Thursday , January 9 2025

News Group

आज शेयर बाज़ार में देखने को मिला बुल्स का दबादबा, सेंसेक्स और निफ्टी में दिखा बड़ा बदलाव

शेयर बाजार में गुरुवार को बुल्स का दबादबा हावी दिखा. सेंसेक्स और निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है. सेसेंक्स पहली बार 61,000 के पार निकलने में कामयाब रहा है. वहीं निफ्टी ने 18300 के ऊपर क्लोजिंग दी है. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 568.90 अंक यानी 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 61,305.95 के स्तर पर बंद हुआ.

इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले थे. सेंसेक्स और निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा था. कारोबार के अंत में सेसेंक्स 452.74 अंक यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 60,737.05 के स्तर पर बंद हुआ था.

आम आदमी को सितंबर 2021 के दौरान महंगाई के मोर्चे पर थोड़ी राहत मिली है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर 2021 के दौरान देश में सालाना थोक मूल्‍यों पर आधारित महंगाई दर (WPI) घटकर 10.66 फीसदी पर आ गई है.

अगस्‍त 2021 में थोक महंगाई 11.39 फीसदी रही थी. हालांकि, इस दौरान ईंधन और बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण थोड़ी दिक्‍कतें भी पेश आई हैं.

कल सूरत के हॉस्टल फेज वन का भूमिपूजन करेंगे पीएम मोदी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित होगा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  कल यानी 15 अक्टूबर को सूरत के हॉस्टल फेज वन का भूमिपूजन करेंगे. ये लड़कों का छात्रावास है जिसे सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज की तरफ से बनाया गया है. पीएमओ ने पीएम मोदी के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया है कि वह शुक्रवार को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भूमि पूजन करेंगे.

जानकारी के मुताबिक छात्रावास भवन में लगभग 1500 छात्रों के रहने की व्यवस्था है. इसमें सभागार और छात्रों के लिए लाइब्रेरी भी है. वहीं दूसरे चरण के छात्रावास का निर्माण अगले साल से शुरू होगा जिसमें 500 छात्राओं के रहने की व्यवस्था की जाएगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्रिटेन जाने वाले हैं. पीएम के इस दौरे के लिए तैयारियां ज़ोरों से चल रही है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा इटली में जी-20 सम्मेलन में उनके हिस्सा लेने के साथ ही होगा.

उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की. वह बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप के शासनकाल में भी अमेरिका की यात्रा कर चुके हैं. प्रधानमंत्री के तौर पर प्रधानमंत्री अब तक सात बार अमेरिका जा चुके हैं. उनका पहला दौरा 2014 में था.

वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने अपरेंटिस के 2226 विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल-वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने अपरेंटिस के 2226 विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं.

ऑनलाइन करें अप्लाई –

याद रहे इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको आरआरसी वेस्ट सेंट्रल रेलवे की वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – wcr.indianrailways.gov.in

वैकेंसी डिटेल –

वेस्ट सेंट्रल रेलवे रिक्रूटमेंट 2021 के अपरेंटिस पदों का डिवीज़न के अनुसार डिटेल इस प्रकार है –

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, जबलपुर डिवीजन: 570 पद

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, भोपाल डिवीजन: 648 पद

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, कोटा डिवीजन: 663 पद

वैगन रिपेयर शॉप ऑफिस, कोटा डिवीजन: 160 पद

कैरिज रिपेयर वैगन शॉप ऑफिस, भोपाल वर्कशॉप: 165 पद

डब्ल्यूसीआर/एचक्यू/जबलपुर: 20 पद

न्यूनतम योग्यता –

इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता दसवीं पास रखी गई है. साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पैटर्न से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं पास की हो, तभी वो आवेदन कर सकता है.

आयु सीमा –

वेस्ट सेंट्रल रेलवे के अपरेंटिस पदों के लिए कैंडिडेट की आयु सीमा 15 से 24 वर्ष के मध्य तय की गई है. इससे कम या ज्यादा आयु के कैंडिडेट आवेदन नहीं कर सकते.

