Friday , January 10 2025

News Group

तो शराब नहीं बल्कि इस वजह से आई थी सलमान और ऐश्वर्या की लव लाइफ में दरार !

 साल 1999, संजय लीला भंसाली की फिल्म् ‘हम द‍िल दे चुके सनम’ में सलमान खान और ऐश्‍वर्या राय की जोड़ी ने करोड़ों दिलों में जगह बनाई. इसी फिल्म की शूटिंग के वक्त सलमान और ऐश्वर्या एक-दूसरे को रीयल लाइफ में भी दिल दे बैठे.

दोनों का रिश्‍ता कमज़ोर पड़ने लगा और आज आलम ये है कि दोनों एक-दूसरे का नाम भी सुनना पसंद नहीं करते.साल 2002 में सलमान और ऐश्वर्या का रिश्ता पूरी तरह तब हिल गया, जब ऐश्‍वर्या राय ने सलमान खान पर मारपीट का आरोप लगाया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2001 में नवंबर के महीने में देर रात लगभग 3 बजसलमान, ऐश्‍वर्या के अपार्टमेंट के बाहर खूब ड्रामा करते हुए दिखाई दिए. मौजूद लोगों ने कहा कि सलमान बेहद गुस्‍से में लगातार ऐश्‍वर्या के फ्लैट का दरवाजा पीट रहे थे.

इतना ही नहीं सलमान को लोगों ने ये कहते हुए भी सुना गया कि अगर दरवाजा नहीं खोला तो मैं सुसाइड कर लूंगा. दरवाजा पीटते-पीटते सलमान खान के हाथों से खून तक बहने लगा था. कई घंटों के बाद ऐश्‍वर्या ने दरवाजा खोला.

 

जातिगत व अपमानजनक टिप्पणी करना युविका चौधरी को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

क्रिकेटर युवराज सिंह के बाद अब अपमानजनक टिप्पणी मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस युविका चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने एक्ट्रेस से 3 घंटे पूछताछ करने के बाद औपचारिक जमानत पर छोड़ दिया है.

युविका पर आरोप है कि उन्होंने अनुसूचित जाति के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की है. ये टिप्पणी उन्होंने बीते मई महीने में की थी जिसके बाद काफी हंगामा होता दिखाई दिया था. वहीं, अनुसूचित जाति के लोगों ने एक्ट्रेस की टिप्पणी पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए हांसी थाने में उनके खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था.

बीते दिन, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद एक्ट्रेस युविका चौधरी हांसी पुलिस जांच के लिए पहुंची थी. इस दौरान उनके पति प्रिंस नरूला उनके साथ दिखाई दिए. एक्ट्रेस के खिलाफ दलित अधिकार कार्यकर्ता रजत कलसन ने शिकायत दर्ज कराई थी.

कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म धाकड़ की रिलीज डेट का किया एलान

 कंगना रनौत ने आज रात मुम्बई में जुहू स्थित एक लोकप्रिय लाउंज के बाहर अपनी आगामी फिल्म ‘धाकड़’ का विशालकाय पोस्टर को लॉन्च किया, जिसमें फिल्म की रिलीज की तारीख भी दर्ज थी.  ‘धाकड़’ की रिलीज का ऐलान करते पोस्टर पर कंगना के एक्शन अवतार वाले अलग-अलग अंदाज चस्पां थे.

कंगना रनौत ‘धाकड़’ फिल्म‌ के निर्माताओं में से एक दीपक मुकुट के जन्मदिन और फिल्म की शूटिंग पूरी होने से जुड़ी पार्टी में शामिल होने के लिए ‘एस्टेला’ लाउंज में पहुंची थीं. पार्टी में शामिल होने से पहले बाहर पर्दे से ढंके फिल्म के विशालकाय पोस्टर का लॉन्च करने के बाद कंगना ने फिल्म के बारे में बात भी की.

उन्होंने कहा कि ‘धाकड़’ एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है और इस तरह की फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में आज तक नहीं बनी है. उन्होंने ‘धाकड़’ को एक ‘रेव्युलूशनरी’ (क्रांतिकारी) फिल्म भी करार दिया.

मीडिया से संक्षिप्त तौर पर बात करने के बाद कंगना जल्दबाजी में फिल्म के निर्देशक, निर्माताओं और फिल्म से जुड़े अन्य लोगों के साथ दीपक मुकुट का जन्मदिन और फिल्म के कम्प्लीट होने की पार्टी मनाने के लिए लाउंज के अंदर चलीं गईं.

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद पहली बार शहनाज़ गिल ने इस शख्स को बताया बिग बॉस का असली हीरो

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के काफी वक्त बाद, शहनाज़ गिल ने अपनी फिल्म होंसला रख के प्रचार के लिए वापसी करते हुए काफी हिम्मत दिखाई है. बिग बॉस 13 के दौरान दोनों काफी करीब आ गए थे.

