Friday , January 10 2025

News Group

Suicide Attempt: घरवालों से नाराज़ होकर महिला ने उठाया खौफनाक कदम, गोमती नदी में लगाई छलांग

घरेलू कलह से तंग आकर एक युवती ने रिवर फ्रंट से गोमती नदी में कूद गई। पुल पर मौजूद लोगों ने युवती को नदी में कूदते देख शोर मचाया। शोर सुनकर पुल के नीचे मौजूद गोताखोरों ने युवती को कड़ी मशक्कत के बाद नदी से निकाला।

बुधवार सुबह करीब 11:00 बजे रिवर फ्रंट के पुल से एक युवती ने गोमती नदी में छलांग लगा दी। इस दौरान पुल के नीचे कुछ नाव चालक नाव चला रहे थे उन्होंने सतर्कता के साथ गोताखोरों की मदद से युवती को डूबने से बचाया।

युवती के परिवारीजनों को भी घटना की सूचना दी गई। घटना की जानकारी होते ही परिवारी जनों में कोहराम मच गया और वह रोते बिलखते सिविल अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने कुछ देर बाद युवती को छुट्टी दे दी और वह परिवारिजनों के साथ घर चली गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार जिस दौरान युवती ने गोमती पुल से नदी में छलांग लगाई थी वहां कुछ ना चालक मौजूद थे और गोताखोर भी। जैसे ही वह नदी में कूदी नाव चालकों वह गोताखोरों ने तुरंत उसे दबोच लिया और एक से दो मिनट में युवती को बाहर ले आए।

शहर के जिस स्थान पर लोग दिनभर फोटो खिंचवाने व सेल्फी लेने के लिए आते हैं वह अब धीरे-धीरे आत्महत्या का स्थान बनता जा रहा है। यहां एक सप्ताह में तीन से चार लोग पुल से नदी में छलांग लगा दे रहे हैं।

बालों का झड़ना कम करेगा जीरा पानी, यहाँ जानिए इससे जुड़े कुछ सिम्पल उपाए

भारतीय घरों में बिना जीरे के खाना नहीं बनाया जाता है। फिर चाहें वो कोई भी सब्जी या दाल ही क्यों न हो। भारत के हर खाने में आपको जीरा देखने को मिल ही जाएगा। जीरा एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी- बैक्टीरियल और एंटी ऑक्सीडेंट जैसे हेल्दी गुणों से भरपूर होता है जो न सिर्फ आपकी सेहत के लिए लाभकारी होता है। बल्कि यह आपके बालों को भी हेस्दी और खूबसूरत बनाए रखने में मददगार होता है। जीरे के पानी का सेवन करने से आपके शरीर से टॉक्सीन बाहर निकलने में मदद मिलती है।

बालों पर जीरे के पानी के लाभ-

1) बालों का झड़ना कम करे

जीरे का पानी एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी- बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है जो आपके बालों की स्कैल्प की सभी परेशानियों को दूर करके आपके बैलों को सेहतमंद बनाए रखने में मदद करता है। जिससे आपको झड़ते और टूटते हुए बालों से छुटकारा मिल जाता है। मजिसकी वजह से हेयरफॉल कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

2) डैंड्रफ को दूर भगाए

अगर आप अपने बालों में कोई भी हेयर मास्क का उपयोग करती हैं तो उसमें थोड़ा सा जीरे का पानी मिक्स कर लें। इससे आपके बालों में जमा डैंड्रफ कम हो जाता है। अगर आप आप चाहें तो बाल धोने के बाद भी जीरा पानी का उपयोग करके अपने बाल धो सकती हैं। जीरे के एंटी इंफ्लैमेटरी गुणों के कारण आपकी स्कैल्प के सभी प्रकार के संक्रमण को कम करने में सहायता मिलती है।

3) चमकदार बाल पाएं

अगर आप अपने बालों पर जीरे पानी को लगाकर बालों की मालिश करते हैं तो इससे आपको शाइनी बाल पाने में सहायता मिलती है। इसमें अगर आप चाहें तो अंडा और ऑलिव ऑयल डालकर हेयर पैक बनाकर लगा सकती हैं।

