Friday , January 10 2025

News Group

बांग्लादेश: रोहिंग्या रिफ्यूजी कैंप में स्थित मदरसे पर हुआ बड़ा हमला, गोलीबारी में 7 लोगों की मौत

बांग्लादेश के रोहिंग्या में शुक्रवार को गोलीबारी हो गई. इसमें 7 लोगों के मारे जाने की खबर है.  हमला रोहिंग्या रिफ्यूजी कैंप में स्थित मदरसे में हुआ.

हमला रोहिंग्या रिफ्यूजी कैंप में स्थित मदरसे में हुआ. यहां अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की. फायरिंग में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई.

उखिया एसपी शिहाब कैसर ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में कहा, हमले के बाद चार लोगों की तुरंत मौत हो गई. इसके तुरंत बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर लोगों को अस्पताल तक पहुंचाया.

बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में दुनिया का सबसे बड़ा रोहिंग्या रिफ्यूजी कैंप है. यहां करीब 10 लाख रोहिंग्या रहते हैं. ये रोहिंग्या 2017 में म्यांमार से भागकर आए थे. 2017 में बौद्ध बहुसंख्यक देश म्यांमार में वहां की सेना ने रोहिंग्या के खिलाफ कार्रवाई की थी. उसके बाद रोहिंग्या मुसलमान वहां से भाग गए. इनमें से ज्यादातर बांग्लादेश में रिफ्यूजी कैंप में रह रहे हैं.

IND vs PAK: “भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में डॉमिनेट किया है”: मोहम्मद कैफ

टी-20 विश्व कप 2021 की शुरुआत भले ही हो चुकी हो, लेकिन तमाम क्रिकेट फैन्स को बेसब्री से इंतजार 24 अक्टूबर का है। इसी तारीख को भारत का सामना अपने चिर प्रतिद्धंद्धी पाकिस्तान से होना है।

भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का भी यही मानना है कि टीम इंडिया बिना किसी परेशानी के बाबर आजम की टीम को पटखनी देने में सफल रहेगी। कैफ ने कहा कि अगर पाकिस्तान भारत को हराने में कामयाब हो जाता है तो उनको काफी हैरानी होगी।

बातचीत करते हुए मोहम्मद कैफ ने कहा, ‘भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में डॉमिनेट किया है, यह रिकॉर्ड पेपर पर है। हालांकि, मैं रिकॉर्ड्स का बहुत बड़ा फैन नहीं हूं और मुझे भरोसा है कि भारतीय टीम भी नहीं है और वह देखना चाहेंगे कि उस दिन पिच पर क्या होता है।

भारत और पाकिस्तान की टीमें अबतक टी-20 वर्ल्ड कप में पांच बार एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतर चुकी हैं और पांचों दफा जीत भारत के हाथ लगी है। यानी आजतक फटाफट क्रिकेट के विश्व कप में पड़ोसी मुल्क को टीम इंडिया के खिलाफ जीत नसीब नहीं हुई है।

भारत में आयोजित होने वाले हॉकी विश्व कप से पहले विदेशी टीमों के लिए आई एक बड़ी खबर !

एफआईएच पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप के लिए भारत आने वाली विदेशी टीमों को पृथकवास से छूट दी गई है. उन्हें अपने प्रवास के दौरान केवल कोविड-19 के लक्षणों के लिए खुद पर निगरानी रखने की जरूरत होगी.

जूनियर हॉकी विश्व कप में पोलैंड को इंग्लैंड की जगह शामिल किया गया है, जो कोविड-19 से जुड़े यात्रा प्रतिबंधों के कारण टूर्नामेंट से हट गया था. एफआईएच पुरुष जूनियर विश्व कप भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में 25 नवंबर से पांच दिसंबर के बीच खेला जाएगा. मेजबान भारत अभी इस टूर्नामेंट में मौजूदा चैम्पियन है.

भारत के अलावा इस टूर्नामेंट में कोरिया, मलेशिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, बेल्जियम, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, स्पेन, अमेरिका, कनाडा, चिली, अर्जेंटीना और पोलैंड की टीमें भाग लेंगी.

पत्र में आगे कहा गया है कि यदि भारतीय प्रवास के दौरान किसी भागीदार में कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं तो उसका आरटी-पीसीआर परीक्षण किया जाएगा और उसके संपर्क में रहने वाले लोगों को भी खेल विभाग को पृथकवास पर भेजना होगा.

एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अनेक’ की रिलीज डेट का किया एलान, देखें फर्स्ट LOOK

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की आने वाली फिल्म ‘अनेक’ (Anek) को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. एक्टर ने हाल ही में फिल्म से अपने फर्स्ट लुक को जारी कर दिया है, जिसको लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठाया है.

