Friday , January 10 2025

News Group

United Nation: पश्चिमी देशों ने शिनजियांग में उइगर मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचारों के कारण की चीन की निंदा

संयुक्त राष्ट्र में 40 से ज्यादा पश्चिमी देशों ने शिनजियांग में उइगर मुस्लिमों और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ जारी अत्याचारों पर चीन की निंदा कर उसे फटकार लगाई है।

अल-जजीरा के मुताबिक, 43 देशों ने शिनजियांग में शिक्षा शिविरों के अस्तित्व की विश्वसनीयता आधारित रिपोर्ट पर चिंता जताते हुए बयान पर दस्तखत किए हैं।

संयुक्त राष्ट्र महासभा की मानवाधिकार समिति में रिवेरे के पढ़े बयान के मुताबिक, इन देशों ने कहा कि हम चीन से आह्वान करते हैं कि वह शिनजियांग प्रांत में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त और उनके दफ्तर समेत स्वतंत्र पर्यवेक्षकों के लिए तत्काल निर्बाध पहुंच मुहैया कराए।

ऑस्ट्रलिया सामरिक नीति संस्थान द्वारा जारी शोध रिपोर्ट हाल ही में उइगर क्षेत्र में बड़ी पैमाने पर मानवाधिकार हनन का दस्तावेजीकरण करने संबंधी साक्ष्य उजागर करने वाली नवीनतम रिपोर्ट है। इसमें शिनजियांग की कार्रवाई के लिए चीन सरकार और पूरे समाज के दृष्टिकोण पर रोशनी डाली गई है।

LAC पर जारी तनातनी के बीच ड्रैगन की नई चाल, इस कानून के तहत आम नागरिकों को बसाने की कर रहा तैयारी

भारत के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चल रही तनातनी के बीच चीन ने नई चाल चली है। चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के स्थाई सदस्यों की ओर से नया भूमि सीमा कानून पास किया गया है।

इस कानून के तहत चीन सीमावर्ती इलाकों में अपनी दखल बढ़ाने जा रहा है। वह इन इलाकों में आम नागरिकों को बसाने की तैयारी कर रहा है, जिससे किसी भी अन्य देश के लिए इन इलाकों में सैन्य कार्रवाई और भी मुश्किल हो जाएगी।

चीन अपने इस कानून को देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए अहिंसक बता रहा है। इसके तहत चीन के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी। इन इलाकों में आर्थिक, सामाजिक विकास के साथ सार्वजनिक क्षेत्रों और इंफ्रास्ट्रक्चर भी विकसित किया जाएगा।

लद्दाख सेक्टर में कई बार दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने आ चुके हैं और सीमा पर हिंसक झड़प भी हो चुकी है। ऐसे में चीन की ओर से पारित किया गया नया कानून भारत और चीन सीमा समझौते पर असर डाल सकता है और नया विवाद पैदा कर सकता है।

दादा साहब फाल्के अवार्ड पर पहली बार साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने दी प्रतिक्रिया कहा ये…

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने आज 24 अक्टूबर को चेन्नई में अपने घर के बाहर मीडिया से मुलाकात की. उन्होंने पत्रकारों से प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के अवार्ड जीतने के बारे में बात की. इस बैठक में सुपरस्टार ने कहा कि उन्होंने यह प्रतिष्ठित अवार्ड जीतने की कभी उम्मीद नहीं की थी.

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि मैंने दादा साहब फाल्के अवार्ड जीता. मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि मुझे यह अवार्ड मिलेगा. मुझे दुख है कि जब मुझे यह अवार्ड मिला तो केबी सर (के बालचंदर) जीवित नहीं हैं.” मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, रजनीकांत कल दिल्ली में आयोजित होने जा रहे अवार्ड फंक्शन में शामिल होंगे और अवार्ड प्राप्त करेंगे.

भारत में सबसे लोकप्रिय सितारों में से एक रजनीकांत को भारत सरकार द्वारा 2000 में पद्म भूषण और 2016 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है. रजनीकांत ने तमिल सिनेमा में ‘अपूर्व रागंगल’ से डेब्यू किया था. उनकी कई हिट फिल्मों में ‘बाशा’, ‘शिवाजी’ और’एंथिरन’ जैसी फिल्में हैं. वे अपने फैंस के बीच थलाइवर (नेता) के रूप में जाने जाते हैं.

चीन के साथ 1962 के युद्ध के बाद इस वजह से की गई थी ITBP की स्थापना, जानिए पूरी कहानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के स्थापना दिवस पर रविवार को बल के कर्मियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि जब भी देश को उनकी जरूरत पड़ी उन्होंने अदम्य साहस व समर्पण के साथ जवाब दिया. ITBP की स्थापना चीन के साथ 1962 के युद्ध के बाद की गई थी और इसमें करीब 90,000 जवान हैं.

