Friday , January 10 2025

News Group

अभ्यास मैच में टीम इंडिया के प्रदर्शन को देख पहली बार माइकल वॉन ने कहा ये….

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को अक्सर भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर तल्ख टिप्पणी करने के लिए जाना जाता है। लेकिन बीते दो अभ्यास मैच में टीम इंडिया ने जिस तरह से प्रदर्शन किया उससे माइकल वॉन भी काफी खुश हैं।

वार्म-अप मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हराने के बाद विराट कोहली की सेना ने 20 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया की टीम को भी पटखनी दी। भारत की तरफ से केएल राहुल, रोहित शर्मा और ईशान किशन के बल्ले से जमकर रन निकले। इनके अलावा गेंदबाजी में आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने कमाल किया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को मिली जीत के बाद गदगद हुए माइकल वॉन ने ट्वीट कर लिखा, ‘जिस तरह से भारतीय टीम वॉर्मअप मैच खेल रही है उसको देखते हुए भारतीय टीम अब टी-20 विश्व कप को जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है।

यह अभ्साय मैचों में भारत की लगातार दूसरी जीत थी। भारत आईसीसी टी-20 विश्व कप में 24 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में अपने अभियान की शुरुआत करेगा।

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने इस वजह से दिखाई इंडियन प्रीमियर लीग में टीम खरीदने में दिलचस्पी…

इंग्लैंड के जाने-माने फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिकों ने इंडियन प्रीमियर लीग में टीम खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। यह कारण हो सकता है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सूचना दी कि वह आईपीएल टीमों के लिए निविदा प्रक्रिया के लिए तारीख बढ़ा रहा है।

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने  कहा, मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिकों ने आईपीएल में टीम खरीदने की दिलचस्पी दिखाई है। सूत्र पुष्टि करते हुए कहा, हां यह सही है कि मैनचेस्टर यूनाइटेड आईपीएल टीम खरीदने का इच्छुक है, यही एक वजह हो सकती है कि बीसीसीआई ने टेंडर खरीदने की तारीख आगे बढ़ाई है।

10 अक्तूबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा था कि आईपीएल टीम खरीदने में शामिल इच्छुक पार्टियों ने बोर्ड से टेंडर खरीदने की तारीख बढ़ाने के लिए कहा था। गवर्निंग काउंसिल के मुताबिक आईटीटी के लिए इच्छुक पार्टियों को 10 लाख रुपये नॉन रिफंडेबल टेंडर फीस के तौर पर और उस पर लगने वाला टैक्स जमा करना होगा।

मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई Uttarakhand के लोगों की मुसीबते, मौसम साफ होने के बावजूद जगह-जगह भूस्खलन

लगातार तीन दिनों तक हुई मूसलाधार बारिश के बाद मौसम साफ हो गया है, लेकिन केदारनाथ हाईवे पर पहाड़ी दरकने लगी है, जिसकी वजह से केदारनाथ और केदारघाटी के लोगों को फिर से मुसीबतों का सामना पड़ रहा है. केदारनाथ हाईवे के दो से तीन जगहों पर पहाड़ी से मलबा गिरा है, जिसे साफ करने में विभाग की मशीने जुटी हुई हैं.

आज सुबह को मौसम खुलने के साथ चटक धूप भी खिली, मगर केदारनाथ हाईवे के मेदनपुर सहित अन्य स्थानों पर पहाड़ी से मलबा आने के कारण राजमार्ग बंद हो गया. राजमार्ग के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं, जो मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं.

कुछ तीर्थयात्री और स्थानीय लोग जवाड़ी बाईपास से होकर तिलवाड़ा निकल रहे हैं, जबकि यह मोटरमार्ग संकरा होने से जाम की स्थिति बनी हुई है.  मूसलाधार बारिश के केदारनाथ हाईवे के डेंजर जोन वाले स्थानों पर स्लाइड हो रहा है. जहां-जहां पर राजमार्ग पर मलबा आ रहा है, वहां मशीने भेजी जा रही हैं और रास्ते को खोला जा रहा है.

