Thursday , January 9 2025

News Group

जानिए आखिर कौन हैं 107 साल के भुलई भाई जिनसे पहली मुलाकत में Rajnath Singh हुए भावुक

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सबसे बुज़ुर्ग कार्यकर्ताओं में एक 107 साल के श्री नारायण उर्फ़ भुलई भाई (Bhulai Bhai) से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने मुलाकात की. भुलई भाई की खुशी का आलम ये कि वो बार बार कहते रहे कि ये कृष्ण सुदामा की मुलाकात है और उन्हें इस मुलाकात से ही सब कुछ मिल गया है.

राजनाथ सिंह से मिलने के बाद भुलई भाई ने बताया कि 1952 में विजयादशमी के दिन जब डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के साथ जनसंघ की स्थापना हुई तभी से वे संगठन से जुड़े थे.

1977 में 26 साल की आयु में पहली बार विधायक बने राजनाथ सिंह को सदन में भुलई भाई का साथ मिला था. तब भुलई भाई दूसरी बार विधायक बन कर सदन में पहुंचे थे. भुलई भाई जनसंघ के दीपक चुनाव चिन्ह पर 1974 और 1977 में कुशीनगर जिले के नौरंगिया विधानसभा से दो बार विधायक रहे.

जनसंघ से चुनाव लड़ने के बाद जब साल 1980 में भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ तो वह बीजेपी में आ गए. सक्रिय राजनीति में उतरने से पहले वह आरएसएस से जुड़े थे और देवरिया जिले के प्रचारक भी थे.

संयुक्त किसान मोर्चा के मुख्य मंच के पीछे बेर्रीकेड्स पर लटकी मिली लाश, किसानो में मची सनसनी

 सोनीपत स्थित कुंडली इलाके में संयुक्त किसान मोर्चा के मुख्य मंच के पीछे पुलिस बेर्रीकेड्स पर लटका एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की हत्या करने के बाद शव को लटकाया गया था। जिसका एक हाथ भी कटा हुआ था।

कुंडली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोनीपत सेंटर अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है।आरोप आंदोलन में शामिल निहंगों पर लगा है, जिसके बारे में पुलिस सूत्रों का कहना है कि जांच के बाद हो साफ हो पायेगा की हत्या किसने की,किस कारण से की और मृतक कौन था।

वारदात के सामने आने के बाद इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए। सोनीपत पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फ़ोर्स को भी तैनात कर दिया गया ह। पुलिस किसान मोर्चा के नेताओं से भी मीटिंग करके मामले की सच्चाई को जानने की कोशिश कर रही है।

दाहिना हाथ बाजू से काटकर शव के साथ ही बांधा गया है। व्यक्ति के दोनों हाथों को बैरिकेड से रस्सी से बांधकर लटकाया गया है। उसके पैरों और शरीर के दूसरे हिस्से पर किसी बड़े धारदार हथियार से वार कर रखे थे। म्रतक का पैर भी लटका हुआ था,जिससे पुलिस को लग रहा है कि उसका पैर भी तोड़ दिया है।

बड़ी खबर: विजयदशमी पर टला बड़ा रेल हादसा ! यहाँ पटरी से उतरे मालगाड़ी के आधा दर्जन डिब्बे

कानपुर देहात के रूरा अंबियापुर स्टेशन के बीच मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारियों ने तत्काल दिल्ली हावड़ा रूट ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया. इस हादसे में ट्रेन व पटरिया क्षतिग्रस्त हो गई हैं जिसके चलते डीएफसी लाइन भी प्रभावित हो गयी है.

हादसे की जानकारी मिलते ही कानपुर नगर से विभागीय टीम ने मौके पर तत्काल पहुंचकर हादसे की जानकारी ली और इस पूरे मामले में जांच प्रक्रिया शुरू कर राहत कार्य शुरू कर दिया है.

दिल्ली आगरा रोड पूरी तरीके से प्रभावित हो गया है. घटनास्थल पर हादसे की जानकारी पर डीआरएम रेलवे मौके पर पहुंच गए हैं और उन्होंने रेलवे रूट पर क्षतिग्रस्त हुए इस मालगाड़ी को राहत कार्य के लिए टीमें लगाकर राहत कार्य शुरू कर दिया है.

आखिर यह हादसा कैसे हुआ है. इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल जांच से पहले राहत कार्य तेजी से शुरू किया जा रहा है ताकि इस रूट को सही करके दोबारा से चालू किया जा सके.  हादसे से क्षेत्र के लोगों में काफी दहशत फैल गई क्योंकि हादसा इतना भयावह था कि आसपास के रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल फैल गया.

