Friday , January 10 2025

News Group

Malaika Arora को अपने बर्थडे पर इस ख़ास शख्स की आई याद व इस बार नहीं करेंगी कोई सेलिब्रेशन

पॉपुलर स्टार मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को दर्शक रियलिटी शो में उनकी एक्टिंग और छैयां छैयां सॉन्ग में आइकॉनिक डांस के लिए पसंद करते हैं. आज एक साल और बड़ी हो गई हैं. मलाइका अरोड़ा 23 अक्टूबर को अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं.

अपने बर्थडे के बारे में बात करते हुए मलाइका अरोड़ा ने कहा कि वो इसे शांत तरीके से अपनी फैमली के संग सेलिब्रेट करना चाहती हैं. मलाइका आगे बोलीं मैं इस साल सेलिब्रेट करने के मूड में बिल्कुल भी नहीं हूं इसलिए परिवार और कुछ दोस्तों के संग घर पर ही बर्थडे सेलिब्रेट करुंगी.

इस सेलिब्रेशन में सिर्फ मां का बनाया हुआ खान होगा और मुझे इस तरह का बर्थडे बेहद पसंद है. मलाइका अरोड़ा ने कहा अरहान उनके पास नहीं हैं थोड़ा अजीब लग रहा है लेकिन बेटे की न्यू जर्नी के लिए मैं खुश हूं.

मलाइका अरोड़ा ने कहा, परिवर्तन कठिन होता है और उसका-पास ना होना अजीब है. लेकिन अरहान ने अपनी न्यू जर्नी के लिए कदम उठाया है जिसके लिए मुझे उस पर गर्व है. अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर मलाइका अरोड़ा जाहिर करती रहती हैं कि वो अपने बेटे को कितना मिस कर रही हैं.

Flipkart की Big Diwali Sale में आज Vivo से लेकर Realme तक के स्मार्टफोन पर मिल रहा हैं बंपर डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर बिग दिवाली सेल (Big Diwali Sale) का आयोजन पिछले दिनों किया गया था, जिसका आज यानी 23 अक्टूबर को आखिरी दिन है।

सेल में कई सारे प्रोडक्ट्स पर कमाल के ऑफर मिल रहे हैं। ऐसे में आज खुद के लिए नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपके पास रात 11:59 बजे तक आखिरी मौका है। तो आईये कुछ चुनिंदा ऑफर्स पर एक नजर डालते हैं..

Vivo X70 Pro

बिग दिवाली सेल में वीवो एक्स70 प्रो के तीनों वैरिएंट को भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। वीवो X70 प्रो के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 46,990 रुपये, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 49,990 रुपये, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 52,990 रुपये है।

Realme C25Y

फ्लिपकार्ट सेल में इस स्मार्टफोन के 128जीबी स्टोरेज को 10, 499 रुपये में लिस्ट किया गया है। लेकिन अगर आप बैंक ऑफर्स का इस्तेमाल करते हैं तो आप इस स्मार्टफोन को 9, 499 रुपये में खरीदकर घर लें जा सकते हैं। प्रीपेड एक्सचेंज पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

Cruise Drug Case में नाम आने के बाद Ananya Pandey को लगा झटका, इस फिल्म से हुईं बाहर

मुंबई क्रूज ड्रग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे  का नाम सामने आने के बाद उनकी मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो  की टीम उनसे दो बार पूछताछ कर चुकी हैं और उन्हें एक बार फिर सोमवार को भी एनसीबी के सामने हाजिर होने का कहा गया है.

विजय थलपति साउथ फिल्मों के सुपरस्टार है. जल्द ही वो फिल्म थलपति 66 में दिखाई देंगे. इस फिल्म को वामशी पेडिपल्ली डायरेक्ट कर रहे हैं, इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरु होनी है.

इस फिल्म में अहम रोल के लिए अनन्या पांडे को चुना गया था. जिसे बाद में हिन्दी में भी डब किया जाना था. लेकिन खबरों की माने तो अब उन्हें फिल्म थलपति 66 से हटा दिया गया है.

अनन्या पांडे ने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वो कार्तिक आर्यन की फिल्म, ‘पति पत्नी और वो’ में दिखाई दीं. इसके अलावा वो ईशान खट्टर के साथ फिल्म ‘खाली पीली’ में भी नजर आ चुकी हैं ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी.

