Thursday , January 9 2025

News Group

परियोजना इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें घर बैठे अप्लाई

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहटी ने प्रोजेक्ट के लिए सहायक परियोजना इंजीनियरके पद पर युवा और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- सहायक परियोजना इंजीनियर

कुल पद – 1

अंतिम तिथि – 22 – 1 0 -2021

स्थान- गुवाहटी

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल में इंजीनियरिंग डिग्री पास हो और अनुभव हो।

आवेदन शुल्क: कोई आवेदन शुल्क नहीं है ।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं ।

CM Ashok Gehlot के चार्टर प्लेन को अडानी ग्रुप के एयरपोर्ट प्रशासन ने रोका, ये हैं पूरा मामला

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निजीकरण के बाद हर आम और खास लोगों की यात्रा पर भी अडानी समूह सख्त हो रहा है. दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होने गए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को छोड़कर दिल्ली लौट रहे निजी कंपनी के चार्टर प्लेन को अडानी ग्रुप के एयरपोर्ट प्रशासन ने रोक लिया.

जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री (CM Ashok Gehlot) के लिए दिल्ली की कंपनी एआर एयरवेज से विमान किराए पर लिया था.मुख्यमंत्री के सीएमआर की ओर रवाना होने के बाद यह पूरा घटनाक्रम शुरू हुआ.

ऐसे में सभी शर्तों को पूरा करना सभी के​ लिए जरूरी है. किसी विमान को रोका नहीं गया. लैंडिंग और टेक ऑफ चार्ज का भुगतान मांगा, बिना शुल्क दिए कहीं ​भी विमान को उड़ने की इजाजत नहीं है लगभग 11:30 बजे विमान कंपनी ने भुगतान कर दिया तब 11:50 बजे विमान को रवाना किया गया.

आधार कार्ड की मदद से अब आपको भी आसानी से मिल सकता हैं लोन, जानिए कैसे

कहते हैं कि लोन लेना बड़ा ही मुश्किल काम है, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। पहले के मुकाबले आज के समय में यह काम बेहद ही आसान हो गया है। अगर आप किसी जरूरी काम के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आराम से ले सकते हैं, इसमें परेशान होने वाली कोई बात नहीं है।

आधार की मदद से लोन लेने के लिए जो सबसे जरूरी चीज है, वो है बैंक में खाता होना। किसी बैंक में अगर आपका अकाउंट है तो सबसे पहले अपने बैंक के मोबाइल एप या वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा, जहां आपको लोन का विकल्प मिलेगा।

पर्सनल लोन लेने के लिए आपको उसके विकल्प पर क्लिक करना होगा और एलिजिबिलिटी चेक करनी होगी, यानी आप लोन लेने के अधिकारी हैं या नहीं। उसके बाद Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक की ओर से आपके पास कॉल आएगा, जिसके माध्यम से आपकी डीटेल्स और पात्रता यानी एलिजिबिलिटी वैरिफाई की जाएगी

“भाजपा सरकार गरीबों की जेब काट कर अमीरों की तिजोरियां भरने में लगी है”:अखिलेश यादव

महंगाई के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर लगातार हमले कर रहे समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हवाई जहाज के तेल की तुलना में पेट्रोल की कीमत ज्यादा होना दर्शाता है कि भाजपा सरकार गरीबों की जेब काट कर अमीरों की तिजोरियां भरने में लगी है।

अखिलेश यादव यादव ने एक खबर का हवाला देते हुये सोमवार को ट्वीट किया ” अमीरों के हवाई जहाज का तेल सस्ता और ग़रीब जनता की गाड़ी-वाहनों का डीज़ल-पेट्रोल महँगा हो गया है। भाजपा ग़रीबों की जेब काट रही है और अमीरों की तिजोरियाँ भर रही है।”

उन्होने तंज कसा “आज पेट्रोल पंप भाजपा के लिए ‘पैसों के पंप’ बन गए हैं। भाजपा पैसों वालों की पार्टी थी, है और रहेगी।”  उत्तर प्रदेश समेत देश के अधिसंख्य राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रूपये प्रति लीटर से ऊपर पहुंच चुकी है।

विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बीजेपी ने आज बुलाई राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक

यूपी समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बीजेपी के दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक चल रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं.

बैठक में संगठन महामंत्री बीएल संतोष, यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह, रमन सिंह, वसुंधरा राजे सिंधिया, रघुवर दास, महासचिव एवं पंजाब उत्तराखंड के प्रभारी दुष्यंत गौतम, जम्मू-कश्मीर प्रभारी तरूण चुग, गोवा प्रभारी सीटी रवि मौजूद हैं.

बैठक में पीएम मोदी के जन्मदिवस पर 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक देशभर में जो सेवा एवं समर्पण अभियान चलाया गया था उस पर भी चर्चा होगी. इसके लिए सभी नेताओं को इस अभियान की उपलब्धियों से जुड़े रिपोर्ट कार्ड को लेकर आने को कहा गया है.

