Friday , January 10 2025

News Group

अनन्या पांडे और आर्यन खान के बीच ड्रग्स के लेनदेन को लेकर हुई चैट की तस्वीर वायरल, जरुर देखें

सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) से जुड़े ड्रग्स केस में आज आर्यन की बेल पर सुनवाई होने वाली है. इसी बीच आर्यन खान और अभिनेत्री अनन्या की ड्रग्स चैट को लेकर बड़ा अप्डेट आया है.

ड्रग्स को लेकर हुई आर्यन और अनन्या पांडे की नई चैट्स मिली हैं. इस चैट में ड्रग्स अरेंज करने की और एनसीबी के बारे में बात हो रही हैं. आर्यन खान से जुड़े इस ड्रग्स केस में हर दिन एक से एक नए हैरान करने वाले खुलासे हो रहे हैं.

इस बातचीत में आर्यन खान ने अनन्या पांडे से पूछा- ‘क्या तुम गांजा लेकर आई हो?’ इसपर आनन्या ने जवाब दिया- ‘हां मैं ला रही हूं.’ इसपर आर्यन ने लिखा, ‘मैं तुमसे चुपके से ले लूंगा’.

इसके साथ ही और भी आर्यन के काफी सारे चैट्स की डिटेल NCB ने कोर्ट को दी है. माना जा रहा है कि इसका असर आज होने वाली सुनवाई पर भी पड़ सकता है. अनन्या पांडे की बात करें तो उनसे अभी तक NCB ने दो बार पूछताछ की है.

Election 2022: मुसलमान मतदाताओं को साधने के लिए भाजपा ने बनाया ये मास्टर प्लान, डाले एक नजर

यूपी समेत पांच चुनावी राज्यों में भाजपा पहली बार मुसलमान मतदाताओं को साधने के लिए अपनी टीम मैदान में उतारेगी। इसका ब्लू प्रिंट तैयार हो गया है। पार्टी इसके लिए बड़ा अभियान शुरू करने के बजाय केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा और व्यक्तिगत संपर्क साधेगी।

प्रयोग के तौर पर पार्टी उन बूथों पर ध्यान केंद्रित करेगी जहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 70 फीसदी से अधिक है और पसमांदा मुसलमानों की तादाद ज्यादा है। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना हो या किसान सम्मान निधि योजना या फिर कोई अन्य योजना।

मोदी सरकार ने खासतौर पर पसमांदा समाज को योजनाओं का लाभ देने के लिए चिह्नित किया था। मुसलमानों की केंद्रीय योजनाओं में कुल हिस्सेदारी में इस समाज की हिस्सेदारी 80 फीसदी है। इसलिए प्रयोग के तौर पर पहले इसी समाज को साधने की रणनीति बनाई गई है।

नए डाटा सेंटर खोलने पर सिंगापुर ने लगाईं रोक तो विदेशी कंपनियां कर रही भारतीय शहरों का रुख

सिंगापुर ने भारी बिजली खपत और पर्यावरण के नुकसान को देखते हुए नए डाटा सेंटर खोलने पर रोक लगा दी है। इससे विदेशी कंपनियां डाटा सेंटर खोलने के लिए भारतीय शहरों का रुख कर रही हैं। नोएडा में डाटा सेंटर हब बनाने की तैयारी है।

दक्षिण-पूर्व एशिया में सिंगापुर डाटा सेंटरों के लिए अग्रणी देश है। यहां के 60 फीसदी से अधिक डाटा सेंटर इस छोटे द्वीप पर स्थित है। इसके लिए कई कारण हैं। लेकिन, सिंगापुर के इस फैसले से विदेशी कंपनियां अब भारत की ओर आकर्षित हो रही हैं।

जुलाई में सिंगापुर के सबसे बड़े निजी संपत्ति डेवलपर कैपिटालैंड ने भारत में अपना पहला डाटा सेंटर खोलने की घोषणा की। इस पर करीब 16 करोड़ डॉलर का खर्च आएगा। माइक्रोसॉफ्ट, एनटीटी और सिंगापुर की एसटी टेलीमीडिया जैसी वैश्विक कंपनियां नोएडा में भी अपना डाटा सेंटर बना रही हैं। एजेंस

चीन में फिर तेज़ी से पैर पसार रहा कोरोना वायरस, बढ़ते केस को देखते हुए सरकार ने लिया ये फैसला

अपनी तीन चौथाई आबादी का टीकाकरण कर चुका चीन अब जल्द ही तीन साल और उससे बड़े बच्चों को खुराकें देना शुरू करेगा। देश में महामारी के छोटे प्रकोपों को रोकने के उपायों के मद्देनजर यह कदम उठाया जा रहा है। पांच प्रांतों की स्थानीय सरकारों ने हाल ही में नोटिस जारी कर तीन से 11 साल के बच्चों को टीके लगाने की घोषणा की है।

नए मामले आने के बाद गांसू के सभी पर्यटक स्थल बंद कर दिए गए। चीन ने जून में तीन से 17 साल के बच्चों के लिए सिनोफार्म और सिनोवैक के रूप में दो टीकों को मंजूरी दी थी। लेकिन फिर इन्हें 12 साल से बड़े बच्चों को ही लगाया गया।

