Friday , January 10 2025

News Group

शूटिंग से मी-टाइम निकालकर मस्ती करती नजर आई Priyanka Chopra, शेयर की ये तस्वीर

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ाइन दिनों अपनी स्पाई सीरीज ‘सिटाडेल’ (Citadel) की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं। इस सीरीज के शूट के लिए पीसी स्पेन में हैं, जहां वो अक्सर अपना मी-टाइम निकालकर मस्ती करती देखी जाती हैं। इसी कड़ी में अपनी लेटेस्ट मस्ती भरी तस्वीरों और वीडियोज  को साझा कर जंगली बिल्ली ने फैंस को बड़ी विजुअल ट्रीट दी है।

प्रियंका चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6 तस्वीरों और वीडियोज की एक सीरीज साझा की है। जिसमें वो गहरे समुद्र के बीच मछलियों संग जलपरी बनी नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके साथ निक जोनस (Nick Jonas) के भाई फ्रैंकलिन जोनस भी थे। मछलियों की दुनिया में पीसी का मस्ती भरा अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

प्रियंका चोपड़ा का ये पोस्ट फैंस को फैशनेट करने के साथ ही काफी पसंद आ रहा है। इसी का नतीजा है कि अबतक इसे इंस्टाग्राम वर्ल्ड में 6 लाख 58 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

प्रियंका चोपड़ा के स्कूबा डाइविंग वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,’वाह! भगवान आपको खूब शक्ति दें।’ दूसरे ने लिखा,’आपके वाइल्ड साइड को सलाम।’ वहीं, एक अन्य लिखते हैं,’आप बचपन से ही मेरी फेवरेट हैं।’ ऐसे ही बाकी फैंस भी एक्ट्रेस और व्यू की तारीफ करते हुए हार्ट और फायर वाले इमोजी ड्रॉप करते नजर आए हैं।

मिशन यूपी 2022: समाजवादी पार्टी की सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा पहुंची कानपुर तो शिवपाल यादव ने कहा ये…

यूपी विधानसभा चुनाव में जहां सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है, तो वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने भी सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा के माध्यम से 2022 के रण में बिगुल फूंक दिया है. इसी सिलसिले में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा कानपुर देहात पहुंची.

कानपुर देहात के पुखराया कस्बे के गेस्ट हाउस में पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव ने कहा कि इस यात्रा को शुरू करने का मकसद यह है कि बीजेपी ने जो भी वादे किए थे वो सभी अधूरे हैं एक भी वादा पूरा नहीं किया. जनता के बीच में बीजेपी ने जनता को झूठ बोलकर ठगने का काम किया है उसकी वजह से देश में बहुत पीछे चला गया है.

शिवपाल ने कहा कि हर परिवार में एक बेटे और एक बेटी को नौकरी जरूर मिलेगी क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने सब अधूरे वादे किए हैं. बीजेपी ने जनता के बीच कहा था कि हम काला धन लाएंगे, प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए डालेंगे, 2 करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देंगे. तीसरा वादा किया था कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे लेकिन अब वो किसानों की दोगुनी आय के बजाय एक काला कानून और ले आये.

रेल रोको आंदोलन: किसानों ने रेलवे स्टेशन पर रोकी ट्रेनें, अजय मिश्रा टेनी की गिरफ्तारी की करी मांग

लखीमपुर हिंसा मामले पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा ‘रेल रोको’ आह्वान पर पंजाब, राजस्थान, बिहार, हरियाणा, कर्नाटक में रेलवे स्टेशनों की पटरियों पर किसानों ने अपना डेरा डाल दिया है. गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की गिरफ्तारी और इस्तीफे की मांग को लेकर किसान रेलवे स्टेशनों पर रेल पटरियों पर बैठ गए हैं.

किसानों ने ओर से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के अजरका रेलवे स्टेशन और श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर किसान रेल पटरियां घेर ली हैं. साथ ही हरियाणा के सिरसा और सोनीपत में किसान रेल पटरियों पर डेरा डाला हुआ है. बिहार के लालगंज रेलवे स्टेशन और कर्नाटक के विजयापुरा रेलवे स्टेशन पर किसानों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया लेकिन इक्का-दुक्का गाड़ी ही 15 मिनट की देरी से पहुँच रही है.

लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में मारे गए आठ लोगों में से चार किसान थे जिन्हें कथित तौर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को ले जा रहे वाहन ने कुचल दिया था. किसानों ने दावा किया कि एक वाहन में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का पुत्र आशीष मिश्रा था. आशीष मिश्रा को इस मामले में नौ अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था.

दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पड़ोसी राज्यों को ठहराया जिम्मेदार

दिल्ली की एयर क्वालिटी ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में पहुंचने के बाद वहां के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पड़ोसी राज्यों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के कारण प्रदूषण बढ़ा है क्योंकि वहां की सरकारें इसे रोकने में किसानों की मदद के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही हैं.

केजरीवाल ने शालीमार बाग में एक नये अस्पताल की आधारशिला रखते हुए कहा, ”पिछले एक महीने से मैं दिल्ली में वायु गुणवत्ता को लेकर आंकड़े ट्वीट कर रहा हूं. पिछले तीन-चार दिनों से प्रदूषण बढ़ा है और यह पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के कारण हुआ है. पड़ोसी राज्यों में किसान पराली जलाने को बाध्य हैं क्योंकि उनकी सरकारें (पराली जलाने से रोकने के लिए) उनकी खातिर कुछ नहीं कर रही हैं. ”

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में दो प्रकार के प्रदूषण हैं, एक अंदरूनी प्रदूषण है जो वाहनों, धूल आदि से पैदा होता है और दूसरा पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के कारण होता है. केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली सरकार शहर में अंदरूनी प्रदूषण को रोकने के लिए हर कदम उठा रही है लेकिन पड़ोसी राज्यों ने अब तक कुछ नहीं किया है.

 

T-20 World Cup: भारत-इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा वार्म-अप मैच, यहाँ देखें लाइव अपडेट

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में भारतीय टीम के सितारों को देखने के बाद अब समय आ गया है कि उनका एक्शन नीली जर्सी में देखने को मिले। टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया अपना अभियान शुरू करने से पहले आज इयोन मॉर्गन की टीम इंग्लैंड के खिलाफ वार्म-अप मैच खेलेगी। हालांकि इस मैच को आधिकारिक दर्जा नहीं दिया गया है।

बता दें कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) यूएई में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप से पहले मेंटॉर के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हो गए हैं. दुबई में नेट सत्र के दौरान धोनी को मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर के साथ बातचीत करते देखा गया.

विश्व कप 2021 में सुपर 12 चरण में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान आमने- सामने होगी. एक तरफ विराट सेना तो दूसरी तरफ बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान. इस मुकाबले का क्रिकेट फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. इन दोनों टीम के बीच मैच का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोलता है.

यह मैच उन भारतीय खिलाड़ियों के लिेए फायदेमंद होगा जिन्होंने हाल ही में आईपीएल के दौरान संघर्ष कर रहे थे। दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला भले ही अभ्यास मैच हो लेकिन इसे जीतने लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने किया खुलासा कहा-“टी20 वर्ल्ड कप मेरे करियर की सबसे बड़ी जिम्मेदारी”

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप को बतौर फिनिशर अपने करियर की सबसे बड़ी जिम्मेदारी मानते हैं। उनका मानना है कि उनके ‘लाइफ कोच और भाई’ महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी लाइनअप में गैर मौजूदगी में सबकुछ उनके कंधों पर है। हार्दिक ने साथ ही यह भी बताया कि बैन के समय धोनी ने किस तरह से उनकी मदद की थी।

हार्दिक ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘एमएस उन लोगों में से हैं, जिन्होंने शुरू से ही मुझे समझा: मैं किस तरह का व्यक्ति हूं, मैं कैसे काम करता हूं, उन्हें पता है कि मैं किस तरह का इंसान हूं। ऐसी कौन सी चीजें हैं जो मुझे पसंद नहीं हैं, सब कुछ। वो अकेले ऐसे शख्स हैं जो मुझे शांत कर सकते हैं। वो मुझे गहराई से जानते हैं। मैं उनके बेहद करीब हूं। वह​ मेरे भाई हैं।’

धोनी के 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से भारत का य​ह पहला विश्व कप अभियान होगा और टीम 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ ​होने वाले मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। उससे पहले टीम इंडिया को दो वार्म-अप मैच भी खेलने हैं। भारतीय टीम को अपना पहला अभ्यास मैच आज इंग्लैंड से और दूसरा बुधवार को ऑस्ट्रेलिया से खेलना है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए धोनी को टीम इंडिया का मेंटॉर बनाया गया है।

T20 World Cup: विराट कोहली ने शिखर धवन स्टाइल में की बल्लेबाजी, वायरल हो रहा ये विडियो

विराट कोहली (Virat Kohli) की कमान में टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपने अभियान का आगाज 24 अक्टूबर से करेगी. लेकिन, उससे पहले उसके वार्म अप मुकाबलों की आज से शुरुआत हो रही है. भारत का पहला वार्म अप मैच आज यानी कि 18 अक्टूबर की शाम इंग्लैंड से है. इस मुकाबले से पहले विराट कोहली ने एक वीडियो शेयर किया है.

