Friday , January 10 2025

News Group

हथेलियों व तलवों में आता हैं बहुत पसीना तो इस समस्या से निजात पाने के लिए करें ये…

अमूमन पीठ, पेट, अंडरआर्म समेत शरीर के कई अंगों में ज़्यादा पसीना आता है, लेकिन हथेली और तलवों में सामान्यतया किसी को पसीना नहीं आता. ऐसे में अगर किसी भी हथेली और तलवों में पसीना हो रहा है, तो इसे असामान्य घटना मान सकते हैं. वैसे सामान्य तापमान पर भी हथेली और तलवों में पसीना आना बिल्कुल सामान्य प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह किसी सेहत संबंधी समस्या का सूचक भी हो सकता है.

1. बेकिंग सोडा

पसीने वाले हाथों और पैरों के उपचार के लिए बेकिंग सोडा सबसे अच्छा घरेलू उपचार है। यह पसीने वाले हाथों को कम करने के लिए सस्ती तरीके से एक त्वरित और सस्ती उपचार है।  दांतों की सफाई और दांतों पर बेकिंग सोडा की प्रभावशीलता काफी ज्ञात है।

2. एप्पल साइडर सिरका

यदि आप हाइपरहाइड्रोसिस की स्थिति से पीड़ित हैं, तो सेब साइडर सिरका आपके शरीर में पीएच स्तर को संतुलित करके आपकी हथेलियों और पैरों में पसीने को नियंत्रित कर सकता है। यह त्वचा के छिद्रों को टाइट रखने में मदद करता है, इसलिए कम पसीना आता है।

3. नींबू

पसीने वाले हाथों और पैरों की समस्या को नियंत्रित करने के लिए नींबू का उपयोग बहुत तरीकों से किया जा सकता है। प्रभावित क्षेत्र को सुखाने के लिए नींबू और संतरे के छिलकों का उपयोग करें।  तो उन पर कुछ पाउडर डस्ट करें।

 

30 की उम्र में दिखना चाहती हैं जवान ? तो आपके लिए ये फेस मास्क रहेगा सबसे अच्छा

बहुत सी महिलाओं की त्‍वचा औयली होती है, जिस कारण हर समय उन्‍हें पिंपल का दर्द झेलना पड़ता है. ऐसे में चंदन पाउडर का फेस पैक उनके बहुत काम आ सकता है.

अगर आपको सुंदर और गोरी त्‍वचा चाहिये तो अभी से ही चंदन फेस पैक लगाना शुरु कर दें. अगर आप समझ नहीं पा रही हैं कि चंदन पाउडर को कौन कौन सी सामग्रियों के साथ मिला कर फेस पैक बनाएं तो, नीचे आपकी मदद के लिये ऐसे फेस पैक दिये हुए हैं जो आसानी से घर में बनाए जा सकते हैं .

*फेस मास्क माथे की झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए विटामिन सी से भरपूर फेस मास्क का इस्तेमाल करें। फलों में विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है। फलों के छिलकों का पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगाएं। अब हल्के हाथों से अपने चेहरे की मसाज करें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपकी माथे की झुर्रियां गायब हो जाएंगी।

*कटोरी दही माथे की झुर्रियो को दूर करने के लिए एक कटोरी दही ले। और इसे फिर इसमें निम्बू के साथ साथ गुलाबजल डालकर अच्छे से मिला दे। अब इस लेप को माथे पर लग ले। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में झुर्रिया खत्म हो जाएगी।

* अलसी के तेल माथे की झुर्रियों को दूर करने के लिए अलसी के तेल का इस्तेमाल करें। आप चाहे तो रोजाना दो चम्मच अलसी के तेल का सेवन भी कर सकते हैं। अलसी के तेल को नारियल के तेल में मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपकी झुर्रियां दूर हो जाएंगे ।

तो इस वजह से दशहरा के दिन जरुर खाई जाती हैं जलेबी, देखें इसे बनाने की रेसिपी

जलेबी बनाने के लिए सामग्री
1 बाउल मैदा
2 चम्मच कस्टर्ड पाउडर
1/4 चम्मच बेकिंग पाउडर
2 चम्मच दही
1/2 चम्मच विनेगर
1/4 चम्मच जलेबी का कलर
1 बाउल चाश्‍नी
1 चम्मच पिस्ता बारीक कटा हुआ
फूड कलर 2 बूंद
चीनी 3 कप
केसर चुटकी भर
घी 3 चम्मच

जलेबी बनाने की विधि
-एक बाउल में मैदा डालें.
-इसमें कस्टर्ड पाउडर, बेकिंग पाउडर, दही, विनेगर, जलेबी का कलर और पानी डालकर गाढ़ा घोल तैयार कर लें.
-इस घोल को पाइपिंग बैग में डालकर तेल में जलेबी छान लें.
-चाश्‍नी बनाने के लिए एक पैन में पानी गर्म करें और इसमें चीनी डालें.
-चाश्‍नी गाढ़ी होने तक इसे उबालें.
-फिर चाश्‍नी को गैस से उतारकर इसमें केसर मिला लें.
-इसके बाद जलेबियों को चाशनी में डालकर 2 से 3 मिनट तक डुबाए रखें.
-इसे गर्मागरम सर्व करते समय पिस्ता से गार्निश जरूर करें.

अंतरिक्ष की दुनिया में इतिहास रचेगा UAE का ये स्पेस मिशन, 2033 तक का मास्टर प्लान तैयार

यूनाइटेड अरब अमीरात यानी UAE अपने लिए अंतरिक्ष की दुनिया में पहचान बनाने में जोर-शोर से जुटा हुआ है। पिछले सप्ताह UAE ने कहा था कि वह वीनस यानी शुक्र ग्रह के बारे में जानकारी हासिल करेगा, साथ ही asteroid यानी छोटा तारा पर भी लैंड करने की कोशिश करेगा। वह इस मिशन को इस दशक के अंत तक पूरा करना चाहता है।

UAE के मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और प्रेसिडेंट ऑफ द UAE स्पेस एजेंसी सराह बिंत अल अमीरी ने कहा कि इस मिशन की मदद से लोकल और रिजनल इन्वेस्टर्स को आकर्षित करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के टैलेंटेड लोगों को भी यह आकर्षित करेगा।

UAE ने हमेशा जो काम किया वह ग्रांड किया है। यूनाइटेड अरब अमीरात ने सबसे पहले 2009 और 2013 में साउथ कोरिया के साथ मिलकर पहली बार सैटेलाइट को लॉन्च किया था। उसके बाद 2014 में इसने अपना स्पेस एजेंसी खोल लिया। शुक्र पर जाने की तैयारी को लेकर यूएई पहला देश नहीं है। इससे पहले भी कई देश ऐसा कर चुके हैं। इस प्रोजेक्ट को लेकर वहां के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन राशिद ने कहा कि अंतरिक्ष की दुनिया में हर सफल कदम युवाओं के लिए संभावनाओं का नया द्वार खोलेगा।

चीनी सेना की रातों की नींद हराम करेगी ये टनल, अब भारतीय सेना को तवांग पहुंचने में होगी और आसानी

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सेला सुरंग अरुणाचल प्रदेश में दिरांग घाटी को तवांग से जोड़ेगी। बता दें कि सुरक्षा के लिहाज से भारत के लिए यह सुरंग बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने 2019 बजट में इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2019 में बालीपारा-चारद्वार-तवांग रोड के जरिए तवांग तक हर मौसम में सड़क संपर्क की सुविधा के लिए सेला टनल प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी थी। 14 अक्टूबर 2021 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विस्फोट के जरिए मुख्य ट्यूब का रास्ता खोलने के लिए बटन दबाया है।

1.5 किलोमीटर लंबी और 13,700 फीट की ऊंचाई पर बन रही सुरंग अपने आखिरी चरण में पहुंच चुकी है। 2022 तक इस इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लिए जाने की उम्मीद है। इस सुरंग को नए ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड का इस्तेमाल करके बनाया जा रहा है।

हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिक लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल को पार कर भारतीय इलाके में घुस आए थे जहां भारतीय सैनिकों के साथ उनकी झड़प हुई थी। चीन और भारत के बीच डेढ़ साल के अधिक से संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं। इस टनल के बनने से तवांग सेक्टर में सेना की आवाजाही आसान हो जाएगी।

उत्तराखंड: 5 नवंबर को प्रात: 11:45 मिनट पर बंद होंगे विश्व प्रसिद्ध गंगोत्रीधाम के कपाट

विश्व प्रसिद्ध गंगोत्रीधाम के कपाट बंद होने का शुभ मुहूर्त तय हो गया है। गंगोत्री धाम के कपाट 5 नवंबर को प्रात: 11:45 मिनट पर बंद होंगे। कपाट बंद होने के बाद देश-विदेश के श्रद्धालु मां गंगा के दर्शन उनके शीतकालीन प्रवास मुखीमठ (मुखवा) में कर सकेंगे।

गंगोत्री धाम के कपाट बंद करने का शुभ मुहूर्त विजयदशमी के अवसर पर 15 अक्टूबर शुक्रवार को तीर्थ पुरोहितों ने निकाला। गंगोत्री धाम के कपाट 05 नवंबर को दोपहर 12अन्नकूठ पर्व पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ बंद कर दिए जायेंगे। इस दिन वेद मंत्रों के साथ मां की मूर्ति का महाभिषेक होता है। उसके बाद विधिवत हवन पूजा-अर्चना के साथ कपाट बंद कर दिए जाएंगे।

विधिविधान से पूजा अर्चना के बाद गंगा की उत्सव डोली 11:51 पर गंगोत्री धाम से मुखवा के लिए प्रस्थान करेगी।कहा कि डोली रात्रि निवास चंडेश्वरी देवी मंदिर (माकेंडेय मंदिर) में निवास करेंगे। जहां से 6 नवंबर सुबह प्ररस्थान कर डोली मुखवा गांव पहुंचेगी।

सनी लियोनी ने बेटी निशा के जन्मदिन पर शेयर की ये क्यूट फैमिली फोटो, आप भी हो जाएंगे इमोशनल

सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह फैन्स से हर खास बात शेयर करती रहती हैं। सनी लियोनी की बेटी निशा कौर वेबर 6 साल की हो गई हैं बेटी के जन्मदिन पर सनी, उनके पति डेनियल वेबर और तीनों बच्चे नजर आ रहे हैं।

तस्वीरों के साथ सनी ने इमोशनल पोस्ट लिखा- ‘मेरी खास बच्ची निशा वेबर को जन्मदिन की बधाई। तुम आज 6 साल की हो गई हो और मुझे इस पर यकीन नहीं हो रहा है। इतनी बड़ी लड़की। तुम्हारे पापा और मैं तुमसे बहुत प्यार करते हैं। हमारी जिंदगी में उजाला लाने वाली। लव यू बेबी गर्ल।‘

सनी लियोनी जल्दी ही अमेजॉन प्राइम वीडियो के ‘वन माइक स्टैंड’ सीजन 2 में नजर आने वाली हैं। सीजन 1 की सफलता के बाद ‘वन माइक स्टैंड’ दूसरे सीजन के साथ दोगुना मजा, हंसी और बड़े नाम वाली हस्तियों के साथ लौटा है।

दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान जब शूट पर अक्स्मित होने लगा था नेहा धूपिया को लेबर पेन, एक्ट्रेस ने शेयर किया एक्सपीरियंस

नेहा धूपिया ने कुछ दिनों पहले ही दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। बेटी मेहर के बाद वह बेटे की मां बनी हैं। नेहा अपनी दोनों प्रेग्नेंसीज के दौरान ऐक्टिव रहीं। पहली प्रेग्नेंसी के वक्त तो उन्होंने लोगों को कई महीनों तक पता नहीं लगने दिया था कि वह प्रेग्नेंट हैं।

