Friday , January 10 2025

News Group

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का 57वां जन्मदिन आज, सीएम योगी सहित इन नेताओं ने दी बधाई

केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का आज जन्मदिन है। वे आज 57 वर्ष के हो गए हैं। इस मौके पर कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है।

राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि केंद्रीय गृह मंत्री और हमारे वरिष्ठ सहयोगी नितिन गडकरी को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं। वह सुरक्षित भारत सुनिश्चित करने के लिए जबरदस्त प्रयास कर रहे हैं।

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘केंद्रीय कैबिनेट में मेरे साथी देश के गृहमंत्री अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही कामना करता हूं।’

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘भारतीय राजनीति में कर्मठता, जीवटता एवं प्रतिबद्धता के आदर्श मानक, राष्ट्रवादी चेतना के प्रबल संवाहक, यशस्वी गृह व सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। ‘

 

कॉप-26: जलवायु सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इस दिन ग्लासगो जाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन के ग्लासगो में जलवायु परिवर्तन पर होने वाले संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (कॉप-26) में हिस्सा लेंगे। यह अंतरराष्ट्रीय बैठक 31 अक्तूबर से शुरू होगी।

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने एक साक्षात्कार में पीएम के ग्लासगो जाने की पुष्टि की।  चीन के बाद भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जक है। कॉप-26 सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भाग लेने को लेकर बनी अनिश्चितता के बीच पीएम मोदी की भागीदारी को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, दुनिया में कई प्रदूषक देशों के मुकाबले हमारा राष्ट्रीय रूप से निर्धारित योगदान (एनडीसी) ज्यादा प्रगतिशील है। भारत 2030 तक हरित ऊर्जा क्षमता बढ़ाकर 450 गीगावॉट करने की ओर बढ़ रहा है। देश में 100 गीगावॉट से ज्यादा नवीनीकृत ऊर्जा क्षमता स्थापित हो चुकी है।

Bigg Boss 15: शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट की दोस्ती में आई दरार, नॉमिनेशन की वजह से हुआ ये

हम तो पहले से ही कहते आ रहे हैं कि बिग बॉस  के घर में कुछ भी स्थिर नहीं है. आवन जावन तो यहां लगी ही रहती है साथ ही रिश्तों का भी कोई ठिकाना नहीं. जो पहले दोस्त नजर आते हैं वो यहां कब दुश्मन बन जाएं कहना मुश्किल है.

शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट के बीच लड़ाई देखने को मिली है. हैरानी सबसे ज्यादा तब हुई जब निशांत ने शमिता को ही नॉमिनेट कर दिया. उन्होंने शमिता पर इंग्लिश बोलने की वजह से नियम उल्लंघन का आरोप लगाया और उन्हें वोट आउट कर दिया.  जिसके बाद दोनों में बहसबाजी शुरु हो गई. और देखते ही देखते ये बहस झगड़े में बदल गई.

जहां बिग बॉस के घर में जंग छिड़ी है तो वहीं एक और प्यार के फूल भी बरस भी रहे है. इन दिनों शो में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की नजदीकियां काफी चर्चा में हैं. तेजस्वी को करण की फिक्र है और ये बात उनकी हरकतों से साफ झलक रही है.घर में ईशान सहगल और माईशा अय्यर पहले ही काफी सुर्खियों में हैं और अब घर में एक और जोड़ी बनती नजर आ रही है.

वर्क फ्रॉम की वजह से बड़े और महंगे मकानों की मांग में देखने को मिली बढ़ोतरी

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए शुरू वर्क फ्रॉम होम कल्चर ने बड़े और महंगे मकानों की मांग बढ़ा दी है। जुलाई-सितंबर तिमाही में देश के सात प्रमुख शहरों में बिके कुल मकानों में 40 लाख से 80 लाख रुपये कीमत के मकानों की हिस्सेदारी बढ़कर 41 फीसदी पहुंच गई। 80 लाख से 1.5 करोड़ रुपये कीमत के मकानों की हिस्सेदारी 25 फीसदी रही।

इस दौरान कुल बिक्री में किफायती मकानों की मांग घटकर 24 फीसदी रह गई। एनारॉक समूह के चेयरमैन अनुज पुरी का कहना है कि वर्क फ्रॉम होम कल्चर की वजह से लोगों में बड़े और महंगे मकानों की मांग बढ़ी है। देश के सात प्रमुख शहरों में सितंबर तिमाही में मकानों की बिक्री सालाना आधार पर दोगुना बढ़कर 60,000 इकाई पहुंच गई।

इस दौरान नए लॉन्च में सालाना आधार पर 90 फीसदी तक तेजी रही। संपत्ति सलाहकार कंपनियों का कहना है कि टीकाकरण अभियान में तेजी, वित्तीय, आईटी एवं आईटीईएस क्षेत्रों में भर्तियां बढ़ने और होम लोन की ब्याज दरें ऐतिहासिक रूप से निचले स्तर पर आने की वजह से देशभर में मकानों की मांग बढ़ी है।