बीजेपी के ‘गुमशुदा की तलाश’ पोस्टर पर समाजवादी पार्टी ने ली चुटकी कहा-“महाराज जी कहां हो लापता ?”

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले साल होने वाले हैं. अभी चुनाव होने में कुछ महीने हैं. लेकिन, सियासी जंग जारी हो गई है. सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे की खूब खबर ली जा रही है.

इसी बीच बीजेपी के सपा मुखिया अखिलेश यादव पर किए गए हमले का समाजवादी पार्टी ने भी जवाब दिया है. सपा नेता ने पूछ लिया है महाराज जी (सीएम योगी आदित्यनाथ) कहां गायब हो गए हैं?सपा के मीडिया कंसल्टेंट आशीष यादव ने बीजेपी के पोस्टर पर जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से सवाल किए.

आशीष यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ को गुमशुदा बता दिया. उनके ट्वीट में लिखा गया है- सीएम योगी आदित्यनाथ गुमशुदा हो गए हैं. काम के नाम पर सपा के कामों का फीता काटना और नाम बदलना रह गया है. मुख्यमंत्री ने अपने दायित्वों को नकार दिया है. ”

बताते चलें अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर सियासी सरगर्मी अभी से ही बढ़ गई है. अमूमन सभी पार्टियां पोस्टर जारी करके अपनी सफलता बता रही हैं तो विपक्षियों पर हमले भी कर रही हैं.

मिशन यूपी 2022: तो इस बड़ी शर्त के साथ BJP से गठबंधन करेंगे ओम प्रकाश राजभर

उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सियासी रंग भी उसी तरह से बदल रहे हैं. बीते काफी समय से बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर एक बार फिर से बीजेपी के साथ जाने को तैयार हैं.

भागीदारी संकल्प मोर्चा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लेकर हम बीजेपी के पास गए थे लेकिन BJP ने हमारी बात नहीं मानी, अब BJP ये बात मान ले तो हम उसके भी साथ जा सकते हैं.

उन्होंने का था कि वो 2017 में भारतीय जनता पार्टी के साथ थे, आज नहीं हैं. आज भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है और 403 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.

भागीदारी मोर्चा में सीटों के बंटवारे पर राजभर ने कहा कि पहले साथियों को संतुष्ट करेंगे. भागीदारी संकल्प मोर्चा में सीटों का झगड़ा नहीं है. सबको बोल दिया है कि अगर एक सीट भी मिली तो रहेंगे. सपा, बसपा, कांग्रेस चाहे तो गठबंधन हो सकता. ऐसे में मोर्चे में जो सीटें मिलेंगी उसी में बांटना होगा.

भारतीय बाज़ार में जल्द लांच होगा Honda का इलेक्ट्रिक स्कूटर, 99,999 रुपये होगी कीमत

भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में लगातार वाहन निर्माता कंपनियां एंट्री कर रही है, इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए खबर है, कि Honda2Wheelers भारतीय बाजार के लिए एक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर काम कर रही है।

होंडा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों का कहना है कि कंपनी ने ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया में BENLY e इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग शुरू कर दी है।

Honda Motor द्वारा विकसित Benly e स्कूटर का टोक्यो मोटर शो 2019 में पेश किया गया था। हालाँकि, हम अभी तक कंफर्म नहीं कर सकते हैं कि क्या यही वास्तव में कंपनी का पहला ई स्कूटर बन जाएगा।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने पहले 24 घंटों के भीतर रिकॉर्ड तोड़ 100,000 बुकिंग्स हासिल की हैं। जिससे यह दुनिया में सबसे ज्यादा बुकिंग हासिल करने वाला प्री-बुक्ड स्कूटर बन गया है। ओला इलेक्ट्रिक ने 15 जुलाई की शाम को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग शुरू की थी।