T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जिन 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, शिखर धवन उसमें शामिल नहीं किए गए. शेयर किए वीडियो में विराट कोहली ने शिखर धवन को फनी कहा है. उन्होंने कहा कि उनके होने पर ड्रेसिंग रूम का माहौल शानदार होता है. T20 वर्ल्ड कप में भारत आज अपना पहला वार्म मैच इंग्लैंड के खिलाफ दुबई में खेलेगा. इसके बाद वो अपना दूसरा वार्म अप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 अक्टूबर को खेलेगा. जबकि अभियान का असली आगाज टीम इंडिया 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी.

T20 वर्ल् कप के लिए भारतीय सेलेक्टर्स ने शिखर धवन को नजरअंदाज कर ओपनिंग में रोहित शर्मा के जोड़ीदार के तौर पर केएल राहुल को टीम में जगह दी है. इसके अलावा इशान किशन का सेलेक्शन टीम के तीसरे ओपनर के तौर पर किया गया है. ICC टूर्नामेंट में शानदार रिकॉर्ड रखने के बावजूद शिखर धवन को T20 वर्ल्ड कप की टीम में नहीं चुना गया है.

दिल्ली पोस्टल सर्कल में नौकरी का सपना होगा पूरा, यहाँ निकली भर्ती

दिल्ली पोस्टल सर्कल ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत 221 पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट, एमटीएस और पोस्टमैन के पद के लिए भर्तियां निकाली हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित आवेदन पत्र में सेल्फ अटैस्टेड सभी दस्तावेजों और मूल शुल्क रसीद के साथ इस पते पर भेज सकते हैं- सहायक निदेशक (आर एंड ई), मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, दिल्ली सर्कल, मेघदूत भवन, नई दिल्ली -110001. आवेदन 12 नवंबर, 2021 या उससे पहले पहुंचने चाहिए.

पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट/ पोस्टमैन पदों के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास की हो और खेल योग्यता हो. इसके लिए 72 वैकेंसी हैं और चयनित उम्मीदवारों को 25000 से 81000 तक वेतनमान दिया जाएगा.

एमटीएस के लिए 59 पद हैं. इसके लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड और खेल योग्यता से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. इसमें चयनित उम्मीदवारों को 18,000 से 56,900 रुपए वेतनमान दिया जाएगा.

मौसम विभाग ने देश के इन राज्यों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, 12वीं तक के स्कूल बंद

मौसम विभाग की ओर से जारी भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने गाजियाबाद में सोमवार को कक्षा-12 तक के सभी स्कूलों में आज और कल के लिए अवकाश घोषित किया है। अगर स्कूलों में कोई परीक्षा संचालित हो रही हो तो उसे जारी रखा जाएगा अन्यथा स्कूल बंद रहेंगे।

दिल्ली-एनसीआर में रात से हो रही बारिश के बाद गाजियाबाद जिला प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रबंधन और प्रिंसिपल को भारी वर्षा की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए क्लास 1 से 12 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों को 18 और 19 अक्टूबर को शिक्षण कार्य स्थगित रखने की बात कही है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद गाजियाबाद जिला प्रशासन ने ये निर्णय लिया है।

सोमवार को भी दिन भर बादल छाए रहेंगे। इस दौरान बारिश भी होगी। सोमवार को पूरे दिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 29 और 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। बारिश को देखते हुए दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ में स्कूल बंद रहेंगे।

वरिष्ठ रेजिडेंट के पदो पर अनुभवी उम्मीदवारों के लिए निकली नौकरी, देखें डिटेल्स

कर्मचारी राज्य बीमा निगम, अंधेरी ने वरिष्ठ रेजिडेंट के पदो पर अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश कर रहे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- वरिष्ठ रेजिडेंट

कुल पद – 46

साक्षात्कार – 26 – 10 -2021 , 27-10-2021

स्थान- अंधेरी

आयु सीमा-

उम्मीदवारो को अधिकतम आयु 45 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एम.बी.बी.एस डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।

आवेदन शुल्क: कोई आवेदन शुल्क नहीं हैं।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार 26-10-2021, 27 -10-2021 को साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों की तिथि के अनुसार साक्षात्कार के समय उनके साथ प्रमाणित और मूल दस्तावेज साथ लाने हैं।