Thursday , January 9 2025

News Group

यूपी के इन जिलो में देखने को मिला उत्तराखंड की बारिश का कहर, डूबे सैकड़ों गांव व खेत हुए जलमग्न

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में हुई बारिश का कहर यूपी पर टूटा है। शारदा, रामगंगा, कोसी, मालन और गंगा में उफान और बनबसा, कालागढ़ समेत कई बांधों से पानी छोड़ने से मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बरेली और शाहजहापुर जिलों में सैकड़ों गांव डूब गए हैं। हजारों एकड़ खेत जलमग्न हैं और सैकड़ों लोगों को सुरक्षित जगह भेजा गया है।

रामनगर बैराज से छोड़े पानी से रामपुर में कोसी, पीलाखार, धौरी और भाखड़ा नदियां उफान पर हैं। तेज बहाव से रामपुर के तीन युवक कोसी में बह गए। दो को बचा लिया गया, एक की डूबकर मौत हो गई।

गर्रा, खन्नौत, गंगा और रामगंगा नदियों में उफान से शाहजहांपुर बाढ़ की स्थिति है। कालागढ़ बांध से पानी छोड़े जाने के बाद सतर्क किया गया है। बदायूं में नरौरा बैराज से एक लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ने के बाद गंगा ने कछला में खतरे का निशान पार कर दिया है।

कुंहेडा, बामनोली, सिरजोपुर, हादीपुर गांवड़ी, दूधली, मखदुमपुर, रुपडा, बधवा खेड़ी गांव पानी से घिर गए। बिजनौर में गंगा, मालन और रामगंगा उफनी हुई थीं। मंगलवार रात में गंगा का जलस्तर लाल निशान को पार गया। सभी 14 बाढ़ चौकियों को अलर्ट किया गया है।

48 घंटे के भीतर दिल्ली की हवा हुई सबसे खराब, एक्यूआई में दर्ज़ हुआ 175 अंकों का उछाल

वातावरण की नमी कम होने के साथ ही दिल्ली की हवा अच्छी से खराब हो गई है। 48 घंटे के भीतर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में 175 अंकों का उछाल आया और वह 46 से 221 पर जा पहुंचा। सफर का पूर्वानुमान है कि बारिश नहीं होने की सूरत में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ेगा।

तेज बारिश से दिल्ली की हवा साफ हो गई थी। धूल के महीन कण पीएम10 हवा में पहुंचना बंद हो गए थे। पड़ोसी राज्यों में पराली जलने के मामलों में भी कमी आई थी। इनके मिले-जुले असर से साल में पहली बार हवा की गुणवत्ता अच्छी श्रेणी में चली गई है।

बारिश का असर दिखा और हवा की गुणवत्ता बेहतर रही, लेकिन खिली धूप में बुधवार को हवा में नमी का स्तर 47 फीसदी तक पहुंच गया। इससे धूल के महीन कणों का धरती से निकलना संभव हो गया।

हवा की दिशा उत्तर पश्चिम होने से पराली से निकलने वाले पीएम2.5 की मात्रा भी बढ़ेगी। अगर बारिश नहीं हुई तो अगले दो दिन में हवा खराब स्तर में पहुंच जाएगी। उसके बाद के तीन दिन में यह गंभीर स्तर तक पहुंच सकती है।

वॉचमैन के 380 पदों पर एफसीआई ने निकाली नौकरी, ऐसे करें घर बैठे अप्लाई

फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) ने वॉचमैन के 380 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती हरियाणा राज्य के विभिन्न डिपो और कार्यालयों के लिए आयोजित की जा रही है।

 महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन की शुरुआत- 20 अक्तूबर, 2021
आवेदन की अंतिम तिथि- 19 नवंबर, 2021

फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया वॉचमैन भर्ती की महत्वपूर्ण बातें

1. कुल पदों की संख्या- 380
2. जनरल वर्ग- 178
3. एससी- 72
4. ओबीसी- 102
5. ईडब्ल्यूएस- 38
6. वेतन- 23 हजार से 64 हजार तक
7. शैक्षणिक योग्यता- 8वीं पास
8. जो पहले सर्विसमेन रहे हों- 5वीं पास
9. उम्र सीमा- 18 से 25 साल के बीच

आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और एक शारीरिक परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में 120 बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स, रिजनिंग और अंग्रेजी के प्रश्न होंगे।

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट fciharyana-watch-ward.in पर जाकर एफसीआई की इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन 20 अक्तूबर से 19 नवंबर, 2021 तक स्वीकार किए जाएंगे। आवेदकों को ऑनलाइन या एसबीआई ई-चलान के माध्यम से 250 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

इंटेलिजेंस ऑफिसर के लिए 1382 पदों पर गुजरात में निकली भर्ती, देखें आवेदन प्रक्रिया

पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। गुजरात पुलिस विभाग में पुलिस सब-इंस्पेक्टर (पीएसआई), आर्म्ड सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) और इंटेलिजेंस ऑफिसर के लिए 1382 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चालू है।

गुजरात पुलिस भर्ती में सीटों की संख्या

पुलिस सब इंस्पेक्टर (पुरुष)- 202
पुलिस सब इंस्पेक्टर (महिला)- 98
आर्म्ड पुलिस सब इंस्पेक्टर (पुरुष)- 72
इंटेलिजेंस ऑफिसर (पुरुष)- 09
एएसआई (पुरुष)- 659
एएसआई (महिला)- 324

जानें भर्ती के लिए क्या है जरूरी योग्यता
गुजरात पुलिस विभाग के द्वारा जारी की गई भर्ती की अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। राज्य में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है।

उम्मीदवारों की निर्धारित लंबाई 164 सेंटीमीटर से कम नहीं होनी चाहिए। शारीरिक मापदंडों में आरक्षित वर्ग के साथ -साथ महिला उम्मीदवारों को छूट प्रदान की गई है।गुजरात राज्य के सरकारी भर्ती के पोर्टल ojas.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

बीएसएनएल के ग्राहकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, विमान में मिलना शुरू होगी इंटरनेट सेवा

भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के ग्राहकों को भी जल्द विमान में इंटरनेट सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। कंपनी ने ग्लोबल एक्प्रेस सैटेलाइट सेवाओं का लाइसेंस हासिल कर लिया है। अब भारतीय सीमा से गुजरने वाले घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानों में हाईस्पीड इंटरनेट सेवाएं शुरू की जा सकेंगी।

विमान में इंटरनेट सेवाओं के लिए बीएसएनएल ने ब्रिटेन की सैटेलाइट दूरसंचार कंपनी इनमारसैट से हाथ मिलाया है। इनमारसैट ने बताया कि दूरसंचार विभाग से समुद्री और हवाई रास्तों में इंटरनेट सेवाओं का लाइसेंस मिल गया है। भारतीय विमानों में ग्लोबल एक्सप्रेस के उपकरण लगाने की क्षमता है, लेकिन जहाजों को इसके लिए और उन्नत करना होगा।

कर्ज और बकाए से जूझ रही निजी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन-आइडिया ने अपने स्पेक्ट्रम शुल्क के भुगतान के लिए चार साल का मोरेटोरियम चुना है। सरकार ने पिछले दिनों यह विकल्प देते हुए 29 अक्तूबर तक फैसला करने को कहा था। वोडा-आइडिया अगर स्पेक्ट्रम और एजीआर दोनों पर मोरेटोरियम चुनती है, तो उसे 25 हजार करोड़ की सालाना बचत होगी।

कोरोना की जंग में आज 100 करोड़ वैक्सीनेशन का पड़ाव पार करेगा भारत, RML में होगा बड़ा आयोजन

कोरोना को हराने के लिए शुरू किए गए वैक्सीनेशन के अभियान में देश 100 करोड़ डोज का पड़ाव पार करने जा रहा है. गुरुवार को देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंच जाएगा. 100 करोड़ डोज पूरे होने पर सरकार ने भी जश्न की तैयारी कर ली है.

इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भी लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जिन लोगों का भी वैक्सीनेशन बाकी है, वो तुरंत टीका लगवाएं और देश की इस स्वर्णिम टीकाकरण यात्रा में योगदान दें.

100 करोड़ वैक्सीनेशन पूरे होने पर देशभर में जश्न की तैयारी की गई है. गुरुवार को पीएम मोदी सुबह 10:30 बजे आरएमएल अस्पताल में होने वाले खास कार्यक्रम में शामिल होंगे.

हमारे देश में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन का अभियान इस साल 16 जनवरी से शुरू किया गया था. अभियान को शुरू हुए 278 दिन बीत चुके हैं. कोविन पोर्टल के मुताबिक, बुधवार की शाम सवा 7 बजे तक देश में 99.54 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं.

केंद्र सरकार ने ये भी कहा है कि जिन गांवों में 100% वैक्सीनेशन हो चुका है, वहां हेल्थकेयर वर्कर्स के सम्मान में पोस्टर और बैनर लगाए जाने चाहिए.

Donald Trump ने किया ‘TRUTH Social’ नाम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लांच करने का एलान

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लेकर बड़ा एलान कर दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने  एलान किया है कि मैं अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रहा हूं, जिसका नाम ‘ट्रुथ सोशल’ (Truth Social) रखा गया है.

ट्रंप ने अपने बयान में ट्विटर पर निशाना साधते हुए कहा, ”ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप और उसके ‘ट्रुथ सोशल’ एप को लॉन्च करने का उनका लक्ष्य बिग टेक कंपनियों के लिए एक प्रतिद्वंद्वी बनाना है, जिन्होंने उन्हें बैन कर दिया है.

ट्रंप ने ट्विटर और फेसबुक की ओर से बैन होने के बाद से ही अपनी खुद की सोशल मीडिया साइट लॉन्च करने की बात कही थी. कंपनी का कहना है कि वह एक वीडियो-ऑन-डिमांड सेवा की योजना बना रही है जिसमें मनोरंजन प्रोग्रामिंग, समाचार और पॉडकास्ट शामिल होंगे.

वेबपेज पर हैकर्स के इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट के लिंक भी डाले गए थे. रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि रूटअयिल्डिज ने दुनियाभर के राजनेताओं को निशाना बनाने वाले कई अन्य साइबर हमलों की जिम्मेदारी ली है.

RBI ने उठाया सख्त कदम, इन दो पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर्स पर लगाया 1 करोड़ का जुर्माना

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बड़ा फैसला लेते हुए दो दिग्गज पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर्स पर मौद्रिक जुर्माना ठोक दिया है. RBI ने पेमेंट एंड सेटेलमेंट सिस्टम्स एक्ट 2007 (PSS Act) के प्रावधानों का उल्लंघन करने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को अपने फैसले में कहा कि आरबीआई ने कुछ नियमों के उल्लंघनों के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) पर एक करोड़ रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है. आरबीआई ने आगे कहा कि यह पेमेंट एंड सेटेलमेंट सिस्टम्स एक्ट 2007 की धारा 26 (2) में उल्लिखित प्रकृति के अपराध से संबंधित है.

साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने कंपाउंडिंग आदेश में 7 अक्टूबर को वेस्टर्न यूनियन पर जुर्माना जारी किया था. वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर सर्विस से जुड़ी हुई है जो सीमा पार से आने वाली सेवा (केवल ग्राहक से ग्राहक) ऑपरेटर करती है, पर 27.8 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

घर में बना ये देसी फेस सीरम आपकी त्वचा को दिलाएगा इंस्टेंट ग्लो, जरुर देखें

हर इंसान ये ही चाहता है की वो खूबसूरत दिखे और उसके चेहरे पर ग्लो बना रहे वैसे कई लोगो ऐसा चेहरा पाने के लिए कई महंगी महंगी क्रीम और बोट प्रोडूसेट्स खरीदते है जिस में से कुछ तो कोई काम नहीं करते है और कुछ के तो साइड इफ़ेक्ट भी होते है तो आज हम आप को एक ऐसी फेस पैक के बारे में बताने वाले है जो घर में ही बान जाता है और साथ ही ये काफी सस्ता भी होता है

