Friday , January 10 2025

News Group

टी20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान के खिलाफ इस दिन टीम इंडिया खेलेगी पहला मैच लेकिन आई ये बुरी खबर !

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है और टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इससे पहले टीम इंडिया ने सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेला, जिसमें विराट एंड कंपनी ने सात विकेट से जीत दर्ज की। भारत ने भले ही जीत दर्ज की हो, लेकिन पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने दो ऐसे एरिया बताए हैं, जिसने टीम इंडिया की चिंता बढ़ा दी है।

पार्थिव का मानना है कि बिना गेंदबाजी के हार्दिक का प्लेइंग XI में बने रहना थोड़ा मुश्किल है और पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली प्लेइंग XI में शार्दुल ठाकुर के साथ उतर सकते हैं। मैच के दौरान हुए इंटरव्यू में पार्थिव पटेल ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि पहले कुछ मैचों में हार्दिक गेंदबाजी करेंगे, विराट ने महज पांच गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। मैं भुवनेश्वर कुमार को लेकर चिंतित हूं, वह वैसी ही लय में दिखे, जैसी कि आईपीएल के दौरान थे, जहां उन्होंने महज छह विकेट लिए। हम अगले मैच में शार्दुल को देख सकते हैं। यह कॉम्बिनेशन हम शायद देख सकते हैं।’

हार्दिक ने भले ही गेंदबाजी नहीं की लेकिन बैटिंग के दौरान 10 गेंद पर नॉटआउट 12 रन बनाए। भारत ने 19 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन बनाकर मैच जीता। ऋषभ पंत ने छक्के के साथ टीम इंडिया को जीत दिलाई। राहुल ने 51 और इशान किशन ने 70 रनों की पारी खेली।

पकिस्तान: अचानक आईएसआई के हेडक्वॉर्टर पहुंचे सेना प्रमुख, जिसके पीछे हैं ये बड़ी वजह

इमरान खान सरकार से आईएसआई के नए प्रमुख की नियुक्ति को लेकर जारी टकराव के बीच सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा सोमवार को खुफिया एजेंसी के हेडक्वॉर्टर पहुंचे। यहां आईएसआई के महानिदेशक फैज हमीद ने खुद बाजवा की आगवानी की। कहा जा रहा है कि बाजवा यहां आतंरिक सुरक्षा और अफगानिस्तान के हालातों के मद्देनजर आईएसआई की तैयारियों का अपडेट लेने आए थे।

कई दिनों से सरकार और सेना के बीच आईएसआई के चीफ को बदलने को लेकर तनाव का दौर जारी है। आईएसआई के प्रमुख के पद से लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को हटाकर उनकी जगह नदीम अहमद अंजुम को कमान दिए जाने का ऐलान पिछले दिनों सेना प्रमुख ने किया था। हालांकि इस संबंध में अब तक पीएम ऑफिस की ओर से नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।

उनकी जगह जल्दी ही नदीम अहमद अंजुम लेने वाले हैं। बता दें कि आईएसआई चीफ की नियुक्ति को लेकर इमरान सरकार के मंत्री फवाद चौधरी ने 12 अक्टूबर को कहा था कि इसमें पूरी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा और इसका अधिकार पीएम के पास ही है।  लेकिन अब तक कोई ऐलान न होने से साफ है कि सरकार और सेना के बीच अब भी तनाव बना हुआ है।

ओवैसी ने टी20 मैच को लेकर PM मोदी पर कसा तंज़ कहा -“पाकिस्तान लोगों की जानों से टी20 खेल रहा है”

एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर पाकिस्तान , चीन और पेट्रोल-डीजल  के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीपर हमला बोला है. उन्होंने हैदराबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, प्रधानमंत्री दो चीजों पर जबान ही नहीं खोलते, बाकी सब चीजों पर बोलते होंगे.