इस करवाचौथ नेचुरल चीजों की मदद से अपनी स्किन को बनाए सुन्दर

कुछ ही दिनों में करवाचौथ आने ही वाला है। इस दिन सुहागन औरतें अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा माता की पूजा करती हैं। इस दिन औरते सोलह श्रृंगार करके सज धजती हैं। ऐसे में अगर आप बहुत बीजी रहती हैं और आपको पार्लर जाने तक का समय नहीं मिल पाता हैं तो आप अपने चेहरे की गंदगी या टैनिंग को साफ करने के लिए होममेड ब्लीच का उपयोग भी कर सकती हैं।

आलू का ब्लीच लगाएं

इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले आधा आलू लेकर उसे मिक्सी में पीस लें। इसके बाद इसमें एक चम्मच चावल का आटा, एक चौथाई चम्मच शहद, एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो इसमें आप 3 से 4 बूंद बादाम का तेल मिला सकते हैं।

दही और बेसन का ब्लीच लगाएं

दही और बेसन एक बहुत ही उत्तम नेचुरल ब्लीच है। इसके लिए आप दो चम्मच दही में एक चम्मच बेसन डालकर अच्छी से मिक्स करके इसका पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को अपने फेस पर अच्छे से लगाकर सूखाएं। इसके बाद आप अपने फेस को गुनगुने पानी से धोकर साफ कर लें।

नींबू और शहद का ब्लीच लगाएं

इसके लिए आप नींबू और शहद को बराबर मात्रा में लेकर इसका एक पेस्ट बना लें। फिर इसको 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें। इसके बाद आप हल्के गुनगुने पानी से इसे धोकर साफ कर लें। इस ब्लीच को आप सप्ताह में दो से तीन बार लगा सकते हैं।

 

मिशन यूपी 2022: समाजवादी पार्टी ने कानपुर से की विजय रथ यात्रा की शुरुआत, अखिलेश यादव हुए रथ पर सवार

समाजवादी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी विजय रथ यात्रा की शुरुआत कानपुर से की है. अखिलेश यादव शहर के जाजमऊ इलाके में विजय रथ पर सवार हुए और शहर के नौबस्ता व घाटमपुर में ठहराव लिया.  कानपुर से वियज रथ यात्रा शुरू करने की वजह अखिलेश ने बताई कि यह औद्योगिक शहर रहा है.

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का जाजमऊ के बाद नौबस्ता में पड़ाव था.यहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम बैंड बाजे के साथ उनके स्वागत के लिए तैयार थे.

उन्होंने बताया कि लोहिया जयंती के दिन इस रथ यात्रा की शुरुआत की जा रही है. यह यात्रा पूरे प्रदेश में जाएगी और इससे परिवर्तन की लहर आएगी.

मनीष हत्याकांड को लेकर नरेश उत्तम ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने पीड़ित परिवार की पूरी मदद की है. उन्हे पार्टी फंड से 20 लाख रुपये दिए गए हैं. उनकी लड़ाई में समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है.आगे भी पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी.

हाथ में समाजवादी पार्टी का झंडा लिए हुए वह कार में सवार बाईस में बाईसिकिल के नारे लगा रहे थे.उन्होंने बताया कि वह सूबे में सपा की ओर से कराए गए विकास कार्यों से बहुत खुश है.अखिलेश के अंदर उन्हें एक सच्चा नेता दिखाया देता है.

WhatsApp, Facebook के बाद अब इस सोशल मीडिया माइक्रो ब्लॉगिंग साइट की सर्विस भारत में हुई डाउन

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter ने भारत के कई हिस्सों बुधवार की सुबह काम करना बंद कर दिया है।  देश में कुछ ट्विटर उपयोगकर्ताओं को बुधवार की सुबह डाउनटाइम का सामना करना पड़ा।

इनमें से 55% लोगों ने शिकायत दर्ज की है कि Twitter इस्तेमाल करने में उन्हें दिक्कत आ रही है। जबकि 11 फीसदी लोगों ने सर्वर डाउन होने की सूचना दी है। Twitter के डाउन होने की वजह क्या है, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। फिलहाल ट्विटर की तरफ से भी कोई बयान भी नहीं जारी किया गया है।

