Friday , January 10 2025

News Group

केदारनाथ-गौरीकुंड पैदल मार्ग पर हुआ बड़ा हादसा, भैरव गधेरा में गिरा एक श्रद्धालु

केदारनाथ यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम हरसंभव मदद करने में लगातार जुटी हुई है. एक यात्री के केदारनाथ-गौरीकुंड पैदल मार्ग कर रुद्रा पॉइंट, भैरव गधेरा के पास नीचे गिर गया. घटना की जानकारी जैसे ही एसडीआरएफ की टीम को मिली उन्होंने तत्परता दिखाते हुए तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया, एसडीआरफ द्वारा देजी से किए गए रेसक्यू के कारण श्रद्धालु की जान बच पाई.

चार धाम यात्रा के लिए ई पास की अनिवार्यता समाप्त होने के बाद से हजारों की संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन, पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम भी श्रद्धालुओं की सेवा में लगातार जुटी हुई है.  निरीक्षक सौकार सिंह रेस्क्यू टीम सहित आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए.

श्रद्धालु को उपचार के लिए फिर 1.5 किमी पैदल मार्ग से हेलीपैड पर लाकर हेलीकॉप्टर के माध्यम से गुप्तकाशी भेजा गया. श्रद्धालु के रेसक्यू टीम में एसडीआरएफ के उप निरीक्षक सौकर सिंह के हमराह आरक्षी अमित चौहान, आरक्षी अमित रावत, आरक्षी मनीष पंवार, आरक्षी पवन, आरक्षी प्रदीप बिष्ट, पैरामेडिक्स अमृत रावत शामिल रहे.

हॉट ड्रेस में मान्यता दत्त ने दिखाई अपनी सेक्सी बॉडी, तस्वीर देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए चर्चा में रहने वाले एक्टर संजय दत्त ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। संजय की तरह ही उनकी पत्नी और एक्ट्रेस मान्यता दत्त भी हमेशा सुर्खियों में बनीं रहती हैं।

मान्यता दत्त भले ही अब एक्टिंग से खुद को दूर कर चुकी हों लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।  इस तस्वीर में वह बेहद ही सीज़लिंग अंदाज में नजर आ रही हैं। यहां देखें तस्वीर…

मान्यता दत्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। वहीं सेल्फी में मान्यता के पीछे सोफे पर बैठा उनका बेटा शहरान दत्त नजर आ रहा है। वहीं फैंस की नजर तो सिर्फ मान्यता पर ही टिकी हुई है। इस दौरान मान्यात ने बेहद ही हॉट सी ड्रेस पहनी है ​जिसमें वह काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं।

संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल उनकी दो बड़ी फिल्में ‘केजीएफ चैप्टर 2’ और ‘शमशेरा’ रिलीज हो सकती हैं। फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में वो मुख्य विलेन अधीरा का किरदार निभा रहे हैं, फिल्म में साउथ के सुपरस्टार यश और बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन लीड किरदार निभा रही हैं।

चॉकलेट देने के बहाने से तीन साल की मासूम बच्ची को उसके पड़ोसी ने घर ले जाकर बुझाई हवस, आरोपी को किया गया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है जहां तीन वर्षीय मासूम बच्ची के साथ पड़ोसी युवक ने चॉकलेट देने के बहाने घर ले जाकर अपनी हवस का शिकार बनाया और उसके साथ रेप की जघण्य घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद बच्ची की मौत हो गई. जिसके बाद आरोपी युवक बच्ची का शव कपड़े में लपेटकर छिपा दिया.

यह मामला जिले के खागा थाना क्षेत्र के एक गांव का है जंहा घर के सभी लोग मूर्ति विसर्जन में नौबस्ता घाट गए थे और बच्ची घर पर अकेली थी. तभी पड़ोसी युवक दिनेश पासवान ने बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने अपने कमरे में ले गया और उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया लेकिन बच्ची यह बर्दास्त नहीं कर सकी और उसकी मौत हो गई.

वहीँ इस मामले में जिले के एडिशनल एसपी राजेश कुमार ने बताया जिले के खागा थाना क्षेत्र के एक गांव में अबोध बच्ची की हत्या कर दी गई है, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है , डेडबॉडी का पंचनामा कराते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स के 37वें स्थापना दिवस पर देश के सभी जवानों को Amit Shah ने दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स (एनएसजी) के 37वें स्थापना दिवस के मौके पर इसके जवानों को बधाई दी है. उन्होंने एनएसजी को विश्व स्तरीय प्रशिक्षित बल बताया, जो सभी तरह के आतंकवाद से निपट सकता है.