पीएम मोदी ने आईटीबीपी के 60वें स्थापना दिवस पर ट्वीट कर कहा, ”अरूणाचल प्रदेश के घने जंगलों से लेकर हिमालय की बफीर्ली चोटियों तक हमारे आईटीबीपी के हिमवीरों ने देश के आह्वान पर अदम्य साहस व समर्पण दिखाया है.” बल के कर्मियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा,”आपदा के समय बल की ओर से किए गए मानवीय कार्य सराहनीय हैं.”

पीएम ने कहा कि अपनी रचनाओं के जरिए उन्होंने तत्कालीन सामाजिक व राजनीतिक सच्चाई को सुंदरता से प्रस्तुत किया.प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ”आर के लक्ष्मण की 100वीं जयंती पर मैं उन्हें याद कर रहा हूं.अपने कार्टूनों के जरिए उन्होंने तत्कालीन सामाजिक व राजनीतिक सच्चाई को सुंदरता से प्रस्तुत किया.”

 

 

रूसी कोरोना वैक्सीन Sputnik V के इस्तेमाल से बढ़ रहा एचआईवी का खतरा, नामीबिया ने किया खुलासा

नामीबिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश रूसी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-वी (Sputnik V) के इस्तेमाल पर नामीबिया रोक लगाएगा।  स्पूतनिक-वी वैक्सीन लेने वाले पुरुषों में एचआईवी होने की आशंका कई गुना बढ़ जाती है।

नामीबिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि रूसी वैक्सीन के इस्तेमाल को बंद करने का उनका फैसला इस चिंता के सामने आने के बाद लिया गया है कि स्पूतनिक वी लेने वाले पुरुषों में संभवतः एचाईवी होने की आशंका ज्यादा होती है।

बीते कुछ दिन पहले देश दक्षिण अफ्रीका ने भी स्पूतनिक वैक्सीन को लेकर चिंता जाहिर की थी। दक्षिण अफ्रीकी नियामक SAHPRA ने फैसला लिया है कि वह अपने देश में स्पूतनिक-वी के आपात इस्तेमाल को मंजूरी नहीं देगा।

इसके पीछे दवा नियामक ने कहा है कि कुछ शोधों से यह पता चला है कि स्पूतनिक-वी में एडेनोवायरस टाइप 5 वेक्टर है, जिसके इस्तेमाल से पुरुषों में एचाईवी होने की आशंका बढ़ जाती है।

कश्मीर के पुंछ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 जवान घायल सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को आतंकियों ने एक नागरिक पर फायरिंग कर दी, जिसमें उसकी मौत हो गई। वहीं सुरक्षाबल द्वारा तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर में जम्हूरियत की मजबूती से आतंकी संगठन बौखलाए और हताश हैं। इसी के चलते आतंकी तंजीमें जन्नत को जहन्नुम बनाने की साजिशें रच रही हैं।

इसी बीच सूत्रों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से संबंधित पाकिस्तानी आतंकी जिया मुस्तफा जो पिछले 15 वर्षों से जम्मू के कोट भलवाल जेल में बंद हैं, को शनिवार शाम को पुलिस भाटा धुरियां के घने जंगलों में ले गई। पुलिस का दावा है कि वह लगातार पाकिस्तानी आतंकियों के संपर्क में था।

इस फायरिंग में पुलिस के जवानों सहित आतंकी जिया मुस्तफा घायल हो गया है। दोनों ओर से जारी फायरिंग के बीच घायल आतंकी फंस गया है। उसे सुरक्षित ठिकाने पर लाने की कोशिशें जारी हैं।

शाम की चाय के साथ सर्व करें पनीर सैंडविच, यहाँ देखिए इसकी रेसिपी

पनीर सैंडविच की सामग्री

6 सर्विंग्स

12 स्लाइस ब्राउन ब्रेड
1/2 कप कद्दूकस किया हुआ खीरा
1/2 कप प्याज
1/2 कप पत्ता गोभी
1 बारीक कटी शिमला मिर्च (हरी मिर्च)
2 बड़े चम्मच धनिया पत्ती
2 कप पनीर
2 चम्मच काली मिर्च
4 बड़े चम्मच मक्खन
आवश्यकता अनुसार नमक
1 बारीक कटा टमाटर

इस आसान रेसिपी को बनाने के लिए प्याज को छीलकर एक बाउल में काट लें. इसके बाद, पनीर को एक बड़े कटोरे में तोड़ लें, अगर ये घर का बना है.

अब एक ब्रेड स्लाइस लें और उस पर मक्खन लगाएं. सभी सैंडविच के लिए, सुनिश्चित करें कि ब्रेड के एक तरफ मक्खन लगा हो.

एक और ब्रेड स्लाइस लें और उस पर पनीर का मिक्सचर फैलाएं. सभी ब्रेड स्लाइस के लिए यही प्रोसेस दोहराएं. अब ऊपर से बटर ब्रेड रखकर सैंडविच को बंद कर दें.

सैंडविच को तकरीबन 2 मिनट तक ग्रिल करें और स्वादिष्ट पनीर सैंडविच को हरी चटनी या टमैटो कैचप के साथ अपनी पसंद के अनुसार आनंद लें.

