Friday , January 10 2025

News Group

Char Dham Yatra 2021: उत्तराखंड में बर्फबारी के बीच शुरू हुई यात्रा, केदारनाथ धाम ने ओढ़ी बर्फ की चादर

उत्तराखंड (Uttarakhand) में बर्फबारी के बीच चार धाम यात्रा  जारी है. देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने सोमवार को ये जानकारी दी. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो गई है.

देवस्थानम बोर्ड के प्रवक्ता डॉ हरीश गौड़ ने आज यहां बताया कि रविवार शाम केदारनाथ धाम में बारिश के बाद बर्फबारी शुरू हुई। इससे धाम हेतु हेलीकाप्टर सेवा प्रभावित हुई। उन्होंने बताया कि हेलीपैड एवं रास्ते से बर्फ हटाई जा रही है। बेहद सर्द मौसम के बादवजूद चार धाम यात्रा जारी है।

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर सेवा प्रभावित हुई है और हेलीपैड से बर्फ साफ की जा रही है. इस बीच, बद्रीनाथ तीर्थ का रास्ता सुगम है. ऋषिकेश में पुलिस, चिकित्सा-स्वास्थ्य, परिवहन, पर्यटन, नगर निगम, देवस्थानम बोर्ड और यात्रा प्रशासन संगठन जैसे विभिन्न विभागों के हेल्प डेस्क यात्रियों की मदद कर रहे हैं.

जी-23 नेताओं से कांग्रेस हुई सावधान, सदस्यता अभियान को लेकर मेंबरशिप फॉर्म में किया ये बदलाव

सार्वजनिक मंचों से अपनी ही पार्टी की आलोचना करने वाले जी-23 नेताओं से कांग्रेस सावधान हो गई है। पार्टी की ओर से एक नवंबर से शुरू हो रहे सदस्यता अभियान को लेकर मेंबरशिप फॉर्म में कई बदलाव किए गए हैं।

इसके तहत पार्टी ने दस बिंदुओं का उल्लेख किया है, जिसमें एक शर्त यह भी है कि सदस्यता लेने वाले व्यक्ति को यह हलफनामा देना होगा कि वह पार्टी की नीतियों व निर्णयों की आलोचना सार्वजनिक तौर पर नहीं करेगा।

कांग्रेस के मेंबरशिप फॉर्म में साफ तौर पर लिखा है कि- ‘मैं धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद व लोकतंत्र के सिद्धांतों को बढ़ावा देने के लिए सदस्यता लेता हूं। मैं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से, खुले तौर पर या किसी तरह से पार्टी मंचों के अलावा, पार्टी की स्वीकृत नीतियों व कार्यक्रमों की आलोचना नहीं करूंगा।’

उन्होंने सीधे नाम न लेते हुए जी-23 नेताओं को फटकार लगाई थी और अध्यक्ष की मांग पर साफ कहा था कि मैं ही कांग्रेस की अध्यक्ष हूं और फैसले भी मैं ही ले रही हूं। उन्होंने यहां तक भी कह दिया था कि कुछ भी कहने के लिए मीडिया के सहारे की जरूरत नहीं है।

बेटे आर्यन खान के ड्रग विवाद में फंसने के बाद शाहरुख खान के इस नए एड ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली

दिवाली से पहले कैडबरी ब्रांड ने एक खास एड अपने यूट्यूब पेज पर अपलोड किया है। इस वीडियो की दो खास बाते हैं। पहला एड में दिख रहे शाहरुख खान और दूसरा एड का खास संदेश।

इस एड के पोस्ट होते ही यह इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बेटे आर्यन खान के ड्रग विवाद में फंसने के बाद किंग खान शाहरुख को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई कंपनियों ने शाहरुख के एड बंद कर दिए।

इस एड में एक खास संदेश दिया गया है। संदेश कोरोना महामारी के दौरान हुए लॉकडाउन को लेकर है।एड में संदेश दिया जा रहा है कि इस दिवाली छोटे व्यवसायियों से शॉपिंग करें।

