Thursday , January 9 2025

News Group

जब दुर्गा पूजा में देखते ही देखते Kajol और Tanishaa के बीच हुई जबर्दस्त लड़ाई, मां ने किया बीच-बचाव

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) इस बीच दुर्गा पूजा के वीडियो को लेकर चर्चा में खूब आईं. उनके हर लुक की लोगों ने तारीफ भी की. इस बीच एक्ट्रेस का अपनी बहन संग झगड़ा सरेआम वायरल हो गया. तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) और काजोल एक-दूसरे के साथ बहस करती नजर आईं और उन्हें चुप करवाने के लिए उनकी मां को बीच में आना पड़ा.

दुर्गा पूजा का त्योहार काजोल (Kajol) बड़े धूमधाम से मनाती हैं. इस बार भी उनकी फैमिली के फोटोज और वीडियोज खूब वायरल हुए. अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें तनीषा और काजोल बहस करती नजर आ रही हैं.

बीती दुर्गा पूजा के दौरान काजोल के कई वीडियोज सामने आए. एक वीडियो में वह अपने अंकल से मिलकर रोती भी दिखाई दीं. अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऐसा लग रहा है कि काजोल और तनीषा (Kajol and Tanishaa) किसी बात पर बहस हो गई है. तनुजा दोनों को शांत करवाती हैं. इसके बाद तीनों पोज देते हैं इस दौरान तनीषा काजोल से थोड़ा दूर रहने को भी कहती हैं. वह हंसती हुई पोज देती हैं और बोलती हैं ‘स्पेस’.

 

Yeh Hai Mohabbatein फेम अभिषेक मलिक ने गर्लफ्रेंड सुहानी चौधरी के साथ रचाई शादी, शेयर की ये तस्वीरें

टीवी एक्टर और ‘ये है मोहब्बतें’ (Yeh Hai Mohabbatein) फेम अभिषेक मलिक ने अपनी गर्लफ्रेंड सुहानी चौधरी के साथ 18 अक्टूबर को शादी कर ली. ये शादी बहुत ही निजी तरीके से हुई. शादी के एक दिन बाद अभिषेक (Abhishek Malik Wedding) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी के बाद वाली एक तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी.

अभिषेक मलिक और सुहानी चौधरी (Suhani Chaudhary) परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में दिल्ली में शादी के बंधन में बंधे. लाइट कलर के मैचिंग आउटफिट में ये कपल बेहद खूबसूरत लग रहा था. अभिषेक ने जहां गोल्डन कलर की शेरवानी पहनी थी, शेरवानी के साथ लाल रंग की पगड़ी में काफी अट्रैक्टिव लग रहे थे. वहीं सुहानी ने पेस्टल शेड में हैवी ब्राइडल लहंगे के साथ फुल स्लीव्स की चोली पहनी थी. वह इस लहंगा-चोली में बेहद सुंदर दिख रही थीं.

अभिषेक और सुहानी एक-दूसरे को लंबे समय से जानते थे लेकिन बीते साल लॉकडाउन के दौरान दोनों को प्यार का एहसास हुआ और फिर दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. लॉकडाउन के दौरान दोनों अपने होमटाउन दिल्ली वापस आ गए थे. उन्होंने इस साल जनवरी की शुरुआत में एक सरप्राइज रोका सेरेमनी भी की थी.

 

टीम और वर्ल्ड कप में हिस्सा ना लेने का इस खिलाड़ी ने बनाया मन, टीम को लगा बड़ा झटका !

खराब फॉर्म से गुजर रहे इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि वो टी-20 वर्ल्ड कप जीतने में अपनी टीम के आड़े नहीं आएंगे। अगर उनकी खराब फॉर्म जारी रही तो वो प्लेइंग इलेवन से खुद को अलग कर सकते हैं। इंग्लैंड को एकमात्र वर्ल्ड कप जिताने वाले मोर्गन ने सोमवार को भारत के खिलाफ वार्म-अप मैच में हिस्सा नहीं लिया।

मोर्गन ने बीबीसी ने कहा, ‘मैं वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के आड़े नहीं आऊंगा। मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं लेकिन मेरी कप्तानी काफी अच्छी रही है।’ ये पूछे जाने पर कि क्या वो खुद को बाहर रखने के लिए तैयार होंगे, तो मोर्गन ने कहा, ‘ये हमेशा एक विकल्प होता है।’ वर्ल्ड कप 2019 के बाद से मोर्गन के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं।

मोर्गन ने आगे कहा,’ मैं यहां खड़ा नहीं होता अगर मैं खराब फॉर्म से बाहर नहीं निकलता, जो मैंने कभी किया है। टी-20 क्रिकेट में जहां पर मैं खेलने आता हूं, मुझे काफी जोखिम लेने होते हैं।’ इंग्लैंड वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज शनिवार को दुबई में वेस्टइंडीज के साथ मुकाबले से करेगी।

T20 World Cup: राजनीतिक तनाव के बीच रद्द होना चाहिए Ind vs Pak का मैच ? जानें क्‍या बोले प्रकाश पादुकोण

पूर्व भारतीय बैडमिंटन दिग्गज प्रकाश पादुकोण  का मानना ​​है कि भारत और पाकिस्तानके बीच राजनीतिक तनाव के बाद भी टी20 विश्व कप  के मैच का आयोजन होना चाहिए. दोनों टीमें 24 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले से टी20 विश्व कप में अपने अभियान को शुरू करेंगी.