अमेरिका पांच से 11 साल के बच्चों को नवंबर की शुरुआत से टीके लगाना शुरू कर सकता है। देश के महामारीविद डॉ एंथनी फाउसी ने इसकी संभावना जताई है।  यह फाइजर-बायोएनटेक द्वारा छोटे बच्चों के लिए कम खुराक वाले टीके के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए प्रस्तुत डाटा पर आधारित है। एफडीए का एक सलाहकार पैनल मंगलवार को पआवेदन पर विचार करेगा।

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 CRPF जवानों को अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के लेथपोरा में 2019 में आतंकी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवानों को श्रद्धांजलि दी। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी स्मारक पर माल्यार्पण किया और 2019 के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलवामा के लेथपोरा में सीआरपीएफ कैंप में रात बिताई। जवानों के साथ भोजन किया और उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान कहा कि आतंकवाद से लोगों को बचाना हमारी प्राथमिकता है। यह मानवता के खिलाफ है। हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते।

ज्ञात हो कि लेथपोरा में ही 14 फरवरी 2016 को आतंकियों ने सीआरपीएफ काफिले पर हमला किया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। अमित शाह को सोमवार को दिल्ली लौट जाना था, लेकिन कार्यक्रम में बदलाव कर वह सीआरपीएफ जवानों से मिलने गए। डल झील में आयोजित हाउसबोट फेस्टिवल में शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि आप लोग 24 घंटे देश की सुरक्षा के लिए अलग-अलग जगह मुस्तैद हैं। इसी से देश चैन की नींद सोता है। 2014 को नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश तेजी से विकास के रास्ते पर रहा है।

एसएससी GD 2021: इन उम्मीदवारों को नहीं मिलेगा लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने विभिन्न बलों में कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) और असम राइफल्स में राइफलमैन के कुल 25271 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किये जाने को लेकर नोटिस जारी किया है।

आयोग द्वारा सोमवार, 25 अक्टूबर 2021 को जारी नोटिस के अनुसार, विभिन्न कारणों से जिन उम्मीदवारों के आवेदन पत्र को निरस्त किया गया है उनके परीक्षा में बैठने के लिए किसी भी अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

एसएससी ने अपने नोटिस उन सभी कारणों के विवरण दिये हैं, जिनके चलते कुछ उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने नहीं दिया जाएगा, यानि इन उम्मीदवारों को SSC GD कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड 2021 जारी नहीं किये जाएंगे। सभी कारण निम्नलिखित हैं:-

  1. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन करते समय अपनी फोटो के नीचे तस्वीर लेने की तिथि वाली फोटो अपलोड नहीं की है या तस्वीर लेने की तिथि निर्धारित तिथि के अनुसार नहीं है या अमान्य तिथि अंकित की है।
  2. ऐसे उम्मीदवार जिनके आवेदन पत्र अधूरा है।

 

ब्लैकहेड्स से रहती हैं परेशान तो इससे छुटकारा पाने का ये सरल उपाए जरुर देखें

धूल-मिट्टी और गंदगी के कारण चेहरे पर ब्लैकहेड्स हो जाते हैं। ब्लैकहेड्स बेहद ही जिद्दी होते हैं और आसानी से नहीं निकलते हैं। ब्लैकहेड्स के कारण चेहरे की चमक भी खो जाती है।

अगर आप ब्लैकहेड्स से परेशान रहते हैं और इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से ब्लैकहेड्स को दूर किया जा सकता है और सुंदर, चमकदार त्वचा पाई जा सकती हैं।

आप ब्लैकहेड्स की परेशानी को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा और पानी का मिश्रण तैयार करें।फिर इसे आप त्वचा के प्रभावित हिस्से पर लगाएं, कुछ देर तक लगाए रखनें के बाद आप गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें।इससे ब्लैकहेड्स की परेशानी कुछ दिनों दूर हो जायेंगी।

टमाटर में प्राकृतिक एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो ब्लैकहेड्स की समस्या केा दूर करने में मदद करते है।आप टमाटर को छिलके सहित की अच्छी तरह से पीस ले और फिर सोने से पहले इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं। रात भर छोड़ दें और फिर सुबह साफ पानी से अपना चेहरा धो लें।प्रतिदिन टमाटर के पेस्ट का इस्तेमाल करने से हमारे चेहरे से ब्लैकहेड्स की परेशानी दूर होती है।

बालों के लिए इस्तेमाल करें सही प्रोडक्ट अथवा समय से पहले आप भी हो सकते हैं गंजे

आए दिन अधिकतर लोग बाल झड़ने की समस्या से दो चार होते हैं. बाल झड़ने के भी कई कारण होते हैं और ये जब भी शुरू होता है हर किसी की टेंशन बढ़ जाती है. हर किसी को अपने बालों की चिंता जरूर सताती है लेकिन साथ ही इससे निजात पाने के कई उपाय भी होते हैं.