चयन प्रक्रिया –

इन पदों पर चयन दसवीं परीक्षा में पाएं अंकों के आधार पर यानी दसवीं की मेरिट के आधार पर होगा. चुने हुए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा.

 

10वीं पास युवाओं के लिए पुलिस कॉन्स्टेबल के 734 पदों पर निकली नौकरी, ऐसे करें आवेदन

गोवा पुलिस में नौकरी की तैयारी में लगे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है।

पदों का विवरण
पुलिस कॉन्स्टेबल – 734 पद
फार्मासिस्ट – 6 पद
स्टेनोग्राफर – 2 पद
लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) – 5 पद
नाई – 4 पद
धोबी – 3 पद
नर्सिंग असिस्टेंट – 3 पद
मेस सर्वेंट – 14 पद
स्वीपर – 2 पद
कुल खाली पदों की संख्या – 773 पद

शैक्षणिक योग्यता
पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए 10वीं में पास होना जरूरी है। नाई, धोबी, नर्सिंग असिस्टेंट मेस सर्वेंट और स्वीपर पोस्ट के लिए 12वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। वहीं स्टेनोग्राफर और एलडीसी के लिए AICTE से डिप्लोमा या 12वीं पास होने के साथ-साथ कंप्यूटर नॉलेज और अंग्रेजी में 30wpm टाइपिंग स्पीड मांगी गई है।

आयु सीमा
पुलिस कॉन्स्टेबल पोस्ट के लिए आवेदकों की आयु सीमा 8 नवंबर 2021 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष है। जबकि अन्य पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तय की गई है।

कैसे करें आवेदन
एप्लीकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ पुलिस मुख्यालय, पणजी गोवा, मापुसा पुलिस स्टेशन, बिचोलिम पुलिस स्टेशन, पोंडा पुलिस स्टेशन, कुरचोरम पुलिस स्टेशन, मडगांव पुलिस स्टेशन और वास्को पुलिस स्टेशन पर 8 नवंबर से पहले जमा करें।

एप्लीकेशन फीस
इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी और एक्स सर्विसमैन कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस का भुगतान करना होगा।

इस दिवाली Hero Electric अपने ग्राहकों को दे रहा हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर बंपर डिस्काउंट

भारत में त्यौहारों का आगमन हर घर कुछ ना कुछ उपहार लेकर आता है, लोग पूरे साल इन दिनों मिलने वाले डिस्काउंट को लेकर उत्साहित होते हैं। ऐसे में हीरो इलेक्ट्रिक ने अपने लोकप्रिय 8 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर एक विशेष अभियान की घोषणा की है। इस अभियान में ऑप्टिमा, फोटॉन और ऑप्टिमा एचएक्स जैसे स्कूटर शामिल हैं।

इस अवधि के दौरान हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीदारी करने वाले ग्राहक इस प्रतियोगिता में भाग लेने के पात्र होंगे। विजेताओं का चयन एक लकी ड्रा के माध्यम से किया जाएगा जिसमें प्रत्येक दिन 1 विजेता को उसकी बाइक या स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत को वापस किया जाएगा।

हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्री ऑफर ग्राहकों को किफायती ईएमआई, 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी के साथ आसान फाइनेंसिंग विकल्प भी पेश कर रही है। हालांकि कंपनी की 5 साल की एक्सटेंड वारंटी में चौथे और पांचवें वर्ष में बैटरी और चार्जर पर शामिल नहीं है।

यहां ध्यान देने वाली बात है, कि हीरो इलेक्ट्रिक ने चालू वित्त वर्ष के पहले 6 महीनों में तेज वृद्धि दर्ज की है। बिक्री 2020 की समान अवधि में बेची गई 3,270 इकाइयों की तुलना में अप्रैल से सितंबर 2021 की अवधि के दौरान 15,000 इकाई हो गई है।  बढ़ती मांग के चलते कंपनी ने इस अभियान की पहल की है।

चैस सुपर लीग के दूसरे दिन ब्रूटल बिशप की टीम ड्रॉ खेलने मे कामयाब, ऐसा रहा पूरा मुकाबला