वही आयुष्मान ने जो पोस्ट साझा किया है, उसमें वह व्यक्तियों की एक लाइन के विपरीत चल रहे हैं। माथे पर पड़ी सिलवटे उनके चेहरे पर चिंता तथा गुस्सा बयां कर रही हैं। आयुष्मान का ओवरऑल लुक बहुत जबरदस्त लग रहा है।

अपने इस लुक को साझा करते हुए अपने पोस्ट में आयुष्मान ने लिखा- एक ऐसी भूमिका के लिए, जिसने मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकाला है, उसके लिए अनुभव सिन्हा से फिर से जुड़कर मैं बेहद ही रोमांचित फील कर रहा हूं। भूषण कुमार से समर्थन प्राप्त हुआ है। अनेक मूवी की एक अलग भाषा का आरम्भ करेगी।

पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा है, ‘एक ऐसे किरदार के लिए जिसने मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकाला है. उसके लिए अनुभव सिन्हा से फिर से जुड़कर मैं बहुत ही रोमांचित महसूस कर रहा हूं. भूषण कुमार से सपोर्ट मिला है.

शादी के कुछ ही साल बाद पति से लिया तलाक अब ऋषिकेश के रिसोर्ट में एन्जॉय करती नजर आई ये एक्ट्रेस

साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों अपनी दोस्त शिल्पा रेड्डी (Shilpa Reddy) के साथ ऋषिकेश में वेकेशन मना रही हैं. कुछ दिन पहले सामंथा ने ऋषिकेश के एक रिसोर्ट की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

उन्होंने पोस्ट में खुलासा किया है कि ये तस्वीर यमुनोत्री जाने से पहले की है. इससे पहले सामंथा ने ऋषिकेश के एक रिसोर्ट के स्विमिंग पूल की फोटो शेयर की थी. इसके अलावा उन्होंने एक आश्रम के बाहर की भी फोटो शेयर की थी जिसके गेट पर लिखा था, आपकी खुशियों का रास्ता आपके अंदर से होकर ही जाता है.

साउथ एक्टर नागा चैतन्य के साथ अपने टूटे रिश्तों की वजह से चर्चा में हैं. सामंथा और नागा चैतन्य को लेकर पिछले कुछ महीनों से लगातार ये खबरें सामने आ रही थीं कि दोनों तलाक लेने वाले हैं.

सामंथा ने इसके बाद एक पोस्ट लिखकर अपना दर्द भी जाहिर किया था और कहा था कि तलाक एक दर्दनाक प्रक्रिया है और उन्हें इससे उबरने के लिए अकेले में कुछ समय चाहिए. सामंथा इसी साल वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 में नजर आई थीं जिसमें उनके द्वारा निभाए गए राजी के किरदार को काफी पसंद किया था.

Bigg Boss OTT की इस कंटेस्टेंट ने किया खुलासा, कहा-“अश्लील दृश्य शूट करने के लिए…”

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) से सुर्खियों में छाईं उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन किसी ना किसी कारण से खबरों में बनी रहती हैं. हाल ही में उर्फी जावेद ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि किसी ने अश्लील दृश्य करने के लिए उन्हें मजबूर कर दिया था.

मालूम हो उर्फी जावेद को जावेद अख्तर का रिश्तेदार बताया गया था. हालांकि जावेद अख्तर ने कहा कि उनका उर्फी जावेद से कुछ लेना-देना नहीं है.इंटरव्यू के दौरान उर्फी से पूछा गया कि उन्हें इतना प्यार मिल रहा है.

इस पर गर्व महसूस होता है. उर्फी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बहुत लोगों ने मेरी बिग बॉस की जर्नी और मुझे पसंद किया गया है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं.

गौरतलब है कि उर्फी जावेद लखनऊ की रहने वाली हैं और उन्होंने साल 2016 में अपने करियर की शुरुआत बड़े भैया की दुल्हनिया शो में अवनि पंत की भूमिका निभाकर की थी. वहीं 2016 में स्टार प्लस के शो चंद्र नंदनी में उर्फी ने छाया की भूमिका निभाई थी.

IND vs PAK: मैच से पहले टीम इंडिया की बढ़ी परेशानी, नंबर-4 की पोजीशन पर आखिर किस खिलाड़ी को मिलेगी जगह ?