जैसे ही ओवैसी ने कहा, ‘पेट्रोल 100 रुपये हो गया वैसे ही सभा से बहुत से लोगों के बोलने की आवाजें आने लगीं. फिर उन्होंने कहा, डीजल 70 हो गया. भारत के प्रधानमंत्री पेट्रोल पर कुछ बोलते ही नहीं. डीजल पर कुछ बोलते ही नहीं. कीमतें आसमान को छू रही हैं, भारत के प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोलते. सेंचुरी हो गई पेट्रोल-डीजल की, लेकिन प्रधानमंत्री बोल रहे हैं मित्रो फिक्र मत करो.’

ओवैसी ने कहा, ‘भारत के प्रधानमंत्री चीन के बारे में बोलने से डरते हैं. ऐसा लगता है कभी-कभी चाय में भी चीनी नहीं डालते, कहीं… हम प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं, हमारी फौज के 9 बहादुर सिपाही मारे गए और 24 तारीख को इंडिया-पाकिस्तान का टी20 (ind vs pak t20) होगा.’ वे टी20 वर्ल्ड कप (t20 world cup ) में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की बात कह रहे थे.

उन्होंने आगे कहा, ‘मोदी जी क्या आपने नहीं कहा था कि फौज मर रही है और मनमोहन सिंह की सरकार बिरयानी खिला रही है. आज हमारे सैनिक मारे जा रहे हैं और आप टी20 खेलेंगे? पाकिस्तान कश्मीर में भारतीय लोगों की जानों से टी20 खेल रहा है.’

घाटी में एक बार फिर से पलायन का दौर हुआ शुरू, आतंकियों ने 1990 के हालात किये ताजा

कश्मीर घाटी में हालात खराब होते जा रहे हैं. सेना के भारी पड़ने पर अब आतंकियों ने ऐसे लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है जो सॉफ्ट टारगेट हैं. इन्हें पुलिस या सेना सुरक्षा नहीं दे सकती. ऐसे लोगों में घाटी में रह रहे हिंदू, कश्मीरी पंडित और बाहर से आए लोग शामिल हैं. इस महीने आतंकी 11 आम नागरिकों की हत्या कर चुके हैं, जिनमें से 7 गैर-मुस्लिम हैं.

घाटी में एक बार फिर से वही पलायन का दौर भी शुरू हो गया है. इन सबने 1990 के हालात ताजा कर दिए हैं. एक कश्मीरी पंडित ने न्यूज एजेंसी को बताया, ‘मैं पिछले 20 साल से टीचर के तौर पर काम कर रहा हूं और कुछ साल पहले ही प्रमोशन के बाद घाटी लौटा. लेकिन अब हालात खराब हो रहे हैं, इसलिए हम जम्मू वापस आ गए हैं.’

मार्च 2010 में कश्मीरी पंडितों को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में एक सवाल पूछा गया था. उस वक्त सरकार ने बताया था कि घाटी में 1989 से 2004 के बीच 219 कश्मीरी पंडितों की हत्या की गई. वहीं, जम्मू-कश्मीर सरकार के माइग्रेंट रिलीफ पोर्टल के मुताबिक, घाटी में आतंकी घटनाएं बढ़ने के बाद 60 हजार से ज्यादा परिवारों ने पलायन किया था. इनमें से 44 हजार परिवारों ने राज्य के राहत-पुनर्वास आयुक्त में अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. इन 44 हजार परिवारों में 40 हजार 142 हिंदू परिवार, 2 हजार 684 मुस्लिम परिवार और 1 हजार 730 सिख परिवार शामिल हैं.