गृह मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘हमारे बहादुर एनएसजी कर्मियों 37वें स्थापना दिवस पर बधाई. एनएसजी एक विश्व स्तरीय प्रशिक्षित बल है, जो सभी तरह के आतंकवाद से निपट तक सकता है. .’

भारत को 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान एनएसजी जैसी फोर्स की जरूरत महसूस हुई थी (NSG Commando Details). तब सरकार को लगा था कि अगर देश में कोई विशेष फोर्स होती, तो आतंकवाद के ऐसे मामलों से आसानी से निपटा जा सकता है. फिर इस फोर्स का गठन देश के किसी भी हिस्से में आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए किया गया.

जब भारत पर 26/11 हमला हुआ था, तो होटल में बंधकों को बचाने के मिशन की जिम्मेदारी भी एनएसजी को सौंपी गई. इस फोर्स का काम राज्य पुलिस बल या फिर अर्धसैनिक बलों के काम करना नहीं है. बल्कि इसे कुछ विशेष परिस्थितियों में ही तैनात किया जाता है.

Bombay Times Fashion Week में पहली बार नजर आई सलमान खान की माँ Helen, रैम्प पर बिखेरे जलवे

एक जमाने में एक से बढ़कर एक आइटम नंबर्स से सुर्खियों में रहने वाली हेलन (Helen) को सलमान खान (Salman Khan) की दूसरी मां के तौर पर जाना जाता है और पारिवारिक मिलन समारोहों के अलावा उन्हें सार्वजनिक तौर पर कम ही देखा जाता है. मगर ‘बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक’ के पहले दिन अभिनेत्री हेलन आकर्षण का खास केंद्र बनीं. रैम्प पर उनका जलवा देखते ही बन रहा था.

82 साल की हेलन रैम्प पर चलीं तो हर कोई जैसे उन्हें देखता ही रह गया. रैम्प पर हेलन का साथ उनके ही एक पारिवारिक सदस्य ने दिया और वो थे अरबाज खान. हेलन ने रैम्प पर डिजाइनर शाइना एन. सी. द्वारा डिजाइन की गई काले रंग की साड़ी पहन रखी थी.

अरबाज खान ने हेलन की काली साड़ी से मैच करती काले रंग की शेरवानी पहन रखी थी. रैम्प पर हेलन का एक हाथ अरबाज ने तो दूसरा हाथ शायना एन. सी. ने थाम रखा था. रैम्प के एक छोर पर पहुंचकर बड़ी सी मुस्कान के साथ हेलन अपने ही अंदाज में झूमती और फ्लाइंग किस भी देती नजर आईं.

सोनाक्षी राज के लिए रैम्प वॉक करने के अपने एक्पीरियंस को साझा करने के अलावा जल्द फिर से सिनेमाघरों के फिर से खुलने को लेकर रकुलप्रीत ने बेहद उत्साह जताया और कहा कि वे अब से हर फिल्म थिएटर में जाकर देखेंगी.

स्टाफ नर्स के रिक्त पदों पर निकली नौकरी, यहाँ देखें आवेदन का तरीका

चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय हरियाणा ने स्टाफ नर्स के रिक्त पदों को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश हैं।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- स्टाफ नर्स

कुल पद – 275

अंतिम तिथि – 8 – 11 -2021

स्थान- पंचकुला

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 4 2 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग फील्ड में स्नातक डिग्री प्राप्त हो और मेडिकल फील्ड में अनुभव हो।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं ।

BECIL Noida में नौकरी के लिए निकली बंपर भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड , नोएडा को वरिष्ठ PHP डेवलपर सह परियोजना नेता और वरिष्ठ मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपर के पदों पर युवा और योग्य उम्मीदवारों की तलाश कर रहे हैं।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- वरिष्ठ PHP डेवलपर सह परियोजना नेता और वरिष्ठ मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपर

कुल पद – 2

अंतिम तिथि- 31 – 10 -2021

स्थान- नोएडा

पद का नाम

पद संख्या

योग्यता

आयु सीमा

वेतन

वरिष्ठ पी.एच.पी डेवलपर कम परियोजना लीडर

1

कम्प्युटर साइंस में बी.टेक डिग्री में 9 साल का अनुभव हो

68000 /-

वरिष्ठ मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपर

1

68000 /-

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध किया जाता है।

क्रिकेट फैंस के लिए आई बुरी खबर, भारत के पूर्व अंडर -19 कप्तान एवी बरोट का हुआ निधन