महिला ने प्राइवेट नर्सिंग होम के डॉक्टर पर लगाया जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, पुलिस ने किया अरेस्ट

यूपी के फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम के डॉक्टर पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा है,  युवती की तहरीर के आधार पर धर्म परिवर्तन कराए जाने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

आरोप है कि शहर क्षेत्र के एक प्राइवेट नर्सिंग होम के संचालक व डॉक्टर जुनेद द्वारा पहले लड़की को नौकरी का झांसा देकर नशीला पदार्थ देकर रेप की घटना को अंजाम दिया फिर बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया.

इसके बाद लड़की से जबरन शादी कर उसे छोड़ दिया. लेकिन यह मामला तब प्रकाश में आया जब इटावा जिले की रहने वाली युवती ने इस बात की शिकायत सदर कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच की.

इस मामले में सीओ सिटी संजय सिंह ने बताया कि सदर कोतवाली में एक महिला द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था की बाकरगंज इलाके के आकांछा नर्सिंग होम में नौकरी के बहाने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ सम्बन्ध बनाकर धर्म परिवर्तन कराया गया और जबरन शादी की गई.

यूपी चुनाव से पहले राहुल गाँधी का बड़ा एलान, महिलाओं को 40% टिकट देगी कांग्रेस पार्टी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का पार्टी का फैसला सिर्फ शुरुआत है. इसके साथ ही राहुल ने कांग्रेस के नए नारे लड़की हूं लड़ सकती हूं का भी जिक्र किया.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “देश की बेटी कहती है-अपनी मेहनत से, शिक्षा की ताकत से, सही आरक्षण से, मैं आगे-आगे बढ़ सकती हूं, लड़की हूं लड़ सकती हूं ! यूपी सिर्फ़ शुरुआत है.”

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को घोषणा की थी कि वह उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देंगी. प्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने हैं.

इसके अलावा कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने प्रदेश में पार्टी के सत्ता में आने पर लड़कियों को स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी देने की घोषणा की है. इंटरमीडिएट पास करने वाली छात्राओं को स्मार्टफोन और स्नातक पास करने वाल छात्राओं को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी देने का यूपी कांग्रेस ने आज फैसला किया.”

डिलिवरी के दो महीने बाद एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया बेटे का ये वीडियो

एक्ट्रेस दिया मिर्जा हाल ही में मां बनी हैं और उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने डिलिवरी के दो महीने बाद किया। इसी कड़ी में उन्होंने बेटे का एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें अव्यान अपने पैर चलाते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें, अव्यान दिया मिर्जा और वैभव रेखी के बेटे का नाम है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि अपने बिस्तर पर लेटे हुए अव्यान अपने पैर हिला रहे हैं और दिया ने इसका वीडियो बना कर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

इस क्यूट से वीडियो के साथ दिया ने कैप्शन में लिखा है- ‘हकूना मटाटा’ साथ में इवल आई का इमोजी भी शेयर किया है, जिसके बारे में मना जाता है कि ये बुरी नजर से बचाता है।

इससे पहले भी दिया मिर्जा बेटे के साथ प्यारे मोमेंट्स शेयर किए हैं, जिसे उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया है। चाहे राखी हो या स्वतंत्रता दिवस दिया हर त्योहार को बेटे के साथ काफी धूमधाम से सेलीब्रेट करती हैं।

“योगी सरकार ने अखिलेश द्वारा लागू किए गए पोषण मिशन को खत्म कर दिया है”: जूही सिंह

यूपी में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) नजदीक है. ऐसे में अलग-अलग दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधा है.

जूही सिंह ने कहा कि योगी सरकार ने अखिलेश सरकार द्वारा लागू किए गए पोषण मिशन को खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में बच्चों को पोषक तत्व वाला भोजन दिया जाता था, लेकिन योगी सरकार में इसे बंद कर दिया गया. बता दें कि जूही सिंह बलरामपुर पहुंची थी.

जूही सिंह ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर भी निशाना साधा. जूही सिंह ने कहा कि स्मृति ईरानी झूठ बोलती है कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स के पैरामीटर गलत है. जब पैरामीटर इनके पक्ष में होता है तो अच्छा है. अगर खराब है तो उसे गलत बता दिया जाता है.

 

बिग बॉस 15: Raqesh Bapat घर में लेंगे एंट्री, गर्लफ्रेंड शमिता शेट्टी को सपोर्ट करते आएँगे नजर

सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 15 में इस बार हफ्ते के बीच में ही डबल एविक्शन हो गया जो फैंस और कंटेस्टेंट दोनों के लिए ही काफी शॉकिंग था.