क्योंकि कोरोना महामारी के बाद हुए लॉकडाउन में उन्होंने बहुत बुरा वक्त देखा है। इस एड की एक और खास बात है, जिससे ये इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

एक यूजर ने लिखा कि, कैडबरी विज्ञापन किसी भी ब्रांड के सर्वश्रेष्ठ अभियानों में से एक है। एक अन्य यूजर्स ने लिखा कि वाह विज्ञापन में बस कमाल के शाहरुख खान। “

जेम्स माइकल टाइलर का 59 वर्ष की आयु में हुआ निधन, बॉलीवुड के कई सितारों ने जताया शोक

हॉलीवुड के मशहूर टीवी शो ‘फ्रेंड्स’ के अभिनेता जेम्स माइकल टाइलर (James Michael Tyler) का निधन हो गया है। वह 59 साल के थे। जेम्स ने ‘फ्रेंड्स’ में गंथर (Gunther) का किरदार निभाया था। उन्होंने लॉस एंजेलिस स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली।

जेम्स के प्रवक्ता टोनी बेन्सन ने मीडिया को जारी किए गए बयान में कहा कि ‘दुनिया उन्हें हिट सीरीज फ्रेंड्स के गंथर के रूप में जानती है लेकिन माइकल के चाहने वाले जानते हैं कि वो एक अभिनेता, संगीतकार, कैंसर अवेयरनेस अधिवक्ता और प्यारे पति थे।

अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर जेम्स के निधन पर शोक व्यक्त किया और ब्रोकेन हार्ट का इमोजी बनाया। एक्ट्रेस सामंथा ने लिखा- ‘Noooo’.

‘फ्रेंड्स’ में जेम्स की को-एक्टर जेनिफर एनिस्टन ने एक वीडियो शेयर किया है और लिखा- ‘तुम्हारे बिना फ्रेंड्स कभी वैसा नहीं हो सकता। शो के जरिए हम सभी की जिंदगी में हंसी लाने वाले, आपका शुक्रिया। आपको हमेशा याद करेंगे।‘

 

शादी के बाद कुछ इस तरह द‍िशा परमार ने राहुल वैद्य के बिना मनाया पहला करवाचौथ, शेयर की तस्वीर

दिशा परमार (Disha Parmar) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने  शादी के बाद अपना पहला करवा चौथ मनाया. दोनों ने इसी साल 16 जुलाई को धूमधाम से शादी रचाई थी.

दिशा परमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें दोनों वीडियो कॉल पर नजर आ रहे हैं. दिशा परमार अपना व्रत तोड़ रही हैं और राहुल वैद्य उनसे बातें कर रहे हैं.

वीडियो में दिख रहा है कि दिशा परमार पहले पानी पीकर व्रत खोलती हैं फिर मीठा खाती हैं.  साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘ये बहुत आइडियल स्थिति नहीं है, लेकिन मैं फिर भी बहुत आभारी हूं.’ हम दोनों को करवा चौथ की शुभकामनाएं!

राहुल वैद्य ने भी अपनी और दिशा की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें करवा चौथ के मौके पर शेयर कीं. इन तस्वीरों में राहुल वैद्य जहां कुरता पजामा पहने ट्रेडिशनल अंदाज में दिख रहे हैं तो वहीं, दिशा परमार भी रेड और गोलडन कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं.

राहुल वैद्य ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है, ‘करवा चौथ मेरे लिए बचपन से ही स्पेशल रहा है और मैं हमेशा यही सोचता था कि कब वो दिन आएगा जब कोई मेरे लिए ये व्रत करेगा.

Bigg Boss 15: वीकएंड का वार पर सलमान खान ने घरवालों को दिया ये गिफ्ट, क्या जानते हैं आप ?

सलमान खान का शो बिग बॉस 15 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे और ज्यादा इंट्रेस्टिंग बनता जा रहा है. शो से जुड़े कंटेस्टेंट्स शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. शो की शुरुआत से ही घर में हंगामा देखने को मिल रहा है.