संपत्ति सलाहकार नाइटफ्रैंक का कहना है कि छह-सात साल तक कीमतों में लगातार गिरावट के बाद दाम धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं। हालांकि, मांग में तेजी के अनुरूप कीमतें नहीं बढ़ रही हैं। इसके बावजूद अगले चार-पांच वर्षों में देशभर में मकान की कीमतों में वर्तमान स्तर के मुकाबले 1.3-1.4 गुना इजाफा देखने को मिल सकता है।

पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, यहाँ जानिए नया रेट

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज चौथे दिन फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। आज डीजल के दाम 33 से 37 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम 31 से 35 पैसे बढ़े हैं। कई राज्यों में इसके दाम 100 रुपये से ऊपर पहुंच चुके हैं।

देश में रोजाना बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम आम आदमी की आमदनी पर असर डाल रहे हैं।दिल्ली में पेट्रोल का दाम 106.89 रुपये जबकि डीजल का दाम 95.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 112.78 रुपये व डीजल की कीमत 103.63 रुपये प्रति लीटर है।

शहर डीजल पेट्रोल
दिल्ली 95.62 106.89
मुंबई 103.63 112.78
कोलकाता 98.73 107.44
चेन्नई 99.92 103.92

बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है।

KBC 13 को मिला इस सीज़न का दूसरे करोड़पति, 19 साल की उम्र में इस युवक ने रचा इतिहास

अपनी कड़ी मेहनत और लगन के साथ अपने सपनों को पूरा करने का जज़्बा लिए हुए हैं छतरपुर, मध्य प्रदेश के साहिल आदित्य अहिरवार (Sahil Ahirwar). किसी दिन एक आईएएस ऑफिसर बनने की हसरत रखने वाले 19 साल के साहिल आदित्य अहिरवार रिकॉर्ड तोड़ते हुए सोनी एंटेरटेनमेंट के गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13’ (KBC 13) के दूसरे करोड़पति बन गए.

फिल्में देखते थे और कॉलेज की कैंटीन में टाइम पास करते थे. लेकिन अगले दो साल साहिल ने अपना पूरा ध्यान पढ़ाई में लगाया और वो एक रैंक होल्डर बन गए. अपनी लगन, अपने ज्ञान और हुनर की मदद से वे इस सीज़न के दूसरे करोड़पति बन गए.

वे अपने पिता से प्रेरित हैं, जो दिल्ली के नोयडा में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं. वे मानते हैं कि शिक्षा हमारे विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. उनके पिता पूरी ईमानदारी से अपना काम करते हैं, हालांकि वे सिर्फ दसवीं कक्षा तक ही पढ़े हैं.

इसके बाद वो 7 करोड़ रुपए के जैकपॉट सवाल का जवाब देने की भी कोशिश करेंगे, हालांकि उन्होंने गेम छोड़ दिया और एक करोड़ रुपए जीतकर घर लौटे. करोड़पति बनने पर साहिल अहिरवार अपनी खुशी नहीं रोक पा रहे थे।

लॉकडाउन में नहीं मिला कोई काम तो किन्नर बनकर चोरी करने लगा युवक, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

महाराष्ट्र के पुणे जिले के जेजुरी में एक ऐसा शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ा है, जो किन्नर होने का नाटक करके साड़ी पहनकर महिलाओं के जेवरात चुराया करता था. पुलिस ने इस आरोपी को सोलापुर से गिरफ्तार किया है.

खास बात यह है कि यह शख्स कोई किन्नर नहीं है. लॉकडाउन के चलते कोई काम नहीं होने के कारण इस आरोपी ने किन्नर होने का बहाना करके चोरी करने का जुर्म कबूला है.

आरोपी की पहचान अभिषेक रावसाहेब भोरे के नाम से हुई है. जेजुरी पुलिस के मुताबिक, लॉकडाउन के चलते मंदिरों को फिर से खोल दिया गया है. जेजुरी के तीर्थ क्षेत्र में लोक कलाकार अब सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू कर चुके हैं.

किन्नर होने का बहाना करके दो दिन तक आरोपी शिकायतकर्ता महिला के साथ रहा. तीसरे दिन किन्नर के भेष में रह रहे चोर ने डेढ़ तोला सोना और अन्य जेवरात तथा छह हजार रुपये नकद चुराकर रात के अंधेरा फायदा उठाकर भाग गया.