यहाँ देखिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष राशि:- नोकरी एवम रोजगार मिलने का योग हैं. देश विदेश की यात्रा का योग बन रहा है. समय अनुकूल चल रहा है. अपने समय का सदुपयोग करना ही श्रेष्ठकर रहेगा. लाभ मिलेगा. ऋण से मुक्ति मिलेगा. लाभकारी योजनाएं बनेंगी. शत्रु शांत रहेंगे. व्यापार, निवेश, नौकरी लाभकारी रहेंगे.
वृषभ:- समस्त समस्याओ का समाधान होगा. लाभ का योग बन रहा है. संतान सुख प्राप्त का योग बन रहा है. संतान की चिंता समाप्त होगी. धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी. निवेश, व्यापार-नौकरी लाभ देंगे. यात्रा मंगलकारी रहेगी. शत्रु शांत रहेंगे.
मिथुन राशि:- वाद-विबाद से वचना ही लाभप्रद रहेगा. यात्रा एवम मित्रो से लाभ प्राप्त होगा. राजनीतिग्यो के लिए श्रेष्ठ समय चल रहा है. पदोन्नति का योग तथा नये व्यापर से लाभ मिलेगा शुभ घटनाओं के होने का प्रबल योग है. आर्थिक निवेश सोच-समझकर करें. शुभ समाचार मिलेंगे.
कर्क राशि:- सद्बुद्धि एवम आध्यत्म में रूचि बढ़ेगी. राजनैतिक लाभ मिलेगा. दूर देश की यात्रा होगी. कार्य के विस्तार की योजना बनेगी. शत्रु चिंतित करेंगे. संपत्ति से लाभ होगा. निवेश तथा नौकरी के अनुकूल परिणाम होंगे. यात्रा हो सकती है.
सिंह:- आलस्य का परित्याग श्रेयस्कर रहेगा।मनोबल बढ़ेगा. कार्य में मन लगाना श्रेयस्कर रहेगा. पराक्रम से लाभ तथा सम्मान बढ़ेगा. परीक्षा में सफलता मिलेगी. आवेश में कोई कार्य नहीं करें. गुस्सा पर नियंत्रण रखें. पिता से वाद विवाद न करे.
कन्या राशि:- सलाह एवम मशविरा से लाभ मिलने का योग है. बुद्धि के कार्य लाभ देंगे. निवेश, नौकरी में लाभ होगा. यात्रा मंगलकारी होगी. जोखिम न उठाएं. शत्रु शांत रहेंगे. लाभदायक समाचार मिलेंगे.
तुला राशि:- मान सम्मान में वृद्धि व्यापार में वृद्धि का योग है. उत्तम समय है, लाभ प्राप्त करने का. यात्रा से लाभ होगा. नये रोजगार से लाभ मिलेगा. आर्थिक लाभ होगा. पदोन्नति का योग है.
वृश्चिक:- पराक्रम से लाभ एवम मान प्रतिष्ठा में वृद्धि का योग है. व्यापार में लाभकारी सौदे होंगे. विद्यार्थी के सफलता का समय चल रहा है. धन ‍अर्जित करेंगे. यात्रा हो सकती है. स्थायी संपत्ति के मामलो से लाभ मिलने का योग है.
सावधानी: अति विश्वास करना नुकसानदेह हो सकता है
धनु राशि:- व्यापार निवेश में जोखिम उठाने से लाभ बढ़ेगा. नौकरी आदि में प्रमोशन मिल सकता है। विरोधी परास्त होंगे. कार्य में मित्रों की मदद से सफलता मिलने का योग है. शुभ कार्य एवम संतान लाभ का योग बन रहा है.
सावधनी: नये कार्य करने से बचे
मकर राशि:- देश विदेश की यात्रा का योग है. मान सम्मान में वृद्धि होने का योग है।शुभ कार्य होंगे. यात्रा से लाभ तथा व्यापार में निवेश से लाभ प्रापर होंगे. सरकारी नौकरी तथा साक्षात्कार में बुलावा आ सकता है. शुभ समय है. वाणी पर संयम आवश्यक है.
कुंभ राशि:- आर्थिक स्थिति सुद्रढ़ होगा. मनोबल बढ़ेगा. विरोधियो से कष्ट मिल सकता है. शुभ घटनाये घटित हो सकता है. प्रतिष्ठा में वृद्धि होगा. रोग एवम शत्रु से परास्त होंगे. अपनी गोपनीयता बरते
मीन राशि:- रुका हुआ कार्य सम्पन्न होगा. योजनाएं लाभ देंगी. बहुत दिनों से चिर प्रतीक्षित रुका हुआ धन वापस आएगा. निवेश लाभकारी रहेगा. भागदौड़ बनी रहेगी बाधाओं के साथ कार्यो में सफलता मिलेगी.

उत्तराखंड की राजनीती में एक बार फिर होगा फेरबदल, यशपाल आर्य की जगह कैबिनेट में शामिल होगा नया दलित चेहरा

पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल में रिक्त हुए पद पर किसी दूसरे दलित चेहरे को ही मौका दिया जा सकता है। इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं। पार्टी के कुछ दलित विधायकों ने तो दावेदारी भी पेश कर दी है। सीएम अगर यह सीट भरते हैं तो पूर्व कैबिनेट मंत्री खजान दास के साथ विधायक चंदनराम दास और सुरेश राठौर की दावेदारी सबसे प्रबल बताई जा रही है।

ऐसे में सरकार यह खाली सीट भरेगी या नहीं, इसे लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेता मंत्रिमंडल में रिक्त पद को भरने के पक्ष में हैं। सूत्रों का कहना है कि भाजपा आरक्षित कोटे से मंत्री बनाने के पक्ष में है, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में दलित वर्ग को इसे भुनाया जा सके।

रिक्त मंत्री पद पर काऊ की दावेदारी पुख्ता मानकर चल रहे हैं। दरअसल, यशपाल के साथ काऊ के भी कांग्रेस में जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं,पर जब आर्य कांग्रेस में शामिल हुए, उस वक्त काऊ भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के साथ नजर आए। माना जा रहा है कि हाईकमान से उन्हें कोई बड़ा भरोसा दिया है। इस बीच, काऊ समर्थक यह मानकर चल रहे हैं कि यशपाल को कांग्रेस छोड़ने के एवज में मंत्री पद दिया गया था।

एक बार फिर अनुष्का शर्मा ने फैंस को दिखाई बेटी वामिका की झलक कहा -“तुम्हें देवी की शक्ति…”

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका की एक झलक पाने के लिए फैंस हरदम बेताब रहते हैं। ऐसे में अष्टमी के शुभ दिन उन्होंने अपनी बेटी वामिका की एक फोटो पोस्ट की जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।

वामिका ने पिंक रंग की फ्रॉक पहन रखी है। लेकिन एक बार फिर ऐसा ही हुआ जब अनुष्का ने अपनी बेटी का चेहरा किसी को नहीं दिखाया है और ये नन्ही वामिका की तस्वीर पीछे से ली गई है।

अनुष्का शर्मा ने बेटी वामिका के साथ जो तस्वीर शेयर की है, इसमें दोनों मां-बेटी साथ में मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं। अनुष्का बेटी वामिका के साथ खेलती हुई हंस रही हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मुझे हर दिन साहसी और अधिक साहसी बनाना। नन्ही वामिका ईश्कर करे कि तुम्हें देवी की शक्ति अपने अंदर मिले। हैप्पी अष्टमी।

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा आखिरी बार साल 2018 में ‘ज़ीरो’ में नजर आई थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ और नेटफ्लिक्स फिल्म ‘बुलबुल’ को प्रोड्यूस की थी।

बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के पंडालों में हुई तोड़फोड़ से गर्म हुए भारत के सियासी गलियारे, हुआ ये…

बांग्लादेश में कई दुर्गा पूजा के पंडालों में तोड़फोड़ होने के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति गरमा गई है।पश्चिम बंगाल की सतारूढ़ पार्टी टीएमसी के बाद अब पश्चिम बंगाल बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले का मुद्दा उठाया है और पीएम से हस्तक्षेप करने की मांग की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकतर हमले कमिला जिले में हुए हैं।

टीएमसी के नेता और प्रवक्ता कुणाल घोष ने इस मामले में बांग्लादेश की सरकार से कार्रवाई करने और केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है। हाल के दिनों में बांग्लादेश में कट्टरपंथी ताकतों का प्रभाव बढ़ता दिख रहा है. इसके पहले भी कुछ दिन पहले हिंदू मंदिरों और मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ की गई थी।

शुभेंदु अधिकारी ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा है,” मैं आपका ध्यान बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान पूजा पंडालों में मूर्तियों के साथ हुई तोड़फोड़ की ओर दिलाना चाहता हूं। कट्टरपंथी ताकतें बांग्लादेश में सनातनी समुदाय पर हमला करने को लेकर अभ्यस्त हो गई हैं। दुर्गा पूजा के दौरान जब जुलूस निकल रहा था तो कंट्टरपंथी ताकतों ने दुर्गा पूजा पंडाल और मूर्तियों को तोड़ डाला है। वर्तमान में बांग्लादेश में रहने वाले सनातनी लोगों की स्थिति बहुत ही दयनीय है।