दो अभ्यास मैचों के बाद 15 सदस्यीय भारतीय टीम पाकिस्तान का सामना करने के लिए तैयार है। यह मुकाबला 24 अक्तूबर को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी दो मजबूत टीमों के खिलाफ वार्म अप मैच जीतने के बाद टीम इंडिया का आत्मविश्वास बढ़ा होगा और पाकिस्तान के खिलाफ यह काम आ सकता है।

दो अभ्यास मैचों में टीम मैनेजमेंट ने लगभग सभी खिलाड़ियों को मौका दिया, लेकिन भारत को अभी भी रविवार से पहले अपनी प्लेइंग इलेवन के मसले को सुलझाना होगा।

आईपीएल के आखिरी कुछ मैचों में ईशान ने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ वार्म अप मैच में भी ईशान ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने सबसे ज्यादा 46 गेंदों पर 70 रन बनाए थे। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने आठ रन बनाए।

भले ही उन्हें एक बैकअप ओपनर के रूप में विश्व कप के लिए लाया गया था, लेकिन लगातार तीन अर्धशतकों ने उन्हें सूर्यकुमार से ऊपर पहुंचा दिया है। वहीं, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर को लेकर भी काफी दुविधा है। स्पिनर्स को लेकर भी विराट मुश्किल में होंगे।

Dengue in Delhi: तेज़ी से बढ़ रहा डेंगू का कहर, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-“अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या…”

देश की राजधानी दिल्‍ली इस वक्‍त डेंगू के बढ़ते मामलों की वजह से परेशान है. इस बीच दिल्‍ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन  ने कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में भर्ती डेंगू के 221 मरीजों में से करीब 25 फीसदी दूसरे शहरों से आए हुए हैं.

इसके अलावा उन्‍होंने कहा कि दिल्ली में डेंगू की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. दिल्ली के अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या (Beds Increase in Hospitals) बढ़ा दी गई है और अस्पतालों में बिस्तरों की कोई कमी नहीं है. दिल्‍ली में इस साल अब तक डेंगू के 723 केस सामने आए हैं.

बता दें कि पिछले दो सप्ताह में राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के मामलों में तेजी आयी है और बीमारी से शहर में पहली मौत सोमवार को हुई थी. इस बाबत एक अधिकारी ने बताया कि सरकार डेंगू की स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है और दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में करीब 11,000 बिस्तर उपलब्ध हैं.

एहतियात के तौर पर केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के अस्पतालों में मच्छर के काटने से होने वाली बीमारियों के मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ा दी है. साथ ही कहा कि कोविड-19 के मरीजों के लिए आरक्षित बिस्तरों में 10 फीसदी कमी की गयी है.

यूपी मिशन 2022 के तहत कांग्रेस कल से यूपी में निकालेगी चार प्रतिज्ञा यात्राएं, ये हैं पूरा मास्टर प्लान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने अभियान को धार देने के लिए कांग्रेस 23 अक्टूबर से प्रतिज्ञा यात्रा शुरू करेगी। पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार को बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा क्षेत्र के हरख इंटर कालेज में प्रतिज्ञा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगी।

यूपी मिशन 2022 के तहत कांग्रेस प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में चार प्रतिज्ञा यात्राएं निकालेगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पार्टी की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष पीएल पुनिया ने बताया कि बाराबंकी से शुरू होने वाली यात्रा बुंदेलखंड तक जाएगी।

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सहारनपुर से शुरू होने वाली यात्रा मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूूं, अलीगढ़, हाथरस होते हुए मथुरा तक जाएगी।

इस यात्रा की कमान पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी संभालेंगे। यह तीनों यात्राएं एक नवंबर को अपने-अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचेंगी। चौथी प्रतिज्ञा यात्रा अयोध्या से गोरखपुर तक प्रस्तावित है, जिसकी तारीख अभी तय नहीं है।

गौरतलब है कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीती 10 सितंबर को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में सलाहकार और रणनीति समितियों के साथ बैठक की थी। बैठक में प्रदेश में 12 हजार किलोमीटर लंबी प्रतिज्ञा यात्रा निकालने का फैसला हुआ था।

बड़ी खबर: आज सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, कर सकते हैं ये बड़ा एलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। पीएमओ की ओर से इसकी जानकारी दी गई है। हालांकि, संबोधन का मुख्य विषय क्या होगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

पीएम मोदी आज अपने संबोधन के दौरान कोई बड़ा एलान कर सकते हैं, साथ ही दिवाली और छठ जैसे त्यौहारों पर लोगों को कोरोना से आगाह कर सकते हैं। इसके अलावा देश की कई योजनाओं की उपलब्धि पर चर्चा कर सकते हैं।

पीएम मोदी कोरोना काल में देश को नौ बार संबोधित कर चुके हैं। सबसे पहला संबोधन उन्होंने 19 मार्च 2020 को दिया था जिसमें उन्होंने जनता कर्फ्यू की अपील की थी।

इसके बाद दूसरा संबोधन 24 मार्च 2020 को दिया था जिसमें उन्होंने लॉकडाउन का एलान किया था। तीसरा संबोधन तीन अप्रैल 2020 को दिया था जिसमें उन्होंने 9 मिनट लाइटें बंद करने की अपील की थी।

आठवीं बार 20 अप्रैल 2021 को राज्यों को कोरोना के प्रति आगाह किया था। नवीं बार 7 जून 2021- पीएम मोदी ने नई वैक्सीन नीति का एलान किया, इसके तहत केंद्र ने वैक्सीन की जिम्मेदारी खुद ली थी।