India vs Pakistan: क्या विराट कोहली भारतीय टीम के नाम दर्ज़ इस रिकॉर्ड को रख पाएंगे बरक़रार

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीम टी20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. ये मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) की खिताबी जंग में भारत पर भरोसा जताया जा रहा है

इस रिकॉर्ड को विराट कोहली (Virat Kohli) बरकरार रखना चाहेंगे. भारत रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने उतरेगा. टीम इंडिया ने अपने दोनों अभ्यास मैच जीते हैं. भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं.

टी-20 मुकाबलों की बात करें तो केएल राहुल के 45 पारियों में 142.19 के स्ट्राइक रेट से 1557 रन और रोहित शर्मा ने 103 पारी में 138.96 के स्ट्राइक रेट से 2864 रन बनाए हैं.

हालांकि ये कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय टीम का ताकत इसके हर खिलाड़ी का फॉर्म में होना है. इस बीच पाकिस्तान के बैटिंग कोच मैथ्यू हेडन ने इस हाईवोल्टेज मैच से पहले बड़ा बयान दिया है.

यह खतरा तब और भी ज्यादा बढ़ जाता हैं जब सामने बुमराह जैसा गेंदबाज़ हो. कहा जाता है कि बुमराह की गंदबाजी पर रन बनाना एवरेस्ट में फतेह हासिल करना जितना मुश्किल होता है. बुमराह की एक-एक गेंद पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों की कलई खोलने के लिए काफी है.

Covid Vaccine बनाने वाली 7 भारतीय कंपनियों के प्रतिनिधियों से आज पीएम मोदी करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) बनाने वाली सात भारतीय कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है, जब भारत ने अपने नागरिकों को टीकों की 100 करोड़ खुराक देने की उपलब्धि हासिल की है.

इस मुलाकात में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, भारत बायोटेक, डा. रेड्डीज लेबोरेटरीज, जाइडस कैडिला, बॉयोलॉजिकल ई, जेन्नोवा बायोफार्मा और पेनेसिया बायोटेक के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.

एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि प्रधानमंत्री इस दौरान भारत की सभी पात्र आबादी का जल्द से जल्द टीकाकरण करने और सभी के लिए टीका मंत्र के तहत दूसरे देशों की मदद करने पर जोर दे सकते हैं. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वैक्सीन की 105.7 करोड़ से ज्यादा डोज अब तक दी जा चुकी है.

टीकाकरण मुहिम की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी और इसके पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए गए थे. इसके बाद दो फरवरी से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण आरंभ हुआ था.

गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीके लगाने शुरू किए गए. देश में 45 साल से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण एक अप्रैल से आरंभ हुआ था और 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण एक मई से शुरू हुआ था.

नए अवतार में कार लवर्स के लिए जल्द पेश होगी Nissan Magnite, यहाँ डालिए फीचर्स पर एक नजर

निसान इंडिया जल्द ही अपने मैग्नाइट मॉडल लाइनअप का विस्तार एक नए एक्सवी कार्यकारी एडिशन के साथ करेगी। यह मिड-स्पेक XL और टॉप-एंड XV ट्रिम्स के बीच पेश किया जाएगा और उम्मीद है कि XL ट्रिम से इसकी कीमत लगभग 50,000 रुपये ज्यादा होगी।

इंटीरियर नया ट्रिम एंड्रॉइड ऑटो और वीडियो प्लेबैक, वायरलेस मिररलिंक, नेविगेशन और वीडियो के लिए स्प्लिट स्क्रीन, रियर व्यू कैमरा, पहले से इंस्टॉल किए गए Google मैप्स, सेंटर आर्मरेस्ट के साथ 60:40 रियर सीट को सपोर्ट करने वाला 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम प्रदान करता है। इसके अलावा हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और आइसोफिक्स चाइल्ड माउंट भी मिलेगा। हालांकि, इसमें एलईडी डीआरएल फॉग लैंप और कीलेस एंट्री एंड गो जैसी कुछ विशेषताएं नहीं हैं।