भारत की पहली शतरंज लीग क्वाइन डीसीएक्स चैस सुपर लीग के दूसरे दिन जोरदार वापसी के नाम रहा , पहले दिन हारने वाली तीनों टीमों किंग्सलेयर्स, क्विंटेसेंसियल क्वीन और रूथलेस रूक्स नें शानदार वापसी की जबकि पहले दिन जीतने वाली ब्रूटल बिशप की टीम दूसरे दिन ड्रॉ खेलने मे कामयाब रही ।सबसे ज्यादा चर्चे रहे किंग्सलेयर्स की वापसी के उन्होने पिवोटल पान टीम को 3.5-2.5 के अंतर से पराजित किया ।

तीसरे दिन हुए पहले मुक़ाबले मे भारत की हरिका द्रोणावल्ली की विश्व नंबर एक हाऊ ईफ़ान पर शानदार जीत के सहारे रुथलेस रूक्स नें एक रोमांचक मुक़ाबले मे क्विंटेसेंसियल क्वीन को 3.5-2.5 से हरा दिया । उनके अलावा मुरली कार्तिकेयन नें कोनेरु हम्पी को ,अन्ना मुजयचूक नें तानिया सचदेव को पराजित करते हुए जीत मे भूमिका निभाई ।

दिन के दूसरे मुक़ाबले मे टूर्नामेंट के पहले खिताब की दावेदार माने जा रही क्रेज़ी नाइट्स को द किंग्सलेयर्स से हार का सामना करना पड़ा, क्रेज़ी नाइटस की यह लगातार दूसरी हार है । किंग्सलेयर्स के लिए सेथुरमन एसपी नें कृष्णन शशिकिरण को ,नाना दगनिडजे नें मेरी गोम्स को तो अर्पिता मुखर्जी नें मृदुल देहांकर को मात देते हुए टीम को 4-2 की बड़ी जीत दिलाई ।

IPL2021: राहुल त्रिपाठी की बदौलत कोलकाता नाईट राइडर्स को नसीब हुई जीत व फाइनल में बनाई जगह

कोलकाता नाईट राइडर्स ने आखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। राहुल त्रिपाठी ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर कोलकाता की टीम को फाइनल में जगह बनाई।

दिल्ली की टीम के लिए आखिरी ओवर अश्विन फेंकने आए। उन्होंने लगातार दो विकेट झटक कर दिल्ली की जीत की उम्मीदों को जिंदा कर दिया। आखिरी दो गेंदों पर कोलकाता की टीम को 6 रन की जरूरत थी।

भले ही उनकी पारी छोटी थी पर इसी पारी की बदौलत ही कोलकाता आईपीएल के फाइनल में प्रवेश करने में हासिल हो पाई है। दिल्ली की ओर से अश्विन, रबाडा और नॉर्त्जे ने 2-2 विकेट लिए। अब फाइनल में कोलकाता का मुकाबला 15 अक्टूबर को चेन्नई के साथ होगा। इस मैच के दौरान लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली।

उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए। बदकिस्मती से अंत में केकेआर की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने छक्का लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। हालांकि, कोलकाता की शुरुआत बेहतरीन रही। उसके ओपनर बल्लेबाजों शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने एक बार फिर अपना कमाल दिखाते हुए 96 रनों की साझेदारी की। वेंकटेश ने 41 गेंदों पर 55 रन बनाए।

 

IPL 2021: 9 साल बाद एक बार फिर इस धाकड़ टीम से होगा धोनी की CSK का सामना, लेकिन हुई ये बड़ी मुसीबत

आईपीएल 2021 की दो फाइनलिस्‍ट टीमें अब हमारे सामने हैं. आईपीएल 2021 के फाइनल में एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली CSK का मुकाबला इयोन मोर्गन की कप्‍तानी वाली KKR के बीच होगा. आईपीएल 2021 का खिताब अब इन्‍हीं दो में से कोई एक टीम जीतेगी, ये पक्‍का हो गया है. जहां एक ओर एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स तीन बार खिताब जीत चुकी है, वहीं केकेआर दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है.

