Wednesday , January 8 2025

News Group

बांग्लादेश: सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में अबतक 450 लोग गिरफ्तार व 71 पर केस

बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी हमलों के संबंध में देश के विभिन्न हिस्सों में कम से कम 71 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा करीब 450 लोगों को सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा की सख्त निंदा की है। यूएन ने सरकार से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

पुलिस मुख्यालय के सहायक महानिरीक्षक मोहम्मद कमरुज्जमां ने बताया कि अफवाह फैलाने वालों और हिंसा करने वालों के खिलाफ पूरे देश में अभियान जारी है।

गत नौ वर्षों में हिंदुओं के 3,700 से ज्यादा घर-मंदिर हमलों का शिकार एक अधिकार समूह के मुताबिक गत नौ वर्षों में बांग्लादेश के भीतर हिंदुओं पर करीब 3,721 हमले हुए है।

ढाका ट्रिब्यून ने बताया कि यह डाटा एक प्रमुख अधिकार समूह ‘ऐन ओ सलीश’ केंद्र से मिला है जिसके अनुसार 2021 पिछले पांच वर्षों में अब तक का सबसे घातक वर्ष रहा है। इसी अवधि में हिंदू मंदिरों, मूर्तियों और पूजा स्थलों पर तोड़फोड़ व आगजनी के कम से कम 1,678 मामले दर्ज किए गए हैं।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने गृहमंत्री असदुज्जमां खान को देश में मजहब के नाम पर हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सरकार हिंसा की घटनाओं की निंदा करती है। हिंदू समुदाय के अंदर और बाहर से उठ रही आवाजों पर गंभीर संज्ञान ले रही है।

अफगानिस्तान के काबुल में हुआ जोरदार धमाका, मृतकों की संख्या बताने से तालिबान ने किया इंकार

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित देहमाजांग चौक के पास आज सुबह एक जोरदार धमाका हुआ। इस घटना में कितने लोग हताहत हुए हैं इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

तालिबान प्रशासन ने भी मृतकों की संख्या बताने से फिलहाल इनकार कर दिया है। एक स्थानीय निवासी ने जानकारी देते हुए कहा कि देहमाजांग इलाके में सुबह 7.50 बजे एक जोरदार धमाका सुनाई दिया और इस आवाज से लोगों में दहशत फैल गई। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह कार बम विस्फोट हो सकती है।

अगस्त के मध्य में तालिबान के कब्जे के बाद से पूरे अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति सामान्य रूप से शांत लेकिन अनिश्चित बनी हुई है। हालांकि, हाल के हफ्तों में कई अफगान प्रांतों में इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकवादियों द्वारा घातक बम हमलों को अंजाम दिया गया है।

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण जान गवाने वालो के परिजनों को मिलेगी 4 लाख रुपये की राहत राशि

अल्मोड़ा में तीन दिनों की बारिश ने सरकारी सिस्टम की पोल खोलकर रख दी. हज़ारों की संख्या में यहां पर्यटक फंसे हैं तो 6 लोग अकाल मौत के शिकार हो चुके हैं.

उत्तराखंड में भारी बारिश से हुई तबाही के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की राहत राशि मुआवज़े के तौर पर देने का ऐलान किया है.

धामी ने कहा कि 10 करोड़ की रकम ​प्रत्येक ज़िला कलेक्टर के राहत फंड में दी गई है, जिससे फौरी राहत कार्य हो सकें. इधर, अल्मोड़ा से आ रही खबरों के मुताबिक पहाड़ का इलाका मैदान से पूरी तरह कट चुका है.

डीएम ने ज़िले में अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि 2 लोगों को बचाया गया है. इधर ज़िले में आपदा के बीच भूख बड़ी समस्या बन गई है. ज़िले के निवासी खीम सिंह ने बताया कि उनके चार बच्चे हैं. पिछले दो माह से राशन न मिलने की समस्या पर अब जनप्रतिनिधि और कर्मचारी दीपावली से पहले सभी गरीबों को राशन वितरण करेंगे.