निसान की कॉम्पैक्ट एसयूवी वर्तमान में चार ट्रिम्स में उपलब्ध है, XV, XV प्रीमियम और XV प्रीमियम (O) – एक वैकल्पिक तकनीकी पैकेज के साथ। टेक पैक 39,000 रुपये की अतिरिक्त कीमत पर आता है। यह सभी ट्रिम्स में पहले से उपलब्ध सुविधाओं की तुलना में कुछ अतिरिक्त सुविधाएँ प्रदान करता है। पैकेज में एयर प्यूरीफायर, पडल लैंप, वायरलेस चार्जिंग, एम्बिएंट मूड लाइटिंग और जेबीएल स्पीकर शामिल हैं।

गोवा के आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण योजना के लाभार्थियों से आज संवाद करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा के आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण योजना के लाभार्थियों और हितधारकों से संवाद कर रहे हैं। सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। लाभार्थियों से संवाद के बाद पीएम मोदी लोगों को संबोधित भी करेंगे। इस मौके पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद हैं।

इस कार्यक्रम के तहत, राज्य सरकार के एक अधिकारी को ‘स्वयंपूर्ण मित्र’ के रूप में नियुक्त किया जाता है, जो एक नामित पंचायत या नगरपालिका का दौरा करता है, लोगों के साथ बातचीत करता है, कई सरकारी विभागों के साथ समन्वय करता है और यह सुनिश्चित करता है कि विभिन्न सरकारी योजनाएं और लाभ, पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध हों.

इस कर्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में गोवा की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘गोवा यानि आनंद, गोवा यानि प्रकृति, गोवा यानि टूरिज्म. लेकिन आज मैं ये भी कहूंगा- गोवा यानि विकास का नया मॉडल. गोवा यानि सामूहिक प्रयासों का प्रतिबिंब. गोवा यानि पंचायत से लेकर प्रशासन तक विकास के लिए एकजुटता.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 23 अक्टूबर, 2021 को सुबह 11 बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘आत्मानबीर भारत स्वयंपूर्ण गोवा’ कार्यक्रम के लाभार्थियों और हितधारकों के साथ बातचीत करेंगे।

बालों के झड़ने की समस्या से पाना हैं निजात तो यहाँ जानिए कुछ सिम्पल स्टेप्स

आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने में आपके लंबे घने बालों का बहुत बड़ा हाथ होता है. खूबसूरत काले घने बालों की ख्वाहिश हर किसी की होती है, पर कई बार अनजाने में की गई कुछ गलतियों की वजह से आपके बाल रूखे  बेजान होकर समय से पहले ही पतले  बेजान हो जाते हैं. इन्हीं गलतियों में से एक गलती है बालों में गलत तरह से कंघी करना.

जिसकी वजह से बालों के झड़ने की समस्या उत्पन्न होने लगती है. तो आइए जानते हैं आखिर क्या है बालों को कंघी करने का ठीक तरीका. जिसकी मदद से आप भी पा सकते हैं स्वस्थ घने लंबे बाल.

कंघी से होती है बालों की एक्सरसाइज-
अच्छी क्वालिटी के शैंपू, कंडिशन  तेल के साथ कंघी करने के ठीक ढंग से भी आप अपने बालों की ग्रोथ को अच्छा कर सकते हैं. कंघी बालों की एक तरह की अभ्यास होती है. ठीक तरह से कंघी करने से  सिर में ब्लड सर्कुलेशन इंप्रूव होता है.

दिन में इतनी बार करें बालों में कंघी- 
हेयर स्टाइलिस्ट अक्सर लोगों को ये सुझाव देते हैं कि सारे दिन में कम से कम 3 से 4  बार कंघी करने से बालों को लाभ पहुंचता है. ऐसा करने से सिर का ब्लड सर्कुलेशन इंप्रूव होने से बालों की ग्रोथ अच्छी होती है.

बालों की स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए ऐसे करें कंघी-
बालों की स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए सीधे कंघी करना सबसे अच्छा रहता है. ऐसा करने से बाल मजबूत बनने के साथ उनकी ग्रोथ भी अच्छी होती है. इसके अतिरिक्त प्रतिदिन इस तरह कंघी करने से आदमी को दो मुंहे बालों की समस्या से भी जल्द छुटकारा मिल जाता है.