आईपीएल के 14 साल के इतिहास में ये दूसरी बार हो रहा है जब फाइनल में केकेआर सीएसके की टीमें आमने सामने होंगी. इससे पहले साल 2012 में इनके बीच आईपीएल का फाइनल हुआ था उस मैच में गौतम गंभीर की कप्‍तानी वाली केकेआर ने सीएसके ने हराकर मैच ट्रॉफी पर कब्‍जा किया था.

आईपीएल के इतिहास में केकेआर की टीम दो बार फाइनल में पहुंची है हर बार खिताब जीता ही है.  तब टीम के कप्‍तान गौतम गंभीर हुआ करते थे. वहीं अब टीम के कप्‍तान इयोन मोर्गन हैं.

आईपीएल 2021 के फाइनल की खास बात ये भी है कि दो विश्‍व विजेता कप्‍तान आमने सामने होने जा रहे हैं. साल 2011 में एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली टीम इंडिया ने वन डे विश्‍व कप जीता था.

सीएसके की बात हो या फिर केकेआर की, दोनों टीमें अच्‍छा प्रदर्शन कर यहां तक पहुंची हैं ट्रॉफी से बस एक कदम की दूरी पर हैं. कोई भी टीम नहीं चाहेगी कि अब ट्रॉफी हाथ से फिसल जाए.

दक्षिणी ताइवान में हुआ दिल देहला देने वाला हादसा, बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग

दक्षिणी ताइवान में एक इमारत में रात भर लगी आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है, जिन्होंने गुरुवार को कहा कि कम से कम 41 लोग घायल हो गए हैं।

काऊशुंग शहर के दमकल अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार तड़के करीब तीन बजे 13 मंजिला इमारत में आग लग गई। दमकल विभाग के एक बयान में कहा गया है कि आग “बेहद भयंकर” थी और कई मंजिलों को नष्ट कर दिया।

दमकल प्रमुख ली चिंग-हिसु ने घटनास्थल पर संवाददाताओं से कहा कि कम से कम 11 शवों को सीधे मुर्दाघर भेज दिया गया है। अन्य 14 लोगों में जीवन के कोई लक्षण नहीं दिखे, उनमें से 55 को अस्पताल ले जाया गया। ताइवान में मौत की आधिकारिक पुष्टि अस्पताल में ही की जा सकती है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने ताइवान मीडिया को बताया कि उन्होंने तड़के करीब तीन बजे विस्फोट की आवाज सुनी।यह इमारत लगभग 40 साल पुरानी है, जिसमें निचले स्तरों पर दुकानें और ऊपर के अपार्टमेंट हैं। निचली मंजिलें पूरी तरह से काली पड़ गई थीं।

Navratri के मौके पर ट्रेडिशनल लुक में मोनालिसा ने फैंस के दिलों पर लगाईं आग, आप भी देखें

भोजपुरी इंडस्ट्री में तहलका मचाने के बाद टीवी की दुनिया में कदम रखने वाली मोनालिसा ने नवरात्रि के पावन मौके पर फैंस को शुभकामनाएं दी हैं.

उन्होंने अष्टमी के दिन पारंपरिक आउटफिट वाली तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस खास मौके पर हम आपको उनकी ये खास तस्वीरें दिखा रहे हैं.

मोनालिसा ने नथुनी, मांग टीका और दोनों हाथों में चूढ़े का सेट पहना हुआ है. उन्होंने मैचिंग का नेकपीस भी पहना हुआ है. उनके माथे की बिंदी उनकी खूबसूरती बढ़ा रही है.

मोनालिसा का ट्रेडिशनल अवतार उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. वह उनकी तस्वीरों वाली इस पोस्ट में उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं. मोनालिसा के पति और एक्टर विक्रांत ने कमेंट कर मोनालिसा की तारीफ की है. उन्होंने दिल वाला इमोजी कमेंट किया.

मोनालिसा की इन तस्वीरों पर बिग बॉस फेम राखी सावंत ने भी कमेंट किया. उन्होंने लिखा,”बहुत ही सुंदर, स्वीट तुम बहुत अच्छी लग रही हो.”