 

 

बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पर हुए हमले पर अमेरिका ने जाहिर की चिंता कहा-“भेदभाव और नफरत का शिकार हो रहे हैं हिंदू”

बांग्लादेश में दुर्गा पूजा और उसके बाद हिंदू समुदाय पर हुए हमलों की रिपोर्टों पर अमेरिका ने चिंता जाहिर करत हुए इन घटनाओं की निंदा की है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘धर्म की आजादी एवं आस्था का विषय मानवाधिकार से जुड़ा है। दुनिया का प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह किसी भी धर्म या आस्था को मानने वाला हो, उसे अपना अहम पर्व मनाने की आजादी होनी चाहिए।

अमेरिका के हिंदू अधिकार समूह ‘हिन्दूपैक्ट’ के कार्यकारी निदेशक उत्सव चक्रवर्ती ने कहा,’यह देखना खासतौर पर भयावह है कि नोआखाली में बसे हिन्दुओं पर इस तरह से हमले हो रहे हैं।”हिन्दूपैक्ट’ ने कहा कि बांग्लादेश में मूल हिन्दू समुदाय के लोग लगातार भेदभाव और नफरत का शिकार हो रहे हैं। वहां अल्पसंख्यक आबादी 1940 में 28 प्रतिशत थी और तेजी से घट कर नौ प्रतिशत पर आ गई है।

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को निशाना बनाए जाने पर संयुक्त राष्ट्र ने भी बयान जारी किया है। बांग्लादेश में यूएन के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर मिया सेप्पो ने सोमवार को बांग्लादेश सरकार से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की। सेप्पो ने हमले की घटनाओं की निष्पक्ष जांच की भी मांग की है।

19 अक्टूबर को मार्किट में लांच होगा Realme GT Neo 2T, यहाँ देखिए इसका मूल्य

चीन की स्मार्टफोन निर्माता टेक कंपनी Realme आज यानी 19 अक्टूबर को अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme GT Neo 2T को चीन मार्केट में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आपको बता दें कि कंपनी GT Neo 2T के साथ Realme Q3s और Realme T1 को घरेलू बाजार में लॉन्च करने वाली है।

Realme GT Neo 2T डाइमेंशन 1200 AI SoC द्वारा संचालित होगा जो एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। यही प्रोसेसर OnePlus Nord 2 में भी मौजूद है। Realme GT Neo 2T में 6.43-इंच की AMOLED डिस्प्ले फुल HD+ रेजोल्यूशन शामिल किया जायेगा।

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 64MP मुख्य कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। डिवाइस में 4500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को स्पोर्ट करेगा।

Realme GT Neo 2T के 8GB/12GB रैम और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है। यह डिवाइस आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 11 पर चलेगा।

 

दिवाली पर घर लौटने वाले परदेसियों से क्या फिर प्रदेश में दस्तक देगा कोरोना वायरस का कहर ?

उत्तर प्रदेश के कईजिले में भले ही कोरोना संक्रमित मरीज सामने नहीं आ रहे हो, लेकिन दिवाली पर घर लौटने वाले परदेसियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई है।  केरल, महाराष्ट्र, हिमाचल, अरुणाचल, असम समेत कई राज्यों में अभी भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं।

सीएमओ डा. आनंद उपाध्याय ने बताया कि कोरोना संक्रमण खत्म होने के बाद भी जनपद में दो से तीन हजार लोगों के सैंपल नियमित रूप से लिए जा रहे हैं। राहत की बात ये है कि कोई नया मरीज इस दौरान सामने नहीं आ रहा।

सभी बस स्टेशनों पर भी टीमें तैनात रहेंगी। जरूरत हुई तो बार्डर पर अलीगढ़ आनेवाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। लोगों से अपील है कि वे टीकाकरण भी जरूर करा लें।

इन त्योहारों को विशेषकर अपने घर-परिवार और समुदाय के बीच मनाने की खास परंपरा रही है, लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए इसमें विशेष सावधानी बरतने और परंपराओं में कुछ जरूरी बदलाव लाने की भी जरूरत है।