अल्मोड़ा में तमाम सड़कें टूटने, अवरुद्ध हो जाने से हज़ारों की संख्या में पर्यटक फंस गए हैं. पर्यटक रोहित का कहना है कि वह दिल्ली से परिवार सहित पहाड़ घूमने आये थे. अल्मोड़ा पहुंचने पर तेज़ बारिश शुरू हुई तो पिछले तीन दिनों से होटल के कमरें में ही हैं.

प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म मिर्ची इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज़, इस अंदाज़ में नजर आएँगे एक्टर

पैन इंडियन स्टार प्रभास (Prabhas) 23 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं. हर साल की तरह इस बार भी प्रभास के फैन्स ने उनके बर्थडे से पहले ही जश्न की तैयारियां शुरू कर दी है.

प्रभास की ये फिल्म आठ साल पहले, कोराताला शिवा द्वारा निर्देशित और यूवी क्रिएशंस द्वारा बनाई गई थी. फिल्म ने ब्लॉकबस्टर रही थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे. फैन्स आठ साल बाद भी प्रभास की इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटिड नजर आ रहे हैं. बता दें कि प्रभास साउथ में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले एक्टर हैं. फैन्स उनकी हर फिल्म को बेशुमार प्यार देते हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रभास पूजा हेगड़े के साथ राधे श्याम में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है जो 1920 के दशक में इटली की पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म में प्रभास विक्रमादित्य की भूमिका निभाएंगे.

इसके अलावा प्रभास के पास निर्देशक नाग अश्विन के साथ एक बिना शीर्षक वाली विज्ञान-फाई फिल्म भी है, जिसमें दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन भी होंगे. वो आदिपुरुष में भगवान राम की भूमिका में भी दिखाई देंगे, जिसे ओम राउत द्वारा निर्देशित किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश: लखीमपुर जिले में अचानक हुआ बड़ा हादसा, नाव पलटने से 10 लोगों की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां घाघरा नदी में एक नाव पलटने की सूचना है। नाव पर सवार 10 लोग बह गए हैं। मौके पर बचाव कार्य जारी है।

जानकारी के अनुसार, लखीमपुर खीरी जिले की धौरहरा तहसील के थाना ईसानगर इलाके के मिर्जापुर गांव में यह घटना हुई है। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह एक नाव घाघरा नदी में पलट गई। नाव पर सवार 10 लोग घाघरा नदी में बह गए हैं।

यह संख्या घट या बढ़ भी सकती है। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। मौके पर एक स्टीमर पहुंच चुका है। बचाव कार्य जारी है।

वहीं, डीएम डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि वह मौके पर पहुंच रहे हैं। जबकि गांव में मौजूद एसडीएम रेनू ने बताया कि अभी कुछ पुष्टि नहीं हो रही है। सूचना के आधार पर हम अलर्ट हैं। राहत बचाव के प्रयास जारी हैं।

पति ने की महिला बॉस संग रहने की जिद जिसे पत्नी ने किया इंकार तो देर रात सुसाइड नोट में…

पत्नी की अपनी महिला बॉस से नजदीकी थी। इसके बाद महिला बॉस संग ही रहने की जिद करने लगी। इससे आहत पति ने  देर रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

गोमतीनगर के विरामखंड निवासी कृष्णकुमार अग्रवाल का पुत्र निखिल (40) घर में ही परचून की दुकान चलता था। कृष्णकुमार के मुताबिक, निखिल की शादी वर्ष 2012 में गौतमपल्ली थाना क्षेत्र के मार्टिनपुरवा की रहने वाली अंजू गुप्ता से हुई थी।

दोनों के सात साल की एक बेटी है। कृष्णकुमार के मुताबिक, कुछ समय पहले अंजू एक समाज सेविका के साथ काम करने लगी थी। इसके बाद उसका निखिल से लगाव खत्म हो गया था। फिर वह निखिल के संग न रहने की बात कहने लगी। इसके बाद वह महिला बॉस के साथ रहने की जिद करने लगी।