विधि पांड्या (Vidhi Pandya) और डोनल बिष्ट (Donal Bisht) दोनों को ही कम वोट मिले थे जिसके कारण उन्हें शो से बाहर जाना पड़ा. बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में भी कुछ बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है.

ये और कोई नहीं बल्कि राकेश बापट () हैं. ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स ने शो में राकेश की एंट्री को लेकर हां कर दी है. ऐसे में जल्द ही बिग बॉस 15 के घर में उनकी एंट्री होगी. मालूम हो कि शमिता शेट्टी और राकेश बापट की पहली मुलाकात बिग बॉस ओटीट में हुई थी, ये शो कनेक्शन के कॉन्सेप्ट पर आधारित था.

जब शमिता ने अपने शूज माइशा को दिए थे उस दौरान सबसे पहले राकेश ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की थी. बिग बॉस 15 में अक्सर कंटेस्टेंट राकेश बापट के नाम से शमिता शेट्टी को छेड़ते हुए नजर आते हैं.

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की बढती नजदीकियों को देखते हुए अब एक नई कंटेस्टेंट घर में करेगी एंट्री

बिग बॉस के घर में आए दिन कैमिस्ट्री बदलती नजर आ रही है. तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundra) के बीच दोस्ती अब और ज्यादा मजबूत हो रही हैं.

जहां दोनों एक साथ अब टाइम बिताने का बहाना ढूंढ रहे हैं तो वहीं अब वो करण के लिए जय भानुशाली (Jay Bhanushali) के खिलाफ खड़ी हो गईं, शो के लेटेस्ट प्रोमो में तेजस्वी जय भानुशाली से झगड़ा करते दिख रही हैं.

बिग बॉस का जो नया प्रोमो आया है उसमें तेजस्वी मुख्य घर से निकल करण से मिलने जंगल में पहुंच गईं. जहां वो सीधे करण के गले लग जाती है. इस दौरान दोनों काफी मस्ती करते हैं, करण उन्हें जंगल की रसोई और उसके सामान के बारे में बताते हैं और कहते हैं कि “हमारेपास बहुत सारे दूध के पैकेट हैं और कॉफी भी हैं”

इस पर जय भानुशाली भी तेजस्वी से लड़ना शुरू कर देते हैं और कहते हैं कि वो तुम्हारा पार्टनर है इसका मतलब ये नहीं कि तुम गलत का साथ दो. इस पर तेजस्वी अपना बचाव करने की कोशिश करती हैं और जय को गुस्सा आ जाता है वो कहते हैं कि वो मेरा दोस्त है लेकिन वो गलत कर रहा है. तेजस्वी और करण ने हाल ही में एक दूसरे को अपने दिल का हाल बताया है.

Shahrukh Khan के बेटे Aryan Khan की अभी कम नहीं हुई मुश्किलें, 5 दिन और जेल में रहेंगे बंद

मुंबई में तट के पास क्रूज जहाज से ड्रग्स जब्त किए जाने के मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) जेल में बंद हैं.

मुंबई सेशंस कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उनके वकीलों ने तुरंत बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील दायर कर निचली अदालत के आदेश को चुनौती दे दी. अब उनके वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट में बेल की अर्जी दी है. वहीं बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन खान की जमानत पर 26 अक्टूबर यानी मंगलवाक को सुनवाई होगी.

महानगर स्थित एक विशेष अदालत ने आर्यन और दो अन्य को बुधवार दोपहर जमानत देने से इनकार कर दिया था. विशेष न्यायाधीश वीवी पाटिल ने आर्यन और उनके दो मित्रों अरबाज मर्चेंट और फैशन मॉडल मुनमुन धमेचा की जमानत याचिकाओं को खारिज कर दिया.

ऑर्थर रोड जेल प्रशासन ने बताया है कि आर्य़न खान समेत सभी आरोपियों को आज हाईकोर्ट नहीं ले जाया जाएगा. बल्कि सभी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट रूम में पेश किया जाएगा. तीनों आरोपियों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने तीन अक्टूबर को गिरफ्तार किया था और वे अभी न्यायिक हिरासत में हैं.