इसी दौरान होंसला रख के प्रमोशन में, शहनाज़ अपने सह-कलाकारों सोनम बाजवा और दिलजीत दोसांझ के साथ बैठी हुई दिखाई दीं. DMZ से बात करते हुए तीनों एक्टर्स को एक-दूसरे की कमियों के बारे में बात करने को कहा गया. जहां दिलजीत और सोनम ने सवाल को दरकिनार करने की कोशिश की, वहीं शहनाज ने बात को आगे बढ़ाया.

इसी बीच सोनम ने भी ये स्वीकार किया कि उन्हें दूसरों के लिए खुलने में समय लगता है और कहा कि यह एक गुण है जो कुछ लोगों में है. वहीं दिलजीत ने भी मजाक-मजाक में ये कहा कि उन्हें लग रहा है कि वह बिग बॉस में हैं.

दिलजीत की इस बात पर शहनाज ने मुस्कुराते हुए कहा, “इसीलिए मैं क्वीन थी, मैं बिग बॉस 13 की हीरोइन थी.” सोनम ने उन्हें हीरो कहा और शहनाज ने बीच में कहा, “मैं बिग बॉस की हीरोइन थी, हीरो कोई और था.” ब

मेडिकल स्टोर कर्मचारी के हत्याकांड में लापरवाही बरतना इंस्पेक्टर को पड़ा भारी, हुआ ये…

कानपुर के दर्शनपुरवा में हुए मेडिकल स्टोर कर्मचारी आशीष अग्निहोत्री हत्याकांड में लापरवाही बरतने और वरिष्ठ अधिकारी से अभद्रता करने के मामले में फजलगंज थाने के इंस्पेक्टर क्राइम उमेश यादव को पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने लाइन हाजिर कर दिया।

एडीसीपी पूर्वी को विभागीय जांच सौंपी गई है। विभागीय जांच में दोषी पाए जाने के बाद इंस्पेक्टर पर निलंबन की कार्रवाई के साथ दंडित किया जाएगा। शनिवार को वारदात रात दस बजे हुई थी। फजलगंज के इंस्पेक्टर क्राइम उमेश यादव रात करीब एक बजे घटनास्थल पर पहुंचे थे।

हत्याकांड में पुलिस छह आरोपियों को जेल भेज चुकी है। तीन अन्य नामजद आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। सूत्रों के मुताबिक अभी इन तीनों के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य नहीं मिले हैं। फुटेज में नहीं दिखे हैं। सर्विलांस की मदद से उनकी लोकेशन पता की जा रही है। साक्ष्य मिलने पर जेल भेजा जाएगा। उधर जिन आरोपियों को जेल भेजा गया है उनमें से एक दो रिमांड पर लेने की तैयारी है।

 

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण कई जिलो में हुआ भूस्खलन, 5 लोगों की आपदा में हुई मौत

उत्तराखंड में आसमान से बारिश के रूप में आफत गिर रही है. भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है. कई जगहों पर बादल भी फटा है. वही, भूस्खलन के कारण पांच लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई है. बारिश की वजह से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. एहतियात के तौर पर सरकार ने चारधाम यात्रा पर अस्थाई रोक लगा दी है.

उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर पीएम मोदी नजर बनाए हुए हैं. मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर बारिश से हुए नुकसान और संचालित बचाव व राहत कार्यों के बारे में जानकारी ली.

प्रधानमंत्री ने प्रदेश को हर आवश्यक सहयोग दिये जाने के प्रति आश्वस्त किया है. मुख्यमंत्री ने पीएम को बताया कि शासन और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है.

जानकारी के अनुसार, पौड़ी जिले के लैंसडौन क्षेत्र के समखाल में भारी बारिश के चलते भूस्खलन का मलबा एक होटल के निर्माण में लगे मजदूरों के तंबू पर आ गिरा जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.

भारी बारिश के कारण नाले में उफान आने के कारण चंपावत के बाटनागाड-टनकपुर में फंसे मां पूर्णागिरी मंदिर के दर्शन को गए 200 श्रद्धालुओं को पुलिस ने सुरक्षित बचा लिया.

मिशन यूपी 2022 के लिए राजनीतिक दलों ने की रैलियों की शुरुआत, वेस्ट यूपी रहेगा मुख्य टारगेट

विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक दलों की रैलियां शुरू हो गई। आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर ने हापुड़ रोड पर रैली कर अपनी चुनाव तैयारियों का आगाज कर दिया। अब बारी है ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोकदल और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की।

25 अक्टूबर को राष्ट्रीय लोकदल सुप्रीमो जयंत चौधरी मेरठ आएंगे। वह आशीर्वाद जनसभा के जरिए विधानसभा चुनाव की तैयारियों का बिगुल फूंकेंगे। रालोद के राष्ट्रीय मीडिया कॉअर्डिनेटर सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पार्टी कार्यक्रम की तैयारियों में जुटी है। रालोद नेता किसानों और रालोद कार्यकर्ताओं को रैली में अधिक से अधिक संख्या में आने के लिए जनसपंर्क कर प्रेरित कर रहे हैं।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा 28 अक्तबूर को मेरठ आएगी। पार्टी जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, प्रदेश सचिव एवं जिला मीडिया प्रभारी जीशान अहमद, दीपक सिरोही, सरदार जीतू सिंह नागपाल और शैंकी वर्मा ने बताया कि सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा का मेरठ आगमन 28 अक्टूबर को होगा। रथयात्रा का रात्रि में मेरठ में विश्राम होगा और 29 को पूरे जिले में भ्रमण होगा। इसकी तैयारियों को लेकर आज पार्टी कार्यालय पर बैठक होगी।

