Friday , January 10 2025

News Group

समीर वानखेड़े की बढ़ी मुश्किलें, ड्रग्स मामले की जांच पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोप, ये हैं पूरा मामला

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स मामले की जांच कर रहे और भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े दिल्ली पहुंचे हैं।

उनके दिल्ली आने के बाद लगातार ये खबरें आ रही हैं कि वह इस मामलेन में आगे की जांच के लिए पहुंचे हैं। लेकिन इस बारे में बातचीत करते हुए समीर वानखेड़े ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है और वो दिल्ली कुछ काम के सिलसिले में पहुंचे हैं।

समीर वानखेड़े जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर निकले, उन्हें तुरंत मीडिया ने घेर लिया और उनसे कई सवाल जवाब किए।समीर वानखेड़े ने ये भी कहा कि वो क्रूज ड्रग्स कि जांच का नेतृत्व कर रहे हैं और वो इस केस में जल्द ही नया अपडेट लेकर सामने आएंगे।

आर्यन खान के क्रूज ड्रग्स केस में एनसीबी के जांचकर्ता समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि इस केस के एक गवाह प्रभाकर ने समीर वानखेड़े पर रिश्वत का आरोप लगाया, जिसके बाद एनसीबी ने समीर वानखेड़े के खिलाफ भी जांच तेज कर दी है।

एनसीबी अफसर समीर वानखेडे़ की पत्नी ने अपने पति पर लग रहे तमाम आरोपों पर कहा ये…

एनसीबी अफसर समीर वानखेडे़ पर राजनीतिक हमलों के बीच उनकी पत्नी क्रांति वानखेडे़ ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। यहां उन्होंने अपने पति पर लगे आरोपों के जवाब दिए।

क्रांति ने कहा, “समीर वानखेड़े इन सब विवादों से बाहर आ जाएंगे क्योंकि सच की ही जीत होती है। जो आरोप लगे हैं, वे साबित नहीं हो पाएंगे।क्रांति ने हालिया समय में अपने परिवार को मिली धमकियों का जिक्र करते हुए कहा, “हमें बहुत तकलीफ होती है। दूसरे राज्यों से कोई आता है और हमें धमकाता है। हमें हमारे राज्य में सुरक्षित महसूस होना चाहिए। ”

क्रांति ने आगे कहा, “हमें सुरक्षा मिली है, उसके हम शुक्रगुजार हैं। मुझे मेरे बच्चे, मेरे परिवार को धमकाया जा रहा है। कोई हमें देखता भी है तो हमें लगता है कि ऐसा क्यों हो रहा है। फेक अकाउंट्स से हमें ट्रोल किया जाता है।

इस पर उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि समीर जी ने जिन कलाकारों को रेड किया है, उनमें दो से तीन फीसदी ही कलाकार हैं बाकी सब ड्रग्स पेडलर्स हैं। उन पर किसी तरह के राजनीतिक आरोप कभी साबित नहीं होंगे।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021: ऋतुराज गायकवाड़ को चुना गया महाराष्ट्र की टीम का कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को 2021 में खेली जाने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए महाराष्ट्र की टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं, नौशाद शेख उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे।

ऋतुराज गायकवाड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने अपनी टीम चेन्नई सुप किंग्स को खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आईपीएल के 14वें सत्र में ऋतुराज ने 16 मैचों में 635 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी जड़ा।

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी रियाज बागबान कहा, भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज केदार जाधव को भी महाराष्ट्र की टीम में शामिल किया गया है। उनके अलावा आक्रामक सलामी बल्लेबाज यश नाहर को भी टीम में जगह मिली है।

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), नौशाद शेख (उप-कप्तान), केदार जाधव, यश नाहर, अजीम काजी, रंजीत निकम, सत्यजीत बाछव, तरनजीत सिंह ढिल्लों, मुकेश चौधरी, आशे पालकर, मनोज इंगले, प्रदीप दाधे, शमशुजामा काजी, स्वप्निल फूलपागर, दिव्यांग हिंगानेकर, सुनील यादव, धनराजसिंह परदेशी, स्वप्निल गुगाले, पवन शाह और जगदीश जोप

IPL 2022 के लिए आखिर कौन होगा लखनऊ और अहमदाबाद की टीम का मालिक, जानिए यहाँ

BCCI ने IPL 2022 के सीजन के लिए दो नई टीमों का ऐलान कर दिया है. मंगलवार 25 अक्टूबर को यह घोषणा हुई, जिसके बाद अब आईपीएल में खेलने वाली कुल टीमें आठ नहीं दस हो जाएंगी.दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद की होगी. अब इन नई टीमों का मालिक कौन है? कैसे खिलाड़ियों का चयन होगा? कितने मैच होंगे?