करवाचौथ पर आज बनाए टेस्टी पनीर मखनी, यहाँ देखे इसकी सरल रेसिपी

पनीर मखनी बनाने की सामाग्री-

-250 ग्राम पनीर

-1 कप मक्खन

-1 कप टमाटर प्यूरी

-1/2 कप क्रीम

-2 टुकड़े दालचीनी

-3 हरी इलायची

-1 बड़ी इलायची

-2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर

-1 टी स्पून टोमेटो कैचअप

-1/2 टी स्पून चीनी

-2 टी स्पून कसूरी मैथी

-2 टी स्पून पनीर कद्दूकस

-स्वादानुसार नमक

-जरूरत के अनुसार पानी

पनीर मखनी बनाने की रेसिपी-

इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कढ़ाई लेकर उसमें मक्खन डालकर गर्म करें। फिर आप इसमें दालचीनी, हरी इलायची और बड़ी इलायची को डालकर भून लें। इसके बाद आप इसमें टमाटर प्यूरी डालकर धीमी आंच पर नरम होने तक पकाएं। फिर आप इसमें नमक, लाल मिर्च, चीनी और टोमेटो कैचअप डालकर मिला लें। इसके बाद आप पनीर लेकर उसके मीडियम साइज के टुकड़े काटकर इसमें डालकर अच्छी तरह से मिला दें। फिर आप इसमें 1/2 कप पानी डालकर पकाएं। इसके बाद आप इसको ढक्कन से कवर करके कुछ मिनटों तक पकने दें। फिर आप इसमें कसूरी मैथी डालकर मिक्स कर दें। इसके बाद आप इसमें क्रीम डालकर अच्छी तरह से मिला लें। फिर आप इसको अच्छे से उबाल लें। अब आपकी टेस्टी पनीर मखनी बनकर तैयार है। फिर आप इसको कद्दूकस किए हुए पनीर से गार्निंश करके सर्व करें।

‘मन की बात’ के 82वें संस्करण पर पीएम मोदी ने राष्ट्र को किया संबोधित व सरदार पटेल को किया नमन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 82वें संस्करण पर राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं।मन की बात प्रधानमंत्री का मासिक रेडियो संबोधन है, जो हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है, लेकिन इस बार कार्यक्रम का प्रसारण महीने के दूसरे आखिरी रविवार को किया जा रहा है।

हर महीन प्रधानमंत्री मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम महीने के आखिरी रविवार को होता है लेकिन इस बार इसे आज ही करने का फैसला किया गया है. ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों के लिए विचार साझा करने का आह्वान किया है. इस बार के कार्यक्रम में पीएम मोदी, त्‍योहारों के बीच कोरोना के खतरे और वैक्‍सीनेशन को लेकर देशवासियों से बात कर सकते हैं.

इस दौरान पीएम मोदी ने स्वच्छता आंदोलन में महात्मा गांधी के योगदान को भी याद किया थता। पीएम ने कहा कि बापू (महात्मा गांधी) स्वच्छता के समर्थक थे, उन्होंने स्वच्छता को एक जन आंदोलन बनाया और इसे आजादी के सपने से जोड़ा। आज के युवाओं को पता होना चाहिए कि कैसे स्वच्छता अभियान ने स्वतंत्रता आंदोलन को निरंतर ऊर्जा दी थी।

टी20 वर्ल्ड कप: तो इस वजह से आज तक भारत को नहीं हरा पाया Pakistan व अधूरा रह गया ये सपना

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. भारत आज तक पाकिस्तान के खिलाफ टी20 या वनडे वर्ल्ड कप में कोई मुकाबला नहीं हारा है.

आज के मैच में भी टीम इंडिया अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रही है. इस से पहले 2007 में खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप से लेकर 2016 में खेले गए इसके पिछले एडिशन तक भारत और पाकिस्तान के बीच पांच बार आमना-सामना हुआ है.

भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में सबसे पहले ग़्रुप डी के मुकाबले में भिड़ंत हुई थी. डरबन के मैदान पर 14 सितंबर को ये मुकाबला खेला गया था. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया

स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही उसे 4 विकेट जल्दी आउट हो गये. लेकिन मिस्बाह-उल-हक ने अंत तक पारी को संभाले रखा. पाकिस्तान को अंतिम ओवर में जीत के लिये 12 रनों की जरूरत थी, लेकिन मिस्बाह के दो चौकों के बावजूद टीम इस ओवर में 11 रन ही जुटा पाई और मैच टाई हो गया था. जिसके बाद इस मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ.

टी20 वर्ल्ड कप 2007 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच जोहान्सबर्ग में खेला गया था. कप्तान एमएस धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने पांच रनों से जीत दर्ज की थी. भारत ने फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की.  इसके साथ ही भारत ने पांच रनों से मैच और टी20 वर्ल्ड कप का पहला खिताब अपने नाम कर लिया.