ट्विटर का नया रिमूव फॉलोअर फीचर एक रिमोट अनफॉलो बटन है, जो माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर आपके किसी के बीच कुछ दूरी बनाने का एक अच्छा तरीका है. पहले, किसी को उनकी जानकारी के बिना अनफॉलो करने के लिए, आप एक “सॉफ्ट ब्लॉक” कर सकते थे, जो तब होता है जब आप किसी को मैन्युअल रूप से ब्लॉक अनब्लॉक करते हैं. आपको फिर से फॉलो करना होगा यदि आपके पास सुरक्षित ट्वीट्स (निजी ट्वीट्स, केवल आपके फॉलोअर्स द्वारा देखे जा सकने वाले) हैं, तो उन्हें फिर से फॉलोअर बनने के लिए आपकी स्वीकृति की आवश्यकता होगी.

आपको बता दें कि बीते दिनों ही Google की ई-मेल सर्विस Gmail अचानक बंद हो गई थी, जिसकी वजह से यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। वहीं, कुछ दिनों पहले Facebook, Instagram और WhatsApp जैसी सर्विस डाउन होने की खबर सामने आई थी। करीब सात घंटों तक डाउन रहने से दुनियाभर में लाखों लोग इससे प्रभावित हुए थे।

 

चीनी सरकार की नीतियों की आलोचना करने के कई महीनो के बाद नजर आए अलीबाबा के फाउंडर जैक मा

एक समय दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहे चीनी अरबपति और अलीबाबा के फाउंडर जैक मा बीते कई महीनों से गायब हैं. पिछले साल अक्टूबर में चीन सरकार की नीतियों की आलोचना करने के बाद जैक मा कई महीनों तक अचानक गायब हो गए थे. हालांकि इसके बाद वो जनवरी में नजर आए थे.

इसकी वजह से उन्हें चीनी कम्युनिस्ट सरकार के गुस्से का सामना करना पड़ा था. इतना ही नहीं उनके एंट ग्रुप फिनटेक आर्म के 37 अरब डॉलर के IPO को निलंबित भी कर दिया गया था.

अक्टूबर के भाषण के बाद सेचीनी नियामकों ने अक्टूबर में उनके भाषण के बाद से जैक मा के बिजनेस पर नजरें टेढ़ी की थीं. अलीबाबा के खिलाफ एंटी-ट्रस्ट जांच शुरू कर दी थी.  उन्होंने एंट को कर्ज देने के अपने मुख्य कारोबार को इसके ऑनलाइन पेमेंट डिविजन से अलग करने का भी आदेश दिया था.

 

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष राशि

इस महीने आपको अपने परिवार से काफी मदद मिलेगी और चीजें भी सुचारू रूप से चलेंगी। इस महीने व्यक्ति के स्वास्थ्य में भी सुधार होगा। हालाँकि, आपकी सफलता आपकी यात्रा के परिणामस्वरूप आपकी अपेक्षा से कम होगी, एक मौका है कि यह बहुत महंगा हो सकता है।

वृषभ राशि

व्यावसायिक पात्रों के लिए अक्टूबर एक अच्छा महीना है क्योंकि वे सफल होंगे, और इसके परिणामस्वरूप सफलता के नए अवसर पैदा होंगे। कार्यक्षेत्र में आप खुद को सीमित महसूस कर सकते हैं। धोखा देने में आपको धन खर्च करना पड़ सकता है, इसलिए सावधानी से आगे बढ़ें। यदि आप अपनी भावनाओं को प्रबंधित करने में असमर्थ हैं तो आपका स्वास्थ्य खराब रहेगा।

मिथुन राशि

वृष राशि में जन्में, आपके आर्थिक रूप से संपन्न होने की संभावना है। इस माह स्वास्थ्य में भी बड़ा सुधार होगा। स्वस्थ जीवन आपको अपने समय का बेहतर प्रबंधन करने में मदद कर सकता है। अगर हम मिलकर योजना बनाएंगे तो हम क्षेत्र में और प्रगति करेंगे।

कर्क राशि

अपने प्रोजेक्ट को फिर से शुरू करने से आपके लिए अच्छी खबर आ सकती है! अध्ययन के इस क्षेत्र में प्रगति के अवसर प्रचुर मात्रा में हैं। यह महीना आर्थिक रूप से भी अधिक समृद्ध है, और एक महिला आपकी निवल संपत्ति को बढ़ाने में आपकी सहायता कर सकती है। इस महीने आपके स्वास्थ्य में नाटकीय रूप से सुधार होगा, और परिणामस्वरूप आप विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी कार्यों में संलग्न होने के लिए प्रेरित होंगे।