फेस सीरम बनाने की सामग्री

2 चम्मच एलोवेरा जेल
2 चम्मच गुलाब जल
विटामिन ई की 2 कैप्सूल

सीरम बनाने का तरीका

एक प्याले में एलोवेरा जेल और गुलाब जल को डालें. अगर घर पर एलोवेरा का पौधा है तो चम्मच का इस्तेमाल कर थोड़ा जेल निकालें. अगर आपके पास नहीं है तो सिर्फ घर पर मुहैया एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें. आप घर पर गुलाब जल भी गुलाब की पंखड़ियों से निकाल सकते हैं. आगे, प्याले में विटामिन ई के दो कैप्सूल मिलाएं. सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिक्स करें. अब आपका फेस सीरम तैयार है. फेस सीरम को स्टोर करने के लिए किसी बोतल या कंटेनर ले सकते हैं.

कैसे करें इस्तेमाल

आप देसी फेस सीरम दिन में दो बार लगा सकते हैं. सुनिश्चित करें कि चेहरा धोने के बाद लगाएं. आहिस्ता से अपने पूरे चेहरे पर मालिश करें. तीन सामग्रियों के इस्तेमाल से तैयार सीरम प्राकृतिक है. प्राकृतिक सामग्री जैसे एलोवेरा और गुलाब जल में किसी तरह का दुष्प्रभाव नहीं होता है. इसलिए बाजार में मिलनेवाले फेस सीरम के मुकाबले ये देसी सीरम ज्यादा बेहतर है.

इन सिंपल स्टेप्स की मदद से घर बैठे स्किन टाइप के अनुसार उसे करें क्लीन

साफ- सुथरी और चमकती-दमकती त्‍वचा तो हर कोई पाना चाहता है। मगर इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप अपनी त्‍वचा को साफ रखें। खासतौर पर चेहरे को साफ रखना बहुत जरूरी होता है क्‍योंकि यह सबसे ज्‍यादा एक्‍सपोज होता है और इसे सबसे ज्‍यादा धूल-मिट्टी और प्रदूषण का सामना करना पड़ता है।

मगर चेहरे को साफ करने का एक तरीका होता है। इस तरीके में सबसे मुख्‍य बात होती है कि आपको यह जानकारी हो कि आपकी त्‍वचा का टाइप क्‍या है। यदि चेहरे को त्‍वचा के टाइप के अनुसार साफ किया जाए तो वह अच्‍छी तरह से साफ होने के साथ-साथ चमकने और दमकने भी लगता है।

चेहरे पर फाउंडेशन को लगाने के बाद इसे ब्लैंड करने के लिए हाथों का इस्तेमाल न करें क्योंकि हाथों की वजह से फाउंडेशन त्वचा की ऊपरी सतह पर ही लगी रह जाती है। इसके लिए अच्छी क्वालिटी का ब्रश या ब्लेंडर का इस्तेमाल करें। ब्यूटी ब्लेंडर को हल्का सा गीला करके चेहरे पर लगाने से फाउंडेशन त्वचा के अंदर तक पहुंच कर जाता है। जिससे चेहरा खूबसूरत और बिल्कुल भी बनावटी नहीं नजर आता है।

अगर आपकी उम्र ज्यादा है तो मेकअप के लिए फेस पाउडर का प्रयोग तो बिल्कुल भी न  करें। खासतौर पर उन जगहों पर जहां फाइन लाइन नजर आती हों।

चेहरे पर हाइलाइटर का प्रयोग करना न भूलें। चेहरे के टी जोन यानी माथे, नाक, मुंह के आसपास के हिस्से और ठोढ़ी पर हाइलाइटर का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से चेहरा सुंदर तो दिखेगा ही साथ ही अगर उम्र ज्यादा है तो झुर्रियों पर ध्यान भी नहीं जाएगा।