कृष्ण कुमार ने बताया कि शनिवार को अंजू बार-बार अपनी महिला बॉस के पास जाकर रहने की बात कह रही थी। इसे लेकर निखिल का उससे विवाद हुआ था। निखिल ने पुलिस कंट्रोल रूम फोन किया। अंजू की मां नीलम भी आ गई। सभी लोगों ने अंजू को समझाने का प्रयास किया मगर वह नहीं मानी। इस पर नीलम अपनी बेटी अंजू और नातिन को साथ लेकर चली गई।

इस बिजनेस में कम इन्वेस्टमेंट के साथ मिलेगा ज्यादा प्रॉफिट, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

आज के समय में लोगों की सोच ऐसी हो गई है कि वो कुछ ऐसा बिजनेस करना चाहते हैं, जिसमें तगड़ा मुनाफा हो। पेट्रोल पंप का बिजनेस भी कुछ ऐसा ही है। दरअसल, देश में तेल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है, लेकिन साथ ही गाड़ियों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अब ये तो आप भी जानते हैं कि बिना तेल के गाड़ी चल नहीं सकती है। ऐसे में पेट्रोल पंप का होना तो जरूरी है।

सबसे पहले तो आप ये जान लें कि पेट्रोल पंप खोलने के लिए सरकारी से लेकर निजी पेट्रोलियम कंपनियां लाइसेंस देती हैं, जिसमें इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम, रिलायंस इंडस्ट्रीज आदि शामिल हैं।

पेट्रोल पंप की आवश्यकता के आधार पर पेट्रोलियम कंपनियां समय-समय पर विज्ञापन निकालती हैं, जिसमें बताया जाता है कि कौन सी जगह पर पेट्रोल पंप खोलना है। अगर आपके क्षेत्र के लिए विज्ञापन निकले तो आप पेट्रोल पंप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पेट्रोल पंप खोलने के लिए काफी पैसों की जरूरत पड़ती है। इसमें 15 लाख से लेकर 30 लाख रुपये तक का निवेश करना होता है। अगर आपके पास इतने पैसे हैं, तो ही पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन करने के बारे में सोचें। हालांकि बहुत से लोग इसके लिए बैंक से लोन भी लेते हैं। आप भी ले सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि समय पर लोन की किश्त भरते रहें।

एयरपोर्ट पर पापा बोनी कपूर की इस हरकत पर भड़कीं Janhvi Kapoor व पैपराजी से कहा-“बहुत देख लिया…”

जाह्नवी कपूर यूथ की फेवरेट हैं. असल जिंदगी में वो काफी विनम्र और शांत स्वभाव की हैं. जाह्नवी कपूर पिछले दिनों वेकेशन पर गईं थी. उन्होंने इस दौरान कई तस्वीरों को शेयर भी किया. दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के बाद अब जाह्नवी वापस मुंबई लौट आई हैं. मंगलवार (19 अक्टूबर) को वह एयरपोर्ट पर पापा बोनी कपूर  के साथ स्पॉट की गईं.

हाल ही में एक बार फिर ये तब देखने को मिला फोटो के पैपराजी ने उन्हें (बोनी कपूर) मास्क उतराने के लिए कहा और उन्होंने ऐसा किया तो बेटी जाह्नवी ने पापा की डांट लगा दी.

पापा का मास्क उतारते देख जाह्नवी गुस्सा हो जाती हैं और अपने हाथों से मास्क पहनाने लगती हैं. हालांकि फोटोग्राफर्स उनसे कहते हैं कुछ नहीं होगा. ये सुनने के बाद एक्ट्रेस कहती हैं, ‘ऐसी गलत एडवाइस मत दीजिए.’ इसके बाद दोनों ने मास्क में ही साथ में पोज दिए.