दिल्ली में सामने आया डेंगू से पहली मौत का मामला, पिछले साल से अधिक आ रहे केस

राजधानी दिल्ली में इस वर्ष मच्छरजनित बीमारी डेंगू से पहली मौत का मामला सामने आया है। डेंगू से जान गंवाने वाली मृतक महिला का नाम ममता कश्यप है तथा उसकी उम्र 35 साल है। महिला सरिता विहार इलाके की रहती थी। उसको गंभीर हालत में पिछले महीने 20 सितम्बर को होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

राजधानी में इस साल अब तक डेंगू के 723 मामले सामने आए हैं, जिनमें से अकेले अक्तूबर में 382 मामले सामने आए हैं जो कि पूरे साल भर में सबसे ज्यादा है। बीते सप्ताह डेंगू के 243 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि वर्ष 2020 में डेंगू बीमारी के कारण केवल एक मौत हुई थी। उससे पहले वर्ष 2015 में दिल्ली में सबसे ज्यादा डेंगू का प्रकोप देखा गया था, जब लगभग 16,000 लोग प्रभावित हुए थे और 60 लोगों की मौत हुई थी।

उत्तरी दिल्ली नगर निगम में डेंगू के 52, दक्षिण निगम-61, पूर्वी निगम -27, एनडीएमसी-1 और बिना पहचान वाले 102 मामले सामने आए हैं। इसी तरह बीते सप्ताह मलेरिया के 15 मामले सामने आए हैं, इसमें 7 उत्तरी, 2 दक्षिण, 3 पूर्वी तथा बिना पहचान वाले 3 मामले दर्ज किए गए हैं।

PM मोदी ने CM धामी से लिया उत्तराखंड में हो रही मूसलाधार बारिश से प्रभावित जिलों की स्थिति का जायजा

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की और मूसलाधार बारिश से प्रभावित राज्य की स्थिति के संबंध में जानकारी हासिल की।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट से भी इस संबंध में बात की। भट्ट उत्तराखंड के ही रहने वाले हैं। उत्तराखंड में सोमवार को बारिश संबंधी घटनाओं में नेपाल के 3 मजदूरों सहित 5 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 2 अन्य घायल हो गए थे।

वहीं राज्य के अधिकारियों ने चारधाम तीर्थयात्रा के श्रद्धालुओं को मौसम में सुधार होने तक हिमालयी क्षेत्र में स्थित मंदिरों की ओर न जाने की सलाह दी है।

रविवार की तुलना में सोमवार को हवा में नमी अधिक रही। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि वाराणसी समेत आसपास के जिलों में बारिश की संभावना भी बनी है। दो दिन में 11 मिलीमीटर बारिश हुई है।

रविवार को तीन और सोमवार को आठ मिलीमीटर बारिश हुई। तापमान में भी कमी देखने को मिली है। रविवार को जहां 34.6 डिग्री सेल्सियस तापमान था। वहीं, सोमवार को 32.8 रहा जबकि न्यूनतम तापमान 23.2 रिकॉर्ड किया गया है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित पीएम मोदी ने दी देशवासियों को ईद मिलाद उन नबी की शुभकमानएं

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद मिलाद उन नबी (eid e milad un nabi) के अवसर पर देशवासियों को शुभकमानएं दी हैं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संदेश में कहा, ‘पैगम्बर मुहम्मद के जन्मदिन, ईद-ए-मिलाद-उन-नब़ी (eid-e-milad-un-nabi) के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों-बहनों को मुबारकबाद देता हूं. हम सब पैगम्बर मुहम्मद के जीवन से प्रेरणा लेकर, समाज की खुशहाली के लिए और देश में सुख शांति बनाए रखने हेतु कार्य करें.’

कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मिलाद-उन-नबी के अवसर पर मेरी शुभकामनाएं, हम करुणा, शांति और भाईचारे की भावना से निर्देशित हों।’ ईद मुबारक! वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर बधाई दी। अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘सभी देशवासियों को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारक़बाद। हज़रत मोहम्मद साहब के आपसी भाईचारे, अमन-चैन और निस्वार्थ मानव सेवा जैसे विचार पूरी इंसानियत को हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।’