कोरोना के टीके के 100 करोड़ वें डोज को लेकर प्रोग्राम के अलावा आगामी पांच राज्यों की चुनावी रणनीति पर भी चर्चा होगी. इस बात की भी संभावना है कि बैठक के अंत में प्रधानमंत्री का संबोधन हो. हालांकि पीएमओ ने अबतक इस बात की पुष्टि नहीं की है.

कार लवर्स के लिए मार्किट में लांच हुई Mahindra XUV 700 Javelin Edition, देखें इसका मूल्य

Mahindra XUV 700 Javelin Edition की कुछ चुनिंदा फोटो लीक्स हो चुकी हैं. दोनों ही स्पेशल एडिशन हैं जिनकी तस्वीरे सामने आई है. सितंबर शुरू होते ही महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ऐलान किया कि Mahindra XUV700 के स्पेशल एडिशन को कंपनी प्रस्तुत करेगी.

महिंद्रा एक्सयूवी 700 में बहुत सी वर्टिकल स्लैट्स देखने को मिलेंगी. इसकी फ्रंट ग्रिल गोल्ड पेंटेड होगी. नया महिंद्रा बैज और ओआरवीएम के डोर हैंडल और रियर बैजिंग गोल्ड एक्सेंट के साथ आते है.

महिंद्रा एक्सयूवी700 जेवलिन एडिशन, जिसे नीरज चोपड़ा के लिए डिजाइन किया गया है इस कार को अंदर और बाहर दोनों तरफ 87.58 मीटर को प्रिंट गया है. कार में मोटिफ पीछे की तरफ है. वही दूसरी ओर सुमित एंतिल के एक्सयूवी700 जेवलिन एडिशन का सिंबल है 68.55.

2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन को नई महिंद्रा XUV700 जेवलिन के स्पेशल एडिशन में अटैच किया गया है, जो कार को 420Nm टार्क और 185 hp पावर जनरेट करने में हेल्प करेगा. इस कार में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 6-स्पीड मैनुअल के स्वचालित गियरबॉक्स भी हैं.

आज का दिन इस राशि के व्यापारियों के लिए लाया हैं धन लाभ, देखें अपना राशिफल

मेष: आज दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। परिस्थितियां आपके हित में नजर आ रही हैं। अवसरों का लाभ उठाएं। बड़े भाई से किसी प्रकार का सहयोग प्राप्त हो सकता है। व्यापारियों को लाभ होगा।

वृषभ: आज ऑफिस में बॉस आपके कार्य की तारीफ कर सकता है। पिताजी के साथ अच्छे रिश्ते अच्छे बनेंगे। कार्यक्षेत्र में प्रतिद्वंद्वियों से टफ कंपटीशन मिलेगा। लेकिन आप उन्हें मात देने में सफल होंगे।

मिथुन: आज भाग्य का साथ मिलेगा। ऐसे में आपको आश्चर्यजनक परिणाम प्राप्त हो सकता है। धार्मिक कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा ले सकते हैं। किसी विद्वान लोगों से आज आपको ज्ञान प्राप्त हो सकता है।

कर्क: आज वाहन सावधानी से चलाएं अन्यथा चोट लगने की संभावना है। आज आपको अप्रत्याशित रूप से परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। गूढ़ विद्या की तरफ मन आकर्षित होगा। ऐसे कार्यों से बचें जिससे आपका मान-सम्मान घटे।

सिंह: जीवनसाथी संग कोई जरूरी कार्य कर सकते हैं। कारोबार में फायदा होगा। पार्टनरशिप में कार्य कर रहे जातकों को अभी अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। आपके व्यक्तित्व में निखार होगा।

कन्या: आज थोड़ा आलसपन महसूस होगा। शत्रुओं से सावधान रहें। वे आज आपको कोई नुकसान पहुंचा सकते हैं। अपनी सेहत का भी ध्यान रखें। संक्रमण कालीन समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

तुला: विद्यार्थियों के लिए दिन सामान्य रहेगा। मन में पढ़ाई को लेकर चिंता का भाव रह सकता है। प्रेम जीवन में साथी आज आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकता है।

वृश्चिक: आज दिन शुभ है। कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न कर सकते हैं। आज आपकी खुशियां बढ़ेंगी। चल-अचल संपत्ति में बढोतरी हो सकती है। माता जी की सेहत अच्छी रहेगी। उनका आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है।

धनु: आज का आपको अपने क्रोध को शांत रखना होगा। पूरे दिन आप ऊर्जावान रहेंगे। अपने कार्य को लेकर मन में उत्साह का भाव रहेगा। घर में छोटे भाई-बहनों से किसी प्रकार का मतभेत हो सकता है। सोशल मीडिया में अधिक समय बिताएंगे।