 

UP Elections से पहले ओपी राजभर ने लिया बड़ा फैसला, बीजेपी में जाने का बना चुके पूरा मन

सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर भले ही अंदर अंदर बीजेपी में जाने का पूरा मन बना चुके हों. लेकिन फेस सेविंग की वजह से अभी तक वो वजह नहीं तलाश पाए जिसे बताकर एंट्री करें. यही वजह है कि उनकी बयानबाजी लगातार जारी है. एबीपी गंगा ने ओपी राजभर से बात की तो उन्होंने कहा कि अभी किसी दल से बात नहीं हुई.

ओपी राजभर ने कहा कि कल कुछ दल के नेताओं से मुलाकात करेंगे. सूत्रों की माने तो केंद्रीय मंत्री व यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान को जिम्मेदारी दी गयी है ओपी राजभर को साथ लाने की.

अब वो चीज खत्म हो रही, अब पार्टियों के लीडर हो गए. पहले लीडर जो वोट दिलाने वाले थे एक तरह से अब दगे कारतूस हैं. उन्होंने दावा किया कि बगैर ओपी राजभर के उत्तर प्रदेश में सरकार नहीं बननी. जिसके साथ उनका मोर्चा, ओपी राजभर जाएंगे उसी की सरकार बनेगी.

पिछले दिनों जब ओपी राजभर ने कहा था कि बीजेपी के लिये भी दरवाजे खुले हैं तो मंत्री अनिल राजभर ने उन पर निशाना साधा था. इसे लेक़र बिना मंत्री का नाम लिए ओपी राजभर ने कहा कि 27 को मालूम हो जाएगा कि वो कहां चले गए. पूर्वांचल ही नहीं पूरे यूपी में ऐसे लोग जमानत बचा लें.

यदि आप भी घर से निकलने से पहले Sunscreen लगाते हैं तो इन बातों का रखें ध्यान

सनस्क्रीन आजकल हर किसी की डेली स्किनकेयर रूटीन का हिस्सा बन गया है, खासकर लड़कियों की। यह त्वचा को सन डैमेज और सनबर्न से बचाता है। स्किनकेयर विशेषज्ञ भी अक्सर सलाह देते हैं कि बिना सनस्क्रीन लगाए बाहर न निकलें।  एक नए अध्ययन के अनुसार जिंक ऑक्साइड वाला सनस्क्रीन पराबैंगनी विकिरण के संपर्क में आने के 2 घंटे बाद बेअसर हो जाता है।

शोधकर्ताओं ने कहा कि सनस्क्रीन यूवी एक्सपोजर और त्वचा कैंसर को कम करने में मदद करते हैं लेकिन कुछ सनस्क्रीन फॉर्मूलेशन के उपयोग में अनपेक्षित विषाक्तता हो सकती है।

जिंक ऑक्साइड या टाइटेनियम डाइऑक्साइड जैसे अकार्बनिक यौगिकों वाले सनस्क्रीन, जो यूवी किरणों को रोकते हैं, को कार्बनिक छोटे-अणु यौगिकों के सुरक्षित विकल्प के रूप में अधिक से अधिक भारी रूप से विपणन किया जा रहा है जो किरणों को अवशोषित करते हैं।

शोधकर्ताओं ने अमेरिका और यूरोप में उपलब्ध विभिन्न उत्पादों से यूवी फिल्टर युक्त पांच एसपीएफ़15 मिश्रण वाले सनस्क्रीन बनाएं, जिसमें सक्रिय तत्व और 6% जिंक ऑक्साइड भी थी।

टी-20 विश्व कप: श्रीलंकाई टीम ने एकतरफा जीत दर्ज कर नामीबिया को सात विकेट से हराया

संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप का चौथा मुकाबला श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला गया। मैच के बाद कप्तान दासुन शनाका ने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा, उनकी टीम शुरुआती दौर के तीनों मैच जीतकर मुख्य टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियों को बेहतर करना चाहेगी।

उन्होंने कहा महीश रहस्यमयस्पिनर अजंता मेंडिस के साथ प्रैक्टिस करते हैं जिसके लाभ उन्हें मिला है। अपना दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे महीश ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए थे। कप्तान ने आगे कहा, महीश का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, वह अजंता के साथ अभ्यास करते हैं और आने वाले समय में उनसे काफी उम्मीदें हैं।

बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई और उसके बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते रहे। नामीबिया की टीम निर्धारित 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और पूरी टीम 19.3 ओवर में महज 96 रनों पर ढेर हो गई। 97 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 13.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया।