धर्मगुरु मुक्तदा अल-सदर की ओर से  राजनीति से हटने के ऐलान के बाद उनके सैकड़ों समर्थक सरकारी महल में घुस गए  बगदाद से भी कई ऐसी फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें दिख रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन रिपब्लिकन पैलेस पर कब्जा जमा लिया है और

वहां पर जमकर उत्पात मचाया. लोगों ने स्वीमिंग पुल में मस्ती की और पूरे महल में बड़ी संख्या में इधर-उधर दौड़ते दिखे.  अंदर मौजूद स्वीमिंग पूल तथा अन्य चीजों का धडल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं.इराक में राजनीतिक उथल-पुथल की बड़ी वजह वहां अल सदर का बहुमत हासिल नहीं कर पाना है.

पिछले साल अक्टूबर में अल सदर की पार्टी ने सबसे ज्यादा सीट जीती थीं, लेकिन सबसे बड़ी पार्टी होकर भी अल सदर बहुमत हासिल नहीं कर पाए. कुछ समय पहले श्रीलंका में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के पद से हटने की मांग करते हुए प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा जमा लिया था और कई जगहों पर भारी आगजनी भी की थी. बगदाद में हिंसा के बाद इराक में कर्फ्यू लगा दिए गए हैं.

Lara Dutta ने नो मेकअप सेल्फी फैंस संग की शेयर, एक्ट्रेस को पहचानना हुआ बेहद मुश्किल

लारा दत्ता अपनी खूबसूरती और ग्लैमर के लिए जानी जाती हैं। 2000 में मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली अभिनेत्री ने भागम भागजैसी कई एनी फिल्मों में भी काम किया हैं । अभिनेत्री लारा दत्ता ने इंस्टाग्राम पर अपने नवीनतम पोस्ट में इसे ‘वास्तविक’ रखा।

वह फोटो-ब्लॉगिंग साइट पर गई और अपनी दो तस्वीरें साझा कीं, एक बिना मेकअप के, और एक जहां वह एक पार्टी के लिए जाने के लिए तैयार थी। उसने अपने स्टाइलिस्टों को धन्यवाद दिया और कहा कि ‘कोई भी ग्लैमर नहीं जगाता’ और यह कि लोगों के एक गांव को सहजता से स्टाइलिश दिखने के लिए आवश्यक है।

लारा ने लिखा, “इसे वास्तविक रखना !!! यह मैं आज शाम 7 बजे था, एक हत्यारे कसरत के ठीक बाद जिसने मुझे मिटा दिया !!! अगली छवि 2 घंटे बाद मैं हूँ, अपनी बिरादरी का जश्न मनाने के लिए बाहर निकलने के लिए तैयार !! क्या बात है??? हमें वहाँ पहुँचाने के लिए एक छोटा सा गाँव चाहिए !! मेरे मामले में, हेयरड्रेसर असाधारण @clarabellesaldanha, मेरा भरोसेमंद मेकअप पाउच और एक पसंदीदा, ज्वेलरी टोन रंग।

उनके कच्चे अवतार पर प्रतिक्रिया देते हुए, कई हस्तियों और प्रशंसकों ने दिवा की तारीफ करने के लिए चुटकी ली। फराह अली खान, डीन पांडे, कृतिका कामरा, गुल पनाग और डायंड्रा सोरेस जैसे लोकप्रिय लोगों ने दिल और आग इमोजीस को छोड़ दिया, अनीता श्रॉफ अदजानिया ने कहा, “दोनों में बहुत खूबसूरत”।

सन 1984 के दंगों पर आधारित फिल्म ‘जोगी’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च, दिलजीत दोसांझ इस अंदाज़ में आए नजर

अली अब्बास के डायरेक्शन में बनी नेटफ्लिक्स ऑरिजनल फिल्म ‘जोगी’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। फिल्म की कहानी 1984 के दंगों पर आधारित है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ, जीशान अयुब और हितेन तेजवानी है। जिसमें हर भारतीय परिवार की तरह एक परिवार में सुबह की गहमागहमी है।

यह फिल्म सन 1984 के दंगों पर आधारित है। ट्रेलर में 84 के दंगों वाले हालातों को दिखाया गया है। शुरुआत में 31 अक्टूबर 1984 की एक सुबह दिखाई गई है,फिल्म में दिलजीत टाइटल रोल जोगी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी तीन दोस्तों की है, जो दंगों के दौरान सर्वाइवल के लिए लड़ते हैं। यह उम्मीद और साहस की कहानी दिखाती है।

जोगी अपने परिवार और अन्य सिखों के साथ दिल्ली से निकलने और पंजाब के मोहाली जाने की कोशिश करता है। जीशान अय्यूब एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखते हैं। हितेन तेजवानी भी दिलजी और जीशान के दोस्त के किरदार में हैं और तीनों लोगों को बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं।

ट्रेलर में उस दौर के खौफनाक मंजर को यूं दिखाया गया है कि दर्शकों के रौंगटे खड़े हो जाएंगे। हालांकि, देश को झकझोर देने वाले उन हालातों में भी एक सुंदर चीज बची थी, यहां जिंदगियों को बचाने वाले कुछ ऐसी ही दोस्ती की मिसाल भी देखने को मिलेगी।

कुणाल रावल और अर्पिता मेहता की शादी की तस्वीरें देख बोले फैंस-“सुहाग रात तक तो रुक जाइए…”

बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े पॉपुलर फैशन डिजाइनर कुणाल रावल और अर्पिता मेहता ने एक-दूसरे का हाथ थामकर नई पारी की शुरुआत की है। इस कपल ने मुंबई में शादी की है।सोशल मिडिया के ऊपर जमकर वायरल हो रही है इन तस्वीरों में दोनों एक साथ में बेहद खुश नजर आ रहे है आइए देखते है कुछ तस्वीरें

दोनों की शादी के दौरान तमाम बॉलीवुड सिलेब्स मौजूद रहे और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। अब नवविवाहित जोड़े की तस्वीरें सामने आई हैं। जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

इन तस्वीरों में आप देख सकते है शादी से पहले कुणाल रावल अपनी दुल्हनियाँ अर्पिता के साथ में कोजी होते हुए नजर आ रहे है ऐसे में कपल की इन तस्वीरों को देखने के बाद सोशल मिडिया यूजर्स के गजब गजब कमेंट आ रहे है

तो कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है और उन्हें सुहागरात तक रुकने के लिए कह रहे हैकुणाल रावल ने क्रीम कलर की शेरवानी के साथ सेम कलर की पगड़ी पहनी हुई थी। वहीं, अर्पिता ने क्रीम कलर का लहंगा पहना हुआ था। दूल्हा-दुल्हन की जोड़ी काफी प्यारी लग रही थी।

 

क्रिस रॉक ने ऑस्कर 2023 की मेजबानी करने का प्रस्ताव ठुकराया, क्या थप्पड़ कांड हैं इसकी वजह ?

ऑस्कर 2022 में अभिनेता विल स्मिथ को थप्पड़ मारने वाले क्रिस रॉक ने अपने प्रशंसकों के साथ एक खबर साझा की है। दरअसल उन्हें 2023 के ऑस्कर होस्ट करने का ऑफर भी दिया गया था लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया है।एरिज़ोना के फीनिक्स में एरिज़ोना फाइनेंशियल थिएटर में एक कॉमेडी शो के दौरान, क्रिस ने इस बात का खुलासा किया।

ऑस्कर 2023 के लिए मेजबानी के प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए, क्रिस रॉक ने कहा, यह तो वही बात हुई कि आप किसी को उसी घटना स्थल पर जाने के लिए कह रहे हो जहां उसकी मृत्यु हुई हो।

2022 के ऑस्कर समारोह के दौरान क्रिस ने विल की पत्नी जैडा पिंकेट स्मिथ के हेयरस्टाइल का मजाक बनाकर अपने ऑस्कर गिग की शुरुआत की थी। बता दें कि बीमारी की वजह से जैडा की यह हालत हो गई थी।

क्रिस रॉक ने स्टैंड अप शो में विल स्मिथ के बारे में कहा कि ‘वह मुझसे काफी बड़े हैं। नेवादा राज्य मेरे और स्मिथ के बीच झगड़े को स्वीकार नहीं करेगा’। विल स्मिथ को थप्पड़ मारने की उन्हें इतनी कीमत चुकानी पड़ी कि न केवल ऑस्कर बल्कि उनके किसी भी विज्ञापन में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

विल अपनी पत्नी पर किए गए मजाक को बदार्शत नहीं कर पाए और उन्होंने क्रिस को मंच पर जाकर थप्पड़ मार दिया। विवाद बढ़ने के बाद, विल ने दो बार माफी भी मांगी। लेकिन क्रिस, विल का थप्पड़ भूल नहीं पा रहे हैं।

एशिया कप में भारत के खिलाफ ताबड़तोड़ प्रदर्शन करने वाले शाहनवाज़ दहानी का गांव बाढ़ में डूबा

पाकिस्तान की टीम इस वक्त एशिया कप खेल रही है. लेकिन अगर पाकिस्तान की बात करें तो वहां इस वक्त कुदरत की तबाही देखने को मिल रही है.बारिश की तबाही के चलते उनके गांव में पानी भरा हुआ है और कई दिनों से बिजली नहीं आ रही।

शाहनवाज़ दहानी पाकिस्तान के सिंध इलाके के लरकाना से आते हैं, उनके गांव का नाम खावर खान दहानी है. उनके गांव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जो पाकिस्तानी मीडिया में भी छपी हैं.

शाहनवाज दहानी ने एक ट्वीट कर सरकार से मदद की गुहार लगाई है। ट्विट के साथ शेयर की गई फोटोज में उनके गांव के हालात दिख रहे हैं। दहानी ने लिखा कि ‘उत्तरी सिंध, बलूचिस्तान और दक्षिणी पंजाब के लोगों की स्थिति। मैं सरकार और गैर सरकारी संगठनों से अनुरोध करता हूं कि वे आगे बढ़ें और उनकी मदद करें, और मैं उन क्षेत्रों के लोगों से एक साथ रहने और एक दूसरे की मदद करने की अपील करता हूं।’

शाहनवाज़ खुद पाकिस्तानी सरकार से अपील कर चुके हैं कि उनके गांव में मदद पहुंचाई जाए. उन्होंने पिछले हफ्ते ही ट्वीट कर लिखा था कि सिंध, बलूचिस्तान और पंजाब के इलाकों में बाढ़ की वजह से बुरा हाल है, ऐसे में पाकिस्तान की सरकार और अन्य संगठनों को यहां पर मदद पहुंचानी चाहिए.