लखनऊ फ्रेंचाइजी संजीव गोयनका की आरपीएसजी (RPSG Ventures Ltd.) के पास होगी. संजीव इससे पहले 2016 और 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के मालिक भी रह चुके हैं. उनकी सट्टेबाजी में संलिप्तता पाई जाने के बाद निलंबित कर दिया गया था.

RPSG Ventures Ltd. ने लखनऊ फ्रेंचाइजी के राइट्स 7,090 करोड़ रुपयों में हासिल किए हैं, जबकि CVC कैपिटल पार्टनर्स ने अहमदाबाद की टीम को 5,625 करोड़ रुपयों में खरीदा है.

लखनऊ और अहमदाबाद बड़े खिलाड़ियों को कैसे मैदान में उतारेंगे, जबकि करीब हर खिलाड़ी पहले से ही अपनी सेट फ्रेंचाइजी के साथ खेल रहे हैं? साल के आखिर में नीलामी होने वाली है जिसका मतलब है कि मौजूदा आठ फ्रेंचाइजी के सभी खिलाड़ी नीलामी पूल में वापस आ जाएंगे.

 

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में SC हुआ सख्त, यूपी सरकार के ‘ढीले’ रवैये पर फिर खड़े किये सवाल

उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के गवाहों को संरक्षण प्रदान करने का मंगलवार को निर्देश दिया। इस हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी।

प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण, न्यायमूर्ति सूर्य कांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने उत्तर प्रदेश सरकार को मामले के अन्य गवाहों के बयान दण्ड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 164 के तहत दर्ज करने का भी निर्देश दिया।

कोर्ट ने कहा है कि घटना के वीडियो सबूत के परीक्षण को लेकर फोरेंसिक लैब जल्द रिपोर्ट सौपे अन्यथा हमे आदेश पास करना होगा. इसके अलावा कोर्ट ने भीड़ के हाथों मारे गए श्याम सुन्दर पत्रकार रमन कश्यप की हत्या के मामले में भी यूपी सरकार को रिपोर्ट दायर करने को कहा हैं.

पिछली बार सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार की धीमी जांच को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. यूपी सरकार की ओर से पेश वरिष्ट अधिवक्ता हरीश साल्वे ने कोर्ट को बताया कि अभी तक कुल 68 गवाहों के बयान दर्ज हुए है, जिनमे से 30 गवाहो के बयान अभी तक मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज हुए है. इनमे से 23 चश्मदीद गवाह है.

एटीपी रैंकिंग में टॉप-10 की लिस्ट से बाहर हुए पूर्व विश्व चैंपियन रोजर फेडरर, देखिए यहाँ

पूर्व विश्व चैंपियन रोजर फेडरर एटीपी रैंकिंग में नीचे फिसल गए हैं। पिछले हफ्ते ही वह टॉप-10 से बाहर हुए थे। एटीपी की ताजा रैंकिंग में फेडरर 15वें रैंक पर पहुंच गए हैं।

इस वजह से वह 2020 में एक भी टूर्नामेंट नहीं खेल सके थे। वहीं, 2021 में उन्होंने फ्रेंच ओपन और विम्बलडन खेला था। जुलाई सात को विम्बलडन के क्वार्टरफाइनल में उन्हें पोलैंड के हुबर्ट हुर्काज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

एटीपी रैंकिंग:

1. नोवाक जोकोविच (सर्बिया) 11430 अंक

2. डेनियल मेदवेदेव (रूस) 9630

3. स्टेफानोस सितसिपास (ग्रीस) 7930

4. अलेक्जेंडर ज्वेरेव (जर्मनी) 6680

5. राफेल नडाल (स्पेन) 5635

6. आंद्रे रुबलेव (रूस) 5560

7. मातिओ बैरेतिनी (इटली) 4688

8. कैस्पर रूड (नॉर्वे) 3615 (+1)

9. डोमिनिक थिएम (ऑस्ट्रिया) 3405 (-1)

10. ह्यूबर्ट हर्काज़ (पौलेंड) 3378

इसके अलावा इटली के जेनिक सिनर ने लंबी छलांग लगाई और करियर बेस्ट 11वें स्थान पर पहुंच गए। रविवार को उन्होंने एंटवर्प में जीत हासिल की थी। यह इस सीजन उनका चौथा टाइटल रहा।

क्या सच में कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम ? केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिए ये संकेत

देश में बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों से लोग काफी परेशान हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने तेल की कीमतों में कटौती के संकेत दिए हैं। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने तेल की कीमतों पर बात करते हुए कहा कि सऊदी अरब, गल्फ देशों और रूस से इस बारे में बात की जा रही है।

मंत्री ने यह भी कहा कि भारत इस समय डीजल और पेट्रोल के आयात पर लगभग 8 लाख करोड़ रुपये खर्च करता है, जो कि अगले 5 वर्षों में बढ़कर 25 लाख करोड़ रुपये हो सकता है, अगर यह प्रवृत्ति जारी रहती है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल का आयात घटाकर देश कई समस्याओं को हल कर सकता है.

उन्होंने कहा कि डीजल पर्यावरण के लिए सबसे खराब ईंधन है. उन्होंने निवेशकों से कच्चे तेल के आयात पर निर्भरता कम करने के लिए इथेनॉल और अन्य स्वच्छ और स्वदेशी ईंधन के निर्माण में रुचि लेने का आग्रह किया.

उन्होंने कहा, मैं सऊदी अरब, खाड़ी देशों और रूस में अपने समकक्षों से बात कर रहा हूं। हम विभिन्न स्तरों पर काम कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री के इस बयाने के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि तेल की कीमतों में कटौती की जा सकती है।

आज शेयर बाज़ार में देखने को मिली तेजी, सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 300 अंक चढ़ा

मजबूत तिमाही नतीजों और वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और टेक महिंद्रा जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 300 अंक से अधिक चढ़ गया।

पिछले सत्र में 30 शेयरों वाला सूचकांक 145.43 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 60,967.05 पर और निफ्टी 10.50 अंक या 0.06 प्रतिशत बढ़कर 18,125.40 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 2,459.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.15 फीसदी बढ़कर 85.30 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। आज की ट्रेडिंग में ये शेयर जेब भरने वाले हैं। इन शेयरों में पैसे लगाने पर इसका अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डायवर्जेंस एमएसीडी के हिसाब से एमआरपीएल, ओरिएंट इलेक्ट्रिक, आरती ड्रग्स, जुबिलिएंट इंडस्ट्रीज और कैपिटल ट्रस्ट के शेयरों में तेजी के संकेत बन रहे हैं।

पहली बार इस फिल्म में एक साथ काम करते नजर आएँगे टाइगर श्रॉफ और अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ  और एक्ट्रेस कृति सेनन को मच अवेटेड फिल्मों में से एक माना जा रहा है. इस फिल्म से पहले कृति सेनन और टािगर श्रॉफ की जोड़ी हीरोपंती में नजर आई थी.

गणपत फिल्म में जैकी श्रॉफ ही टाइगर श्रॉफ की पिता के भूमिका में नजर आएंगे. हालांकि लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जैकी श्रॉफ नहीं बल्कि गणपत फिल्म में अमिताभ बच्चन पहली बार टाइगर श्रॉफ के पिता की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे.

अमिताभ बच्चन से टाइगर श्रॉफ के पिता की भूमिका निभाने के लिए कॉन्टैक्ट किया है.एक बेहद ही महत्वपूर्ण हिस्सा बताया जा रहा है. ऐसे में मेकर्स अमिताभ बच्चन को अपनी फिल्म में लेने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्सुक हैं.अभी तक इस कैरेक्टर के लिए डेट्स फाइनल नहीं हो पाया है. फिल्म के एक बड़े हिस्से की शूटिंग यूके में होनी है.

टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन दोनों इन दिनों लंदन में शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग वहां लगभग दो महीने तक चलने वाली है. टाइगर श्रॉफ जल्द से इस फिल्म की शूटिंग खत्म करके हीरोपंती 2 की शूटिंग शुरू कर देंगे.

1990 के दशक में हुई थी काफी पॉपलुर लेकिन आज इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को एक भी फिल्म में नहीं मिलता काम

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. मोहरा और दिलवाले जैसी सुपरहिट फिल्में करने वाली ‘मस्त-मस्त गर्ल’ के नाम से मशहूर रवीना 1990 के दशक में काफी पॉपलुर स्टार थी.

इस दौरान उनका करियर जितना अच्छा चल रहा था पर्सनल लाइफ उतनी ही डिस्टर्ब थी, जिसके बाद वो धीरे-धीरे इंडस्ट्री से दूर होती गईं. रवीना ने इन तमाम बातों को जिक्र सिमी गरेवाल को दिए इंटरव्यू में किया था.

सिमी गरेवाल के साथ रवीना का ये इंटरव्यू साल 2011 में लिया गया था. जिसमें उन्होंने अपने करियर और दिल टूटने से जुड़ी कई बाते शेयर कीं. इस दौरान कई जगह पर रवीना काफी दुखी नजर आईं. जब सिमी ने उनसे कहा कि वो चाहें तो शो में रो सकती हैं.

रवीना ने कहा मैं दुनिया के सामने क्यों रोऊं, क्यों अपनी कमजोरी को दिखाऊं. मैं इसका सार्वजनिक तमाशा नहीं करना चाहूंंगी, मैं इस मायने में काफी स्ट्रॉन्ग हूं कि सबके सामने खुद को मजबूत बनाए रखूं.