सौराष्ट्र के क्रिकेटर और भारत के पूर्व अंडर -19 कप्तान एवी बरोट (Avi Barot) का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है। उनकी मृत्यु के समय उनकी उम्र 29 वर्ष थी। बरोट 2019-20 रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) विजेता टीम का हिस्सा थे।

करियर में हरियाणा और गुजरात का भी प्रतिनिधित्व किया, का निधन हो गया। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (SCA) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि’सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (Saurashtra) में हर कोई (के) बहुत ही चौंकाने वाला, असामयिक और बेहद दुखद निधन, उल्लेखनीय और उल्लेखनीय क्रिकेटर अवि बरोट के निधन से दुखी है ‘।

SCA ने कहा कि “वह शाम को गंभीर हृदय गति रुकने के कारण स्वर्गीय निवास के लिए रवाना हो गए।” बबरोट (Avi Barot) ने प्रथम श्रेणी मैचों में 1,547 रन, लिस्ट-ए खेलों में 1030 रन और 717 रन बनाए। वह रणजी ट्रॉफी जीतने वाली सौराष्ट्र (Saurashtra) टीम का हिस्सा थे जिसने बंगाल को शिखर संघर्ष में हराया था। सौराष्ट्र के लिए, बरोट ने 21 रणजी ट्रॉफी मैच, 17 लिस्ट ए मैच और 11 घरेलू टी 20 मैच खेले।

महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा पर क्या बंदिशे लगाएगा तालिबान राज ? यूएन ने किया बड़ा खुलासा

तालिबान राज में महिलाओं और लड़कियों को अपनी सुरक्षा और अधिकारों की सबसे ज्यादा चिंता होने लगी है। तालिबान हमेशा से लड़किओं और महिलाओं की शिक्षा का विरोध करता रहा है।  संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने राहत की खबर दी है। अधिकारियों का कहना है कि तालिबान जल्द ही लड़कियों की शिक्षा को बढ़ाने के लिए कई प्रांतों में माध्यमिक विद्यालय खोलने की घोषणा करने वाला है।

उन्होंने आगे कहा कि अफगानिस्तान के 34 प्रांतों में से पांच – उत्तर पश्चिम में बल्ख, जवज्जन और समांगन, उत्तर पूर्व में कुंदुज और दक्षिण पश्चिम में उरोजगान पहले से ही लड़कियों को अनुमति दे रहे हैं। आब्दी ने कहा कि जैसा कि आज मैं आपसे बात कर रहा हूं, माध्यमिक विद्यालय की उम्र की लाखों लड़कियां लगातार 27वें दिन शिक्षा से वंचित हैं। अब और अधिक इंतजार सही नहीं है।

संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी ने कहा कि वर्ष 1996-2001 तक तालिबान के पिछले शासन के दौरान उन्होंने लड़कियों और महिलाओं को शिक्षा के अधिकार से वंचित कर दिया और उन्हें काम करने एवं सार्वजनिक जीवन जीने से रोक दिया था।

वर्ष 2001 में अफगानिस्तान में केवल 10 लाख बच्चे स्कूल जाते थे लेकिन पिछले 20 वर्षों में अब यह संख्या बढ़कर एक करोड़ हो गई है जिसमें 40 लाख लड़कियां भी शामिल हैं। लेकिन तालिबान के शासन आने के बाद से फिर से इन सभी छात्र/छात्राओं की शिक्षा पर खतरा मंडराने लगा है।

काबुल ड्रोन स्ट्राइक में अफगानी मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने के लिए अमेरिका ने दी मंजूरी

काबुल बम धमाके में मारे गए अमेरिकी सैनिकों के बाद अमेरिका की ओर से काबुल पर ड्रोन स्ट्राइक की गई थी। इस ड्रोन स्ट्राइक में 10 अफगान नागरिकों की मौत हो गई थी। अब अमेरिका इन मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने के लिए तैयार हो गया है।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि अमेरिका लाए गए अफगानियों के जीवित परिजनों की मदद के लिए भी रक्षा विभाग, विदेश विभाग के साथ मिलकर काम कर रहा है।

अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद काबुल एयरपोर्ट पर बम से धमाका किया गया था। इस बड़े बम धमाके में 169 अफगानी नागरिकों समेत 13 अमेरिकी सैनिकों की भी मौत हो गई थी।

इसके बाद अमेरिका की ओर से ड्रोन स्ट्राइक की गई थी, इसमें बेगुनाह 10 अफगान नागरिकों की मौत हो गई थी। मामला सामने आने के बाद अमेरिका ने इस गलती को स्वीकार किया था।