इसी बीच ‘वीकएंड का वार’ एपिसोड में सलमान खान ने बीते हफ्ते गलती करने वालों की जमकर क्लास लगाई.’वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान खान इस हफ्ते एलिमिनेट होने वाले सदस्य का नाम बताने वाले थे. इस बार कुल आठ सदस्य एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुए थे.

शो के आखिर में सलमान खान ने सिंबा नागपाल का नाम लिया. यह सुनकर सिंबा भावुक नजर आए. सलमान ने सिंबा से कहा कि आप इस हफ्ते बेहतर प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन वोट देना जनता के हाथ में है.

जय भानुशाली, शमिता शेट्टी सहित कई कंटेस्टेंट्स दर्शकों के चहेते बने हुए हैं. वहीं, सलमान खान इस शो को होस्ट कर रहे हैं और गलती करने वाले सदस्यों को फटकार भी लगा रहे हैं.

आज दिए जाएंगे 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, फिल्म ‘छिछोरे’ चुनी गई बेस्ट हिंदी फिल्म

67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार आज दिए जाएंगे. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के हाथों विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे. हिंदी सिनेमा कैटेगरी में इस बार एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छिछोरे’ बेस्ट हिंदी फिल्म चुनी गई है.

कंगना को ‘मणिकर्णिका’ और फिल्म ‘पंगा’ के लिए ये पुरस्कार दिया जाएगा. इसके अलावा, अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ के गाने ‘तेरी मिट्टी’ के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड बी प्राक को मिलेगा.

सुपरस्टार रजनीकांत को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा जाएगा. रजनीकांत ने भी बीते दिन ट्विटर पर यह जानकारी शेयर की. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए भारत सरकार का शुक्रिया कहा है.

फिल्म ‘महर्षि’ को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार दिया गया है, जबकि आनंदी गोपाल को सामाजिक मुद्दों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म बनाने के लिए पुरस्कार है. वहीं, धनुष और मनोज बाजपेयी को संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर अवार्ड दिया गया है.

ध्यान दे ! फोनपे यूजर्स के लिए आई बुरी खबर, अब मोबाइल रिचार्ज करना हुआ महंगा

मोबाइल रिचार्ज कराने से लेकर बिजली का बिल भरने और ग्रॉसरी स्टोर से सामान खरीदने तक ना जाने कितने ऑनलाइन ऑर्डर के लिए आप फोनपे ऐप का इस्तेमाल कर भुगतान करते होंगे. लेकिन फोनपे यूजर्स के लिए बुरी खबर है दरअसल अब फोनपे के जरिए मोबाइल रिचार्ज करना महंगा हो गया है.

कंपनी (PhonePe) UPI-बेस्ड ट्रांजेक्शन के लिए चार्ज शुरू करने वाली पहली डिजिटल पेमेंट ऐप है. वहीं यह सर्विस इसकी प्रतिस्पर्धी कंपनियों द्वारा फ्री में दी जा रही है.

50 से 100 रुपये के बीच रिचार्ज कराने पर 1 रुपये और उससे अधिक का शुल्क लिया जाता है. 100 से ऊपर के रिचार्ज पर 2 रुपये फीस है. अनिवार्य रूप से, एक्सपेरिमेंट्स का पार्ट होने के कारण ज्यादातर यूजर्स या तो कुछ भी भुगतान नहीं कर रहे हैं या 1 रुपये का भुगतान कर रहे हैं.

PhonePe क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके किए गए भुगतान के लिए उसी तरह से प्रोसेसिंग शुल्क लेना शुरू कर देगा जैसे अन्य भुगतान एप्लिकेशन ने किया है. फोन पे (PhonePe), पेटीएम (Paytm) और गूगल पे (Google Pay) के साथ, भारत में सबसे लोकप्रिय और व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले भुगतान ऐप हैं.