डीआईवाई टिप्स: आइशैडो की मदद से आप भी घर पर बना सकते हैं मनचाहा नेलपेंट

आप हर रंग की नेलपॉलिश तो खरीद नहीं सकती हैं. लेकिन आज एक सरल उपाय हम आपको बताने जा रहे हैं. जिसमें आप आइशैडो का प्रयोग करके घर पर नेलपॉलिश बनाकर नाखूनों को सजा सकती हैं, तो ये डीआईवाई जरूर आजमाएं. इसे आप अपने कम प्रयोग होने वाले आइशैडो की मदद से मनचाहा नेलपेंट बना सकती हैं.

आवश्यक सामग्री

ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश
4 ग्राम आइशैडो
चिकना पेपर
टूथपिक

बनाए का उपाय :ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश की बोतल से एक चौथाई नेल पॉलिश फेंक दें.आइशैडो को स्पैचुला की मदद से अच्छी तरह बारीक पीस लें.पेपर से कोन जैसी कीप का आकार बनाएं.ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश की बोतल पर इस पेपर कोन को रखें  उसमें पीसा हुआ आइशैडो बोतल में डालें.टूथपिक की मदद से कोन पर चिपके आइशैडो को बोतल में गिराएं.बोतल को बंद करके तब तक मिलाएं, जब तक ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश में शैडो घुल न जाए.आप इस ढंग से अपनी पसंद का कोई भी नेलकलर बना सकती हैं.

इस ढंग को अपनाकर आप अपनी मनचाही कलर की नेल पेंट जो आपकी ड्रेस से मैचिंग हो बना सकते है  इसे बनाने में समय भी कार्य लगेगा बस ध्यान रखे की ऑय शैडो अगर पाउडर फॉर्म में होगा तो इसे बनाए में आपको ज्यादा सरलता होगा या फिर आप शैडो को खुद भी पाउडर बना सकती हैतो देर किस बातकी है इसे टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया करे  अपनी पार्टी में रॉक करे

आई मेकअप में इन सिंपल टिप्स का अनुसरण करके अब आप भी पा सकते हैं सुंदर आँखें

मस्कारा लगाने से आपकी आंखों का लुक एकदम बदल जाता है  इसलिए कई बार लड़कियां आई मेकअप में लाइनर और आईशैडो को स्किप करके सिर्फ मस्कारा लगाती हैं. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है किमस्कारा अप्लाई करते समय कुछ गड़बड़ हो जाती है. अगर आप इसे लगाते समय कुछ गलती करती हैं तो इससे मस्कारा नीचे फैल जाता है.

लैशेज को करें कर्ल;कई बार हम सीधे ही अपने लैशेज पर मस्कारा अप्लाई कर देते हैं, जिससे ना तो वह लुक मिलता है  कई बार लैशेज टूट भी जाती हैं या फिर लैशेज में आपस में चिपक जाती हैं.अगर आप मस्कारे सेअपनी लैशेज को ट्रांसफॉर्म करना चाहती हैं तो मस्कारा लगाने से पहले आई लैशेज कर्लर से इसे कर्ल करें.

मस्कारा फैलना:यह एक बेहद आम समस्या है. जब भी आप मस्कारा लगाती हैं, अगर वह फैल जाता है तो पूरा मेकअप ही बेकार हो जाता है  चेहरे पर भी एक कालापन आ जाता है. जिससे मेकअप को रिमूव करना पड़ता है.अगर ऐसा हो गया है तो आप सिर्फ उसी स्थान पर मेकअप रिमूवर लगाकर क्लीन करें  फिर मेकअप करें.

मस्कारा को बार-बार पंप करना:अक्सर यह गलती हम सभी करती हैं. जब भी हम मस्कारा लगाती हैं तो उसके wands को बार-बार मस्कारा में अंदर बाहर पंप करते हैं. ऐसा करने में भले ही आपको कोई बुराई नजर ना आती हो, मस्कारा लगाने के लिए आप उसे बार-बार पंप करने की स्थान wands को घुमाएं  फिरअपनी आईलैशेज पर लगाएं.

मस्कारा का चिपकना:आपने कई बार नोटिस किया होगा कि जब आप मस्कारा लगाती होंगी तो वह लैशेज पर चिपक जाता है. ऐसे में आपकापूरा आई लुक बेकार हो जाता है. ऐसा अधिकांश दो ही कारणों से होता है.इसके अतिरिक्त जब भी मस्कारा लगाएं तो उसे लैशेज पर लगाने से पहले wand में अलावा मस्कारे को कम कर दें.