कई बार ये घरेलू उपचार से या खुद ही ठीक हो जाते हैं तो कई बार यह चिकित्सीय समस्या बन जाती है. इसके कई तरह के इलाज होते हैं लेकिन आपको पहले अपने डॉक्टर या इस क्षेत्र से जुड़े प्रोफेशनल की सलाह ले सकते हैं.

1- बालों के लिए इस्तेमाल करें सही प्रोडक्ट

आपका समझना बहुत जरूरी है कि आपके बालों के लिए कौन सा प्रोडक्ट ठीक है. अगर इस वक्त आपके इस्तेमाल किये गए प्रोडक्ट आपके बालों में फायदा नहीं ला रहा तो अभी आप उन्हें बदलने का फैसला ले. शैम्पू बदलें, कंडीश्नर को बदलें. सभी प्रोडक्ट को बदल दें.

2- हैल्थी रुटीन फॉलो करें

दो दिन में एक बार तेल लगाकर मसाज करें

शैम्पू के बाद कंडीश्नर लगाना ना भूले

रोज अपने बालों को ना धोये

बालों को नैचूरल तरीके से सुखाये हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करना छोड़े

गीले बालों को नहीं काड़े.

3- खानपान पर नजर रखें

अच्छा खाना आपके बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. अंडे, सोयाबीन, नट्स आपको बेहद फायदा करेंगे.

4- होममेड मास्क

बालों के लिए होममेड मास्क तैयार करें. आमला, अंडा, एलो वेरा, नीम का मास्क काफी फायदा करेगा.

 

महंगे−महंगे स्किन केयर प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं तो जरुर जान ले इसके कुछ नुकसान

हर महिला की यह ख्वाहिश होती है कि वह हमेशा ही अपनी उम्र से कम नजर आए। लम्बे समय तक यंग और ब्यूटीफुल स्किन पाने के लिए महिलाएं कई महंगे−महंगे स्किन केयर प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, इससे उनकी स्किन भले ही यूथफुल नजर आए, लेकिन इसमें उनके काफी सारे पैसे खर्च हो जाते हैं। ऐसे में वक्त आता है कि आप थोड़ा स्मार्टली सोचें। यंग स्किन पाने के लिए अगर आप चाहें तो घर पर ही कुछ फेस मास्क बना सकती हैं।

एक सही प्रकार के फेस मास्क के नियमित इस्तेमाल करने से चेहरे की सूजन, मुहांसे और ब्लैक हेड्स से निजात मिलती है. इसके अलावा फेस मास्क एलर्जी और रैसेज को भी दूर करता है. जब आप अपने चेहरे पर मास्क लगाते हैं और कम से कम 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ देते हैं तो इसके एक्टिव इंग्रीडिएंट स्किन लेयर के जरिए अंदर घुसते हैं और चेहरे की समस्याओं को दूर कर देते हैं. ग्लोइंग और यंग स्किन पाने के लिए सप्ताह में एक बार फेस मास्क जरूर लगाना चाहिए. चलिए आज हम आपको बताने जा रहे है नेचुरल इंग्रीडिएंट के साथ घर पर फेस मास्क कैसे बनाया जा सकता है.

घर पर फेस मास्क बनाने के लिए आप किचन की सामग्री के अलावा कोई भी सब्जी या फल का इस्तेमाल कर सकते हैं. फेस मास्क को बनाने के लिए पानी की बजाय फ्लोरल पानी का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि इसमे थेरेपी गुणों के अलावा नेचुरल ऑयल भी होता है जो स्किन को ग्लोइंग बनाता है.

चाय के साथ नाश्ते में सर्व करें क्रिस्पी पनीर बॉल्स, यहाँ देखें इसकी विधि

सामग्री : 

कच्चे केले – 4

आलू – 2 बड़े (उबले और मैश किए हुए)

पनीर – 100 ग्राम

साबूदाना – 1/2 कप (बारीक पिसा)

अदरक – 1 TBSP (पिसा हुआ)

हरी मिर्च – 1 TBSP (पिसा हुआ)

काली मिर्च – 1 TBSP (पिसा हुआ)

सेंधा नमक -1 TBSP  .

पुदीना – 1 TBSP (पिसा हुआ) .

हरा धनिया – बारीक कटा   .

तेल – तलने के लिए .

विधि : .

# सबसे पहले पनीर के 1-1 इंच के टुकड़ो में काट लें और उस पर हल्का-सा सेंधा नमक व काली मिर्च बुरका कर रख दें.

# अब कच्चे केले को कदूकस कर के उसमे सभी सामग्री ठीक से मिला लें व गोले बना लें.

# अब 1 गोला लेकर उसको हथेली पर फैलाकर इसमें 1 टुकड़ा पनीर रखें व चारो और से बंद कर दें.

# अब कढ़ाई में तेल गर्म करके पनीर बॉल्स को सुनहरा होने तक तले.

# एक प्लेट में बॉल्स को बीच में से काटकर चारों तरफ हरी चटनी से सजाकर गरमा-गरम चटपटे बनाना-पनीर बॉल्स सर्व करें.