पादुकोण ने ‘नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया’ में आयोजित एक कार्यक्रम के इतर कहा कि मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि खेलों को राजनीति के साथ नहीं मिलाया जाना चाहिए और इस मैच के साथ आगे बढ़ना चाहिए. यह मेरी निजी राय है और ऐसा होता है या नहीं, इस पर टिप्पणी करने का मैं कोई अधिकार नहीं रखता हूं.

उन्होंने कहा कि लेकिन अगर आप मेरी निजी राय पूछ रहे है तो मुझे लगता है कि मैच का आयोजन होना चाहिये. वे पहले भी कई बार खेल चुके हैं, इसलिए यह अलग नहीं है. दरअसल पिछले दिनों कश्‍मीर में आंतकवादियों ने वहां कई नागरिकों की हत्‍या कर दी, जिसके बाद भारत पाकिस्‍तान मैच को रद्द करने की मांग उठने लगी थी.

 

T20 World Cup: स्कॉटलैंड ने पापुआ न्यू गिनी को 17 रन से दी मात व बांग्लादेश ने ओमान को 26 रन से हराया

टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर राउंड में मंगलवार को दो मुकाबले हुए। यह दोनों मुकाबले ग्रुप-बी के रहे। पहले मैच में स्कॉटलैंड ने पापुआ न्यू गिनी को 17 रन से हराया। वहीं दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने मेजबान ओमान को 26 रन से हरा दिया। स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद बांग्लादेश के लिए यह मैच करो या मरो जैसा था।

हारने पर टीम विश्व कप से बाहर हो जाती। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। अब ग्रुप-बी में सुपर-12 राउंड के लिए क्वालीफाई करने की लड़ाई दिलचस्प हो चली है। इसमें से टॉप रहने वाली टीम भारत के ग्रुप में रहेगी। फिलहाल स्कॉटलैंड रेस में सबसे आगे है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 153 रन बनाए। टीम के लिए ओपनर मोहम्मद नईम ने 50 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली।

154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान ने अच्छी शुरुआत की। एक समय टीम का स्कोर 12 ओवर तक तीन विकेट पर 82 रन था। जतिंदर सिंह ने 33 गेंदों पर 40 रन बनाए।

सुपर-12 में जगह बनाने के लिए फिलहाल स्कॉटलैंड, ओमान और बांग्लादेश के बीच दिलचस्प रेस देखने को मिल रही है। इस ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-12 के लिए क्वालीफाई करेंगी। स्कॉटलैंड फिलहाल चार अंकों के साथ टॉप पर चल रहा है।

प्रॉबेशनरी ऑफिसर के 4 हजार से अधिक पदों पर आईबीपीएस ने निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

आईबीपीएस द्वारा विभिन्न सरकारी बैंकों में प्रॉबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी के 4 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 20 अक्टूबर 2021 से शुरू कर दी गयी है।

इससे पहले, इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ने सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न राष्ट्रीय बैंकों में कुल 4135 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।

सरकारी बैंकों में प्रॉबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी के 4 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक किसी भी विषय में स्नातक उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे।

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ने 7 हजार के अधिक क्लर्क पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर 2021 निर्धारित की है। इन पदों के लिए भी किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार

वैज्ञानिक- बी के रिक्त पदों पर युवाओं के लिए निकली नौकरी, ऐसे करे अप्लाई

अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान जोधपुर ने वैज्ञानिक- बी के रिक्त पदों को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश कर रहे हैं।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- वैज्ञानिक-बी

कुल पद – 1

अंतिम तिथि – 27 / 10 /2021

स्थान- जोधपुर

आयु सीमा

उम्मीदवारों कीअधिकतम आयु 35 वर्ष मान्य होगी औरआरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त हो तथा अनुभव प्राप्त हो।चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

इस त्योहारी सीजन हुंडई से महिंद्रा तक इन गाड़ियों पर मिल रही हैं ग्राहकों को बंपर छूट

भारत (India) में कार निर्माता कंपनियां इस साल दिवाली के उपलक्ष में अपने ग्राहकों को नई कार खरीदने पर भारी छूट दे रहे हैं. जैसा कि हम सभी जानते है कि चिप संकट के परिणामस्वरूप नई कारों का उत्पादन कम हुआ है अधिक से अधिक लाभ देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. तो चलिए देखते हैं कि कौन सी कार निर्माता कंपनी इस साल दिवाली पर किस तरह का ऑफर की पेशकश कर रही है:

Maruti Suzuki – मारुति सुजुकी के आठ मॉडलों पर भारी छूट मिल रही है, सबसे ज्यादा छूट कंपनी अपने एस-प्रेसो और ऑल्टो के मॉडल पर दे रही है. जहाँ एस-प्रेसो पर ग्राहक ₹48,000 तक का लाभ ले सकते हैं, वही ऑल्टो को ₹43,000 की छूट पर खरीदा जा सकता है. अन्य मॉडल पर भी डिस्काउंट मिल रहा है जैसे कि ईको, स्विफ्ट, वैगनआर, इग्निस, डिजायर,और विटारा ब्रेज़ा.