कार में बैठने से पहले एक फोटोग्राफर जाह्नवी से उनके हाथ में बने टैटू को दिखाने के लिए कहता है. इस पर वो जवाब देती हैं, ‘बहुत देख लिया, मैंने इंस्टाग्राम पर डाल दिया है.’

जाह्नवी कपूर कपूर ने इस महीने ही ‘आई लव यू माई लबू’ टैटू अपने हाथ पर करवाया है. उन्होंने पहले अपनी मां श्रीदेवी का एक नोट शेयर किया था जिसपर ‘आई लव यू माई लबू, यू आर बेस्ट बेबी इन द वर्ल्ड’ लिखा हुआ था.

 

जेल या बेल: Mumbai Drugs Case में गिरफ्तार हुए आर्यन खान की जमानत पर आज कोर्ट में होगी सुनवाई

ड्रग्स मामले (Mumbai Drugs Case) में गिरफ्तार हुए आर्यन खान की जमानत पर मंगलवार को सुनवाई होनी थी . एनडीपीएस कोर्ट (NDPS Court) ने 20 अक्टूबर तक के लिए अपना आदेश रिजर्व कर दिया था. सलाखों के पीछे खान की हालत ठीक नहीं है. वे जेल में डरे-सहमे से रह रहे हैं और साथ ही बहुत कम खाना-पीना ले रहे हैं.

नाडर ने बताया कि वो उसी बैरक में था, जहां इस वक्त आर्यन खान और क्रूज ड्रग्स केस के अन्य आरोपी भी हैं. उसकी ड्यूटी जेल में लोगों को खाना बांटने की थी. नाडर के मुताबिक, जेल में आने के बाद से आर्यन डरा हुआ सा है. वह शांत और अकेले ही रहता है, ज्यादा किसी से बात नहीं करता और घर से मुहैया कराए गए जीन्स और एक टी शर्ट है, जो वो पहनता है.

17 दिनों से बंद आर्यन खान को जमानत या कैद बरकरार रखने को लेकर आज एनडीपीएस कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है. 2 अक्टूबर को क्रूज पार्टी मामले में गिरफ्तार किए गए खान पहले एनसीबी की कस्टडी में थे. पिछले 10 दिनों से वे ऑर्थर रोड जेल में अंडर ट्रायल कैदी नम्बर 956 बनकर ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं. इस पूरे मामले में दो दिन तक सुनवाई चली, जिसके बाद एनडीपीएस कोर्ट ने 20 अक्टूबर तक के लिए आर्डर रिजर्व कर दिया था.

कौन बनेगा करोड़पति में होगी बॉलीवुड के इन दो फेमस सिंगर की एंट्री, शानदार शुक्रवार में करेंगे शिरकत

अमिताभ बच्चन के पॉपलुर शो कौन बनेगा करोड़पति में हर शुक्रवार को खास मेहमान हिस्सा लेते हैं, जो शो में जीती रकम को समाज कल्याण से जुड़े कामों में लगाते हैं.  केबीसी का मंच पर गायक सोनू निगम और शान की मखमली आवाज का जादू सुनाई देगा.

सोनू निगम और शान इस शुक्रवार यानी 22 अक्टूबर को केबीसी के स्पेशल एपिसोड में नजर आएंगे. इन दोनों के आने से केबीसी की शाम म्यूजिकल हो जाएगी. ये दोनों सिंगर अपने कई सुपरहिट गाने सुनाएंगे.

इस दौरान ये दोनों सिंगर अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठकर केबीसी के मुश्किल सवालों को पार करने की कोशिश करते दिखेगें. शो में एक और दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेगा जब सोनू निगम, शान और अमिताभ बच्चन के बीच अंताक्षरी सुनने होगी.

इससे पहले के एपिसोड में हिंदी सिनेमा की सबसे सुपरहिट फिल्म शोले की रियूनियन किया गया था. जिसमें एक्ट्रेस हेमा मालिनी और फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी स्पेशल गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे.