Friday , January 10 2025

News Group

Bigg Boss OTT की विनर दिव्या अग्रवाल ने बॉयफ्रेंड वरुण सूद संग शादी के फैसले पर कहा ये…

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) के पहले सीजन को जीत कर दिव्या अग्रवाल ने इतिहास रच दिया. वैसे तो बिग बॉस को देखना हर कोई बेहद पसंद करता है लेकिन बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन भी सुपरहिट साबित हुआ था. बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट को हम 24 घंटे लाइव देख सकते थे, ये बहुत ही शानदार शो था.

दिव्या अग्रवाल ही बिग बॉस ओटीटी के घर में ऐसी कंटेस्टेंट थीं, जो बिना कनेक्शन के आगे बढ़ीं. हालांकि दिव्या का रियल लाइफ कनेक्शन बहुत ही ज्यादा मजबूत है. बिग बॉस ओटीटी में देखने को मिला था जब वरुण सूद शो में दिव्या से मिलने आए थे वो इमोशनल हो गई थीं. दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद (Varun Sood) की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं.

दिव्या ने कहा मैं इस सवाल का जवाब देने से बिलकुल नहीं भाग रही. ओटीटी विनर ने कहा कि हम जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे एक बाद दोनों अपनी लाइफ को प्लान कर लें. ये एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है जिसके बारे में हमें परिवार और करियर को ध्यान में रखते हुए फैसला लेना होगा

महिला की इज्ज़त लूट दरिंदे ने बनाया वीडियो व जबरन धर्म बदलने का दबाव डाला फिर किया ये…

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में एक व्यक्ति ने महिला के साथ कथित तौर पर रेप कर घटना का वीडियो बनाया और फिर उस पर धर्म बदलने का दबाव भी बनाया.  आरोपी वसीम उर्फ आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ न्यू मंडी थाने में मामला दर्ज किया गया है.

आरोपी ने पहले महिला के साथ प्रेम संबंध बनाए और फिर उसके साथ कई बार रेप किया. उसने घटना का वीडियो भी बनाया. वह महिला पर धर्म बदलने का दबाव बना रहा था और उसने पीड़िता का वीडियो ऑनलाइन पोस्ट करने की धमकी भी थी.

उसे आरोपी किस धर्म से नाता रखता है, इसकी जानकारी नहीं थी क्योंकि उसने अपना नाम आकाश बताया था जबकि उसका असली नाम वसीम है.

इस मामले में दोषी की मां को पीड़िता का अपहरण करने के लिए तीन साल की सजा सुनाई गई है. विशेष पॉक्सो अदालत की न्यायाधीश आरती फौजदार ने इरशाद पर 16 हजार रुपये और उसकी मां मोमिना पर तीन हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया.

Bio Bubble के बीच कुछ ऐसे होता हैं खेलों का आयोजन, विराट कोहली ने बयां किया क्रिकेटर्स का दर्द

कोरोना के आने के बाद से खेल जगत पर काफी असर हुआ है. बायो बबल  के बीच खेलों का आयोजन तो किया जा रहा है लेकिन यह बायो बबल खिलाड़ियों के लिए बड़ी चुनौती बन जाता है. एक लंबा समय कमरे में बंद रहकर बिताना और क्वारंटीन के बाद भी कुछ ही सीमित जगहों में रहना, इतनी बंदिश खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थय पर काफी असर डालती है.

विराट कोहली इन दिनों यूएई में ही है. उनकी टीम आरसीबी आईपीएल के प्लेऑफ के एलिमिनेटर में हार कर बाहर हो गई थी. टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स ने मात दी थी. आईपीएल से बाहर होने के कोहली फिलहाल यूएई में ही है. कुछ दिन बाद टीम इंडिया उनकी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप में उतरेगी. आईपीएल के बायो बबल से निकलकर खिलाड़ी अब टी20 वर्ल्ड कप के बायो में जाएंगे.

विराट कोहली ने एक फोटोशूट की तस्वीर शेयर करके अपनी हालत बयान करने की कोशिश की. तस्वीर में कोहली एक कुर्सी पर बैठे हुए हैं और रस्सी से बंधे हुए हैं. उनकी जीभ बाहर निकली हुई है. कोहली ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘बबल्स में खेलने पर ऐसा महसूस होता है.’ .  सभी खिलाड़ी एक स्तर पर मानसिक रूप से मजबूत होंगे. कई बार आप बायो सिक्योर बबल से पूरी तरह ऊब जाते हैं और ऐसे में आप थोड़े बदलाव की उम्मीद करते हैं.’

AIIMS दिल्ली में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की हालत अब स्थिर, डॉक्टर ने दी जानकारी

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह अभी भी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली में भर्ती हैं. बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एडमिट कराया गया था. एम्स दिल्ली के एक अधिकारी ने बताया है कि मनमोहन सिंह की हालत अब स्थिर है और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया गुरुवार सुबह एम्स गए थे और मनमोहन सिंह के स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना था. स्वास्थ्य मंत्री कुछ समय मनमोहन सिंह के साथ रहे और उनके स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली. वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी गुरुवार को उनसे मिलने एम्स पहुंचे थे.

डॉक्टर मनमोहन सिंह बीते अप्रैल में कोरोना संक्रमित भी हो गए थे. इसके बाद उन्हें एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर मनमोहन सिंह संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के दौरान दो बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं.

क्वार्टर फाइनल में जापान से हारने के बाद उबेर कप से बाहर हुई भारतीय महिला बैडमिंटन टीम

भारतीय महिला बैडमिंटन टीम उबेर कप से बाहर हो गयी. उसे क्वार्टर फाइनल में जापान ने शिकस्त दी. जबकि पुरूष टीम ने थॉमस कप में अपना ग्रुप चरण का अभियान चीन से हारकर समाप्त किया.

पहले ही क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर चुकी भारतीय पुरूष टीम अंतिम ग्रुप मैच में मजबूत चीन से 1-4 से पराजित हो गई और ग्रुप में दूसरे स्थान पर रही, जिससे शुक्रवार को अंतिम आठ में उसका सामना डेनमार्क से होगा.

समीर वर्मा ने तीसरे मैच में लु गुआंग जू के खिलाफ पूरी कोशिश की. लेकिन वह अंत में एक घंटे 23 मिनट तक चले एकल मैच में 21-14 9-21 22-24 से हार गये, जिससे भारत 1-2 से पिछड़ गया. एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला की युगल जोड़ी भी लियू चेंग और वांग यि ल्यू के खिलाफ 52 मिनट तक चुनौती पेश करने के बाद 24-26 19-21 से हार गयी.

अंत में किरण जार्ज को लि शि फेंग से 43 मिनट तक चले एकल मैच में 15-21 17-21 से शिकस्त मिली ग्रुप मैच में यह भारत की पहली हार थी. भारतीय पुरूष टीम ने नीदरलैंड और ताहिती पर 5-0 से जीत दर्ज कर 2010 के बाद पहली बार थॉमस कप क्वार्टरफाइनल के लिये क्वालीफाई किया था.

आईपीएल 2021: ट्रॉफी के लिए आज आपस में भिड़ेंगे चेन्नई-कोलकाता, देखिए आंकड़ों में कौन किस पर होगा भारी

आईपीएल का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को सीएसके केकेआर के बीच होगा. शाम 7:30 बजे शुरू यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो में से दो में जीत हासिल की है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स नौ बार फाइनल में पहुंची है, उनमें से वह तीन बार जीतने में सफल हुई है. आंकड़ों की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक कुल 26 बार एक-दूसरे का सामना किया है. जिनमें चेन्नई की टीम केकेआर पर हावी रही है.

अबू धाबी में इस साल चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में सीएसके 2 विकेट से यह मैच जीता था. इससे पहले इसी साल मुंबई में चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में सीएसके ने 18 रन से मैच जीता था. साल 2020 में दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में केकेआर ने चेन्नई से 10 रन से मैच जीता था. जबकि उसी साल दुबई में खेले गए मैच में सीएसके ने केकेआर को छह विकेट से मैच हराया था.

वहीं केकेआर को पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बार जबकि बाद में बल्लेबाजी करते हुए 8 बार जीत मिली है. व्यक्तिगत स्कोर की बात करें तो सुरैश रैना ने नाबाद 109 रन सबसे उच्चतम स्कोर है जबकि केकेआर की ओर से मानवेंद्र बिसला का 92 रन का स्कोर है. वहीं सीएसके की ओर से बेस्ट बॉलिंग की उपाधि पवन नेगी के नाम पर है.

वरिष्ठ रेजिडेंट के रिक्त पदों पर निकली नौकरी, ऐसे करें अप्लाई

कर्मचारी राज्य बीमा निगम मानेसर ने विशेषज्ञ और वरिष्ठ रेजिडेंट के रिक्त पदों को भरने के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया हैं।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम- विशेषज्ञ और वरिष्ठ रेजिडेंट

कुल पद – 12

साक्षात्कार – 21 – 10 -2021

स्थान- मानेसर

पद का नाम

पद संख्या

योग्यता

आयु सीमा

वेतन

फुल टाइम विशेषज्ञ

8

स्नातकोत्तर डिग्री

70 वर्ष

100000

वरिष्ठ रेजिडेंट

4

एम.बी.बी.एस, एम.डी

45 वर्ष

86000

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार 14-10-2021 साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों की तिथि के अनुसार साक्षात्कार के समय उनके साथ प्रमाणित और मूल दस्तावेज साथ लाने है।

UGC Recruitment: 80 हजार तक मिलेगी सैलरी, इन पदों पर घर बैठे करें अप्लाई

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC ) ने अनुबंध के आधार पर सलाहकार की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. UGC सलाहकार के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2021 है.