सिंह राशि

जब काम पर अहंकार के टकराव की बात आती है, तो उनसे बचना सबसे अच्छा है। हो सकता है कि आपके मासिक बिल भी बढ़ जाएं। हालाँकि अक्टूबर के अंत तक आपके लिए स्थिति में सुधार होगा।

कन्या राशि

दूसरी ओर, आपकी भावनात्मक उथल-पुथल काम करने के लिए आपका पीछा करेगी। यदि आप अपना पैसा वित्तीय समस्याओं की ओर लगाते हैं, तो पैसा कमाना आसान हो जाएगा। रातों-रात आपके स्वास्थ्य में नाटकीय परिवर्तन देखने को मिल सकता है। परिवार में कुछ ऐसा होता है जो मस्तिष्क में भावनात्मक प्रतिक्रिया उत्पन्न कर सकता है। जब आप यात्रा कर रहे हों तब भी आपके लिए कुछ भी गलत होने की संभावना हमेशा बनी रहती है।

तुला राशि

आर्थिक समस्याओं के कारण आप और आपके साथी के रिश्ते में और दूरियां आ सकती हैं। इस महीने आपको बिलों का भुगतान करना होगा और किसी पुराने रिश्तेदार की देखभाल की कीमत दोनों अधिक होगी।

वृश्चिक राशि

आपका प्रोजेक्ट जितना बेहतर होगा, आप उसमें उतना ही अधिक प्रयास करेंगे। बच्चा होने से पूरे परिवार में खुशियां आती हैं। पैसों की बात करें तो आपका ध्यान की कमी आपको परेशानी में डाल सकती है। यदि आप अच्छे स्वास्थ्य में हैं, तो आप किसी के साथ घनिष्ठता की भावना रख सकते हैं।

धनु राशि

इसका मतलब है कि आपकी प्रमुखता के कारण पारिवारिक मामलों में आपका बहुत प्रभाव पड़ेगा। आपका और आपके परिवार का स्वास्थ्य हमेशा पहले आना चाहिए। प्रेम संबंध कितने भी लंबे समय तक चले, आप अभी भी अपने भीतर एक गर्म और अस्पष्ट अनुभूति के साथ बचे हैं। कार्यस्थल पर महिलाओं के लिए हालात खराब होने की संभावना है।

मकर राशि

कार्यक्षेत्र में तरक्की होगी और आपका मन संतुष्ट रहेगा। आर्थिक धन वृद्धि इस महीने भी संयोग से बढ़ जाती है। इस समयावधि के दौरान आपको कोई नया प्रोजेक्ट भी सौंपा जा सकता है। एक दूसरे के लिए आपका स्नेह उतना ही अधिक होता है जब समय आपके पक्ष में होता है और आप दोनों एक ही चीज की इच्छा रखते हैं।

कुंभ राशि:

प्रगति होगी, और परिणामस्वरूप कुंभ राशि को अधिक गंभीरता से लिया जाएगा। धन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अक्टूबर भी एक अच्छा महीना है, क्योंकि पूरे वर्ष धन बनाने के कई अवसर हैं। परिवार के खुशियों के द्वार खुलेंगे, और परिवार के सदस्यों के बीच का बंधन मजबूत होगा।

मीन राशि

इस महीने आर्थिक दृष्टि से आपके सामने आने की प्रबल संभावना है। आपको मॉल से टकराने में भी खुजली होगी। अपने प्रेम जीवन का आनंद लें, और आपके पिता के परिवार का कोई व्यक्ति आपकी मदद करने वाला है। अधिक प्रयास करके अपने परिवार में अधिक खुशी और सफलता लाने का प्रयास करें।

उत्तराखंड: धामी सरकार के ऐतिहासिक कार्यकाल को पूरे हुए 100 दिन, कांग्रेस ने जमकर कोसा

उत्तराखंड में धामी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर जहां सरकार ने इस कार्यकाल को ऐतिहासिक करार दिया वहीं, विपक्ष कांग्रेस ने कहा कि 100 दिन क्या पूरे साढे़ चार साल से सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 10 दिन का कार्यकाल जनता को समर्पित कार्यकाल रहा है। इन सौ दिनों में जनता के हित में कई अहम फैसले किए गए है।