Hyundai – कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इस त्योहारी सीजन में नई कारों पर ₹1.50 लाख तक का लाभ दे रही है. इनके पाँच मॉडलों पर भारी छूट दी जा रही है जिसकी समय सीमा केवल इसी महीने तक है. ऑफर में इसकी एकमात्र इलेक्ट्रिक कार – कोना एसयूवी भी शामिल है.

Mahindra and Mahindra – फेस्टिव सीजन में महिंद्रा अपनी कारों पर 81,500 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इस ऑफर में कंपनी की ओर से 20 हजार रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल सकता है. आपको बात दें महिंद्रा के इस ऑफर में कंपनी ने KUV100 NXT, Bolero, Scorpio, XUV300 और Marazzo MPV को शामिल किया है.

इस करवा चौथ घर पर बनाए टेस्टी नारियल के लड्डू, देखें इसकी रेसिपी

नारियल लड्डू के लिए सामग्री
1 ½ कप कसा हुआ गरी गोला (सूखा नारियल)
½ कप या स्वादानुसार चीनी पिसी हुई
1 टी स्पून घी
½ कप मलाई या दूध
2 टेबल स्पून मावा हल्का भुना हुआ
टेबल स्पून बारीक कसा हुआ सूखा नारियल
लड्डू पर रोल करने के लिए
काजू-बादाम गार्निशिंग के लिए

 

नारियल लड्डू बनाने की विधि – नारियल लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले गरी गोला यानी सूखा हुआ नारियल लेकर इसको कद्दू कस कर लें। (आप चाहें तो इसके लिए गरी के बूरे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं) फिर आप एक पैन में घी और कसे हुए गरी गोले को डालकर एक मिनट के लिए हल्की आंच पर भून लें।

इसके बाद गैस को बंद कर दें और गरी गोले को किसी बड़े बर्तन में निकाल लें। अब इसमें पिसी हुई चीनी का पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसमें मलाई और मावा मिलाकर सबको आपस में अच्छी तरह से मिला लें। अब हथेली का इस्तेमाल करके गोल-गोल लड्डू बना लें। इसके बाद इन लड्डू को अलग से रखे हुए कसे हुए गरी गोले में रखकर रोल कर लें। सबसे आखिर में लड्डुओं को काजू-बादाम से गार्निश कर दें। टेस्टी और हेल्दी नारियल के लड्डू तैयार हैं।

 

गुलाबजल और ग्लिसरीन की मदद से पाए Dark Upper Lips की समस्या से निजात

धूप और पॉल्यूशन की वजह से कई बार आपके होंठों का ऊपरी हिस्सा काला होने लगता है. इसे आम भाषा में अपर लिप्स (Dark Upper Lips Tips) कहते हैं. ये आपकी खूबसूरती कम करता है. इस परेशानी को खत्म करने के लिए आप कई बार ब्लीच की मदद लेती है, लेकिन इससे फायदे की जगह नुकसान होता है. डार्क अपर लिप्स की समस्या खत्म करने के लिए आप कुछ आसान से तरीके अपना सकते हैं. आइये जानते हैं उन तरीकों के बारे में.

* शहद में मौजूद मॉइश्चराइजिंग प्रोपर्टी न सिर्फ त्वचा को कोमल बनाती है, बल्कि इस परेशानी को भी खत्म करती है. सोने से पहले कुछ दिनों तक हर रात में हल्का शहद उंगलियों से इस हिस्से में लगाएं. 10 मिनट बाद धो लें.

* कच्चा दूध न सिर्फ गोरी रंगत पाने का अचूक उपाय हैं, बल्कि इससे ये परेशानी भी दूर कर सकती हैं. एक कटोरी में कच्चा दूध या इसकी मलाई लें. रोज सोने से पहले इसे रूई की मदद से इस हिस्से में लगाएं. सुबह उठकर इसे धो लें.

* गुलाबजल और ग्लिसरीन के मिक्सचर का इस्तेमाल करें. इसके लिए 2 बड़े चम्मच गुलाबजल में 1 बड़ा चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर अपर लिप पर लगाएं. 5 मिनट बाद इसे दोबारा लगाएं. 10 मिनट बाद धो लें. बेहतर रिजल्ट के लिए रात में इस्तेमाल करें और सुबह धो लें.

* आलू का रस इस समस्या को खत्म करने का कारगर उपाय है. एक आलू का टुकड़ा लें और इसे अपर लिप्स पर रगड़ें ताकि इसका रस आपकी त्वचा में सोख जाए. 5 मिनट बाद दोबारा दूसरा टुकड़ा रगड़ें. दूसरी बार जब इसका इस्तेमाल करें, तो रस सूखने से पहले अपर लिप को उंगलियों से हल्का रगड़े और फिर पानी से धो लें.