अधिसूचना के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों को 70,000 से 80,000 प्रति माह वेतन मिल सकता है. इस पद पर भर्ती के के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 साल रखी गई है. इस पद पर नियुक्ति एक विधिवत गठित चयन समिति की सिफारिश पर की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugc.ac.in/jobs के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

अधिसूचना के अनुसार, प्रोबेशन पीरियड छह महीने होगा जो कि पर्फोरमेंस रिव्यू के आधार पर आगे बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा यूजीसी बिना कोई कारण बताए किसी भी समय टर्मिनेट भी कर सकता है.

वहीं कोविड-19 के मद्देनजर असिस्‍टेंट प्रोफेसरों की सीधी भर्ती के लिए अनिवार्य योग्यता के रूप में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने एक जुलाई 2021 से एक जुलाई 2023 तक होने वाली भर्तियों के लिए पीएचडी की अनिवार्यता पर रोक लगा दी है.

यूजीसी ने इस फैसले के संबंध में सभी उच्च शिक्षा संस्थानों को नोटिस भी जारी कर दिया है. उम्मीदवारों को राहत इसलिए दी गई है जिससे यूनिवर्सिटी में खाली पड़े शिक्षकों के पद पर भर्ती की जा सके.

फेस्टिव सेल के दौरान Realme अपने इस 5जी स्मार्टफोन की खरीद पर दे रहा हैं बंपर छूट

स्मार्टफोन कंपनी रियलमी (Realme) के लिए यह फेस्टिव सीजन काफी लकी साबित हुआ है. फेस्टिव सेल के दौरान कंपनी ने कई नए सेल्स रिकॉर्ड बनाए हैं. रियलमी ने गुरुवार को कहा कि उसने 2 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2021 के बीच ‘Realme Festive Days’ के दौरान सभी चैनलों पर 3,500 करोड़ रुपये की बिक्री की है.

कंपनी का दावा है कि उसने सभी चैनलों पर फेस्टिव सेल के पहले 3 दिनों में 1 मिलियन (1 मिलियन) से अधिक स्मार्टफोन बेचे हैं, जिसमें रियलमी जीटी मास्टर एडिशन 5जी  की 1,70,000 से अधिक यूनिट्स शामिल हैं.

रियलमी इंडिया, यूरोप और लैटिन अमेरिका और रियलमी के CEO माधव शेठ (Madhav Seth) ने कहा, ‘हम अपने ग्राहकों को हमारे प्रोडक्ट्स को चुनते हुए देखकर बेहद खुश हैं. रियलमी एंट्री से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक, हम फीचर-पैक, हाई ऑन स्टाइल और परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड स्मार्टफोन्स का विकल्प सबसे ज्यादा ऑफर करते हैं.’

कोरोना महामारी के बीच आज ऐसे होगा देश में दशहरे का आयोजन, अयोध्या में शाम साढ़े पांच होगा रावण दहन

देशभर में दशहरे की खूब रौनक है। इस साल 15 अक्टूबर को दशहरे का त्योहार मनाया जा रहा है. कोरोना महामारी के बीच मनाए जा रहे दशहरे के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. दिल्ली, लखनऊ, कानपुर समेत कई शहरों में देशभर में विजयादशमी और दशहरे की धूम है।

देश की राजधानी दिल्ली में रावण दहन का कार्यक्रम शाम छह बजे रखा गया है, जबकि लखनऊ में यह समय रात आठ बजे है. वहीं, कानपुर में नौ बजे का समय तय किया गया है। वहीं, मुंबई में इस बार कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं आयोजित किया जाएगा।  अहमदाबाद में भी सार्वजनिक स्थल पर रावण दहन करने की अनुमति नहीं है।

बिहार की राजधानी पटना में कालिदास रंगालय में रावण वध का समय शाम 4: 30 से 5:30 के बीच रखा गया है। रावण की ऊंचाई इस बार 15 फीट ही है। यह पहले 50 फीट से ऊंचा होता था,

दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर लंका पर विजय हासिल की थी, इसलिए भी इस पर्व को विजयादशमी कहा जाता है। । मां भगवती की विजया स्वरूप होने पर भी इसे विजयादशमी कहा जाता है। हिन्दुओं का यह प्रमुख त्योहार असत्य पर सत्य की जीत और बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में भी मनाया जाता है।