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें काम के बीच लेबर पेन शुरू हो गया था। नेहा धूपिया सनक फिल्म में प्रेग्नेंट पुलिस अफसर के रोल में हैं।

नेहा ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के अनुभव के बारे में बताया। News18 की रिपोर्ट के मुताबिक, नेहा बताती हैं, मैंने इस बारे में किसी को नहीं बताया लेकिन मुझे लेबर पेन और कॉन्ट्रैक्शंस हो रहे थे और मैं काम कर रही थी। मैं कॉन्ट्रैक्शंस के बीच में थी और शूटिंग कर कर रही थी।

अपने छोटे भाई को देखकर उनकी बेटी मेहर का क्या रिऐक्शन रहता है? इस पर नेहा ने जवाब दिया, मेहर बहुत एक्साइटेड है। पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान नेहा और उनके पति अंगद उन्हें भाई या बहन के लिए तैयार करते रहे।

‘होम ब्रेकर’ और ‘स्टेप मॉम’ जैसे टैग का इन एक्ट्रेस को करना पड़ता हैं सामना, क्या जानते हैं आप ?

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने शादीशुदा व्यक्ति को दिल दिया और फिर उन्हीं से शादी भी रचाई। इतना ही नहीं, इन अभिनेत्रियों के इस कदम के बाद उन्हें सौतेली मां का टैग भी मिला।

बॉलीवुड इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने साल 1980 में धर्मेंद्र से शादी रचाई थी। उस समय धर्मेंद्र पहले से प्रकाश कौर के साथ शादीशुदा जिंदगी बिता रहे थे और वह चार बच्चों के पिता भी थे।धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल और हेमा मालिनी के बीच महज 9 साल का अंतर है।

करीना कपूर ने अपने से 11 साल बड़े अभिनेता सैफ अली खान से साल 2012 में शादी रचाई है। करीना सैफ के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान की सौतेली मां हैं।  करीना सारा और इब्राहिम के साथ खूबसूरत रिश्ता साझा करती हैं। करीना सारा से 15 साल बड़ी हैं। इसी वजह से वह सारा के साथ सौतेली मां की तरह नहीं बल्कि दोस्त की तरह रिश्ता साझा करती हैं।

बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार अभिनेत्री श्रीदेवी ने दो बच्चों के पिता बोनी कपूर से शादी रचाई थी। जब श्रीदेवी ने बोनी कपूर का हाथ थामा था, तब उन्हें ‘होम ब्रेकर’ और ‘स्टेप मॉम’ जैसे टैग दिए गए थे। क्योंकि बोनी ने अपनी पहली पत्नी मोना कपूर को तलाक देकर श्रीदेवी संग सात फेरे लिए थे।

जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं अंकिता लोखंडे, शेयर की मेहँदी-हल्दी के फंक्शन की पहली तस्वीर

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में हैं। खबरों के मुताबिक जल्द ही वह शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। ऐसे में इस समय उनकी नयी तस्वीरें सामने आईं हैं। सोशल मीडिया पर उनकी और उनके बॉयफ्रेंड विक्की जैन की शादी की खबरें छाई हुई हैं और अब इन सभी के बीच अदाकारा ने हिंट दे दिया है।

इस समय अंकिता का ये वीडियो खूब देखा जा रहा है और फैंस को पूरा यकीन हो गया है कि अदाकारा शादी के बंधन में बंधने जा रहीं हैं। इस वीडियो में अंकिता लोखंडे येलो कलर की साड़ी पहने, बालों में गजरा लगाए खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।  वीडियो में एक्ट्रेस काफी खुश दिख रही हैं और झूम-झूम कर दोस्तों के संग डांस करती नजर आ रही हैं।

अब इस वीडियो को देख फैंस को लग रहा है कि अंकिता लोखंडे सच में शादी की तैयारियों में है। वैसे हम आपको बता दें कि ये वीडियो अंकिता की असली शादी की नहीं बल्कि ऑनस्क्रीन शादी का है जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अंकिता को देख कई फैंस जश्न मना रहे हैं।