कोरोना से प्रभावित हर वर्ग को आर्थिक सहायता सरकार ने दी। इसके साथ ही कोरेाना से जंग लड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले कार्मिकों को भी सरकार ने प्रोत्साहित किया है।

दूसरी तरफ, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार को कठघरे में किया है। कहा कि प्रदेश में विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़े हुए हैं। डॉक्टरों की कमी के कारण ग्रामीणों को उम्दा चिकित्सकीय सेवाएं भी उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं।

भाजपा की धामी सरकार के 100 दिन पूरे हो चुके हैं। धरातल पर कोई भी ठोस कार्य नहीं हुआ है। महंगाई लगातार बढ़ी है। इन 100 दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम भी 100 रुपए के पार पहुंच चुके हैं। भाजपा सरकार में हर व्यक्ति महंगाई से बुरी तरह त्रस्त है।

Coal Crisis: बिजली घरों में बचा सिर्फ 4-5 दिन का कोयले का स्टॉक, भारत-चीन में हो सकता हैं Blackout

देश में इस वक्त कोयले का संकट (Coal Crisis) जारी है. जिन बिजली घरों में पहले 17-17 दिन का कोयले का स्टॉक हुआ करता था, वहां अब महज 4-5 दिन का स्टॉक ही बचा है. जबकि, आधे से ज्यादा पावर प्लांट में तो एक या दो दिन का स्टॉक ही है.

विदेश से आने वाले कोयले की कीमत बढ़ने से इसकी सप्लाई कम हुई है और घरेलू कोयले पर निर्भरता बढ़ी है. एशिया में थर्मल कोयले की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं, जिससे चीन और भारत में कोयले का संकट खड़ा हो गया है. चीन के बाद भारत कोयले का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करता है.

ऑस्ट्रेलिया का हाई ग्रेड थर्मल कोयले की कीमत 8 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में 229 डॉलर प्रति टन पहुंच गई, जबकि इस साल 30 अप्रैल को इसकी कीमत 88.52 डॉलर प्रति टन थी. इसी तरह जापान और दक्षिण कोरियाई कोयले की कीमतें भी पिछले साल के सितंबर की तुलना में इस साल 400% से ज्यादा बढ़ गई है.

नतीजा ये हुआ कि चीन ने ऑस्ट्रेलिया से कोयला खरीदना बंद कर दिया और इंडोनेशिया से बढ़ा दिया. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया अभी भी भारत को कोयले की आपूर्ति कर रहा है.

जलवायु संकट पर राष्ट्रीय नेताओं और COP26 देश के प्रतिनिधिमंडलों को WHO ने लिखा ओपन लेटर

दुनिया के अलग-अलग हिस्सों के स्वास्थ्य समुदाय (कम से कम 45 मिलियन डॉक्टरों और स्वास्थ्य पेशेवरों का प्रतिनिधित्व करने वाले 300 संगठनों) ने राष्ट्रीय नेताओं और COP26 देश के प्रतिनिधिमंडलों को एक ओपन लेटर लिखा है.

ग्लोबल वार्मिंग को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित करने के अपने उचित हिस्से के लिए प्रतिबद्ध हों. साथ ही उन योजनाओं में स्वास्थ्य पर ध्यान देने को भी शामिल करने की बात कही गई है.

साथ ही उच्च आय वाले देशों से 1.5 डिग्री सेल्सियस तापमान लक्ष्य के अनुरूप ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में बड़ी कटौती करने की मांग की गई है. इसके अलावा कम आय वाले देशों की मदद करने की भी मांग हुई है. साथ ही दुनियाभर के देशों की सरकारों से टिकाऊ स्वास्थ्य सिस्टम स्थापित करने की मांग की गई है.

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ टेड्रोस एडनम घेब्रेसियस ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने मनुष्यों, जानवरों और हमारे पर्यावरण के बीच घनिष्ठ और नाजुक संबंधों पर प्रकाश डाला है. उन्होंने कहा कि जो खराब व नुकसानदेह विकल्प, हमारे ग्रह को तबाह कर रहे हैं, वही इंसानों के वजूद के लिये भी खतरा बन रहे हैं.