मकर: आज आपके पास धन आएगा, लेकिन वह धन आपके पास ज्यादा देर तक नहीं रुकेगा। आर्थिक स्थिति के लिए दिन बढ़िया है। यदि किसी को धन उधार दिया है तो वह आपको वापस मिल सकता है। आप अपनी बातों से दूसरे लोगों को प्रभावित करेंगे।

कुंभ: आपका मन एकाग्र रहेगा। अपनी संवाद कला और तार्किक शक्ति से आप लोगों को प्रभावित करने में कामयाब होंगे। वैवाहिक जीवन में परिस्थितियां आपके अनुकूल होंगी। व्यापार में लाभ के योग बनेंगे।

मीन: आज आपको सावधानी से काम करना होगा। आर्थिक नुकसान होने की संभावना बन रही है। ऐसा कोई कदम न उठाएं जिससे आपको निजी जीवन में शर्मिंदगी उठानी पड़े। लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है।

स्किन को हेल्थी और ग्लोविंग बनाने के लिए Boys जरुर फॉलो करे ये स्टेप्स

आज के समय में लड़का हो या लड़की सभी खूबसूरत दिखना चाहते है। लेकिन यह तो हम सभी जानते है की लड़कियों की त्वचा लड़कों की तुलना में ज्यादा सॉफ्ट और मुलायम होती है।

इसी वजह से लड़कों को लगता है कि उनकी त्वचा लड़कियों की तरह मुलायम नहीं हो सकती। तो आज हम आपको बताने जा रहें हैं कि कैसे लड़कों की त्वचा भी लड़कियों की तरह क्लीन नजर आ सकती है।

स्‍क्रब का इस्तेमाल करे – चेहरे में छुपी गन्दगी को साफ़ करने के लिए लड़कियां हफ्ते में कम से कम दो बार फेस स्क्रब करती हैं। अगर लड़के हफ्ते में दो बार स्क्रब करते हैं तो उनकी त्वचा में भी चमक बनी रहेगी।

त्वचा पर सनक्रीम जरूर लगाएं – लड़कियां बाहर निकलने से पहले सन क्रीम लगाना नहीं भूलतीं। अगर लड़के भी इस आदत को अपने में शुमार कर लें तो उनकी त्वचा में निखार आजायेगा।

घर में मौजूद इन चीजों की मदद से आप भी बना सकते हैं Makeup Remover

जिस तरह आप रोज सुबह मेकअप (Makeup) करती हैं, उसी तरह हर रात सोने से पहले हटाना जरूरी है. मेकअप रिमूवर के लिए आपको अधिक पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है.

आप घर में मौजूद प्राकृतिक सामग्री से भी मेकअप हटा सकती हैं. आइए जानें आपको मेकआप हटाने (Makeup Remover) के लिए किन सामग्री की जरूरत होगी और आप किस तरह इनका इस्तेमाल करके मेकअप हटा सकती हैं.

जैतून का तेल

आप जैतून के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको जैतून के तेल में थोड़ा सा गुलाब जल मिलाना होगा. ये त्वचा को हाइड्रेटिंग और साफ करने में मदद करेगा.

ऐलोवेरा

एलोवेरा का इस्तेमाल कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में किया जाता है. इसका इस्तेमाल आप मेकअप रिमूवर के रूप में भी कर सकते हैं. इसके लिए एलो वॉटर को ऑलिव ऑयल के साथ मिलाएं. ये त्वचा से गंदगी हटाता है.

खीरे का जूस

फ्रेश और ठंडा खीरे का रस मेकअप को हटाने के लिए एकदम सही है. खीरे में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. ये मुंहासों और सुस्त त्वचा के लिए फायदेमंद है. खीरे में पानी की मात्रा अधिक होती है. ऑयली त्वचा के लिए ये एक बेहतरीन मेकअप रिमूवर है

आज शाम घर पर बनाए कॉर्न-पनीर-सूजी बॉल्स, देखें इसकी रेसिपी

1. कॉर्न-पनीर-सूजी बॉल्स

सामग्री

कॉर्न- 2 बड़े चम्मच (दरदरे पिसे)
सूजी- 2 बड़े चम्मच
शिमला मिर्च, प्याज, बीन्स- 1/2 कटोरी (कटी हुई)
पनीर- 100 ग्राम (कद्दूकस किया)
कॉर्नफ्लोर- 1 बड़ा चम्मच
कालीमिर्च पाउडर, मिक्सड हर्ब- 1/2,1/2 चम्मच
नमक- स्वाद अनुसारसार
तेल- तलने के लिए
पानी- जरूरत अनुसार

विधि

. एक बाउल में सभी सामग्री मिलाएं।
. इसे 10 मिनट तक अलग रख दें।
. कड़ाही में तेल गर्म करें।
. अब मिश्रण से छोटे-छोटे बॉल्स बनाकर तल लें।
. तैयार कॉर्न-पनीर-सूजी बॉल्स को टोमैटो सॉस या हरी चटनी के साथ सर्व करें।