महिला ने जब जेजुरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस इंस्पेक्टर सुनील महाडिक ने एक टीम सोलापुर भेजकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

साउथ इंडियन स्टाइल स्टफ्ड इडली बनाने के लिए यहाँ देखें इसकी रेसिपी

सामग्री :
चौथाई कप दही
चौथाई कप सूजी
1/2 चम्मच नमक
चौथाई कप पानी
एक चम्मच तेल
आधा चम्मच राई
चौथाई चम्मच जीरा
चौथाई चम्मच सौंफ
एक चम्मच साबुत धनिया
बारीक कटी प्याज, हरी मिर्च
लाल मिर्च, घनिया पाउडर, हल्दी,
हींग उबले आलू, मटर, धनियापत्ती, नींबू का रस

विधि: सबसे पहले सूजी, दही और नमक का पेस्ट बना लें। इसे 15 मिनट के लिए ढककर रख दें। इसके बाद पैन में तेल गर्म करके राई, जीरा, सौंफ, लाल मिर्च, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, हींग और साबुत धनिया डालकर और प्याज हल्का भून लें। इनके भूनने के बाद आलू, मटर और धनियापत्ती और नींबू का रस इसमें मिला लें। स्टफिंग को ठंडा होने दें। अब इडली के पेस्ट में पानी और ईनो डालकर अच्छे फेंटें। अब इटली के स्टेंड में इस पेस्ट को डालें और पकने दें। अब इडली को बीच में से काटकर इसमें स्टफिंग भर दें। इसके पैन में बटर में इडली को दोनों तरफ फ्राई करें।

इस करवाचौथ घर बैठे इन सिंपल स्टेप्स की मदद से करें फेशियल व पाए प्राकृतिक सौंदर्य

हम सारा दिन बाहर रहते है, उस दौरान हमारी त्वचा हवा में मौजूद रसायनों, प्रदूषण, सूर्य की हानिकारक किरणों और धूल मिट्टी के संपर्क में आती है जो त्वचा पर केवल दुष्प्रभाव ही करती है।हमारे पास इतना समय और धन भी नहीं कि हम रोज-रोज पार्लर में जाकर फेशियल करा सकें, इसलिए हम घर पर फेशियल करना ज्यादा उचित समझते है।अपने चेहरे को अच्छे से साफ करें। आप साबुन इस्टम करने के बजाय रूई की मदद से कच्चा दूध इस्तेमाल करे तो ज्यादा बेहतर होगा। दूध सारी गंदगी निकाल देता है और प्राकृतिक सौंदर्य उत्पाद है।

संतरे के छिलके

संतरे के छिलकों को सुखाकर इनका पाउडर बना लें. इस पाउडर में शहद और दूध मिलाकर फेस पर लगाएं. लगाने से पहले इससे थोड़ा सा हल्के हाथों से मसाज कर लें क्योंकि ये फेसमास्क के साथ साथ बेहतर स्क्रब भी होता है. मसाज के बाद सूखने दें. फिर हल्के गुनगुने पानी से मुंह को धोएं. संतरे को विटामिन सी का अच्छा स्त्रोत माना जाता है. इसके छिलके में क्लीजिंग, एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं.

पपीते के छिलके

पपीते के छिलके को अच्छे से साफ करके मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें. फिर इसमें नींबू और शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. अगर समय कम हो तो छिल्के को सीधेतौर पर भी हल्के हाथों से रगड़ सकते हैं. पपीते में अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड होता है, जो शुष्क त्वचा को नमी देता है. स्किन की टेनिंग को भी दूर करता है.

बेजान बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाने के लिए इन स्टेप्स का करें अनुसरण

बालों का खूबसूरत होने से आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। लेकिन बालों के रुखे, बेजान, कमजोर और पतले होने पर वे टूटकर झड़ने लगते हैं। बालों को सुंदर बनाने के लिए आप अनेक हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते होगें लेकिन ये प्रोडक्ट्स बालों को केवल कुछ ही समय के लिए सुंदर बनाते हैं।

बालों को तेल लगाना, हीट ट्रीटमेंट से बचना, रेशम के तकिये पर सोना ऐसी कुछ चीजें हैं जो बालों का गिरना रोकने और बालों की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद करती हैं। एक और महत्वपूर्ण हेयरकेयर शासन है जिसे हम आम तौर पर याद करते हैं या आलस से बाहर निकलते हैं- हेयर मास्क। बस एक फेस मास्क आपकी त्वचा को क्या करता है, एक हेयर मास्क आपके बालों को करता है।

यह पुनर्जीवित करता है और उन्हें फिर से स्वस्थ और मजबूत बनाने के लिए बेजान बालों को फिर से जीवंत करता है। हेयर मास्क बालों को आवश्यक पोषण प्रदान करने और बालों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए पोषक तत्वों को लॉक करने में मदद करते हैं। यदि आप अलग-अलग हेयरकेयर से संबंधित मुद्दों से भी निपट रहे हैं, तो बेंटोनाइट क्ले हेयर मास्क आज़माएं।

यह आपके सुस्त और सूखे बालों में एक बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है। आगे की हलचल के बिना, बेंटोनाइट क्ले हेयर मास्क लाभ के साथ-साथ इस हेयर मास्क को बनाने और उपयोग करने के तरीके के बारे में जानने के लिए पढ़ें।