शहद की मदद से आप भी हटा सकते हैं फेस पर मौजूद अनचाहे बाल, देखिए कैसे

शहद आपकी त्वचा को न केवल पोषण और नमी प्रदान करता है, बल्कि इसके जीवाणुरोधी और नमी प्रदान करने वाले गुण त्वचा को नया जीवन प्रदान कर दाग- धब्बों को दूर करते हैं. न सिर्फ स्किन पैक्स, बल्कि कई हेयर पैक्स में भी शहद होता है. मूल रूप से यह आपकी सौंदर्य संबधी समस्याओं के लिए एक पूर्ण समाधान है. नीचे आपके बालों और त्वचा दोनों के लिए कुछ घरेलू शहद पैकों के बारे में बताया जा रहा है तो एक नजर यहां भी डाल लें.

मुंहासे हटाने के लिये फेस पैक: मुंहासों से छुटकारा पाना बहुत मुश्किल होता है. शहद और दालचीनी पाउडर को मिलाकर एक पेस्ट बनाकर मुंहासों पर लगा लें. इसे रातभर लगा रहने दें और सुबह गुनगुने पानी से धो दें.

रेशमी बालों के लिए हेयर पैक: यदि आप विशेष रूप से मानसून के दौरान संवरे और रेशमी बाल चाहते हैं तो अपने बालों में इस पैक को लगायें. एक कटोरी में दो चम्मच दही, दो अंडे, नींबू का रस और शहद की पांच बूंदें मिला लें तथा अपने सिर और बालों पर लगायें. इसे आधे घंटे तक लगायें रहे, फिर पानी से धोएं.

त्वचा की सफाई के लिये फेस पैक: शहद, दूध पाउडर, नींबू का रस और बादाम के तेल को बराबर मात्रा में मिला लें और इसे अपने चेहरे व हाथ आदि पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें तथा फिर इसे धो लें.

ब्लश लगाने के इस खास तरीके के बारे में नहीं जानते होंगे आप

शादी पार्टी में कहीं भी जाना हो गल्र्स का ​बिना मेकअप के काम नहीं चलता। अपनी ड्रेस के अनुसार गल्र्स परफेक्ट मेकअप करने के बाद ही पार्टी या फंक्शन में जाना पसंद करती हैं। मेकअप करने में गल्र्स को काफी समय भी लगता है।

क्यों कि मेकअप के दौरान हर चीज को सेट करने में काफी समय लगता है। फाउंडेशन,प्राइमर ,कंसीलर के बारे में आप सभी जानते हैं । आज हम आपको बता रहें हैं ब्लश के बारे में ,जी हां यदि आप भी मेकअप करने के बाद ब्लश लगाना चाहतें हैं तो हम आपको बता रहें हैं ब्लश लगाने के खास तरीके और किस तरह का ब्लश आपके स्किन टोन पर सूट करेगा उसके बारे में।

नॉर्मल या ड्राय स्किन के लिए- यदि आपकी स्किन नॉर्मल या ड्राय हैं तो ऐसे में जब भी आप फेस पर मेकअप के दौरान ब्लश लगाएं तो हमेशा ध्यान रखें क्रीम ब्लश लगाएं। क्यों कि यह आपकी स्किन टोन के अकॉर्डिंग काफी सूट करेगा।

आॅयली स्किन के लिए- वहीं यदि आपकी स्किन आॅयली या सेन्सिटिव हैं तो ऐसे में आप पाउडर वाला ड्राय ब्लश अपने फेस पर यूज करेंं। यह दोनेां ही तरह के ब्लश आसानी से आपको मार्केट में मिल जाएंगे।

यह है ब्लश की खासियत- यदि आप क्रीम बेस्ड ब्लश यूज करती हैं तो यह मॉइस्चराइज़र की तरह काम करता है और त्वचा को रूखा होने से बचाता हैं। वहीं यदि आप पाउडर ब्लश यूज करती हैं तो यह आपकी त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त आॅयल को सोख लेता हैं और स्किन को परफेक्ट मैट लुक देता है।